
सकल दिगंबर जैन समाज की बैठक संपन्नसागर ।भाग्योदय तीर्थ सागर में निर्यापक मुनि श्री समयसागर महाराज के ससंघ सानिध्य में 11 नवंबर से 19 नवंबर तक होने वाले श्री समोशरण विधान के संदर्भ में सकल दिगंबर जैन समाज के प्रमुख लोगों की बैठक का आयोजन वर्णी कॉलोनी जैन धर्मशाला मैं चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना के आतिथ्य में और देवेंद्र जैन स्टील की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में विधान से संदर्भित कई मुद्दों पर चर्चा हुई एवं विधान के लिए एक युवा टीम...