Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के ट्विटर अकाउंट से हुई छेड़छाड़ की शिकायत क्राइम ब्रांच से ★ एमपी कांग्रेस के पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में किये ट्वीट को मंत्री भूपेंद्र सिंह के अकाउंट से किया गया था लाईक

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के ट्विटर अकाउंट से हुई छेड़छाड़ की शिकायत क्राइम ब्रांच से★ एमपी कांग्रेस के पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में किये ट्वीट को मंत्री भूपेंद्र सिंह के अकाउंट से किया गया था लाईकभोपाल।  एमपी कांग्रेस द्वारा ट्वीटर से पीएम मोदी के विरोध में किये एक ट्वीट ने बवाल खड़ा कर दिया। इस ट्वीट को प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के ऑफिशियल अकाउंट से लाईक करने का मामला सामने आया। लाईक होने के कुछ देर बाद कांग्रेस ने इस...
Share:

राम सर्वत्र रमते हैं-आचार्य स्वामी धर्मेन्द्र जी महाराज

राम सर्वत्र रमते हैं-आचार्य स्वामी धर्मेन्द्र जी महाराज★ नौ दिवसीय श्रीराम कथामृत का आयोजनसागर।  राम शब्द का अर्थ ही हैं कि जो सर्वत्र रमता हैं। राम शब्दातीत, वर्णनातीत हैं। उनके पावन गुणों का सौंदर्य का वर्णन कैसे किया जाए। ये उद्गार आचार्य स्वामी धर्मेन्द्र जी महाराज ने शनिवार को रामकथामृत के दौरान व्यक्त किये। मोती नगर चौराहा के पास गौ सेवा संघ प्रांगण में नौ दिवसीय राम कथामृत का आयोजन हो रहा हैं।कार्यक्रम में आचार्य जी ने श्रीराम वन गमन...
Share:

एक स्कूल में कुल दो छात्र मिले, लोक शिक्षण उप संचालक ने शालाओं का निरीक्षण किया

एक स्कूल में कुल दो छात्र मिले, लोक शिक्षण उप संचालक ने शालाओं का निरीक्षण कियासागर । उपसंचालक लोक शिक्षण श्री प्राचीश जैन द्वारा एकीकृत शाला शासकीय  उ.मा.वि. बरारू, शासकीय माध्यमिक शाला सनीचरी सागर, शासकीय प्राथमिक शाला पटकुई का आकस्मिक निरीक्षण किया । शासकीय माध्यमिक शाला शनिचरी में 32 छात्रों में से केवल 12 छात्र उपस्थित पाए गए । 2 शिक्षिकाएं श्रीमती भारती शीन सैन एवं श्रीमती नीलम खरे उपस्थित मिली शेष 3 शिक्षक अवकाश पर पाए गए ।...
Share:

★ उपार्जन से संबंधित समस्त भुगतान के लिए तय की जाएगी जवाबदेही ★ समितियों के भुगतान के संबंध में दमोह, पन्ना खाद्य अधिकारियों की दो दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश ★ बायोडीजल विक्रेताओं के लिए भी लाइसेंस आवश्यक ★ पीडीएस दुकानों की भंडारण क्षमता का भौतिक सत्यापन करे ★ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने की समीक्षा

 ★ उपार्जन से संबंधित समस्त भुगतान के लिए तय की जाएगी जवाबदेही★ समितियों के भुगतान के संबंध में दमोह, पन्ना खाद्य अधिकारियों की दो दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश★ बायोडीजल विक्रेताओं के लिए भी लाइसेंस आवश्यक★ पीडीएस दुकानों की भंडारण क्षमता का भौतिक सत्यापन करे★ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव  फैज अहमद किदवई ने की समीक्षासागर ।उपार्जन से संबंधित समस्त भुगतान के लिए जवाबदेही तय की जाएगी  एवं समस्त उपार्जन...
Share:

युवा कांग्रेस मकरोनिया के नगर अध्यक्ष बने इंजी.संजय रोहिदास

युवा कांग्रेस मकरोनिया के नगर अध्यक्ष बने इंजी.संजय रोहिदाससागर ।  म.प्र. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रान्त भूरिया द्वारा  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अनुसंशा पर युवा नेता इंजी. संजय रोहिदास को युवा कांग्रेस मकरोनिया का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।इंजी. संजय रोहिदास को नगर अध्यक्ष की जबाबदारी मिलने पर कांग्रेसजनों ने  नवनियुक्त अध्यक्ष इंजी. संजय रोहिदास ...
Share:

SAGAR : आईपीएल का सट्टा खिलाते पांच गिरफ्तार

SAGAR : आईपीएल का सट्टा खिलाते पांच गिरफ्तारसागर। सागर में आईपीएल किर्केट मैच का सट्टा जोरो पर है। कोतवाली पुलिस ने नगर मे संचालित हो रहे आईपीएल सट्टा के नेटवर्क पर कार्यवाही कर  2 प्रकरण कायम कर कुल 5 आरोपी किये गिरप्तार किये है। पुलिस के मुताबिक विभिन्न समाचार माध्यमों से व मुखबिरों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि आईपीएल मैच की शुरूआत होने के साथ ही नगर मे सट्टे का कारोबार कुछ व्यक्ति कर रहे है। सूचना की तस्दीक हेतु विशेष टीम बनाकर सूचना...
Share:

कामर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप एवं रियर मार्किंग प्लेट अनिवार्य : परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत

कामर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप एवं रियर मार्किंग प्लेट अनिवार्य: परिवहन मंत्री  गोविंद राजपूत★ बिना मानक गुणवत्ता वाले रिफ्लेक्टर टेप के कामर्शियल वाहनों को जारी नहीं होगा फिटनेससागर । परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के परिवहन विभाग एक और प्रभावी पहल करने जा रहा है। बिना मानक  गुणवत्ता के रिफ्लेक्टर टेप (परावर्ती पट्टिकाओं) वाले कामर्शियल वाहनों को अब फिटनेस...
Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय की प्रवेश-परीक्षा की तिथियों में संशोधन

डॉ गौर विश्वविद्यालय की प्रवेश-परीक्षा की तिथियों में संशोधन  सागर ।  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की सत्र 2021-22 की प्रवेश परीक्षा की तिथियाँ संशोधित की गई हैं. अब प्रवेश परीक्षा 27, 28 और 29 अक्टूबर को होंगी. ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए अगस्त माह में प्रवेश हेतु विज्ञापन जारी किया गया था. विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लगभग 16 हजार से अधिक आवेदन विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए थे और...
Share:

डॉ मीना पिम्पलापुरे : समाज सेवा की एक प्रेंरणामयी पहचान

डॉ मीना पिम्पलापुरे : समाज सेवा की एक प्रेंरणामयी पहचानसागर। डॉ मीना पिम्पलापुरे.. ..समाजिक कार्यो से लेकर औधोगिक क्षेत्र में स्थापित नाम है। समाज मे "ताई जी " के नाम से आम तौर पर लोग बुलाते है। उनके जीवन के 83 साल पूरे हो चुके है। सागर नगरवासियों के लिए स्नेहमयी सेवाभावीव्यक्तित्व के रूप में समादृत हैं। उनका बहुआयामी व्यक्तित्व ही उनका परिचय है।  उन्होंने सागर को प्रदेश, देश और विदेश में स्थापित किया है, यह हम सबके लिए गौरव का विषय है।उनका...
Share:

बिजली कंपनी के ईई काे एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा ,लाेकायुक्त पुलिस सागर ने

बिजली कंपनी के ईई काे एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा ,लाेकायुक्त पुलिस सागर ने सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने सम्भाग के टीकमगढ जिले में बिजली चोरी के एक मामले में बिल रिवाइस करने के नाम पर बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता अखिलेश त्रिवेदी को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। सागर लोकायुक्त के ट्रैप दल ने लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के निर्देशन यह कार्यवाही की है।लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसर ...
Share:

पटवारी 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

पटवारी 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाहीसागर।  लोकायुक्त  पुलिस सागर ने सागर जिले के शाहगढ़ क्षेत्र में पदस्थ एक पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। नामान्तरण बटवारा को लेकर पटवारी ने रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक बृजेश कुमार गोस्वामी पिता प्रभुदयाल गोस्वामी उम्र 34 वर्ष ग्राम बगरोधा,तह.शाहगढ़ जिला सागर ने शिकायत की थी कि उसके प्लाट के नामान्तरण...
Share:

SAGAR : मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना अंतर्गत 18 बच्चों को मिले नियुक्ति पत्र

SAGAR : मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना अंतर्गत 18  बच्चों को मिले नियुक्ति पत्र सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना अंतर्गत मिंटो हाल भोपाल से आयोजित कार्यक्रम किया गया। जिसमें कोविड-19 योजना के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं अनुग्रह राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही अन्न उत्सव अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को राशन वितरित किया गया। कलेक्ट्रेट...
Share:

विश्वविद्यालय: चित्रकारी कर बच्चों ने दिया वन्यजीव संरक्षण जागरूकता का संदेश

विश्वविद्यालय: चित्रकारी कर बच्चों ने दिया वन्यजीव संरक्षण जागरूकता का संदेश  सागर :  डॉ. हरीसिंह गौर  केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर से सिविल लाइंस के सड़क मार्ग की दीवार पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जाता है. वर्ष 2021 में इसकी थीम 'वन्यजीव और आजीविका: लोगों और ग्रह को बनाए रखना' रखी गई है. देश भर में 67वां वन्यजीव संरक्षण सप्ताह...
Share:

अंग्रेजो के बाद हमे अंग्रेजी की गुलामी से मुक्त होना चाहिए : आचार्य स्वामी धर्मेन्द्र जी महाराज

अंग्रेजो के बाद हमे अंग्रेजी की गुलामी से मुक्त होना चाहिए : आचार्य स्वामी धर्मेन्द्र जी महाराज★ धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगासागर। अंग्रेजों के बाद हमें अंग्रेजी की गुलामी से मुक्त होना होगा। दुनिया में अंग्रेजी से ज्यादा चौपट कोई दूसरी भाषा नहीं। सारे भारत में समझी जाने वाली भाषा हिन्दी ही है। ये उद्गार गुरूवार को आचार्य स्वामी धर्मेन्द्र जी महाराज ने मोतीनगर चौराहे के पास गौ सेवा संघ परिसर में अपने नौ दिवसीय श्री राम कथा अमृत...
Share:

पृथ्वीपुर उप चुनाव : काँग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह ने किया नामांकन पत्र दाखिल ★ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी सहित अनेक नेता रहे मौजूद

पृथ्वीपुर उप चुनाव : काँग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह ने किया नामांकन पत्र दाखिल★ पूर्व सीएम  दिग्विजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी सहित अनेक नेता रहे मौजूदपृथ्वीपुर। निवाडी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव को लेकर आज कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी नीतेन्द्र सिंह राठौर ने पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कार्यकारी एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, प्रवीण पाठक...
Share:

फार्मेसी विभाग की डॉ. शिवांगी का अमेरिका में पोस्ट डॉक्टोरल एसोसियेट में चयन

 फार्मेसी विभाग की डॉ. शिवांगी का अमेरिका में पोस्ट डॉक्टोरल एसोसियेट में चयन सागर.। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के फार्मेसी विभाग की डॉ. शिवांगी अग्रवाल का चयन अमेरिका के शिकागो की यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टोरल एसोसियेट के लिए हुआ है. उन्होंने सितम्बर 2021 से  को पोस्ट डॉक्टोरल एसोसिएट के बतौर, लेबोरेट्री ऑफ़ जिनोमिक्स मेडिसिन, यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलिनोइस, शिकागो, अमेरिका में उच्च शोध कार्य आरम्भ कर दिया है। डॉ. शिवांगी जिनोमिक्स...
Share:

कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी लेकर कलेक्ट्रेट पर जमकर किया विरोध प्रदर्शन। ★ मोदी, योगी सरकार ने सत्ता में रहने का अधिकार खोया : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी लेकर कलेक्ट्रेट पर जमकर किया विरोध  प्रदर्शन।★ मोदी, योगी सरकार ने सत्ता में रहने का अधिकार खोया : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरीसागर / उत्तरप्रदेश के लखमीपुर खीरी में किसानों की कुचल कर हत्या के आरोपियों पर कार्यवाही करने की अपेक्षा पीड़ितों को सांत्वना देने जा रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद श्री राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव एवं उ.प्र. प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री...
Share:

अव्यवस्थित मिली सब्जी मंडी, विधायक ने मंडी निरीक्षक को लगाई फटकार ★ अगले हफ्ते मिलेंगी 100 दुकाने ,विक्रेताओं को, ★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया निरीक्षण

अव्यवस्थित मिली सब्जी मंडी, विधायक ने मंडी निरीक्षक को लगाई फटकार★ अगले हफ्ते मिलेंगी 100  दुकाने ,विक्रेताओं को,★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया निरीक्षणसागर। विधायक शैलेंद्र जैन एवं आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार ने नई सब्जी मंडी का निरीक्षण किया । उल्लेखनीय है कि शहर के मुख्य बाजार में स्थित सब्जी विक्रेताओं को विस्थापित करने के उद्देश्य से प्रथम फेज में लगभग 100 दुकानें तैयार है और अगले सप्ताह तक इन दुकानों में 100 फुटकर सब्जी विक्रेताओं...
Share:

नमो उपवन का सांसद और विधायक ने किया लोकार्पण

नमो उपवन का सांसद और विधायक ने किया लोकार्पणसागर।  आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नमो उपवन के रूप में शहर को एक और गार्डन की सौगात दी है। इसका सांसद श्री राजबहादुर सिंह और विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने इसका लोकार्पण किया। कार्यक्रम संभागीय आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल  दीपक आर्य और नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल  आरपी अहिरवार विशेष...
Share:

गरबो में अश्लीलता को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन

गरबो में अश्लीलता को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन सागर। हिंदू जागरण मंच जिला सागर द्वारा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा नवरात्रि महापर्व को लेकर गरबा आयोजक मंडलों द्वारा गरबा को अश्लील फिल्मी गाना लोकगीतों और परिधान का उपयोग कर हिंदू धर्म संस्कृति और आस्था के प्रतीक नवरात्रि पर्व को खंडित किया जा रहा है । आयोजकों के ऊपर हिंदू जागरण मंच सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करता है और यदि प्रशासन द्वारा...
Share:

डेरी विस्थापन : भूमि के हस्तांतरण मामले का हुआ निराकरण ★ विधायक शैलेंद्र जैन ने पशुपालन मंत्री से चर्चा कर 198 एकड़ भूमि का कराया हस्तांतरण

डेरी विस्थापन : भूमि के हस्तांतरण मामले का हुआ निराकरण★ विधायक शैलेंद्र जैन ने पशुपालन मंत्री से चर्चा कर 198 एकड़ भूमि का कराया हस्तांतरणसागर। सागर शहर के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण पहलू डेरी विस्थापन का है इसके संबंध में अनेकों बार प्रयास किए गए परंतु संसाधनों के अभाव में यह मूर्त रूप में नहीं आ सका आज कलेक्ट्रेट कक्ष में इस संबंध में बैठक का आयोजन किया गया इसमें विधायक शैलेंद्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य तथा आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार उपस्थित...
Share:

लखीमपुर खीरी कांड : कांग्रेस ने जलाया पुतला

लखीमपुर खीरी कांड :  कांग्रेस ने जलाया पुतलासागर ।उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में किसानों की कुचल कर हत्या करने तथा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को जबरन बंधक बनाए जाने के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन के द्वारा हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने और प्रियंका गांधी वाड्रा को असंवैधानिक रूप से बंदी बनाए जाने वाले अधिकारियों...
Share:

खुरई क्षेत्र में 8 करोड़ के 3 मार्गों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति मिली, मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से

खुरई क्षेत्र में 8 करोड़ के 3 मार्गों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति मिली,मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से खुरई विधानसभा क्षेत्र में 3 मार्गों के निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग ने लगभग 8 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से लोक निर्माण विभाग की स्थायी वित्तीय समिति की बैठक में खुरई विधानसभा क्षेत्र में ग्राम...
Share:

केंट बोर्ड सागर के प्रशासक मंडल में हुई पूर्व छावनी उपाध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल की नियुक्ति

केंट बोर्ड सागर के प्रशासक मंडल में हुई पूर्व छावनी उपाध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल की नियुक्तिसागर। छावनी परिषद सागर को विगत वर्ष फरवरी 2021 में कार्यकाल पूर्ण हो जाने के कारण रक्षा मंत्रालय द्वारा भंग कर प्रशासक मंडल को छावनी परिषद में कार्यभार सौंपा गया l जिसमें एक सिविल नागरिक हेतु भी छावनी अधिनियम की धारा  13 के अंतर्गत की जानी थी जिसके लिए मुख्य अधिशाषी अधिकारी छावनी परिषद सागर द्वारा सिविल नागरिकों के नाम सम्पूर्ण व्यक्तिगत विवरण के साथ दिए...
Share:

SAGAR : षड्यंत्र पूर्वक हत्या करने वाले चार आरोपियो को आजीवन कारावास,रेडियम कटर से की थी हत्या

 SAGAR : षड्यंत्र पूर्वक हत्या करने वाले चार आरोपियो को आजीवन कारावास,रेडियम कटर से की थी हत्या सागर। न्यायालय- श्रीमान एस. बी. साहू द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश  सागर की न्यायालय ने योजना बनाकर हत्या करने वाले आरोपीगण हरिभजन पिता गुलाब विश्वकर्मा उम्र 26 साल, इमरान खान पिता शेख अखलाक उर्फ पप्पू खान उम्र 23 साल, नईक खान उर्फ छोटू पिता नबाव खान उम्र 23 साल एवं मो. सोहेल उर्फ मिनमिन पिता मो. नसीर खान उम्र 23 साल सभी निवासी सागर, जिला सागर...
Share:

SAGAR : दुर्गा पंडालों में लगाये जाएंगे पुलिस एवं समिति के माध्यम से CCTV कैमरे ★ चल समारोह आयोजित नहीं होगा, बड़े आयोजन नही होंगे ★ रानगिर सहित अन्य धार्मिक स्थानों पर मेला आयोजित नहीं होगा

SAGAR : दुर्गा पंडालों में लगाये जाएंगे पुलिस एवं समिति के माध्यम से CCTV  कैमरे★ चल समारोह आयोजित नहीं होगा, बड़े आयोजन नही होंगे★ रानगिर सहित अन्य धार्मिक स्थानों पर मेला आयोजित नहीं होगासागर । समस्त दुर्गा पंडालों में  पुलिस एवं समिति के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगायें जाये। दुर्गा विसर्जन में चल समारोह आयोजित नहीं होगा। 5 फुट से अधिक की मूर्ति स्थापित नहीं करें। सभी समितियांं के सदस्यों के फोन नंबर सहित सूची संबंधित थानों में  ...
Share:

प्रभारी उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे के कार्यकाल की जांच की मांग, संभागायुक्त को दिया ज्ञापन

प्रभारी उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे के कार्यकाल की जांच की मांग, संभागायुक्त को दिया ज्ञापनसागर।  नगर निगम कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव श्री राजेशसिंह, नगर ईकाई के अध्यक्ष पं.माधव प्रसाद कटारे, संयुक्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कृष्णकुमार चौरसिया एवं सफाई कामगार यूनियन के नेतृत्व में नगर निगम प्रशासक एवं संभागयुक्त श्री मुकेश शुक्ला को ज्ञापन सौपकर नगर निगम कर्मचारियों की विभिन्न मांगों का तत्काल निराकरण करने की मांग की हैै।कर्मचारी संघ ने...
Share:

ABVP : श्री राम रिछारिया बने सागर के जिला संयोजक, शिवम सोनी को बनाया विभाग संयोजक

ABVP : श्री राम रिछारिया बने सागर के जिला संयोजक, शिवम सोनी को बनाया विभाग संयोजक सागर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल के प्रांत अभ्यास वर्ग में 1,2,3 अक्टूबर कटनी में संपन्न हुआ जिसमें जिसमें प्रथम दिवस पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री चेतस सुखाड़िया ने राष्ट्र का पुनर्निर्माण एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत  प्रवीण गुप्ता जी के द्वारा आजादी के आंदोलन मे संघ की भूमिका विषय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधत किया और वर्ग मे सागर...
Share:

www.Teenbattinews.com