
SAGAR : पुलिस ने दो देशी कट्टे व 17 जिंदा कारतूस जब्त किए, एक गिरफ्तार और एक हुआ फरारसागर। सागर जिले के राहतगढ़ पुलिस ने दो लोगो से देशी कट्टे और कारतूस जब्त किए है। पुलिस के मुताबिक हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर कीसूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुमरेडी हनुमान जी के मंदिर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खडे है एवं बैग रखे हुये एवं यूपी पासिंग मो.सा. गाडी लिये है। सूचना की तस्दीक पर चौकी प्रभारी सीहोरा द्वारा हमराह स्टाफ के घटना स्थल पहुंचकर देखा...