केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के स्वागत कार्यक्रम में जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता, योगाचार्य विष्णु आर्य का किया सम्मान
सड़क से सत्ता तक पहुंचाने वाली सागर की पावन धरा को, मैं नमन करता हूं: केंद्रीय मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार ★जन आशीर्वाद यात्रा पहुची सागर हुआ भव्य स्वागत ★ मातृभूमि को किया नमन
पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और शांति शोधपीठ में प्रो. वी .के. गोस्वामी मानद आचार्य नियुक्त ★ अम्बेडकर विवि महू में 9 मानद पीठ में पांच वर्षों के लिए मानद आचार्य नियुक्त
ब्राउस में 9 मानद पीठ में पांच वर्षों के लिए मानद आचार्य नियुक्त
SAGAR : संभागायुक्त ने किया निरीक्षण, ★ निर्माण कार्यो में नही दिखी सुरक्षा, बिना बेरिकेट्स के बन रही सड़के, मलबों के ढेर और गढ्ढा मिले
इसी प्रकार संजय ड्राइव रोड निर्माण कार्य के दौरान उन्होने कहा कि भले ही रोड के टेंडर हो चुके है और कार्य प्रारंभ होना है लेकिन वर्तमान में वर्षा ऋतु का समय चल रहा है इसलिये फिलहाल रोड के गढ्ढे गिट्टी और चचरी डालकर भरे जाय जिससे वाहन चालको को असुविधा ना हो। इसके अलावा उन्होने गुलाब कालोनी में कराये जा रहे रि-स्टोरेशन कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्य में गति लाने के निर्देश दिये तत्पश्चात् उन्होने तीन मढिया से कटरा की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग के भी गढ्ढो को भी भरने के निर्देश दिये। इसके पष्चात् उन्होने शहर भ्रमण किया और डिम्पल पेट्रोल के आगे केंट चुंगी नाके से रेल्वे गेट तक जो केंट का क्षेत्र है उस मार्ग पर भी गढ्ढे को भरने हेतु कहा ताकि वाहन चालकों को असुविधा ना हो।
बिना मास्क वालों के विरूद्व चालान करवायेःः- केंट चुंगी के बाजू में अस्थायी रूप से बनी होटल में कुछ लोग बिना मास्क पाये गये ऐसे लोगों पर उन्होने निगम अधिकारियों से तत्काल चालानी कार्यवाही करवायी और इस अस्थायी होटल तत्काल हटाने के निर्देश दिये। तत्पश्चात् संभाग आयुक्त ने मकरोनियॉ चौराहा और रजाखेड़ी बजरिया का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे,श्री पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी सहित स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के इंजीनियर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने किया खुरई के आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण ★ खुरई सहित मध्यप्रदेश में आज से दस प्लांट प्रारंभ
दिल्ली में आयोजित तिरंगा मार्च में शहर कांग्रेस सेवादल हुआ शामिल
जन शिक्षा केंद्र प्रभारी सहित शिक्षक और प्राचार्यों को नोटिस जारी
जन शिक्षा केंद्र प्रभारी सहित शिक्षक और प्राचार्यों को नोटिस जारी
सागर । लोक शिक्षण सागर संभाग संयुक्त संचालक द्वारा विकासखंड मालथौन के शासकीय उमावि स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री बृजेश कुमार प्रजापति एवं शासकीय उमावि रोड़ा की माध्यमिक शिक्षक श्रीमती तुलसा बाई अहिरवार, विकासखंड राहतगढ़ के शासकीय उमावि स्कूल प्राचार्य श्री एन के तंतुबाय एवं शासकीय उमावि रजवास के जन शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री रतन सिंह गौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने एक सप्ताह में जबाव प्रस्तुत करने को कहा है। जबाव प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग द्वारा उक्त विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत उक्त शिक्षक और प्राचार्य अनुपस्थित पाए गए, कक्षाएं संचालित नहीं पाई गई और विद्यालयों में अन्य अनियमितताएं पाई गई।
अगली पीढ़ी तक सेवा भाव पहुंचाने के लिए दस्तावेज आवश्यक - श्री दत्तात्रेय जी होसबाले ★ सेवा भागीरथी नामक पुस्तक का सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय जी ने किया विमोचन
बीएमसी की अव्यवस्थाओं को लेकर मंत्री से भेंट की नरेंद्र चौबे ने
बीएमसी की अव्यवस्थाओं को लेकर मंत्री से भेंट की नरेंद्र चौबे ने
छोटे किसानों और महिलाओं के आत्म निर्भर होने से देश आत्म निर्भर होगा: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल
श्रीकांत जैन बने भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी
SAGAR : PHE विभाग का सब इंजीनियर निलंबित ★ नल कनेक्शनों के बने थे घटिया प्लेटफार्म, बिना टोटियों के थे कनेक्शन
SAGAR : PHE विभाग का सब इंजीनियर निलंबित
सागर ।कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग उपखंड क्रमांक एक के उपयंत्री श्री एन आर श्रीवास्तव को पदीय कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता, शासकीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता एवं कर्तव्यविमुखता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा आचरण नियम के तहत की है।
निलंबन अवधि में श्रीएन आर श्रीवास्तव का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, जिला निवाड़ी नियत किया गया है। निलंबन अवंधि में श्री एन आर श्रीवास्तव को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
1: योजना सें जल प्रदाय चालू था किन्तु घरेलू कनेक्शनों में टोटियों नहीं लगाई गई
जिससे ग्राम में अनावश्यक रूप से पानी व्यर्थ बह रहा है।
2- ग्राम के एक मुहल्ले में नल कनेक्शन लगाये गये हैं किन्तु प्लेटफार्म का निर्माण नहीं कराया गया है
3 नल कनेक्शन हेतु बनाये गये स्टेण्ड पोस्ट प्लेटफार्म गुणवत्ताहीन हैं एक प्लेटफार्म थोडा ठोकर मारने से ही टूट गया।
4: निजि नल कनेक्शन हितग्राहियों के घरो के अंदर लगाये जाना थे किन्तु घरों के बाहर लगाये गये है।
यह भी पढ़े
SAGAR: पूर्व डीपीसी और हाईस्कूल के प्राचार्य यूबीएस गौर निलंबित
★ पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने की थी एक अवैध नियुक्ति की शिकायत, जांच के दौरान लापरवाही की प्राचार्य गौर ने -
https://www.teenbattinews.com/2021/08/sagar_19.html
उपरोक्त योजना में कराये गये निजि नल कलेक्शन के कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं हैनिर्धारित टाईप डिजाईन अनुसार नहीं बनाये गये है ऐसा प्रतीत होता है कि श्री एन.आर. श्रीवास्तव उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड क-1 सागर द्वारा योजना का समय समय परनिरीक्षण नहीं किया है, श्री श्रीवास्तव अपने कर्तव्यों के प्रति सजग नहीं रहते है जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं में गुणवत्ताहीन कार्य कराया गया है।श्री श्रीवास्तव के द्वारा किया गया उपरोक्त कृत्य, अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता, शासकीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता एवं कर्तव्यविमुखता का परिचायक है। अतः कलेक्टर जिला सागर द्वारा प्रेषित नोटशीट दिनांक 06-08-2021 के परिपेक्ष्य में सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (ITIDIOID एवं म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं आपील) नियम 1968 के नियम 19 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए श्री एन.आर. श्रीवास्तव उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड क-1 सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।निलंबन अवधि में श्री श्रीवास्तव का मुख्यालय, कार्यालय कलेक्टर जिला निवाड़ीनियत किया जाता हैं। श्री श्रीवास्तव की निलंबन अवधि में उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
उपखण्ड क-1 सागर की पदपूर्ति हेतु कलेक्टर जिला सागर उचित कार्यवाही करें। निलंबन अवधि मेंश्री श्रीवास्तव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------
शहर सेवादल कांग्रेस का जत्था दिल्ली हुआ रवाना
शहर सेवादल कांग्रेस का जत्था दिल्ली हुआ रवाना
सागर। राजीव गांधी जी की जन्मजयंती पर कुशासन हटाओ लोकतंत्र बचाओ तिरंगा मार्च के लिये सागर शहर कांग्रेस सेवादल का एक जत्था गौंडवाना एक्सप्रेस से शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में दिल्ली के लिये रवाना हुआ। जहां 20-08-2021 को संपूर्ण देश से हजारो की संख्या में सेवादल परिवार के सदस्य दिल्ली पहुंचेगे।
सागर से प्रमुख रूप से प्रदेश संयोजक विजय साहू,ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी,कल्लू पटैल,रामगोपाल यादव,छोटू शर्मा,पवन घोषी,कृष्णा साहू,आदर्श यादव, आसिफ खान,प्रदीप यादव, योगेंद्र दुबे,यंग ब्रिगेड अध्यक्ष मनोज सोनवार आदि रवाना हुये।
----------------------------
समूचे शहर को गड्ढे का शहर बना दिया स्मार्ट सिटी ने: रघु ठाकुर ★ चयनित शिक्षकों को नियुक्ति की बजाय मिले डंडे, शिवराज सिंह माफी मांगे
★ चयनित शिक्षकों को नियुक्ति की बजाय मिले डंडे, शिवराज सिंह माफी मांगे
सागर 19 अगस्त. लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि सागर शहर में बगैर बाढ़ के बाढ़ आई है. विकास के नाम पर अव्यवस्थित ढंग से काम हुआ है और बीच में उसमें तारतम्य नहीं है. समूचे शहर को गड्ढे का शहर बना दिया है.
श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि अभी वक्त कागजी कार्यवाही का नहीं है बल्कि जमीन पर हकीकत दिखाने का है.प्रशासन को एक टीम बनाकर कार्य करना चाहिए। कभी ड्रेनेज के नाम पर तो कभो पेयजल के बहाने गढ्ढो को खोदने में प्रशासन लगा है।
मंहगाई के मुद्दे पर उन्होने कहा कि देश में बढ़ती हुई मंहगाई आम आदमियों के लिए मारक हो गई है. देश और प्रदेश की सरकारें केवल पेट्रोलियम पदार्थों और घरेलू गैस सिलेंडर के ऊपर टैक्स लगाकर ही चल रही हैं. भारत सरकार ने स्वीकार किया है कि जीएसटी से ढाई लाख करोड़ तो पेट्रोलियम पदार्थो से 5 लाख करोड़ रूपए की आय हुई है.
उन्होने कहा कि यूरोप और अमेरिका सहित कई अन्य ऐसे देश हैं जहाँ पर पेट्रोलियम पदार्थों पर सरकारें टैक्स नहीं वसूलती हैं. लोहिया की दाम बांधों नीति लागू होना चाहिए. लोसपा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पेट्रोलियम पदार्थो और घरेलू गैस के दामों पर से सम्पूर्ण कर समाप्त किया जाए.
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/
ट्वीटर फॉलो करे
https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08
वेबसाईट
www.teenbattinews.com
चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र की बजाय मिले डंडे
उन्होंने कहा कि चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की बजाय डंडे सरकार दे रही है। सीएम शिवराज सिंह पहले वादा कर चुके है इनकी भर्ती को लेकर।
प्रदेश के चयनित शिक्षकों महिलाओं पर लाठीचार्ज कराने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता से माफी मांगे उन्हें मामा कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। उनको नियुक्ति देना चाहिए।
देश की संसद ने निराश किया
समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि अफगानिस्तान में छह माह से हालात बिगड़ रहे थे। लेकिन संसद में गम्भीरता से चर्चा नही हुई। जबकि सामरिक, आर्थिक और वैश्विक दृष्टि से अहम है। हमारे देश की सीमा से जुड़ा मामला है। दूसरी चूक ड्रोन आतंकवाद को लेकर है। इसके लिए तकनीकी विकास की जरूरत है। इनको लेकर सता और प्रतिपक्ष दोनो ने निराश किया है। मिली जुली कुश्ती का अड्डा बन गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बेरोजगारी बढ़ी वही डिजिटल और मशीनरी कामो को बढ़ावा देने की नीति से आर्थिक हालात बिगड़े है। सरकार को इनको बन्द करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे हुई मौतों का परिजनों को मुआवजा सरकारों को देना चाहिए। सुप्रीमकोर्ट ने भी इसके निःर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ही मुआवजा की राशि तय करे और मौतों के आंकड़ो की प्रक्रिया अपने हाथों में ले।
----------------------------
www.teenbattinews.com
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------
SAGAR: पूर्व डीपीसी और हाईस्कूल के प्राचार्य यूबीएस गौर निलंबित , ★ पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने की थी एक अवैध नियुक्ति की शिकायत, जांच के दौरान लापरवाही की प्राचार्य गौर ने
SAGAR: पूर्व डीपीसी और हाईस्कूल के प्राचार्य यूबीएस गौर निलंबित ,
★ पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने की थी एक अवैध नियुक्ति की शिकायत, जांच के दौरान लापरवाही की प्राचार्य गौर ने
सागर । कमिष्नर मुकेष कुमार शुक्ला ने विकासखण्ड सागर के तत्कालीन जिला परियोजना समन्वयक हाल में रिछावर शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य श्री यूबीएस गौर को पदीय कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता, अनुषासनहीनता, शासकीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता एवं कर्तव्यविमुखता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा आचरण नियम के तहत की है।निलंबन अवधि में श्री गौर का मुख्यालय कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी, टीकमगढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवंधि में श्री गौर को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। बताया जाता है कि पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने एक अवैध नियुक्ति की शिकायत की थी। जिसमे गौर ने मूल नस्ती होते हुए भी मनाही की थी।
कमिश्नर कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार १-08-2021 को अवर सचिव कार्मिक मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा प्रेषितपत्र कोक 1385/1300/2021/दो/एक भोपाल दिनांक 10-00-2021 के माध्यम से हर्ष यादव पूर्व मंत्री कुटीर एवं ग्रामोद्योग से प्राप्त शिकायत जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर द्वारा राहतगढ़ जनपद पंचायत अर्तगत बालिका छात्रावास नरयावती में श्रीमती नेहा देवलिया की संविदा सहायक गार्डन के पद पर की गई अवैध नियुक्ति के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचायत सागर की भूमिका एवं दोषिता के सबंध में शिकायत की जाँच कर अभिमत सहित 16 दिवस में इस कार्यालय से जॉचप्रतिवेदन चाहा गया. जिसके परिपेक्ष्य में शिकायत की जाँच हेतु कार्यालयीन पत्र क्रमांक 1465/विकास शाखा-चार-1/2021 सागर दिनांक 25-06-2021 केमाध्यम से कलेक्टर जिला सागर से श्रीमती नेहा देवलिया की संविधा सहायक वार्डन के पद पर की गई अवैध नियुक्ति से संबंधित मूल नस्ती व संविदा नियुक्ति के दिशा-निर्देश सहित जॉचप्रतिवेदन प्राप्त करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया।
कलेक्टर जिला सागर द्वारा नोटिशीट दिनांक 06-00-2021 के माध्यम से अवगत कराया गया कि श्रीमती देवलिया की मूल नत्ती प्राप्त करने हेतु उनके द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी जिला सागर को लेख किया गया, जिला शिक्षा अधिकारी जिला सागर द्वारा अवगत कराया गया हैकि श्रीमती देवलिया की मूल नस्ती प्राप्त करने हेतु प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल रिछावर डॉ० यू०बी०एस०गौर को पत्र दिनांक 30-07-2021 के माध्यम से लेख किया गया, जिसके उत्तर में श्री गौर के द्वारा अवगत कराया गया कि संबंधित नस्ती उनके पास नहीं है, कार्यालय प्रमुख होने के बावजूद भी श्री गौर को नस्ती की जानकारी नहीं है।संबंधित लिपिक द्वारा विधिवत हलफनामा में उत्तर प्रस्तुत करते हुये नस्ती तत्कालीन डी.पी.सी. श्री यू.बी.एस गौर के पास उपलब्ध होने का लेख किया गया है, उपलब्ध मूल नस्ती कीछायाप्रति में भी यह तथ्य प्रकाश में आया है कि तत्कालीन डीपी.सी द्वारा दिनांक 09-02-2021 उपरांत नस्ती में तत्कालीन डी.पी.सी. द्वारा ही प्रचलित की गई है आशः लिपिक द्वारा प्रस्तुत यह तथ्य कि मूल नस्ती श्री यू.बी.एस.गौर द्वारा संबंधित लिपिक को वापिस नहीं की गई एवं उनके पास ही उपलब्ध है।अत: शासकीय अभिलेखों को स्वयं की अभिरक्षा में रखा जाना अथवा कार्यालय से शासकीय मूल नस्ती को प्रस्तुत न किया जाने हेतु तत्कालीन डी0पी0सी0 श्री यूबी०एस०गौर प्रथम दृष्ट्या दोषी प्रतीत हो रहे है। श्री गौर के द्वारा किया गया उपरोक्त कृत्य, अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता, शासकीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही. उदासीनता एवं कर्तव्यविमुखता का परिचायक है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/
ट्वीटर फॉलो करे
https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08
वेबसाईट
अत: कलेक्टर जिला सागर द्वारा प्रेषित नोटशीट दिनाक 08-08-2021 के परिपेक्ष्य में सिविल सेवा आचरण नियम 1905 के नियम 3 के उपनियम (Omgur)एवं म00 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत प्रदत्तअधिकारों का उपयोग करते हुए श्री यू०बी०एस०गौर तत्का0 जिला परियोजना समन्वयक हाल प्राचार्य शास हाई स्कूल रिछावर विकासखण्ड सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।निलंबन अवधि में श्री गौर का मुख्यालय, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला टीकमगढ़ नियत किया जाता है। श्री गौर की निलंबन अवधि में प्राचार्य शास.हाई स्कूल रिछावर विकासखण्ड सागर की पदपूर्ति हेतु कलेक्टर जिला सागर उचित कार्यवाही करें। निलंबन अवधि में श्री गौर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------
अमिर को मिला साई पटियाला से हैंडबाल की डिग्री में ए ग्रेड सर्टिफिकेट एवं रेफरी परीक्षा में भी क्वालिफाई
खुरई को 2 वर्षों में मुंबई की तर्ज पर विकसित कर रोजगार कराए जाएंगे उपलब्ध’ : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★मुख्यमंत्री करेंगे ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण शनिवार को
इस अवसर पर बीना विधायक महेश सिंह राय, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर इच्छित गढ़पाले, अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक -युवती मौजूद थे।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि, खुरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 500 मीट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 21 अगस्त शनिवार को दोपहर 12 बजे वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, यह जिले का द्वितीय ऑक्सीजन प्लांट होगा।
उन्होंने कहा कि खुरई के संपूर्ण विकास के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा खुरई की 24 एकड़ जमीन जिसकी कीमत 100 करोड़ रूपए से अधिक है, को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। उन्होंने कहा कि, खुरई को सुरक्षित रखने के लिए 40 लाख की फायर लारी भी प्रदान की गई है। अब खुरई में तीन फायर लारी नगर पालिका में उपलब्ध हैं। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि, खुरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन भी प्रारंभ कराई गई है। यहां अतिरिक्त डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। जिससे बड़े ऑपरेशन भी सुनिश्चित रुप से किये जा सकें।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि, मेरा संकल्प है कि, सागर से बेरोजगारी शत-प्रतिशत समाप्त हो। इसके लिए लगातार रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। किंतु अब शासन के निर्देश पर रोजगार मेले के साथ-साथ स्वरोजगार मेले भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, अब तक रोजगार मेलों के माध्यम से 3 हजार 2 सौ से अधिक बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार मुहैया कराया गया है। उन्होंने बताया कि, आज खुरई की रोजगार मेले में 5000 से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपने पंजीयन कराए हैं। मेले में 23 कंपनियां रोजगार शामिल हुई हैं।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर मौजूद रहेंगे। उक्त प्लांट के लग जाने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुरई में 50 बिस्तरों पर सीधे ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सिजन की सप्लाई की जाएगी। यह प्लांट अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, लोक निर्माण विभाग आदि के द्वारा तैयार कराया गया है। जिसकी अनुमानित लागत 60 लाख है और इसकी स्थापना एवं अन्य कार्यों हेतु लागत करीब 18 लाख रुपए है।
समूचे शहर को गड्ढे का शहर बना दिया स्मार्ट सिटी ने: रघु ठाकुर ★ चयनित शिक्षकों को नियुक्ति की बजाय मिले डंडे, शिवराज सिंह माफी मांगे
गन्दा पेयजल सप्लाई को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
SAGAR: 17 घंटे रेलवे ट्रैक के पास पड़ा रहा घायल ★ एंबुलेंस के मेडिकल कर्मी दो किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर पहुचे
SAGAR : पंचवटी होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ 13 महिला पुरुषों को संदिग्ध हालत में पकड़ा
SAGAR : होंडा सिटी कार से पकडी, सवा लाख से अधिक की अवैध देशी शराब
SAGAR : होंडा सिटी कार से पकडी, सवा लाख से अधिक की अवैध देशी शराब
सागर। सागर जिले में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। पिछले हफ्ते बामोरा क्षेत्र में पकड़ी गई 46 लाख रुपये की अवैध शराब के कारोबारियों तक पुलिस पहुच नही पाई है। आज एक लग्जरी कार से सवा लाख से अधिक रुपये की अवैध शराब पकड़ी। इसमे भी आरोपी फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक बीती रात्रि गौरझामर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक होंडा सिटी कार सिल्वर कलर मे अवैध शराब परिवहन हो रहा है जो केसली से रहली तरफ जा रही है। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह को देकर उचित निर्देशन प्राप्त कर गौरझामर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाहीकरते हुए थाना केसली पुलिस से संपर्क कर संयुक्त कार्यवाही करते हुये उक्त वाहन का पीछा किया गया । जिसे थाना गौरझामर के ग्राम सालावारा के पास रहली मैन रोड पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबिश देकर कार क्र एमपी 09 सीए 0333 को रोका। जिसमे सवार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले ।जिनका पुलिस द्वारा पीछा किया गया जो भागने मे कामयाब रहे। कार को चैक करने पर उक्त कार मे 26 पेटी (1300 पाव) लाल मशाला शराव कुल 234 लीटर कीमती करीब 130000 रूपये की मिली । जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुये अवैध शराब एवं कार क्र एमपी 09 सीए 0333 कीमत 2 लाख रू को जप्त किया। थाना गौरझामर मे धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी गौरझामर अरविंद सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी केसली मकसूद अली, सउनि प्रेमनारायण शुक्ला,सउनि जमनाप्रसाद रंजक, सेवकराम आरक्षक प्रवेश कुंतल,आरक्षक गुडडू शर्मा,आरक्षक पवन,आरक्षक विनोद का विशेष योगदान रहा।
SAGAR : स्वसहायता समूहों को बांटे करोड़ो के ऋण, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने
कार्यक्रम में जिला प्रबंधक आजीविका हरीश दुबे ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डाक्टर इच्छित गढ़पाले, जिला प्रबंधक आजीविका हरीश दुबे, ब्लॉक प्रबंधक ऋषि कांत खत्री, सहायक प्रबंधक लीलाधर अहिरवार, सहायक ब्लॉक प्रबंधक राधे तिवारी ,जिला पंचायत अध्यक्ष दमोह शिवचरण पटेल ,सागर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मोनू चौहान,सरपंच हिलगन देवेंद्र ठाकुर सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।आभार ब्लॉक प्रबंधक ऋषि कांत खत्री व्यक्त किया।
केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा फूड प्रोसेसिंग के जरिए जल्दी खराब होने वाली किसानों की सब्जी एवं अन्य उत्पादों का वैल्यू एडीषन हो सकता है। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग की यूनिट में 35 प्रतिषत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। अनुसूचित जाति जनजाति की बहिनों के समूह के लिए 50 प्रतिषत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य है कि खाद्य प्रसंस्करण विभाग के केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल यहां के सांसद है। इसका लाभ सागर जिले को मिलेगा और अधिक खाद्य प्रसंस्करण ईकाईयां स्थापित हो सकेंगी।
कार्यक्रम में केसली के आजीविका स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं श्रीमती वंदना ठाकुर, श्रीमती राजेष्वरी ठाकुर, श्रीमती रीना गौड़ ने अपने अनुभव बांटे। कार्यक्रम में श्री हरीष दुबे ने आजीविका की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में स्व सहायता समूहों की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने वाले बैंक अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक भानू राणा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरौठिया, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ डाक्टर इच्छित गढ़पाले समन्वयक श्री अनूप तिवारी, ब्लॉक प्रबंधक और स्व सहायता समूहों की महिला सदस्य मौजूद थी।
रहली में बनेगी 20 हजार किलोमीटर लम्बी बाउंड्री वॉल, सभी सरकारी भवन होंगे सुरक्षित : मंत्री गोपाल भार्गव ★ जहां भी सड़क निर्माण हो वहां पहले नाली का निर्माण किया जाएगा
सागर । समस्त शासकीय जन कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए शून्य शिकायतों की अवधारणा के तहत कार्य किए जाएं। समस्त योजनाओं का लाभ दिलाना मेला पहला नैतिक दायित्व है।
उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक में व्यक्त किए।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सिंह ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
समीक्षा बैठक में मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि, शासन की समस्त शासकीय गरीब कल्याण की योजनाओं में शून्य शिकायतों की अवधारणा के तहत कार्य किए जाएं जिसमें आवास , कुटीर ,राशन पर्ची ,बीपीएल में नाम जोड़ने ,सड़क बनाने ,नाली निर्माण करने ,हैंड पंप लगाने, खेत तालाबों का निर्माण करने संभल योजनाओं का लाभ दिलाने सहित अन्य योजनाओं के तहत इस प्रकार से कार्य सुनिश्चित किए जाएं जिससे न केवल रहली विधानसभा में बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में शून्य शिकायतों की अवधारणा से मध्य प्रदेश वासियों को लाभ प्राप्त हो सके ।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार किलोमीटर लंबी बाउंड्री वाल तैयार कराई जा रही है जिसके तहत समस्त स्कूल भवन आंगनवाडी, पंचायत, सामुदायिक भवन सुरक्षित होंगे ।
मंत्री श्री भार्गव ने सागर जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि , कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी लगातार जिले में भ्रमण करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं जो , प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि, यह समीक्षा बैठक अब प्रत्येक माह आयोजित की जाएगी और अगले माह होने वाली समीक्षा बैठक में शून्य की अवधारणा के तहत लंबित समस्त प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि, रहली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर तक पाइप लाइन के माध्यम से टोटी लगे नल उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनसे हमारी माताएं बहनों को अब पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और घर पर ही सुलभता से पानी उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि, जिले के समस्त मुक्तिधामओ तक सड़क निर्माण किया जाए जिससे आवागमन में आसानी हो सके। मंत्री श्री भार्गव ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, जिले सहित मध्य प्रदेश में जहां भी सड़क निर्माण होगा वहां पहले नाली का निर्माण किया जाएगा। उसके बाद ही सड़क निर्माण प्रारंभ हो यह भी सुनिश्चित किया जाए । मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में 150 आंगनबाड़ी केंद्र 8-8 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही हैं जो शीघ्र ही तैयार होंगी।
नॉन परफॉर्मिंग पंचायतों को चेतावनी- एक महीने में प्रगति दर्ज नहीं होने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : कलेक्टर
उन्होंने मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव को जानकारी देते हुए बताया कि, प्रत्येक ग्राम पंचायत के अंतर्गत करीब 25 हितग्राही मूलक तथा पांच सामुदायिक कार्य किए जाने चाहिए। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी से संबंधी कार्य, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने बताया कि, इस समीक्षा बैठक में ऐसी ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है जिनकी प्रगति ठीक नहीं है। इस समीक्षा बैठक के माध्यम से विकास एवं निर्माण विभाग से संबंधित अधिकारियों ने ऐसे समस्त निर्माण कार्यों की जानकारी दी है, क्षेत्र से संबंधित है। साथ ही नये स्वीकृत कार्यों की भी प्रगति की समीक्षा की गई है। बैठक में सामुदायिक भवन निर्माण, स्कूल भवन, रोड संबंधी कार्य आदि सभी निर्माण कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, कुछ स्थानों पर स्कूलों आदि में बाउंड्री वॉल बनाने के लिए राशि शेष नहीं है, जिसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा जिससे शीघ्र ही राशि प्राप्त हो सके। यहां फिलहाल प्लांटेशन तथा फेंसिंग के द्वारा क्षेत्र सुरक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत कार्य तेजी से चल रहे हैं साथ ही नए कार्य भी स्वीकृत किए गए हैं जिनकी राशि प्राप्त होते ही कार्यों को गति मिलेगी।
उन्होंने बताया कि, सचाई विभाग के तहत बांध, नहर से संबंधित कार्य फॉरेस्ट क्लीयरेंस तथा शासन स्तर पर क्लीयरेंस के बाद जल्द ही शुरू किए जा सकेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि, जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर पर पाइपलाइन से जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। परंतु, पंचायत सचिवों से जानकारी लेने पर पाया गया कि, कई घरों में नल तो लगे हैं परंतु उनमें टोंटी नहीं लगाई गई जिससे पेयजल की बर्बादी हो रही है। उन्होंने कहा कि, पानी का अपव्यय रोकने के लिए घर के अंदर ही नल फिटिंग का कार्य किया जाएगा साथ ही टोंटी लगाना भी सुनिश्चित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि, कोरोना काल में निश्चित तौर पर विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य प्रभावित हुए हैं परंतु उसके बावजूद भी रहली जनपद के कई ग्राम पंचायतों ने अच्छा कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि, इस प्रकार की समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी और सेक्टर वार पंचायतों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।