
केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के स्वागत कार्यक्रम में जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता, योगाचार्य विष्णु आर्य का किया सम्मानसागर। जन आशीर्वाद यात्रा में पधारे सागर से चार बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ वीरेंद्र कुमार का सबसे अनूठा व आत्मीय स्वागत सिविल लाइन सागर स्थित दीपक होटल परिसर में किया गया। विदित हो कि डॉ वीरेंद्र कुमार के चारों चुनाव का चुनावी कार्यालय दीपक होटल हुआ करता था और डॉक्टर भानु राणा चारों चुनाव के संचालक रहे डॉ वीरेंद्र...