Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हथकरघा दिवस पर कलेक्टर ने किया केंद्रीय जेल का भ्रमण, चलाया चरखा

हथकरघा दिवस पर कलेक्टर ने किया केंद्रीय जेल का भ्रमण, चलाया चरखासागर । राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सागर केंद्रीय जेल पहुंचकर यहां के हथकरघा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हथकरघा केंद्र तथा केंद्रीय जेल में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए जा रहे अन्य प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। सागर केंद्रीय जेल का हथकरघा केंद्र अपने प्रकार का हथकरघा के क्षेत्र में सबसे बड़ा एवं पहला उदाहरण है। यहां सुधार बंदी इस कौशल के माध्यम...
Share:

प्राध्यापको ने काला मास्क और पट्टी बांधकर जताया विरोध

प्राध्यापको ने काला मास्क और पट्टी बांधकर जताया विरोधसागर।  शासकीय कला वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय सागर मे समस्त प्रोफ़ेसर ने तीन सूत्रीय मांग के अंतर्गत काला मास्क एवं पट्टी बांधकर नारे लगाए एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पोस्ट कार्ड लिखे। मांगो में (1) सातवे वेतनमान का बकाया एरियर राशि का भुगतान (2)केंद्र के समान डीए (3) गृह भाड़ा नियमानुसार हो शामिल है। प्रदर्शन में संभागीय अध्यक्ष डॉ नीरज दुबे के नेतृत्व मैं प्रमुख रूप से डॉ संजीव दुबे,डॉ...
Share:

महामारी के दौरान गरीबो को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने की पूरी दुनिया मे तरीफ हुई: रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री,भाजपा

महामारी के दौरान गरीबो को  मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने की पूरी दुनिया मे तरीफ हुई: रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री,भाजपासागर। सागर जिले के मंडी बामोरा में प्रधानमंत्री गरीब  कल्याण अन्न योजना के अवसर पर प्रदेश भाजपा मंत्री रजनीश अग्रवाल के मुख्यातिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान लोगो ने धन्यवाद मोदी जी धन्यवाद शिवराज जी के नारे लगाकर धन्यवाद जताया।  प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा आयोजित #अन्न_उत्सव में  रजनीश अग्रवाल, प्रदेश...
Share:

SAGAR : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित

SAGAR : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजितसागर।  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत  सागर जिले में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किये गए। रवीन्द्र भवन सागर में अन्न उत्सव का आयोजन किया गया।  जिसमें सांसद  राजबहादुरसिंह, विधायक  शैलेन्द्र जैन , संभागायुक्त  मुकेश शुक्ल, नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार, जिला खाद्य अधिकारी श्री बायंकर, उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे सहित अन्य...
Share:

कार्यकर्ताओं के समर्पण से आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी : गौरव सिरोठिया ,जिला अध्यक्ष भाजपा ★ बंडा मंडल की कार्यसमिति की बैठक संपन्न

कार्यकर्ताओं के समर्पण से आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी :  गौरव सिरोठिया ,जिला अध्यक्ष भाजपा★ बंडा मंडल की कार्यसमिति की बैठक संपन्नसागर । भारतीय जनता पार्टी के सभी सक्रिय सदस्य पोलिंग बूथों पर सक्रियता से केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार की जन हितेषी योजनाओं को पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l  भारतीय जनता पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं का समान सम्मान किया जाता है l इसी को लेकर पोलिंग बूथ से लेकर मंडल बूथ तक पार्टी के प्रति समर्पित...
Share:

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को नहींकिया जाएगा शामिल कलेक्टर

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को नहींकिया जाएगा शामिल कलेक्टर★ समस्त शासकीय ,अर्द्धशासकीय भवनों में की जाए रोशनीसागर । जिले के स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पीटीसी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। एवं कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक में विभिन्न अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी...
Share:

SAGAR : षड़यंत्र कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास

SAGAR :  षड़यंत्र कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास सागर। न्यायालय- श्रीमान एस. बी. साहू द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सागर के न्यायालय ने हत्या के आरोपी इकबाल पिता महबूब खान उम्र 35 साल एवं आरोपी राहुल पिता प्रहलाद आदिवासी उम्र 24 साल दोनों निवासी ग्राम भड़राना थाना बण्डा, जिला सागर म.प्र. को धारा 302, 201 में दोषी पाते हुए आरोपी इकबाल को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास  5000 रूपये का अर्थदण्ड एवं धारा 201 भादवि में 05 वर्ष...
Share:

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से ढाना हवाई पट्टी पर सुविधाएं बढाने के लिए मिले सांसद राजबहादुर सिंह

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से ढाना हवाई पट्टी पर सुविधाएं बढाने के लिए मिले सांसद राजबहादुर सिंहनईदिल्ली। सागर सांसद  राजबहादुर सिंह ने ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत सरकार, नईदिल्ली से सागर में ढाना हवाई पट्टी के विस्तार की आवश्यक मांग रखी । सांसद सिंह ने अवगत कराया कि पूर्व में भी इस का सर्वेक्षण किया जा चुका है । वर्तमान में ढाना हवाई पट्टी में चेम्स एविएशन एकेडमी के द्वारा पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित...
Share:

बिजली बिलों की मनमानी वसूली के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यालय का किया घेराव, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

बिजली बिलों की मनमानी वसूली के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यालय का किया घेराव, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापनसागर। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिलों के नाम पर आम जनता के साथ खुली लूट शोषण और अत्याचारों के खिलाफ प्रदेशव्यापी आन्दोपन के तहत सागर जिले में कांग्रेस ने  प्रदर्शन किया । सागर में अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने आज गुरुवार को  बिजली दफ्तर को घेर कर बिजली बिलों की होली जलाई। इसके पहले सभी कांग्रेसजनो...
Share:

आने वाले समय में खुरई बड़े शहर की तरह दिखेगाः भूपेन्द्र सिंह

आने वाले समय में खुरई बड़े शहर की तरह दिखेगाः भूपेन्द्र सिंहखुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि खुरई में पुराने शासकीय भवनों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट करते हुए नये भवनों का निर्माण कराया जाएगा। आने वाले डेढ़ साल में खुरई बड़े शहर की तरह दिखेगा। गुरूवार 5 अगस्त को खुरई डोहेला मंदिर में रूद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात् पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि हाउसिंग...
Share:

गृहमंत्री ने किया सागर में 180 नव निर्मित पुलिस आवासों का आनलाईन लोकापर्ण

गृहमंत्री ने किया सागर में 180 नव निर्मित पुलिस आवासों का आनलाईन लोकापर्णसागर । पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया , सागर में आज म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम भोपाल द्वारा 180 नव निर्मित आवासो का ऑनलाईन लोकापर्ण गृह मंत्री  नरोत्तम मिश्रा के मुख्य अतिथ्य में श्प्रदीप लारिया विधायक  द्वारा पूजन एवं औपचारिक लोकापर्ण सम्पन्न कराया ।गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा अपने उदबोधन में मुख्यमंत्री आवास योजना को एक महत्वाकांक्षी योजना...
Share:

वित्तीय गड़बड़ियां मिली,16 सचिवों को किया निलंबित ,03 पर FIR एवं 7 सचिवों से होगी वसूली, ★ जिला पंचायत सागर के CEO इच्छित गढपाले ने की कार्यवाही

वित्तीय गड़बड़ियां मिली,16 सचिवों को किया निलंबित ,03 पर FIR एवं 7  सचिवों से होगी वसूली,  ★ जिला पंचायत सागर के CEO  इच्छित गढपाले ने की कार्यवाही सागर । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कार्यो में लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर 16 सचिवों को निलंबित किया। इसके साथ ही 3 सचिवों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष भी सीईओ जनपद पचायतों को दिए। वहीं 7 सचिवों पर वसूली अधिरोपित की है।सीईओ जिला...
Share:

जुआ फड़ पर छापा मारने गई पुलिस को देख भागे युवक का फटा सर, एक एसआई सहित 7 लाइन लटैच

जुआ फड़ पर छापा मारने गई पुलिस को देख भागे युवक का फटा सर, एक एसआई सहित 7 लाइन लटैचसागर।  गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र स्थित नगर के बस स्टैण्ड पर सोमवार रात चल रहे जुआं फड़ पर कार्रवाई के दौरान एक जुआरी भागते समय गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई, जिसे भोपाल रेफर कर दिया गया है। मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक एसआई सहित सात पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। मंगलवार को घायल से मिलने मंत्री गोपाल भार्गव भी हॉस्पिटल पहुंचे।  सोमवार...
Share:

SAGAR : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में 11 ग्राम आदर्श घोषित

SAGAR : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में 11 ग्राम आदर्श घोषितसागर  । सागर जिले में प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम योजना के अंतर्गत 11 ग्रामों को आदर्ष ग्राम घोषित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कियोजना अंतर्गत वर्ष 2014-15 से 2017-18 तक की अवधि में चयनित 11 ग्रामों विकासखंड खुरई के 03 ग्राम मुडियाकुवेर, धागर , खिरियाथानसी , विकासखड रहली के 4 ग्राम सोदनी, वीरपटी, मदनपुरा, सर्राखुर्द, विकासखंड सागर के 3 ग्राम बम्होरीबीका, बड़कुंआ,...
Share:

बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज की नई पहल , अब मरीज 12 घन्टे में ऑपरेशन कराकर वापिस जा सकेगा घर

बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज की नई पहल , अब मरीज 12 घन्टे में ऑपरेशन कराकर वापिस जा सकेगा घर★ कमिश्नर श्री शुक्ला ने बीएमसी में डे-केयर ऐनेस्थिसिया सेन्टर का शुभारंभ किया★ प्रदेष का पहला डे-केयर ऐनेस्थिसिया सेन्टर बीएमसी में स्थापितसागर । बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) के डिपार्टमेंट ऑफ ऐनेस्थिसिया, क्रिटियल केयर एण्ड पैन मेडिसिन द्वारा नई पहल शुरू की गई। जिससे अब हर्निया, हाइड्रोसील, हड्डी एवं नेत्र रोग के ऑपरेशन इत्यादि के मरीज 12 घन्टे में...
Share:

‘स्वतंत्रता आंदोलन में बुंदेलखंड के वीर सेनानियों का योगदान’ विषय पर वेबीनार ★ 1842 में बुंदेला विद्रोह ने अंग्रेजों की नींद उड़ाई- डॉ. सिरोठिया

'स्वतंत्रता आंदोलन में बुंदेलखंड के वीर सेनानियों का योगदान' विषय पर वेबीनार★ 1842 में बुंदेला विद्रोह ने अंग्रेजों की नींद उड़ाई- डॉ. सिरोठियामहू (इंदौर). 'भारतीय स्वाधीनता संग्राम में बुंदेला विद्रोह सबसे पहले 1842 में हुआ था जिसने अंग्रेजों की नींद उड़ा दी थी. सागर जिले के बलेहा गांव से 44 की संख्या में लोगों ने आजादी की लड़ाई में भागीदारी की.' यह बात वरिष्ठ लेखक एवं गीतकार डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया ने कहा. डॉ. सिरोठिया डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक...
Share:

बुंदेलखण्ड में पॉजिटिव केस मिलना चिंता का विषय: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

बुंदेलखण्ड में पॉजिटिव केस मिलना चिंता का विषय: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह★ दमोह में 15 और सागर में 7 केस मिले भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में कल 71 हजार 103 टेस्ट किये गये हैं। इनमें 28 पॉजिटिव आये हैं। प्रदेश में पॉजिटिव आने की संख्या घटकर 6 तक हो गई थी। अब बढ़ते-बढ़ते यह 28 तक पहुँच गई है। दमोह में 15  और सागर में 7 पॉजिटिव केस आये हैं। बुंदेलखण्ड में पॉजिटिव केस मिलना चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री श्री...
Share:

रिश्‍वतखोर दो पटवारियों को 4 - 4 साल की सजा, सागर लोकायुक्त पुलिस ने किया था ट्रेप

रिश्‍वतखोर दो पटवारियों को 4 - 4 साल की सजा, सागर लोकायुक्त पुलिस ने किया था ट्रेपटीकमगढ़। टीकमगढ जिले के दो पटवारियों को रिश्वत लेने के मामले में अदालत ने चार चार साक की सजा सुनाई है। लोकायुक्त पुलिस सागर ने इन पटवारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार  किया था। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी  संदीप सरावगी ने बताया कि प्रकरण में आवेदक सुरेंद्र मिश्रा निवासी ग्राम इमलाना तहसील बल्‍देवगढ़ जिला टीकमगढ़ ने दिनांक 13.09.2016 को लोकायुक्‍त...
Share:

म.प्र. सराफा एसोसिएशन संघर्ष समिति का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन उज्जैन में सम्पन्न

म.प्र. सराफा एसोसिएशन संघर्ष समिति का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन उज्जैन में सम्पन्न★ अधिवेशन के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. श्री मोहन जी यादव द्वारा अपने संबोधन में स्वर्ण कला को उच्च शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा कीउज्जैन। मप्र सराफा एसोसिएशन संघर्ष समिति का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन उज्जैन सर्राफा एसोसिएशन फ्रिगंज के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष  राजा सराफ जबलपुर की अध्यक्षता में  आयोजित हुआ । कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय...
Share:

सागर जिले में पहुँचा खेल साक्षरता प्रसार वाहन , खेलो के प्रति उत्साह जगाने

सागर जिले में पहुँचा खेल साक्षरता प्रसार वाहन , खेलो के प्रति उत्साह जगानेसागर। खेल साक्षरता प्रसार वाहन जिले के मालथौन गांव पहुँचा। इस गाँव में भारी तादाद में ग्रामीण बच्चे, महिला और पुरूष के साथ-साथ ग्राम प्रधान भी उत्सुकता से इस खेल साक्षरता वाहन को देखने पहुँचे। इस वाहन में लगी बड़ी एलसीडी स्क्रीन पर दर्शकों को खेल के ऊपर बनी 3 डाक्यूमेंटी फिल्म दिखाई। साथ ही साथ हमारी संस्था 'स्पोर्ट्स : ए वे ऑफ लाइफ' के अध्यक्ष डॉ0 कनिष्क पाण्डेय ने इन ग्रामीणों...
Share:

म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ सागर की जिला कार्यकारणी का गठन,सुरेश चंद्र द्विवेदी बने जिलाध्यक्ष

म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ सागर की जिला कार्यकारणी का गठन,सुरेश चंद्र द्विवेदी बने जिलाध्यक्षसागर ।म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शर्मा  के निर्देश पर संभागीय अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने राज्य कर्मचारी संघ सागर की जिला कार्यकारणी की घोषणा की जिसमे श्री सुरेश चन्द्र द्विवेदी जिलाध्यक्ष, राजेन्द्र नगार्च (स्वास्थ्य विभाग) सचिव,दीपेश दुबे (संभागीय वाणिज्यिक कर विभाग) कोषाध्यक्ष, श्रीमती भारती खरे एवं बृजेश द्विवेदी को उपाध्यक्ष...
Share:

धर्मांतरण की शिकायतों को लेकर मुख्ममंत्री से मिले विधायक शैलेंद्र जैन

धर्मांतरण की शिकायतों को लेकर मुख्ममंत्री से मिले विधायक शैलेंद्र जैन सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने सोमवार को मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर सागर जिले के श्यामपुरा स्थित ग्राम रिछोड़ा में ईसाई मिशनरी सेवा धाम संस्था द्वारा लगभग 400 एकड़ की बहुमूल्य भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने एवं संस्था द्वारा आसपास के ग्रामीणों एवं अन्य स्थानों के लोगो को प्रलोभन  के माध्यम से धर्मांतरण कराए जाने कि शिकायत कि।  उन्होंने बताया...
Share:

जरुआखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग से टपक रहा पानी, मरीज परेशान

जरुआखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग से टपक रहा पानी, मरीज परेशानसागर। सागर जिले के जरुआखेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग में सोमवार को करंट फैल गया। जिसके कारण अस्पताल में रखे उपकरण जल गए। लगातार बारिश के बाद दीवारों पर सीलन आने के कारण पूरे भवन में करंट फैल गया है। डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ अस्पताल के बाहर निकल आया।दरअसल जरुआखेड़ा में प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर हो गया है। लगातार बारिश के कारण बिल्डिंग की छत और दीवारों...
Share:

SAGAR : छह कोरोना संक्रमित निकले बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल कालेज में हुई समीक्षा बैठक

SAGAR : छह कोरोना संक्रमित निकले बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल कालेज में हुई समीक्षा बैठकसागर। कोरोना की रफ्तार अगस्त माह में बढ़ती दिख रही है । आज 2 अगस्त को छह मरीज सामने आये। कल एक अगस्त को 7 कोरोना संक्रमित मिले थे। जबकि जुलाई माह में कुल 34 केस निकले। बीमसी की बायोरालाजी लैब के डॉ सुमित रावत के अनुसार आज दो केदियो सहित 6 नए केस कोरोना संक्रमण के मिले है। इस समय सतर्कता की जरूरत है।  मास्क लगाए और दूरी बनाए रखे। बुन्देलखण्ड...
Share:

काला मास्क एवं काली पट्टी लगाकर महाविद्यालयीन प्राध्यापकों ने किया कार्य

काला मास्क एवं काली पट्टी लगाकर महाविद्यालयीन प्राध्यापकों ने किया कार्यसागर। प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के आहवान पर संभागीय अध्यक्ष डॉ. नीरज दुबे के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा विभाग की लंबित मांगों के संबंध में चरणबद्ध आज से प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस में डॉ. नीरज दुबे संभागीय अध्यक्ष , डॉ. आनंद तिवारी, सचिव डॉ. शैलेष आचार्य ,,कोषाध्यक्ष डॉ. सुभाष हर्डीकर,सहसचिव, डॉ. नवीन गिडियन, जिला अध्यक्ष डॉ. अंजना चतुर्वेदी जिला सचिव ने डॉ. एल.एल....
Share:

बढ़ता कोरोना संक्रमण : आरआरटी, एमएमयू टीमों और डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पुनः सक्रिय करें : कलेक्टर

बढ़ता कोरोना संक्रमण : आरआरटी, एमएमयू टीमों और डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पुनः सक्रिय करें:  कलेक्टर सागर । जिले में कोरोना संक्रमितों के प्रकरण सामने आने पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, हम सभी को पूर्ण क्षमता से कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकना है। इसके लिए रैपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट तथा डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पुनः सक्रिय करते हुए कोरोना संक्रमित की सघन...
Share:

दुष्कृत्य के आरोपी को 07 वर्ष का सश्रम कारावास

दुष्कृत्य के आरोपी को 07 वर्ष का सश्रम कारावास सागर। न्यायालय- प्रशांत निगम द्वितीय विशेष अपर सत्र न्यायाधीश, खुरई जिला सागर के न्यायालय ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी अजय पिता हरिराम अहिरवार को धारा 376 भादवि में दोषी पाते हुए 07 साल का सश्रम कारावास व 3000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। राज्य शासन की ओर से वरिष्ठ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी त्रिलोक राज शास्त्री, खुरई ने शासन का पक्ष रखा। लोक अभियोजन मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ए.डी.पी.ओ....
Share:

राहतगढ़ वाटरफॉल प्रदेश में अपनी पहचान स्थापित करेगा : मंत्री गोविंद राजपूत

 राहतगढ़ वाटरफॉल प्रदेश में अपनी पहचान स्थापित करेगा : मंत्री गोविंद  राजपूतसागर।  पर्यटन विभाग,  वन विभाग एवं जिला पंचायत के आपसी समन्वय से राहतगढ़ वाटरफॉल का संपूर्ण विकास होगा। यहां ढाई करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि से पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ वॉटरफॉल के सुंदरीकरण को लेकर वन विभाग, पर्यटन विकास निगम...
Share:

फेस लैस ऑनलाईन लर्निंग लायसेंस का शुभारंभ “ घर बैठे अपना लर्निग लायसेंस बनाये

फेस लैस ऑनलाईन लर्निंग लायसेंस का शुभारंभ " घर बैठे अपना लर्निग लायसेंस बनाये " सागर । सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि परिवहन मंत्री , मध्यप्रदेश शासन एवं  परिवहन आयुक्त , नध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जिले में फेस लेस लर्निग लायसेंस का शुभारंभ संभागीय उप परिवहन आयुक्त , सागर संभाग सागर द्वारा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय , सागर में किया गया । इस अवसर पर श्री अरूण कुमार सिंह संभागीय उप...
Share:

SAGAR : अगस्त माह के पहले दिन सात कोरोना मरीज निकले, जुलाई माह में आये थे 34 कोरोना संक्रमित

SAGAR : अगस्त माह के पहले दिन सात कोरोना मरीज निकले, जुलाई माह में आये थे 34 कोरोना संक्रमितसागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण अभी नियन्त्रित नही हुआ है। हालांकि लगातार घटते मरीजो के कारण सागर अनलॉक कर दिया गया है।आज अगस्त माह के पहले दिन सात कोरोना के केस मिले । इनमे तीन 18 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल है। जुलाई माह में 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये थे।  धीरे धीरे कोरोना की रफ्तार बढ़ने से  प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। हालांकि...
Share:

पोस्ट कोविड मरीजो का हुआ परीक्षण , कई बीमारियों से ग्रसित मिले : डॉ तल्हा शाद

पोस्ट कोविड मरीजो का हुआ परीक्षण , कई बीमारियों से ग्रसित मिले : डॉ तल्हा शादसागर। कोरोना संक्रमण के बाद मरीजो का  स्वस्थ्य होने के बाद भी संकट कम नही हुआ है। शासकीय बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर के डॉक्टर तलहा साद, सह  प्राध्यापक बीएमसी, डॉक्टर सुमित रावत, सह प्राध्यापक बीएमसी, एवम डॉक्टर पीयूष जैन एमडी मेडिसिन के द्वारा समाधान लेब नमक मंडी में पोस्टकोविड मरीजो का परीक्षण किया और चर्चा की। पोस्ट कोविड समस्याओं से पीड़ित 34 मरीज, एवम कोरोना...
Share:

www.Teenbattinews.com