Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP : कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंध 10 अगस्त तक प्रभावशील रहेंगे ,गृह विभाग ने जारी किये आदेश

MP : कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंध 10 अगस्त तक प्रभावशील रहेंगे ,गृह विभाग ने जारी किये आदेशभोपाल। प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड-19 संक्रमण की दर में कमी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के संबंध में पूर्व में जारी दिशा-निर्देश 31 जुलाई तक प्रभावशील किये गये थे। गृह विभाग द्वारा 14 जुलाई एवं 19 जुलाई, 2021 को जारी दिशा-निर्देशों को 10 अगस्त, 2021 तक प्रभावशील किया गया है। अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने उक्त संबंध में सभी...
Share:

शाजापुर : हत्या करने वाले 7 आरोपीगण को आजीवन कारावास और जुर्माना

शाजापुर : हत्या  करने वाले 7 आरोपीगण को आजीवन  कारावास और जुर्मानाशाजापुर। न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपीगण (1)रईस शाह पिता निसार शाह  उम्र 35 वर्ष, (2) सईद शाह पिता निसार शाह उम्र 32 वर्ष (3) शाहिर पिता निसार शाह उम्र 30 वर्ष, (4) निसार पिता मंजूर शाह उम्र 65 वर्ष, (5) अनीस पिता निसार शाह उम्र 40 वर्ष, (6) आरिफ खां पिता मजीद खां उम्र 42 वर्ष, (7) मो.फारूख पिता एहमद खां उम्र 62 वर्ष निवासीगण...
Share:

डॉ गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में वेबीनार पर ABVP ने जताई आपत्ति तो विभाग हटा पीछे, पुलिस ने दिया दखल ★ वेबिनार में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रो अपूर्वानंद और पूर्व वैज्ञानिक गोहर रजा पर थी आपत्ति ★ भाजपा समर्थक तय करेंगे विश्वविद्यालय में क्या बोला क्या पढ़ाया जायेगा : भूपेंद्र गुप्ता, मीडिया उपाध्यक्ष, कांग्रेस

डॉ गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में वेबीनार पर ABVP ने जताई आपत्ति तो विभाग हटा पीछे, पुलिस ने दिया दखल★ वेबिनार में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रो अपूर्वानंद और पूर्व वैज्ञानिक गोहर रजा पर थी आपत्ति★ भाजपा समर्थक तय करेंगे विश्वविद्यालय में क्या बोला क्या पढ़ाया जायेगा : भूपेंद्र गुप्ता, मीडिया उपाध्यक्ष, कांग्रेससागर। डॉ हरि सिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर के मानव विज्ञान विभाग में वेबीनार के वक्ताओं को लेकर राजनीति इतनी बढ़ी की वेबिनार के प्रायोजक...
Share:

महाविद्यालयीन प्राध्यापको का मांगों को लेकर, चरणबद्ध आंदोलन 2 अगस्त से

महाविद्यालयीन प्राध्यापको का मांगों को लेकर, चरणबद्ध आंदोलन 2 अगस्त से सागर।  प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के आहवान तथा संभागीय अध्यक्ष डाॅ. नीरज दुबे के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा विभाग की लंबित मांगों के संबंध में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा के क्रियान्वयन एवं कार्य योजना को मूर्तरूप देने हेतु शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय, सागर में आज संभागीय एवं जिला इकाई सागर की बैठक आहूत की गई है। बैठक में सर्वसम्मति...
Share:

स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर की 15 दिवसीय स्पार्क-पाठशाला का हुआ शुभारंभ

स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर की 15 दिवसीय स्पार्क-पाठशाला का हुआ शुभारंभ  सागर। स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर जो सागर शहर में स्टार्टअप और एंट्रेप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के उद्देश्ये से खोला गया है,स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर ने विगत 5 महीनो से अपने विभिन कार्यक्रमो के माध्यम से सागर शहर के युवाओ को  एंट्रेप्रेन्योरशिप के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,अपनी  इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए स्पार्क इन्क्यूबेशन ने शहर और प्रदेश...
Share:

मछली पकड़ने के विवाद पर हत्‍या के आरोपी को आजीवन कारावास

मछली पकड़ने के विवाद पर हत्‍या के  आरोपी  को आजीवन कारावासटीकमगढ़ । पैरवीकर्ता एवं जिला अभियोजन अधिकारी श्री आर.सी. चतुर्वेदी ने बताया कि फरियादी अमना रैकवार पुत्र बृजलाल रैकवार निवासी कुड़याला ने थाना बल्‍देवगढ़ में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक की रात्रि 01:00 बजे गांव के तालाब के चौकीदार खड़ीं रैकवार ने उसके घर आकर उसे बताया कि तालाब पर चलो तो उसने पूँछा क्‍या हो गया तो बोला वहीं बतायेंगे तब वह खड़ीं के साथ तालाब पर गया...
Share:

EWS आरक्षण को चुनोती दी गई याचिकाओ की सुनवाई कर प्रेषित की मुख्य न्यायमूर्ति की बैंच को ★ 10% EWS की सीटो को अनारक्षित सीटो मे से ही एलोकेट न करने को चुनोती

EWS आरक्षण को चुनोती दी गई  याचिकाओ की सुनवाई कर प्रेषित की मुख्य न्यायमूर्ति की बैंच को ★ 10% EWS की सीटो को अनारक्षित सीटो मे से ही एलोकेट न करने को चुनोती ★ आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो को कुल सीटो मे से 10% आरक्षित करने को दी गई चुनोती याचिका रेफर की मुख्य नयायमूर्ति की बैंच को ! ★ EWS की भांति लागू किया जाए ओबीसी का 13% आरक्षण, को पेरिटी (समानता) के आधार पर दायर याचिकाओ की सुनवाई कर न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव की डिवीजन...
Share:

बीएमसी में 150 बिस्तरों पर और ऑक्सीजन बढ़ाई जाएगी: संभागायुक्त मुकेेेश शुक्ला

बीएमसी में 150 बिस्तरों पर और ऑक्सीजन बढ़ाई जाएगी: संभागायुक्त मुकेेेश शुक्ला★ एसएनसीयू, आईसीयू वार्ड में अलग से लगाए जाएगा जनरेटर : सागर । कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त 150 बिस्तरों पर ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही सारी वार्ड को मजबूत कर समस्त संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे एवं एसएनसीयू एवं आईसीयू वार्ड में अलग से जनरेटर की व्यवस्था तत्काल की जाएगी।...
Share:

विधायक शैलेंद्र जैन ने सुधरवाया अंडर ब्रिज का जल भराव

विधायक शैलेंद्र जैन ने सुधरवाया अंडर ब्रिज का जल भराव सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने सुबह 10:00 बजे अप्सरा टॉकीज अंडर ब्रिज स्थित जल भराव क्षेत्र में पहुंचकर नगर निगम एवं रेलवे के अधिकारियों की उपस्थिति में वहां पर चौक पड़े पाइप को खोलने के सुधार कार्य का कार्य प्रारंभ कराया और लगभग पूरे दिन की मशक्कत के बाद शाम 6 बजे पानी की निकासी को सुनिश्चित किया गयाअधिकारियों के अनुसार अब बारिश का पानी यहां नहीं रुकेगा और फ्लो के साथ बह जाएगा।इसके बाद...
Share:

20 हजार की रिश्वत राशि मांगने वाले सब रजिस्ट्रार को 5 वर्ष की सजा एवं 20 हजारु का अर्थदंड

20 हजार की रिश्वत राशि मांगने वाले सब रजिस्ट्रार को 5 वर्ष की सजा एवं 20 हजारु का अर्थदंडदमोह।  विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम दमोह ने अभियुक्त जगदीश प्रसाद सोनी उम्र 59 वर्ष आत्मज स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण सोनी तत्कालीन उप पंजीयक(सब रजिस्ट्रार) हटा जिला दमोह निवासी जवाहर चौक टीकमगढ़  को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 में 3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं ₹10000 अर्थदंड तथा धारा 13(1) (डी) धारा सहपठित धारा 13(2) में...
Share:

सागर जिले की वार्षिक अपराध समीक्षा की आईजी ने, पेंडिंग मामलों को जल्दी निपटाने के निःर्देश दिये

सागर जिले की वार्षिक अपराध समीक्षा की आईजी ने, पेंडिंग मामलों को जल्दी निपटाने के निःर्देश दियेसागर।  पुलिस कंट्रोल रूम सागर मे  पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनिल शर्मा द्वारा सागर जिले के थानो की वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई । जिसमे पुलिस अधीक्षक सागर  अतुल सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर  विक्रम सिंह कुशवाहा, अति0 पुलिस अधीक्षक बीना  विक्रम सिंह, समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी...
Share:

पी टी एस में अभियोजन अधिकारियों ने दिया प्रशिक्षण

पी टी एस में अभियोजन अधिकारियों ने दिया प्रशिक्षणसागर। पुलिस प्रशिक्षण शाला (पी.टी.एस.) सागर में आयोजित संभाग स्‍तरीय प्रशिक्षण श्रृंख्‍ला में  सागर में पदस्‍थ अभियोजन अधिकारीगण पारस मित्‍तल एवं मनोज पटेल ने विषय विशेषज्ञ के रूप में उद्बोधन दिया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्‍हा ने बताया कि  पी.टी.एस. सागर में सागर संभाग के पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण की श्रृंख्‍ला चल रही है, उक्‍त कार्यक्रम...
Share:

ए प्लस ग्रेड मिला सीबीएसई हायर सेकेंडरी में भक्ति सेेेलट को

ए प्लस ग्रेड मिला सीबीएसई हायर सेकेंडरी में भक्ति सेेेलट कोसागर. सीबीएसई हायर सेकेंडरी के आज घोषित हुए रिजल्ट में भक्ति सेलट ने ९८.६ प्रतिशत के साथ सभी विषयों में ए प्लस ग्रेड पाया है. भक्ति वर्तमान में साउदी अरब के खेमाह में आरएएस इंडियन स्कूल में अध्ययनरत थी. वह सागर बड़ा बाजार निवासी नीरज सेलट की पुत्री हैं  जो वहाँ सीमेंट कंपनी में प्रोडेक्शन मैनेजर के रूप में पदस्थ हैं.  ---------------------------- www.teenbattinews.comतीनबत्ती...
Share:

कटरा पुलिस चौकी का निर्माण :हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन के लिए कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट पेश करेगी

कटरा पुलिस चौकी का निर्माण :हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन के लिए कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट पेश करेगीसागर। कटरा पुलिस चौकी के निर्माण के संबंध में माननीय मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन के लिए शुक्रवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कटरा पुलिस चौकी के विकास कार्य के संबंध में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में दायर की गई रिट पिटीशन पर 19 जुलाई को आदेश पारित हुआ था। इसमें माननीय न्यायालय ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,...
Share:

आम आदमी पार्टी का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल ,राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल ,राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनसागर। आम आदमी पार्टी सागर  ने प्रदेश और देश में बेतहाशा बढ़ती मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है । आप कार्यकर्ता कालीचरण चौराहे पर एकत्र हुए रैली के रूप कोविद गाइडलाइन का पालन करते हुए  सिविल लाइन चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । इस दौरान आप कार्यकर्ता आपे को साइकल से  रस्से बांधकर खींचा और कलेक्टर कार्यालय...
Share:

SAGAR : गोदाम के बाहर मिले खराब मूंग से भरे चार ट्रक, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह ने लौटाए ट्रक, निरीक्षण के दौरान

SAGAR : गोदाम के बाहर मिले खराब मूंग से भरे चार ट्रक, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह ने लौटाए ट्रक, निरीक्षण के दौरानसागर । खराब मूंग के गोदामो में रखे जाने की शिकायतें सामने आ रही है। म.प्र . राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री प्रद्युमन सिंह लोधी आज सागर जिले दौरे पर थे। सागर जिले में भ्रमण के दौरान देवरी क्षेत्र अंतर्गत पगारा स्थित वेअरहाउस के निरिक्षण में उन्होंने पाया कि गोदाम के बाहर चार ट्रक मूंग...
Share:

सम्भागीय मुख्यालय सागर पर चल रहे अव्यवस्थित निर्माण कार्यो से जनता परेशान ★ नागरिकों की असुविधा पर विकास स्वीकार्य नहीं : कमिश्नर मुकेेेश शुक्ला ★कमिश्नर ने दी टाटा कंपनी को चेतावनी

सम्भागीय मुख्यालय सागर पर चल रहे अव्यवस्थित निर्माण कार्यो से जनता परेशान★ नागरिकों की असुविधा पर विकास स्वीकार्य नहीं : कमिश्नर मुकेेेश शुक्ला★कमिश्नर ने दी टाटा कंपनी को चेतावनीसागर। सम्भागीय मुख्यालय सागर ओर इन दिनों सीवरेज, पेयजल पाईप लाईन  ,सागर झील का जिर्णोद्धार और सड़क निर्माण का काम लगा है। निर्माण कामो में तालमेल और मनमाने तरीके से किये जाने के कारण पूरा शहर परेशान है। स्मार्ट सिटी और नगर निगम के निर्माण कार्य तमाशा बने है।बारिश ने...
Share:

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान चलेगा,इसका लक्ष्य कोरोना की चुनौती का सामना करना: रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री भाजपा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान चलेगा,इसका लक्ष्य कोरोना की चुनौती का सामना करना: रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री भाजपा★ भाजपा सागर नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक संपन्नसागर। भारतीय जनता पार्टी सागर नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक, धर्मश्री स्थित भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता सागर नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ने की। बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, अतिथिगण सागर विधायक ...
Share:

राहतगढ़-खुरई-खिमलासा-मालथौन मार्ग बनेगा राष्ट्रीय राजमार्ग ★खुरई नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग की होगी मरम्मत ★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से अनुरोध

राहतगढ़-खुरई-खिमलासा-मालथौन मार्ग बनेगा राष्ट्रीय राजमार्ग★खुरई नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग की होगी मरम्मत★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया केन्द्रीय मंत्री  नितिन गड़करी से अनुरोधसागर । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के अनुरोध पर केन्द्रीय सड़क  परिवहन राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गड़करी ने राहतगढ़ - खुरई - खिमलासा - मालथौन मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने हेतु सहमति  दी है। इसके साथ ही खुरई शहर के अंदर...
Share:

नवगठित "सामाजिक महापरिवर्तन गठबंधन" के बैनर तले, पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के प्रमुख सामाजिक संगठनो की बैठक तथा कार्यशाला आयोजित

नवगठित "सामाजिक महापरिवर्तन गठबंधन" के बैनर तले, पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के प्रमुख सामाजिक संगठनो की बैठक तथा कार्यशाला आयोजित★ पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री वी॰ ईश्वरैया तथा इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति श्री वीरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व मे दिल्ली स्थित आंध्रप्रदेश भवन मे दो दिवसी कार्य शाला का आयोजन सम्पन्न ★ देश के 17 राज्यो से 53 सामाजिक संघठनो ने भाग लिया...
Share:

मध्य भारत के भूले-बिसरे स्वतंत्रता सेनानी’ पर वेबीनार ★ हिन्द फौज के सिपाहियों को नेहरू ने स्वाधीनता सेनानी नहीं माना- जयंत वर्मा

'मध्य भारत के भूले-बिसरे स्वतंत्रता सेनानी' पर वेबीनार★ हिन्द फौज के सिपाहियों को नेहरू  ने स्वाधीनता सेनानी नहीं माना- जयंत वर्मामहू (इंदौर) । 'भारतीय स्वाधीनता संग्राम जनजातीय समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा । आम आदमी के साथ किसानों और मालगुजारों ने आगे बढक़र लड़ाई लड़ी' । यह बात वरिष्ठ इतिहासकार श्री जयंत वर्मा ने कही । श्री वर्मा डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू एवं हेरिटेज सोसायटी पटना के संयुक्त तत्वावधान में आजादी का...
Share:

वन्दे मातरम् आयोध्यावासी सोनी नवयुवक मंडल का गठन

वन्दे मातरम् आयोध्यावासी सोनी नवयुवक मंडल  का गठनसागर। श्री अयोध्यावासी सोनी समाज सागर  के अध्यक्ष श्री कमलेश सोनीमंत्री श्री अशोक बरेला कोषाध्यक्ष श्री संतोष सोनी ( ढ़ाने वाले ) व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा  एवं सामाज के वरिष्ठजनों की सन्निधि में  देव श्री धनुषधारी मंदिर धर्मशाला में एक बैठक हुई संपन्न जिसमे युवाओं को सामाजिक सेवाओं से जोड़ने व सामाजिक एकता में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु वन्दे मातरम् आयोध्यावासी सोनी...
Share:

SAGAR : दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा

SAGAR : दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजासागर। न्यायालय- श्रीमान अनिल  चौहान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश, बीना जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी पप्पू पिता नन्ना चढ़ार उम्र 40 साल निवासी थाना भानगढ़, तहसील बीना, जिला सागर को धारा 376(1) भादवि में दोषी पाते हुए 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 5000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। राज्य शासन की ओर से अपर/विशेष लोक अभियोजक डी. के. मालवीय  ने शासन का पक्ष रखा। घटना का संक्षिप्त विवरण...
Share:

पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन, सागर के कई नेता हुए शामिल

पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन, सागर के कई नेता हुए शामिलभोपाल। पिछड़ा वर्ग की मांगों को लेकर भोपाल में जोरदार प्रदर्शन हुआ। इसमे सागर के भी कई नेताओं ने ह8स्सा लिया । इनकी गिरफ्तारी भी हुई। पिछडा वर्ग महासभा के संयोजक रमाकांत यादव ने कहा कि शिवराज सरकार को सरकारी नौकरीयो मे 27%आरक्षण देना होगा और जनगणना मे जाति कालम जोडे जाने की लडाई जारी रहेगी । सभी चुनावो मे पिछडो की जनगणना अनुरूप टिकिटो का वितरण करना होगा अन्यथा सरकार...
Share:

हड़ताली पंचायत सचिव, जीआरएस के कार्य पर वापस नहीं लौटने पर वित्तीय अधिकार लिए जाएंगे वापस : कलेक्टर

हड़ताली पंचायत सचिव, जीआरएस के कार्य पर वापस नहीं लौटने पर वित्तीय अधिकार लिए जाएंगे वापस :  कलेक्टर सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की मंगलवार को समीक्षा की। बैठक में उन्होंने पंचायत सचिवों एवं जीआरएस की हड़ताल के कारण प्रभावित हो रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा  कि ऐसे सभी पंचायत सचिव तथा जीआरएस जो कार्य पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं उनके वित्तीय अधिकार वापस लिए जाएंगे। साथ ही हड़ताल...
Share:

पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर फोड़े मटके, नरयावली के भैंसा पंचायत का मामला

पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर फोड़े मटके, नरयावली के भैंसा पंचायत का मामला★ जमकर नारेबाजी कर नगर दंडाधिकारी को  सौंपा ज्ञापन।सागर ।  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसा में वर्षों से गहराई पीने के पानी समस्या व  अन्य बुनियादी समस्याओं से जूझ रही महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के गेट पर मटके फोड़ कर जमकर नारेबाजी कर विभिन्न मांगों का ज्ञापन नगर दंडाधिकारी श्री सी.एल वर्मा को सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा...
Share:

www.Teenbattinews.com