
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने की ऐम्बुलेंस देने की घोषणा★ जैन युवा स्वास्थ्य सेवा परमार्थ अस्पताल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पणखुरई । मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के जैन युवा स्वास्थ्य सेवा परमार्थ अस्पताल को एक एम्बूलेंस देने और गौशाला में शेड निर्माण कराने की घोषणा की है। जैन युवा स्वास्थ्य सेवा परमार्थ अस्पताल के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में विराजमान पूज्य मुनि 108 श्री अजित सागर जी महराज (ससंघ)...