
108 एम्बुलेंस स्टाफ की ईमानदारी , सपाट पर मिले 89 हजार रुपये और दो एंड्राईड फोन सोंपे परिजनों कोसागर। आज के इस दौर में जहाँ अक्सर लोग पैसे के पीछे भागते नजर आते है बहिं 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ने एक बार फिर मरीज के 81950 rs. ओर दो महँगे एंड्राइड मोबाइल फोन बापस करके अपनी ईमानदारी का परिचय दिया आज दोपहर 2:19 पर मोतीनगर नगर थाने की एम्बुलेंस के पास भोपाल कॉल सेंटर से एक कॉल आया जिसमे उन्हें बताया गया कि सतपाल पेट्रोल पंप मोतीनगर पर...