Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बण्डा सब इंस्पेक्टर सुसाइड मामला, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मामले की मजिस्ट्रियल जाँच की उठाई माँग

बण्डा सब इंस्पेक्टर सुसाइड मामला,पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मामले की मजिस्ट्रियल जाँच की उठाई माँगसागर । बण्डा में सब इंस्पेक्टर द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड किये जाने के मामले में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि  पुलिस के अनुसार मृतक सब इंस्पेक्टर पूर्व से ही तनाव ग्रस्त था तो उसकी थाने में  तैनाती का उद्देश्य क्या था तथा...
Share:

स्मार्ट सिटी योजना के पार्को एवं विकास कार्यो का मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने किया भूमिपूजन

स्मार्ट सिटी योजना के पार्को एवं विकास कार्यो का मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने किया भूमिपूजनसागर । नगरिय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज  स्मार्ट सिटी योजना अंर्तगत 48 वार्डों में पार्को एवं प्ले एरिया के निर्माण एवं पुनर्विकास कार्यों का भूमिपूजन अम्बेडकर पार्क में किया गया। इस मौके पर  विधायक शैलेन्द्र जैन, निगमयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी  आर पी अहिरवार, सीईओ  राहुल सिंह राजपूत एवं अन्य जन...
Share:

अशासकीय विद्यालयों के 40 लाख बच्चो को शासन की स्कूल खोलने की गाईड लाइन का 15 माह से इन्तजार

अशासकीय विद्यालयों के 40 लाख बच्चो को शासन की स्कूल खोलने की गाईड लाइन का 15 माह से इन्तजार★ पेरेंट्स की सहमति से खुल सकते है स्कूल, वंचित वर्ग के बच्चों के लिएसागर। कोरोना काल मे शैक्षणिक व्यवस्था पर बुरी तरह से असर पड़ा है। इनमे प्राईवेट स्कूल संचालक प्रशासनके समक्ष कई स्तर पर कोर्ट तक मे इनके संचालन को लेकर गुहार लगा चुके है। इनकी अहम मांग यह है कि अशासकीय स्कूलों के संचालन और पढाई लिखाई की अभी तक गाईड लाईन क्यो नही बनी है। हाल ही में  वंचित...
Share:

MP: रविवार का कोरोना कर्फ्यू खत्म, नाईट कर्फ्यू रहेगा जारी: सीएम शिवराज सिंह

MP: रविवार का कोरोना कर्फ्यू खत्म, नाईट कर्फ्यू रहेगा जारी: सीएम शिवराज सिंह भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की घटती संक्रमण दर को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे खत्म करने का निर्णय लिया है। लेकिन नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा। सीएम शिवराज सिंह ने एक अपील में कहा कि  मध्यप्रदेश में #COVID19 नियंत्रण में है। प्रदेश में 35 जिले ऐसे हैं जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि एक्टिव केस घट के एक हजार के नीचे...
Share:

NSUI ने शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में पी.जी.कोर्स शुरूकरने दिया ज्ञापन

NSUI ने शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में पी.जी.कोर्स शुरूकरने दिया ज्ञापन ★ उच्च शिक्षा मंत्री ने छात्रों के बीच झूठी घोषणा करके भूल गये :- एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अक्षय दुबेसागर ।  शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया के छात्रों और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अक्षय दुबे के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री के नाम उच्च शिक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी एलएल कोरी को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन मे मुख्य मांग शासकीय महाविद्यालय में...
Share:

भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया लोकतंत्र प्रहरी मीसा बंदियों का सम्मान

भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया लोकतंत्र प्रहरी मीसा बंदियों का सम्मान सागर। 26 जून 1975 को तात्कालिक प्रधानमंत्री इंद्रा ग़ांधी द्वारा  देश में आपातकाल लगाकर देश के सभी विपक्षी दलों के नेताओ को जेल में बंद कर दिया था इस  तानाशाही फैसले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी इस दिन को कालादिवस के रूप में मानती है एवं इस फैसले  के  विरोध में आवाज बुलंद करने वाले लोकतंत्र प्रहरी मीसा बंदियों एवं उनके परिजनों का सम्मान करती है ।...
Share:

विधायक शैलेंद्र जैन ने विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा ★ दो दिन के भीतर उनका निराकरण करने हेतु निर्देशित किया

विधायक शैलेंद्र जैन ने विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा ★ दो दिन के भीतर उनका निराकरण करने हेतु निर्देशित कियासागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन लगातार विद्युत उपभोक्ताओं की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर आज विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे और वहां पर उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों की उपस्थिति में उनका निराकरण करने हेतु अधिकारियों को 2 दिन का समय दिया तथा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बिल भरने हेतु 2...
Share:

हड़ली ग्राम पंचायत के विकास में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ शत-प्रतिशत वैक्सीने पर ग्राम पंचायत हड़ली को मिली अनेक सौगातें

हड़ली ग्राम पंचायत के विकास में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ शत-प्रतिशत वैक्सीने पर ग्राम पंचायत हड़ली को मिली अनेक सौगातेंसागर  । आपके इस प्रेरणादायक कार्य से संपूर्ण जिला गौरवान्वित हुआ है और आपसे समस्त 834 ग्राम पंचायत वालों को प्रेरणा लेकर ग्राम पंचायतों को शत प्रतिशत वैक्सीनेट करना है। हड़ली ग्राम पंचायत के विकास में कोई भी बाधा अड़चन नहीं बनेगी। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने जिले...
Share:

शनिवार व रविवार को जमा होंगी आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में बीकाम फाइनल व एमकॉम चौथे सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाएं

शनिवार व रविवार को जमा होंगी आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में बीकाम फाइनल व एमकॉम चौथे सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाएं सागर।महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अंतर्गत गवर्नमेंट आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज के रेग्युलर छात्र छात्राओं की बीकॉम फाइनल व एमकॉम चौथे सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं शनिवार व रविवार 26- 27 जून को जमा होंगी। इसके साथ ही सभी संकायों के यूजी व पीजी अंतिम वर्ष के रेगुलर विद्यार्थियों की परीक्षा का दौर पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। तथा इनकी फिर कोई उत्तर पुस्तिकाएं जमा नहीं हो सकेंगी। मंगलवार 29 जून से प्राइवेट परीक्षार्थियों...
Share:

बुंदेलखंड का एक और गौरव,इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट-2020 में सागर स्मार्ट सिटी को देश में दूसरा स्थान : मंत्री भूपेन्द्र सिंह

बुंदेलखंड का एक और गौरव,इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट-2020 में सागर स्मार्ट सिटी को देश में दूसरा स्थान : मंत्री  भूपेन्द्र सिंह सागर।  ज़िले वासियों के लिए एक और ख़ुशख़बरी है। इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट-2020 में सागर शहर को सिटी अवार्ड की श्रेणी में देश में दूसरा स्थान मिला है। इस कामयाबी ने हमारे सागर को देश के उत्कृष्ट शहरों की श्रेणी में ला दिया है। बुंदेलखंड अंचल को इस गौरव की बधाई। मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री...
Share:

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक संपन्न

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक संपन्नसागर.। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुये सागर में धर्मश्री स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से संभागीय संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदौरिया, पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,  विधायक शैलेन्द्र जैन,  प्रदीप लारिया, प्रभुदयाल पटेल,  जाहर सिंह,  ...
Share:

SAGAR : जिले में 24 जून को इन केंद्रों पर होगा वेक्सीनेशन

SAGAR : जिले में 24 जून को इन केंद्रों पर होगा वेक्सीनेशनसागर । जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि 24 जून दिन गुरूवार को कोविड 19 टीकाकरण, सागर षहरी, ग्रामीण क्षेत्र में पात्र हितग्राहियों को, कोवैक्सीन एवं कोविषील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज निम्नानुसार स्थानों पर आयोजित सत्रों पर लगाया जावेगा । वैज्ञानिको एवं डॉक्टरों ने कोविड-19 वैक्सीन पूर्णरूप से सुरक्षित बताया हैं भ्रम और अफवाहों से दूर रहें । कोविड;19 वैक्सीन अवश्य...
Share:

शत प्रतिशत वैक्सीनेट हुए ग्रामहोोंगए पुरस्कृत,लक्ष्य से अधिक हुआ वेक्सीनेशन : कलेक्टर

शत प्रतिशत वैक्सीनेट हुए ग्रामहोोंगए पुरस्कृत,लक्ष्य से अधिक हुआ वेक्सीनेशन: कलेक्टर सागर । सागर जिले के ऐसे गाँव जहाँ वैक्सीनेशन का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, उन्हें शीघ्र ही पुरस्कृत किया जाएगा। वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हम सभी के सहयोग से इसी प्रकार शत-प्रतिशत पूर्ण करेंगे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से समस्त अधिकारियों को दिए। उन्होंने बुधवार को लक्ष्य से...
Share:

सागर से जबलपुर फोरलेन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने

सागर से जबलपुर फोरलेन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने★ एन.डी.बी. के सहयोग से बनने वाले सड़क-पुल के कार्य समय-सीमा में पूर्ण करायें - लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव★ एन.डी.बी. के सहयोग से 4875 करोड़ के कार्य जारीसागर । लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि न्यू डेव्हलपमेंट बैंक के सहयोग से संचालित सभी 4875 करोड़ के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराया जाये। उन्होंने यह निर्देश मंत्रालय में एन.डी.बी. प्रोजेक्ट...
Share:

टीकाकरण अभियान ड्यूटी में लापरवाही , एक शिक्षक निलंबित

टीकाकरण अभियान ड्यूटी में लापरवाही , एक शिक्षक निलंबितसागर ।  मध्यप्रदेश शासन द्वारा 21 से 30 जून तक कोविड -19 टीकाकरण महा - अभियान प्रारंभ किया गया है । उक्त कार्य  में विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवरी द्वारा श्रीमति अंजनी दांगी, प्राथमिक शिक्षक शासकीय मा.शा. बेरखेड़ी राजा संकुल केन्द्र शासकीय कन्या उ.मा.वि. गौरझामर की ड्यूटी टीकाकरण केन्द्र पर मोटीवेटर के रूप में लगाई गई थी एवं प्रातः 9 बजे उपस्थित होने हेतु निर्देश दिए गए थे ।श्रीमति अंजनी...
Share:

बोबई जिले का पहला गाँव बना जहाँ शतप्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ, ★ मंत्रियों सहित संभागआयुक्त, कलेक्टर ने दी बधाई

बोबई जिले का पहला गाँव बना जहाँ शतप्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ, ★ मंत्रियों सहित  संभागआयुक्त, कलेक्टर ने दी बधाई★ जिला पंचायत सीईओ डॉ गढ़पाले की गोद ली गई ग्राम पंचायत हुई शत-प्रतिशत वैक्सिनेटसागर । सागर जिले की मालथौन जनपद का बोबई गाँव जिले का पहला ऐसा गाँव बन गया है, जहाँ शतप्रतिशत पात्र लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इस उपलब्धि पर जिला कोविड प्रभारी पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव, क्षेत्रीय विधायक नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह...
Share:

योग एक अनुशासन है - योगाचार्य डा. विष्णु आर्य ★बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में हुआ वेबिनार

योग एक अनुशासन है - योगाचार्य डा. विष्णु आर्य★बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में हुआ वेबिनारवाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की मानसिक स्वास्थ्य के लिए गठित कोविड़ टास्क फोर्स द्वारा अंतराष्टीय योग दिवस पर शांति सदभाव और खुशहाली की कुंजी विषय पर बेविनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जाने माने योगाचार्य योग निकेतन-योग प्रशिक्षण संस्थान सागर के संचालक और योग के क्षेत्र में विवेकानंद पुरूस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध योगाचार्य डा. विष्णु कुमार आर्य थे। उन्होनें...
Share:

मप्र और छत्तीसगढ में एसबीआई ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

मप्र और छत्तीसगढ में एसबीआई ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसभोपाल । एसबीआई द्वारा उमंग और उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्थानीय प्रधान कार्यालय में सीमित संख्या में स्टाफ की सहभागिता के साथ योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजितकिया गया । जिसमें योग विशेषज्ञ  महेश अग्रवाल ने योग भगाये रोग' विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया तथाउपस्थित स्टाफ को प्राणायाम तथा सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास भी कराया।इस अवसर पर...
Share:

विश्व योग दिवस : हमेशा करे योग और रहे निरोग: योगाचार्य विष्णु आर्य

विश्व योग दिवस : हमेशा करे योग और रहे निरोग: योगाचार्य विष्णु आर्यसागर .।  सातवे विश्व योग दिवस पर योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान साग़र में  योग के क्षेत्र मे स्थापित राज्यस्तरीय स्वामी विवेकानन्द योग पुरस्कार के लिए चयनित योगाचार्य विष्णु आर्य के निर्देशन में पूरे प्रोटोकॉल के साथ आयोजन हुआ। इसका आन लाईन कार्यक्रम भी प्रसारित हुआ। केंट बोर्ड ने इसका प्रसारण किया। योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि आज विश्व योग दिवस है। हम एक ही दिन...
Share:

वैक्सीन महाअभियान : कोतवाली पुलिस ने किया लाभार्थियों का सम्मान

वैक्सीन महाअभियान : कोतवाली पुलिस ने किया लाभार्थियों का सम्मानसाग़र। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर  राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे किल कोरोना महा वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत घंसु मुंशी मस्जिद मे स्थित हॉल में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जहां थाना कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी नवल आर्य के द्वारा वैक्सीनेशन कराने वाले पुरुष एवं महिलाओं व वैक्सीनेशन करने वाले स्टाफ एवं इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले अन्य तमाम व्यक्तियों का पुष्पगुच्छ...
Share:

www.Teenbattinews.com