संभावित तीसरी लहर के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कसर,बड़े आयोजनों पर अभी रोक रहेगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान ★ मध्यप्रदेश में संक्रमण की दर अब 0.46 प्रतिशत : केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान


संभावित तीसरी लहर के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कसर,बड़े आयोजनों पर अभी रोक रहेगी   : मुख्यमंत्री श्री चौहान
★ मध्यप्रदेश में संक्रमण की दर अब 0.46 प्रतिशत : केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान


★ बीना रिफ़ाइनरी के पास अस्थाई 200 बैडेड कोविड अस्पताल का लोकार्पण और ऑक्सीजन बॉटलिंग एवं रीफ़िलिंग प्लांट का किया शिलान्यास

सागर । करोना की दूसरी लहर के चलते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनता के हित में अनेक कारगर निर्णय लिए गए जिसके कारण मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हुआ और आज मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉज़िटिविटी दर 0.46 प्रतिशत है। आज प्रदेश में ऐसे 24 जिले हैं जहां कोरोना का एक भी प्रकरण नहीं हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान की इसी सूझ-बूझ और त्वरित निर्णय के चलते सागर के बीना में भी भारत ओमान रिफ़ाइनरी के पास 200 बिस्तरों का ऑक्सीजन युक्त अस्थाई कोविड अस्पताल बनाया गया। जो अत्यंत कम समय में विकिसित की गई सर्व सुविधायुक्त मेडिकल फ़ैसिलिटी का बेहतरीन उदाहरण है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, मध्य प्रदेश शासन के लोकनिर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदोरिया, सागर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया  आदि की उपस्थिति में अस्थाई कोविड अस्पताल का लोकार्पण एवं ऑक्सीजन बॉटलिंग एवं रीफ़िलिंग प्लांट का शिलान्यास किया।

भगवान करे इस हॉस्पिटल की जरूरत ही न पड़ें: शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ईश्वर से प्रार्थना है कि, इस अस्पताल की आवश्यकता कभी ना पड़े परंतु , इस अस्पताल का निर्माण सावधानी के तौर पर किया गया है। भविष्य में संभावित तीसरी लहर की तैयारी के रूप में इस अस्पताल में समस्त सुविधाएँ स्थापित की गई हैं। हमारा प्रयास है कि, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की सक्रियता और जनता के सहयोग से तीसरी लहर को रोका जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि, कोरोना वायरस  वेरिएंट बदलता रहता है। दूसरी लहर के वक़्त हम सभी ने ख़तरनाक संक्रमण का सामना किया। अतः भविष्य की किसी भी संभावना को न नकारते हुए हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना है जिसके चलते समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं।
इस क्रम में बीना रिफ़ाइनरी के सहयोग से बॉटलिंग एवं रीफ़िलिंग प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए आवश्यक ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी साथ ही यहाँ रीफ़िलिंग के माध्यम से अन्य जगहों में भी ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे जा सकेंगे और मध्यप्रदेष ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि, इतने कम समय में इस अस्पताल का निर्माण संभव हो पाया क्योंकि, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद प्रधान ने इस संपूर्ण कार्य में भरपूर सहयोग दिया। पूर्व में श्री प्रधान इस अस्पताल का निरीक्षण करने आए थे और आज लोकार्पण के अवसर पर भी यहाँ मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, मध्य प्रदेश में करोना संक्रमण अब नियंत्रण में है। 12 जून की स्थिति में सागर में तीन और पूरे बुन्देलखंड में 15 प्रकरण हैं। परंतु हमें न ही निश्चिंत होना है और न ही सावधानियाँ छोड़नी हैं। बल्कि, लगातार कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अर्थात कोविड संक्रमण रोकने जैसा व्यवहार अपनाना है। जिसमें मास्क लगाना, सेनेटाईजर अथवा साबुन का इस्तेमाल करना, भीड़ एकत्रित न करना तथा अत्यावश्यक रूप से वैक्सीनेशन कराना शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, यह समय संयम एवं धैर्य का परिचय देने का है। फ़िलहाल किसी भी प्रकार के बड़े आयोजन नहीं किए जा सकेंगे। शादी, धार्मिक अनुष्ठान अथवा किसी भी प्रकार के बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। लापरवाही और ढिलाई के चलते ही संक्रमण बढ़ता है, आतः संक्रमण रोकने में संयम और सावधानियाँ ही काम आएँगी।


उन्होंने कहा कि, मीडिया भी जनता को शिक्षित करने में अपनी भूमिका निभाए। साथ ही हो कोरोना वॉरियर भी जनता को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि, वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार सभी को नियमों का पालन करना आवश्यक है।

श्री चौहान ने बताए संक्रमण को रोकने के तीन उपाय

मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण को रोकने के तीन उपाय बताए। जिसमें सरकार, जनता एवं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का सक्रिय सहयोग शामिल है।  उन्होंने कहा कि, भविष्य में भी क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी के सक्रिय सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि, शासन द्वारा प्रतिदिन 80 हज़ार टेस्ट कराने का। लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कोरोना टेस्ट के बाद पॉज़िटिव और संदिग्ध व्यक्तियों को तत्काल कोविड केयर सेंटर में आयसोलेट किया जा रहा है। इसी प्रकार किल कोरोना अभियान, डोर टू डोर सर्वे एवं फीवर क्लीनिक के माध्यम से भी संक्रमण पर नियंत्रण बना हुआ है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


25 मीट्रिक टन मिलेगी आक्सीजन : धर्मेंद्र प्रधान

इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने मध्य प्रदेश की पूरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि, मध्य प्रदेश का कोविड नियंत्रण मॉडल सम्पूर्ण देश में अनुकरणीय योग्य हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज़ी से घटना शुरू हुआ और आज यहां संक्रमण की दर 0.46 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि, यहां सभी ने मिलकर करोना जैसी विषम परिस्थिति को संभाला और मध्य प्रदेश में जिस सक्रियता से स्थिति सँभाली गई वह एक कुशल नेतृत्व एवं संवेदनशीलता को दर्शाती हैं। यहां शासन ने पूरी ज़िम्मेदारी पूर्वक कार्य किया इसके साथ ही क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की सक्रियता से गाँव, तहसील, विकासखंड और ज़िले स्तर पर जनता को जागरुक कर उनका भी सक्रिय सहयोग सुनिश्चित किया गया।

उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश ने देश को एक नया मॉडल दिया है जिसे सम्पूर्ण देश में अपनाया जा सकता है। यहां घर-घर पहुंचकर सर्वे कार्य किया गया और संक्रमण पर क़ाबू पाया गया। उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन एक रामबाण उपाय है। अतः सभी व्यक्तियों को वैक्सीनेषन अवश्य कराना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि, भारत में क़रीब सौ करोड़ व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगना है इस प्रकार हमें 200 करोड़ डोज की आवश्यकता होगी। जिसके लिए भारत सरकार, वैज्ञानिकों एवं फ़ार्मा कंपनियों द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। जून से जुलाई मध्य तक रोज़ाना एक करोड़ व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 जून से देश में टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने जिस प्रकार मोर्चा संभाला वह अनुकरणीय है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का लक्ष्य मार्च 2022 तक मध्यप्रदेश की सम्पूर्ण जनता को टीकाकृत करने का है।

केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान ने बीना रिफ़ाइनरी के अधिकारियों को भी बधाई दी और बताया कि, सागर में ऑक्सीजन सप्लाई एवं रीफ़िलिंग की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी परंतु बीना रिफ़ाइनरी के सहयोग से यहाँ ऑक्सीजन बॉटलिंग एवं रिफिलिंग स्टेशन का निर्माण प्रारंभ किया गया है। जिससे यहाँ प्रतिदिन 25 टन ऑक्सीजन की क्षमता विकसित की गई है। यहाँ चौसठ फ़िलिंग पॉइंट्स भी बनाए गए हैं जिनके माध्यम से क़रीब 25 सौ से 3 हज़ार बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकेंगे। इस प्रकार सागर के साथ साथ अन्य ज़िलों में भी ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।
मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि, इस कोविड अस्पताल से भविष्य की तैयारियां सुनिश्चित होगी भगवान ना करें कभी संक्रमण की तीसरी लहर भी आये। हालांकि सरकार तीसरी लहर से निपटने पूरी तैयारी कर रही है

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि, यह अस्पताल   बुंदेलखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस अस्पताल के बन जाने से ऑक्सीजन की आवष्यकता सुनिश्चित होगी । इस अवसर पर विधायक श्री महेश राय ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
सांसद  राज बहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि, इस कोविड अस्पताल से सागर के साथ-साथ रायसेन ,अशोक नगर ,विदिशा ,कुरवाई के नागरिकों को भी लाभ होगा और इस अस्पताल में वैक्सीनेशन भी आसानी से कराया जा सकेगा ।

कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन ने किया एवं आभार जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने माना। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया,विधायक महेश राय , कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे,  गौरव सिरोठिया, संभागायुक्त  मुकेश शुक्ला ,डीआईजी श्री राम शंकर डेहरिया ,कलेक्टर श्री दीपक सिंह ,अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर इच्छित गड़पाले, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक , तहसीलदार श्री संजय जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह , सुश्री प्रिया सिंह, श्री हरिषंकर जयसवाल, भारत ओमान रिफाइनरी  से श्री केके शुक्ला, श्री अरूण कुमार सिंह, एमबी पिम्पले, श्री रवि तेज, श्री एआरएस भंडारी, श्री संजय शुक्ला, श्री नवनीत कोठारी, श्री मनोज, श्री रमाकांत ,श्री नवीन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने  आज सागर जिले के बीना में बीओआरएल के निकट नवनिर्मित 200 ऑक्सीजन युक्त बेडेड अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री  धर्मेन्द्र प्रधान,  लोक निर्माण मंत्री  गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह, सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, श्री गौरव सिरोठिया, विधायक श्री महेश राय, संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, अस्पताल के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना के आगासोद के ग्राम चक्क में स्थित अस्थाई कोविड अस्पताल का मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ अस्पताल के सभी ब्लॉक का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां उपस्थित डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, पूर्ण मनोभाव एवं कर्तव्य निष्ठा से मानव सेवा करें ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान और केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों एवं डॉक्टर्स से चर्चा की।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा अभी प्रारंभिक तौर पर 200 ऑक्सीजन युक्त बेडेड अस्पताल का शुभारंभ कर रहे हैं। जरूरत के मुताबिक यहां बेड बढ़ाये जायँगे । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल  में उपलब्ध दवाइयांं, ऑक्सीजन, बेड, इंजेक्शन, पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी ली। अस्पताल में 7 वार्ड तैयार किए गए हैं । जिसमें तीस-तीस बिस्तर के 6 वार्ड एवं 20 बिस्तर का एक वार्ड तैयार किया गया है। सभी वार्डों में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे मौजूद रहेंगे। अस्पताल परिसर में समस्त प्रकार की जांच के लिए पैथोलॉजी लैब, एक्सरे मशीन, पोषण युक्त भोजन के लिए भोजनशाला भी तैयार की गई है।

अस्पताल परिसर में फीवर क्लीनिक वैक्सीनेशन सेंटर भी होगा संचालित


200 बिस्तरों के ऑक्सीजन युक्त अस्पताल में फीवर क्लीनिक एवं वैक्सीनेशन  सेंटर भी संचालित किया जाएगा । फीवर क्लीनिक में सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की जांच की जाएगी एवं कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी। साथ ही अस्पताल में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा।

कोविड गाईड लाईन के मद्देनजर कार्यक्रम से दूर रखे गए
व्यक्तियों से मैं क्षमा चाहता हूं: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बीना के पास ग्राम चक में बने 200 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर अस्पताल का लोकार्पण करने बीना पधारे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोकार्पण के पश्चात अपने वक्तव्य में कहा कि, मैं समस्त मीडिया साथियों एवं जनप्रतिनिधियों एवं जन सामान्य से क्षमा चाहता हूं कि, कोविड गाईड लाईन के मद्देनजर आज इस आयोजन में आपकी उपस्थिति नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण के समाप्त होने पर शीघ्र ही बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें हमारे मीडिया साथी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।  उन्होंने कहा कि, यदि आज मैं समस्त मीडिया साथियों जनप्रतिनिधियों एवं जन सामान्य को यहां आमंत्रित करता तो कोविड-19 गाईड लाईन का उल्लंघन होता। उन्होंने कहा कि, मैं किसी भी व्यक्ति को अब कोरोना संक्रमण से संक्रमित नहीं देख सकता क्योंकि, इस कोरोना संक्रमण काल में मैंने अपने व्यक्तियों को खोया है ।  
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

लेनदेन के चलते हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार, गढाकोटा का मामला

लेनदेन के चलते हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार, गढाकोटा का मामला


साग़र। साग़र जिले की गढाकोटा पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपीयो को  गिरप्तार कर लिया है। 
पुलिस को दिनांक 07/6/2021 को रात करीब 11:00 बजे थाना को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में रहस मेला मैदान के सामने रोड पर खून से लथपथ पड़ा हआ था । जिसे मृतक केपरिवारजन गढ़ाकोटा अस्पताल ले गए हैं । फरियादी सुधीर पिता खुमान सिंह यादव उम्र 42 साल निवासी साबूलाल गढ़ाकोटा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। 
जांच के दौरान पाया कि 7/6/2021 की रात्रि करीब 10:00 10:30 बजे के
बीच रुपए पैसों के लेनदेन के विवाद पर से गढ़ाकोटा के ही ऋषि चौरसिया उम्र 19 साल कृष्णकांत उम्र साल 21 एवं एक अन्य 16 वर्षीय नाबालिक द्वारा
जान से मारने की नियत से धारदार हथियारों से बल्ली उर्फ जयदीप यादव पिता लेखन यादव उम्र 22 साल निवासी साबुलाल वाई गढ़ाकोटा की हत्या कर दी है । धारा 302 34 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया । मामला गंभीर प्रकृति का होने एवं संवेदनशील होने से आरोपीगण की तलाश हेतु प्रथक प्रथक टीम तैयार की गई । आज तीनों आरोपियों को गढ़ाकोटा से पकड़ा । घटनास्थल में प्रयुक्त हथियार चाकू जब्त किए गए।  आरोपियों ऋषि चौरसिया, गोलू प्रजापति को गिरफ्तार कर  न्यायालय गढ़ाकोटा पेश किया गया । जहां से रहली जेल दाखिल किया गया एवं विधि का उल्लंघनकरता बालक 16 वर्षीय को  किशोर न्यायालय सागर पेश किया गया जहां से संप्रेषण गृह सागर दाखिल किया गया ।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मुख्यमंत्री कल 12 जून को बीना के कोविड-19 अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री कल 12 जून को बीना के कोविड-19 अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 12 जून को बीना आगासोद ग्राम चक्क में बनाए गए  कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
जारी कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रातः 11ः10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11ः50 बजे बीना पहुंचकर यहां कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 1ः30 बजे बीना से सीहोर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

अनलॉक साग़र : सभी बाजार 12 जून से प्रातः 6 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकेंगे आदेश जारी


अनलॉक साग़र : सभी बाजार  12 जून से प्रातः 6 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकेंगे आदेश जारी

सागर ।  न्यायालय जिला दण्डाधिकारी के 4 जून को जारी आदेश द्वारा जिले में 16 जून  को प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये थे। सागर जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से मंत्रणा एवं विचार विमर्श पश्चात उपरोक्त जारी आदेश 4 जून में प्रतिबंध से मुक्त गतिविधियों की कण्डिका क्रमांक 1 को विलोपित करते हुये कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा निम्नानुसार निर्देश प्रसारित किये गए हैं।
जारी आदेशानुसार जिले के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान जैसे किराना दुकानें, कपड़े बर्तन, ज्वेलरी, आटा चक्की, सैलून, इलेक्ट्रीक्स, इलेक्ट्रानिक्स, मोबाईल दुकान, रेस्टोरेंट आदि प्रात : 6 बजे से सायं 8 बजे तक रविवार के अलावा प्रतिदिवस खुले रह सकेंगे । आदेश दिनांक 04/06/2021 में उल्लेखित शेष प्रतिबंध एवं छूट यथावत रहेंगी । यह आदेश  तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा ।        


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : मारपीट करने के बाद जिला हास्पिटल में फरियादी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

SAGAR : मारपीट करने के बाद जिला हास्पिटल में फरियादी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग 

★ डॉक्टरों ने बुझाई आग, आरोपी गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का केस दर्ज


साग़र। साग़र के जिला अस्पताल परिसर में बुधवार की देर रात चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें मारपीट के
मामले में एमएलसी कराने पहुंचे एक व्यक्ति पर  अस्पताल परिसर में ही आरोपी ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। मौके पर मौजूद ड्यूटी डॉक्टर और
स्टाफ ने समय रहते आग बुझाई और पीड़ित को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।  पूरी घटना अस्पताल के CCTV कैमरे में कैद हो गई। इन फुटेज में आग लगाते और फरियादी दिखाई दे रहे थे। इस घटना के बाद अस्पताल में सनसनी मचा गई। 

देखे: जिला अस्पताल में आग लगाने का वीडियो

पूरे मामले की  गोपालगंज थाना पुलिस ने
की जांच करते हुए थाना प्रभारी उजमा सिंह ने आरोपी मिलन माचे रजक नामक व्यक्ति पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।। बताया जाता है कि  काकागंज निवासी दामोदर कोरी और पुरव्याउ टौरी
निवासी मिलन माचे रजक की पुरानी रंजिश थी। दोनों के बीच बुधवार को विवाद और मारपीट हुई। दामोदर ने मारपीट की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद वह एमएलसी कराने जिला अस्पताल पहुंचा। यहां मौजूद डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया। इसी दौरान रात्रि में  आरोपी मिलन माचे रजक अस्पताल परिसर में दाखिल हुआ और चुपचाप ओपीडी कॉम्पलेक्स में भर्ती दमोदर के पास पहुंच गया। यहां उसने जेब से पेट्रोल की बोतल निकाली और दामोदर पर डालकर आग लगा दी। जिला अस्पताल में घटना को अंजाम देने के बाद भागता आरोपी कैमरे में कैद हुआ। 
Asp विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित दामोदर कोरी के बयान लिए गए है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में घटना पाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी मिलन रजक को गिरफ्तार कर लिया है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी पहुँचे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, पीड़ितों से संपूर्ण घटनाक्रम की ली जानकारी

उधर  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार तड़के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घटना के पीड़ितों से संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली तथा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों से श्री दामोदर कोरी का समुचित उचित उपचार करने की बात कही। पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने घटना के लिए पुलिस व प्रशासन को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि लोगों की जान बचाने बने शासकीय अस्पताल में जानलेवा घटना घटित होने से जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है। उन्होंने कहा कि जिले में इस तरीके की यह पहली घटना नहीं है पिछले महीनों में घटित घटनाओं पर नजर डालें तो दर्जनों ऐसे प्रकरण है और उन पर की गई कार्यवाहियां है जिससे  कानून व्यवस्था की विश्वसनीयता कम हुई है जिसे शासन/  प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया । जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है।जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पेट्रोल-डीजल और महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल और  महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन


सागर ।  केंद्र भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही लगातर मूल्य वृद्धि तथा असमान छू रही महंगाई  के विरोध में कांग्रेस के देश व्यापी आव्हान पर
आज साग़र जिले में जगह जगह प्रदर्शन हुआ। 

मकरोनिया में हुआ प्रदर्शन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में कांग्रेसजनों ने मकरोनिया स्थित पेट्रोल पम्प के समक्ष हाथों में तख्तियां और तिरंगे झन्डे लेकर प्रदर्शन करते हुए मूल्य वृद्धि कम करने की पुरजोर माँग उठाई। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज मंहगाई के इस दौर में प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से त्रस्त है। कोरोना कर्फ्यू व लाक डाउन की वजह से आमजनों के काम धन्धे ठप हो जाने, आर्थिक रूप से पिछड़ जाने के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार पेट्रोल व डीजल कीमतों को बढ़ाकर मुनाफा कमाने में लगी है। 
प्रदर्शन को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी,  सचिव राकेश राय,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष आर. आर. पारासर,  अशरफ खान आदि ने केंद्र भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही लगातर मूल्य वृद्धि तथा असमान छू रही महंगाई पर तीखा प्रहार किया ।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से  वीरेन्द्र गौतम, सोनू जाॅर्ज विलियम्स, निर्वाण सिंह ठाकुर, कमल रैकवार, भागीरथ सब्जी वाले, रोहित वर्मा, राजा बुन्देला, सुदीप पटेरिया, निशांत आठिया, गुड्डू रैकवार, रज्जू साहनी,प्रकाश अहिरवार, दुर्गेश अहिरवार, देवराज तिवारी, जगन्नाथ लारिया, धीरज खरे, सुभान्शु तिवारी, आकाश शर्मा  यज्ञेश तिवारी, पप्पू शर्मा, केशव चौधरी, चन्दन रैदास धर्मेन्द्र रजक आदि मौजूद थे।

शहर कांग्रेस ने थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया

शहर- जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में  स्थानीय सिविल लाइन चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेसजनो ने गांधी टोपी पहनकर हाथों में पोस्टर लहराते हुए थाली बजाकर मूल्य वृद्धि का विरोध किया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने  मोदी सरकार महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
               
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुलनात्मक रूप से कच्चे तेल के भाव कम होने के बावजूद पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी की आपदा को झेल रही देश की जनता जहां एक तरफ अपने रोजगार से वंचित हो रही है। वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल रसोई गैस और खाने तेल के दाम बढ़ाकर मोदी सरकार उद्योगपतियों की जेब और अपना सरकारी खजाना भर रही है। 
कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे, प्रवक्ता संदीप सबलोक,  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे , पप्पू गुप्ता ,सिंटू कटारे दीनदयाल तिवारी शरद पुरोहित ओंकार साहू भैयन पटेल रूपनारायण तोता यादव डॉ सीबी तिवारी गोवर्धन रैकवार ताहिर खान हेमराज रजक अलीम खान तज्जू लीलाधर सूर्यवंशी  हरिश्चंद्र सोनवार वसीम खान वीरेंद्र राजे अजय अहिरवार श्रीदास रैकवार अनिल दक्ष सुनील पावा बिल्ली रजक विनोद कोरी आदिल राईन अरविंद दुबे कुंजीलाल लड़ीया शुभम उपाध्याय जयदीप यादव नितिन पचौरी फिरदोस कुरेशी अतुल नेमा साजिद रायन अभिषेक पाठक समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

                  
Share:

साग़र : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की जमानत निरस्त


साग़र : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की जमानत  निरस्त

सागर। न्यायालय- श्रीमति नीलू संजीव श्रृंगीऋषि नवम अपर सत्र न्यायाधीश सागर के न्यायालय ने अभियुक्त दिनेश पिता राजाराम लोधी उम्र 25 साल, निवासी अंतर्गत थाना सानौधा, जिला सागर का प्रस्तुत जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य शासन की ओर से पक्ष वरिष्ठ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने रखा। 
  
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.03.2021 को पीड़िता जो कि नाबालिक है,शाम करीब 7:30 बजे शौच करने घर के बाहर गयी थी जो देर रात तक नही आयी। फरियादी व घर के अन्य सदस्यों ने उसे आस-पड़ोस एवं रिस्तेदारी में पता किया जो नही मिली।  उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी में थाना सानौधा में उपस्थित होकर दर्ज कराई गयी। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया गया। प्रकरण में धारा 3/4 पोस्को एक्ट एवम एस सी एस टी एक्ट का इजाफा किया गया। विवेचना के दौरान पीडिता को दस्तयाब किया गया, पीड़िता ने अपने कथनों में बताया कि आरोपी उसे बहला-फुसला के ले गया था एवं उसके साथ दुष्कृत किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने न्यायालय में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया और महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों पक्षों को सुना गया, अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियेाजन के तर्को से सहमत होकर अभियुक्त दिनेश लोधी का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 439 दं.प्र.सं का आवेदन निरस्त कर दिया गया। 

सहा. मीडिया प्रभारी/
जिला लोक अभियोजन जिला सागर


 
Share:

वट सावित्री अमावस्या और शनि जयंती पर पौधे दिये महिलाओं को सेवादल ने



वट सावित्री अमावस्या और शनि जयंती पर पौधे दिये महिलाओं को सेवादल ने

सागर। बट सावित्री अमावस्या और शनि जयंती के पावन पुनीत पर्व पर आज शहर कांग्रेस सेवादल ने रामबाग मंदिर प्रागंण पर महिलाओं को नीम,पीपल और तुलसी के पौधे उपहार में दिये और उनसे अपील की इन पौधों को सुरक्षित जगह रौपें और उनकी सुरक्षा पर ध्यान दे।
पालीक्लीनिक चमेली चौक और माडल स्कूल मैदान पर सेवादल सदस्यों ने नीम और पीपल के पौधे लगाये और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी का संकल्प लिया।
तत्पश्चात् कोरोना महामारी के चलते आर्थिक मंदी के दौर में रामबाग मंदिर प्रागंण पर 12 परिवारों की महिलाओं को राशन देकर उनकी परेशानी कम करने में मदद की, राशन के एक पैकिट में आटा-दाल-चावल-बिस्किट आदि रहता है,जिससे एक छोटे परिवार का 15 दिन तक भरण-पोषण होता है।
कोरोना गाइडलाइन का पालन का संदेश देते हुये कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण,रोहित,अंकुर,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत,विधाचरण गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

 
Share:

‘नई शिक्षा नीति-2020 में स्कील डेवलपमेंट में शिक्षकों की भूमिका’ पर संगोष्ठी " स्किल डेवलपमेंट में शिक्षकों की अहम भूमिका - खंबायत



'नई शिक्षा नीति-2020 में स्कील डेवलपमेंट में शिक्षकों की भूमिका' पर संगोष्ठी "

स्किल डेवलपमेंट में शिक्षकों की अहम भूमिका - खंबायत

महू (इंदौर)। 'एक विकसित समाज में शिक्षकों की भूमिका बहुआयामी होती है और जब चर्चा स्कील डेवलपमेंट की हो तो शिक्षक सबसे अधिक महत्वपूर्ण होते हैं'. यह बात पंडित सुंदरलाल शर्मा इंस्ट्य्यिूट ऑफ़ वोकेशनल एजुकेशन, एन.सी.ई.आर.टी के संयुक्त निदेशक श्री राजेश खंबायत ने बीआर अम्बेडकर समाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू के सामाजिक विज्ञान अध्ययन शाला एवं भारतीय शिक्षण मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय वेबीनार में विशिष्ट अतिथि की हैसियत से कही. 'नई शिक्षा नीति-2020 में स्कील डेवलपमेंट में शिक्षकों की भूमिका' विषय को आगे बढ़ाते हुए श्री खंबायत ने कहा कि वोकेशनल एजुकेशन इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है. उनका कहना था कि हर जिले में स्कील लेबोरेटरी की स्थापना की जाना चाहिए ताकि आसपास के युवा यहां आकर ट्रेनिंग प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि अभी तक शिक्षा का जो प्रारूप बना था, उसे नई शिक्षा नीति में परिवर्तित कर स्कील बेस्ड बनाया गया है ताकि विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के बाद रोजगार प्राप्त कर सके. उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थायें स्कील डेवलपमेंट के साथ साथ स्थानीय संस्थाओं से करार कर विद्यार्थियों को व्यवहारिक ट्रेनिंग दिलाने में सहायक हो सकें. श्री खंबायत ने कहा कि स्कील डेवलपमेंट के बाद स्र्टाट अप के लिए एक्यूबेशन सेंटर अहम भूमिका का निर्वाह करेंगे. उन्होंंने शिक्षकों की भूमिका तीन टी से निर्धारित करते हुए बताया कि टीचर, ट्रेनिंग और टेक्रॉलाजी से ही हम नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को पूर्ण कर पाएंगे.
वेबीनार के मुख्य अतिथि एमिटी कलकत्ता के कुलपति प्रो. संजय कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति में निहित उद्देश्यों स्कील डेवलपमेंट में शिक्षकों की भूमिका गहन-गंभीर है. उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है और शिक्षक का दायित्व है कि वह विद्यार्थियों की योग्यता के अनुरूप उनको तैयार करे. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय सैद्धांतिक शिक्षा का नहीं अपितु व्यवहारिक शिक्षा का है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि शिक्षकों को भी समय-समय पर स्वयं प्रशिक्षण प्राप्त कर केपेबल बनें. उन्होंने सीखने और सिखाने की प्रक्रिया पर बल दिया. प्रो. कुमार ने भारतीय संस्कृति के विभिन्न पक्षों का उदाहरण देेते हुए बताया कि हमारी पुरातन शिक्षक पद्धति हमेशा से व्यवहारिक रहा है. 
संगोष्टी-वेबीनार के आरंभ में बीज वक्तव्य देते राष्ट्रीय कौशल विकास संस्थान नईदिल्ली के सलाहकार श्री चिरंजीवी गुहा ने कहा नई शिक्षा नीति 2020 में लक्ष्य को प्राप्त करना और नवाचार को प्रोत्साहित करना है. उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर ट्रेनिंग उपलब्ध कराने पर श्री गुहा का जोर था. लगातार और नियमित रूप से वर्कशॉप, सेमिनार आयोजित कर विद्यार्थियों के भीतर की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना होगा. उन्होंने कई उदाहरण दिए. कुलसचिव राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान, अगरतला से पधारे डॉ. गोविंद भार्गव ने कहा कि हम पहले लीडर थे, अब फालोवर बन गए हैं. नई शिक्षा नीति के संदर्भ में उन्होंने कहा हम सबको एजुकेशन एनवायरमेंट की चर्चा करना है. हर विद्यार्थी के भीतर राम, परशुराम और विश्वकर्मा बनने की संभावना छिपी होती है और शिक्षक का दायित्व है कि जिसमें जो योग्यता है, उसे उस लायक बनाये. कोविड महामारी के बाद भी हम प्रोसेस ऑफ नॉलेज की ओर लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जरूरी है कि हमारी भागीदारी नहीं, जुड़ाव हो. उन्होंने इस बात की उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में आटर््स का स्टूडेंट अर्बन प्रोग्र्राम के बारे में बात करता हुआ दिखेगा. नई शिक्षा नीति का यही उद्देश्य है. श्री विश्वकर्मा यूर्निविसिटी हरियाणा के डीन श्री आरएस राठौर ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना चार वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. इन चार वर्षों में हम डिप्लोमा से लेकर पीएचडी तक का कोर्स चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों को शार्ट टर्म कोर्स शुरू करना चाहिए क्योंकि इसमें अतिरिक्त खर्च और मेहनत नहीं है. यह एनएसडी से एपू्रव्ह है और इसी तरह कौशल शिक्षा के लिए यूजीसी से मान्यता प्राप्त अनेक छोटे-छोटे कोर्स हैं जिन्हें आरंभ किया जाना चाहिए.

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 में संभावनाओं के साथ चुनौतियां भी है और जिनका हम हल निकालेंगे. उन्होंने इस बात पर चिंता जाहिर की कि अभी तक हमारे शिक्षक परम्परागत ढंग से पढ़ा रहे हैं और नई तकनीक के साथ संतुलन बिठाना भी एक चुनौती है. उन्होंने बताया कि यूजीसी ने 40 प्रतिशत डिजीटल और 60 प्रतिशत फिजीकल एजुकेशन की बात कही है. उन्होंने अतिथियों से आग्रह किया कि वे एक-एक पेपर बाउज को भिजवायें ताकि आने वाले समय में उनका दस्तावेजीकरण किया जा सके.
कार्यक्रम में भारतीय शिक्षण मंडल की ओर श्री मदन खत्री, अखिल भारतीय शैली प्रकल्प सह-प्रमुख एवं पालक अधिकारी मध्य क्षेत्र ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. कृष्णा सिंहा ने किया एवं अतिथियों का परिचय डॉ. मनीषा सक्सेना ने दिया. आभार प्रदर्शन डॉ. अजय दुबे ने किया. कार्यक्रम का समन्वय डॉ. डी के वर्मा, डीन सामाजिक विज्ञान अध्ययन शाला एवं रजिस्ट्रार श्री अजय कुमार एवं विश्वविद्यालय के सहयोग से किया गया.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुनार नदी में फंसे चारो बच्चे निकले सुरक्षित, बच्चों ने कहा नहाने - घूमने गए थे नदी में ★करीब चार घण्टे फंसे रहे, SDRF और पुलिस की मदद से निकाला गया


सुनार नदी में फंसे चारो बच्चे निकले सुरक्षित, बच्चों ने कहा नहाने -  घूमने गए थे नदी में
★करीब चार घण्टे फंसे रहे, SDRF और पुलिस की मदद से निकाला गया

सागर। मध्यप्रदेश में में प्री मानसून की बारिश की वजह से कई नदियों छोटे बड़े नालों  का अचानक जलस्तर बढ़ गया । इसी बारिश  के चलते साग़र जिले में  सुनार नदी का भी जल स्तर बढ़ गया और बाढ़ के हालात बन गए। सुनार नदी में रअंगुवा गांव के चार बच्चे नहाने और मछली पकड़ने के लिए सुबह नदी में चले गए। इस दौरान जलस्तर बढ़ने से चारो बच्चे सभी तरफ से पानी मे घिर गए। इसकी खबर लगते ही पुलिस बल और गोताखोर पहुचे। 

इसकी खबर PWD मन्त्री गोपाल भार्गब को भोपाल में लगी। उन्होंने कलेक्टर को जरूरी निर्देश दिए। वही घटनास्थल पर उनके बेटे अभिषेक भार्गब पहुचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद ली । लेकिन सफलता नही मिली। कलेक्टर  दीपक सिंह के द्वारा एस.डी.आर.एफ. एव होमगार्ड सागर की टीम को मौके पर भेजा गया । 

देखे :  किस तरह बचाया नदी में फंसे बच्चों को

अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) श्री जितेन्द्र पटेल  , रहली एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) , रहली जिला सागर , तहसीलदार  श्री कुलदीप पाराशर व थाना प्रभारी गढाकोटा तत्काल मौके पर पहुचे । स्थानीय गोताखोरो को भी मौके पर बुलाया गया । नगरपालिका गढ़ाकोटा के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुचे । एस.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा विशेष प्रयास कर चारो बच्चो राजेन्द्र पिता रतन पटैल , दुर्गेश पिता मोहन रजक , कृष्णकुमार पिता भगवानसिंह लोधी एवं आनंद पिता रतन पटैल सभी निवासी ग्राम रनगुवा को सुरक्षित बचाया गया । बच्चो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ाकोटा में मेडीकल जांच उपरांत घर भेजा गया ।

एबीपी न्यूज़: सुनार नदी में अचानक आया उफान तो निर्माणाधीन पुल पर फंसे मजदूर, ऐसे बची जान


उधर बच्चों ने बताया कि नहाने और घूमने के बहाने नदी पर चले गए थे।  अचानक पानी बढ़ गया और फंस गए। चट्टान पर बैठ गए। 
कलेक्टर  दीपक सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया उन्होंने बताया कि भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा कर सेना की मदद की भी तैयारी की गई किंतु जिला की रेस्क्यू टीम द्वारा चारों बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने  मौके पर पहुंचकर बच्चों के माता-पिता से भी मुलाकात  की एवं बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुलसिंह द्वारा गढाकोटा पहुचकर एस.डी.आर.एफ. के प्रभारी संतोष शर्मा कमांटेड होमगार्ड सागर एवं उनकी टीम के साथ समस्त  प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के कार्य की सराहना की गई ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बिरसा मुंडा की जयंती मनायी कांग्रेस सेवादल ने

बिरसा मुंडा की जयंती  मनायी कांग्रेस सेवादल ने

साग़र।  कोरोना महासंकट और आर्थिक मंदी के इस दौर में कांग्रेस सेवादल के अभियान के आज 38 वें दिन भी कांग्रेस सेवादल ने जरूरतमंद लाचार परिवारों को राशन वितरण कर अपने अभियान को आगे बढाया।
आज बिरसा मुंडा की पुण्य तिथि पर  16 जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया गया।  आज राशन के अलावा मास्क और साबुन भी वितरित किया गया। सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये, सेवादल अध्यक्ष ने स्वच्छता के विषय में भी इन परिवारों को जागृत किया गया और सिंटू कटारे ने कहा कि महायोद्धा बिरसा मुंडा जी 19 वीं सदी के एक प्रमुख आदिवासी जननायक थे। उनके नेतृत्व में आदिवासियों ने 19 वीं सदी के आखिरी वर्षों में आदिवासी के महान आन्दोलन को अंजाम दिया जिसने हिला दी थी ब्रिटिश सत्ता की जड़ें। बिरसा मुंडा जी को न सिर्फ आदिवासी समाज   एक भगवान के रूप में पूजते हैं क्योकि तोपों को तीरों से खामोश करने का युद्ध कौशल सिर्फ़ बिरसा मुंडा में ही था,भारतीय संस्कृति और संस्कार ही जरूरतमंदों की मदद करना सिखाते है, सहयोग करने वाले का ईश्वर साथ देते है।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी डा. संजय व्यास,नितिन पचौरी,जयदीप यादव,मोंटी साहू ,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत,आकाश ठाकुर,आदर्श,आदि सेवादल  सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर संभाग की सबसे ऊंची बिल्डिंग ‘‘सागर कन्वेंशन सेंटर‘‘ के निर्माण सहित अन्य प्रस्तावित परियोजनाओं को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति, ★ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की एडवाइजरी समिति की बेठक में


सागर संभाग की सबसे ऊंची बिल्डिंग ''सागर कन्वेंशन सेंटर'' के निर्माण सहित अन्य प्रस्तावित परियोजनाओं को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति,

★ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की एडवाइजरी  समिति की बेठक में 

सागर । सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास के अनेक मुद्दों को लेकर स्मार्ट सिटी कार्यालय में एडवाइजरी (परामर्शी) समिति की 9वी बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष  दीपक सिंह, नगर निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक  आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल सिंह राजपूत, वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमति मीना पिंपलापुरे (वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से),  देवेश गर्ग, इंजी.  प्रकाश चौबे,  राजू तिवारी, श्रीमति नेहा जैन, स्मार्ट सिटी सीएस  रजत गुप्ता, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया, पीएमसी से  योगेश (वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से) एवं टीम लीडर  संजय केड़िया सहित अन्य अधिकरी शामिल हुए।

 उक्त सभी की उपस्थिति में वर्तमान एवं आगामी विकास कार्यों पर सर्वसम्मिति से सुझाव दिये गए।
स्मार्ट सिटी अंर्तगत प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स में दो बेसमेंट फ्लोर एवं ग्राउंड फ्लोर सहित कुल 12 मंजिला इमारत सागर कन्वेंशन सेंटर का निर्माण करने की सैद्धांतिक स्वीकृति देते हुए इसके निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई। चूंकि यह सागर संभाग ही नहीं बल्कि बुन्देलखंड की भी सबसे ऊंची बिल्डिंग होगी अतः यह एक आइकॉनिक बिल्डिंग की तरह व एनर्जी इफीसियेंट ग्रीन बिल्डिंग बनाई जायेगी। इसमें दो बेसमेंट फ्लोर में कार पार्किंग एवं ग्राउंड फ्लोर पर दो-पहिया वाहन पार्किंग की सुविधा दी जायेगी। आर्ट एंड कल्चर सेंटर, सेन्ट्रल एंड डिजिटल लाइब्रेरी, बुक कैफे, ऑफिस एरिया, फूडकार्ट एवं रेस्टोरेंट, लोगों को रूकने हेतु डोरमेटरी, होटल, रिटेल काउंटरर्स हेतु दो फ्लोर पर शॉप्स का निर्माण, लगभग 700 सीट की बैठक व्यवस्था सहित ऑडीटोरियम, 100-200 सीटर अन्य छोटे सेमीनार हॉल तैयार किये जायेंगे। एक पूरे फ्लोर पर गेम्स जैसे स्क्वास, पूल, चैस, बिलियडर्स सहित अन्य इंडोर गेम्स का प्रावधान किया गया है। थियेटर, शोरूम्स सहित अन्य कमर्शियल एक्टिविटी का भी प्रावधान किया गया है। रूफटाप रेस्टोरेंट एवं प्ले एरिया का भी निर्माण किया जायेगा। बिल्डिंग में सोलर सिस्टम का प्रावधान किया गया है।  
इसके साथ ही बेसमेंट एवं ग्राउंड फ्लोर सहित कुल 7 मंजिला एक अन्य बिल्डिंग का निर्माण नागरिक हेल्प सेंटर के रूप में किया जायेगा जिसमें विभिन्न विभागों के जोन कार्यालय, जनरल कान्फ्रेंस हॉल, डिपार्टमेंटल, कमर्शियल स्पेस आदि तैयार किये जायेंगे साथ ही परिषद हाल आदि का निर्माण किया जायेगा।  
   
सांसद श्री सिंह ने नागरिक हेल्प सेंटर बिल्डिंग निर्माण पर सुझाव देते हुए कहा की सभी आवश्यक कार्य जैसें आयुष्मान कार्ड निर्माण, आधार कार्ड निर्माण, बैंक कियोस्क एवं अन्य सरकारी विभागों के जोन कार्यालय यहां व्यवस्थित स्थापित किये जाने हेतु निर्माण किया जाये। साथ ही आमजन की बैठक व्यवस्था हेतु वेटिंग हॉल आदि की व्यवस्था की जाये। इसके साथ ही शहर के मुख्य क्षेत्र कटरा में साबूलाल मार्केट, निगम मार्केट, बक्सीखाना जैसे अन्य को भी डेवलप करने की योजना तैयार करें।  

विधायक श्री जैन ने चल रहे प्रोजेक्टस एवं प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स पर चर्चा कर सुझाव देते हुए कहा कि अटल पार्क में बुंदेलखड के इतिहास पर आधारित लाइटिंग व म्यूजिकल शो का जो कार्य कराया जा रहा है उसमें सागर के पुराने इतिहास सहित सागर के निर्माण से लेकर वर्तमान सागर तक की स्टोरी भी प्रस्तुत की जाये साथ ही त्योहारों आदि पर अलग-अलग प्रस्तुतियां दी जा सकें इस हेतु विभिन्न थीम्स पर कार्य करें। हेरीटेज कंजर्वेसन प्रोजेक्ट अंतर्गत चमेली चैक अस्पताल को भी लिया जाये। विभिन्न मुक्तिधामों में किये जाने वाले कार्यों के साथ ही यहां शांतिपाठ एवं अन्य मंत्रोच्चार हेतु साउंड सिस्टम भी लगाये जाना चाहिए इसके साथ ही कब्रिस्तान व क्रिश्चियनों हेतु बने ऐसे स्थानों के पुनर्विकास की योजना भी तैयार करें। सिटी फॉरेस्ट में रेस्टोरेंट, टायलेट्स, ओपन जिम जैसी अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाना चाहिए। जिससे शहर के नागरिकों को सुविधा मिले।

जिला कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की संभाग में सबसे ऊंची ऐसी ग्रीन बिल्डिंग सागर कन्वेंशन सेंटर का निर्माण आदि अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद सागर की जो स्मार्ट शहर की परिकल्पना है वह पूर्ण हो सकेगी। यहां के नागरिकों को विशेष  सुविधाओं सहित बेहतर व व्यवस्थित इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करना ही सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की प्राथमिकता है। स्मार्ट सिटी द्वारा लिये गये प्रत्येक प्रोजेक्ट में भूमि विकास निगम अनुसार पार्किंग की सुविधा का विशेष ध्यान रख आगामी समय में इसकी मांग को देखते हुए ही निर्माण के साथ पार्किंग एरिया का प्रावधान करें। स्मार्ट आंगनवाड़ी प्रोजेक्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है इसके लिए जिस मोहल्ले, वस्ती या गांव आदि हेतु आंगनवाड़ी है वही स्थल चिन्हित कर स्मार्ट आंगनवाड़ी का निर्माण करें। इसके लिए प्राइमरी स्कूलों के पास भी व्यवस्था की जा सकती है। ताकी उनमें आने वाले गरीब एवं दिव्यांग आदि बच्चों को नजदीक में ही सुविधाएं दी जा सकें। शहर में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही सोशल डेवलपमेंट का कार्य भी किया जाये जो कि स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत नागरिकों के जीवन स्तर सुधार में मुख्यतः शामिल है। जिससे शहर के कमजोर व उपेक्षित नागरिकों को भी सुविधाएं प्रदान कर उनका जीवन स्तर बेहतर बनाया जा सके।  


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट
   
इन बिन्दूओं पर सर्वसम्मिति से हुए निर्णय
-

- सागर कन्वेंशन सेंटर के प्रस्तुत डीपीआर प्रजेंटेशन अंतर्गत बिल्डिंग का निर्माण किया जाये।
- आई टी आधारित स्मार्ट आंगनवाड़ियों का निर्माण संबंधित मोहल्लों या गांव में ही किया जाये।
- हेरीटेज कंजर्वेशन प्रोजेक्ट अंतर्गत एआईएस स्टेट म्यूजियम, पदमाकर स्कूल के पास छतरीयों, चमेली चैक       अस्पताल सहित अन्य एतिहासिक इमारतों का डेवलपमेंट किया जाये।
- अटल पार्क से संजय ड्राइव रोड को जोड़ने वाला ग्लास ब्रिज तैयार किया जाये साथ ही इस पर सुंदर लाइटिंग व साउंड सिस्टम भी लगाये जायें व पर्यटन की दृष्टि से तैयार किया जाये।
- अटल पार्क में डायनामिक लाइटिंग व साउंड शो करानें के साथ ही नागरिकों को बैठने की व्यवस्था भी की जाये।
- नरयावली नाका मुक्तिधाम की तर्ज पर शहर के अन्य मुक्तिधामों का भी डेवलपमेंट किया जाये जिसमें यहां सुन्दर पार्क, नागरिकों के बैठने की व्यवस्था पेयजल, नहाने आदि की व्यवस्था, प्रार्थना सभा कक्ष आदि का निर्माण हो।

इसके साथ ही शहर में आवश्यक स्थलों पर एलीवेटेड कॉरीडोर, स्मार्ट रोड के निर्माण, इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल निर्माण, ग्राउंड मोल्ड सोलर सिस्टम निर्माण, तहसील क्षेत्र में एकीकृत कार्यालय हेतु डेवलपमेंट एवं स्मार्ट सिटी पेन एरिया अंतर्गत केंट एरिया व मकरोनिया में विकास कार्यों आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

छत्रसाल विवि की स्नातक अंतिम वर्ष व चतुर्थ सेमेस्टर की ओपन बुक मुख्य परीक्षा 10 जून से

छत्रसाल विवि की स्नातक अंतिम वर्ष व चतुर्थ सेमेस्टर की ओपन बुक मुख्य परीक्षा 10 जून से

★ टाईम टेबल के अनुसार 17 से जमा होंगी उत्तरपुस्तिकाएं : मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन रहेगा अनिवार्य

सागर ।  महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर की सत्र 20- 21 की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाएं 10 जून से शुरू हो रही हैं। ओपन बुक प्रणाली से आयोजित इन परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं विवि द्वारा जारी टाईम टेबल के अनुसार 17 जून से संबंधित महाविद्यालयों में जमा की जायेंगी। इस संबंध में सभी संकायों की कक्षाओं के अलग अलग टाइम टेबल व प्रश्नपत्र विवि की वेबसाईट पर अपलोड किए गए हैं। गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स (नोडल) कॉलेज प्राचार्य डॉ जीएस रोहित ने महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टॉफ की बैठक लेकर उक्त परीक्षाओं के सुचारू संचालन के संबंध में विचार विमर्श किया। इस संबंध में शिक्षकों की अलग अलग टीम बनाई गई हैं। कोविड नियमो के पालन व विद्यार्थियों की भीड़ को कम करने के लिए परीक्षा कॉपी जमा करने के अलग अलग काउंटर रहेंगे। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन और उनकी कठिनाइयों के निराकरण के लिए भी अलग से टीम बनाई गई है। जो परिसर में घूमकर विद्यार्थियों का सहयोग करेगी। प्रथम चरण में केवल कला संकाय के स्नातक अंतिम वर्ष तथा पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की उत्तरपुस्तिकाएं केवल निर्धारित टाईम टेबल अनुसार ही जमा की जायेंगी।

विद्यार्थियों को वेक्सिनेशन और वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें

 मीटिंग के दौरान प्राचार्य ने सभी सहयोगी स्टॉफ को निर्देशित किया कि मौजूदा महामारी से बचाव के लिए सभी विद्यार्थियों को खुद के और परिवार के लोगों के वेक्सिनेशन कराने को प्रेरित करें। उन्होंने पर्यावरण में ऑक्सीजन की वृद्धि के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को राष्ट्रहित में 1-1 वृक्ष लगाने के लिए भी प्रेरित करने को कहा। बैठक में डॉ विनय शर्मा डॉ इमराना सिद्धिकी डॉ नीरज दुबे व डॉ अमर कुमार जैन ने भी परीक्षा आयोजन संबंधी जानकारी दी। स्टॉफ काउंसिल की इस बैठक में डॉ संजीव दुबे डॉ श्रीमती प्रवीण शर्मा डॉ मधु स्थापक डॉ संगीता मुखर्जी डॉ सरोज गुप्ता डॉ रंजना मिश्रा डॉ संदीप सबलोक डॉ उमाकांत स्वर्णकार डॉ स्वदीप श्रीवास्तव समेत सभी प्राध्यापक सहा. प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।

 इस तरह से होगी परीक्षा : मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन रहेगा अनिवार्य -

 प्राचार्य डॉ जीएस रोहित ने आगे बताया कि कोरोना महामारी के चलते मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने इस वर्ष भी ओपन बुक प्रणाली से परीक्षाएं लेने का निर्णय लिया है। शासन की इस नीति के पालन में छत्रसाल विवि छतरपुर के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का टाईम टेबल जारी किया है। जिसके अनुसार गुरुवार 10 जून से विभिन्न कक्षाओं और विषयों के प्रश्नपत्र विवि की वेबसाईट पर अपलोड होना शुरू हो जाएंगे। इन प्रश्नपत्रों को ।-4 साईज की उत्तरपुस्तिका में विद्यार्थी को स्वयं की हस्तलिपि में अपने घर से लिखकर निर्धारित टाईम टेबल अनुसार केवल अपने महाविद्यालय में ही जमा करना होगा। महाविद्यालय परिसर में बैठकर उत्तर लिखने की अनुमति किसी भी स्थिति में नहीं दी जाएगी। उत्तरपुस्तिकाएं जमा करते समय कोविड नियमों के अनुसार  विद्यार्थी को मास्क लगाकर ही महाविद्यालय में प्रवेश करने दिया जाएगा। महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एकदूसरे से 6 गज की दूरी बनाए रखना होगी। नियम का उल्लंघन करने पर परीक्षा से वंचित करने तथा आपदा एक्ट के तहत केस दर्ज कराने जैसी कार्यवाही की जा सकेगी।
  विद्यार्थी को निर्धारित ए-4 साईज की प्रत्येक उत्तर पुस्तिका पर अपना एडमिट कार्ड लगाना अनिवार्य होगा। तथा सत्र की संपूर्ण एडमिशन फीस व परीक्षा फीस जमा करने की रसीद भी प्रस्तुत करना आवश्यक रहेगा। जिसके अभाव में परीक्षा से वंचित किया जा सकेगा।  
             


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : कोविड केयर सेंटर धीरे-धीरे बंद होंगे , बीड़ी अस्पताल और मिलिट्री कैंप का कोविड केयर सेंटर चालू रहेगा : कलेक्टर

SAGAR :  कोविड केयर सेंटर धीरे-धीरे बंद होंगे , बीड़ी अस्पताल और मिलिट्री कैंप का कोविड केयर सेंटर चालू रहेगा : कलेक्टर

सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले मैं कोरोना  नियंत्रण हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले भर मैं संचालित कोविड केयर सेंटर को धीरे धीरे बंद कर जिला स्तर पर दो  कोविड केयर सेंटर क्रमशः बीड़ी अस्पताल बाघराज वार्ड एवं मिलिट्री कैंप में स्थित ट्रिपल सी  चालू रहेंगे ।
इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि जिन को्विड केयर सेंटरो में वर्तमान में जो मरीज भर्ती हैं उनका इलाज चलता रहे लेकिन नए मरीज भर्ती ना कर उन्हें बीड़ी अस्पताल या मिलिट्री अस्पताल में भर्ती किया जाए और इन दो सेंटरों के अलावा जिन कोविड केयर सेंटरों में जो मरीज भर्ती हैं उनके डिस्चार्ज हो जाने पर सेंटर बंद कर दिए जाएं इसी प्रकार आरआरटी और एमएमयू टीमों, और जिन स्थानों पर फीवर क्लीनिक की आवश्यकता महसूस ना हो तो ऐसे क्लीनो की  जानकारी  सीएमएचओ दें ताकि उन्हें बंद किया जा सके और इसमें सलगन स्टाफ की सेवाएं अन्य जगह ली जा सके।
 समीक्षा के दौरान उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां से पॉजिटिव केस आते हैं उस क्षेत्र में बड़ा कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जाएं और पॉजिटिव व्यक्ति को ट्रिपल सी या अस्पताल में भर्ती किया जाए और फर्स्ट कांटेक्ट को ट्रेस कर उनकी जांच कर दवा वितरण की जा य  कंटेनमेंट क्षेत्र में सैनिटाइज का कार्य और उसमें रहने वाले नागरिकों की जांच उपरांत दवा वितरण का कार्य जारी रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

9 ब्रम्हचारी बने छुल्लक महाराज,इनमें 2 सागर जिले से

9 ब्रम्हचारी बने छुल्लक महाराज,इनमें 2 सागर जिले से

सागर । जैन तीर्थंकर श्री शांतिनाथ भगवान के 9 जून को जन्म, तप और मोक्ष कल्याणक के दिन प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र नेमावर मैं आचार्य विद्यासागर महाराज ने 9 ब्रह्मचारी भैया को छुल्लक महाराज की दीक्षा दी। 
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया की आचार्य श्री जी ने 10 प्रतिमाधारी 9 भैया जी को  महाराज की दीक्षा दी अब यह सभी महाराज सिर्फ लंगोट और दुपट्टा डालकर ही छुल्लक दीक्षा का पालन करेंगे।  9 मुनि महाराजो में  सागर जिले के मंडी बामोरा और जैसीनगर के एक ब्रह्मचारी भैया छुल्लक महाराज बने हैं  । 9 छुल्लक में मध्य प्रदेश के पांच, राजस्थान के तीन और हरियाणा के एक ब्रह्मचारी भैया को आचार्य श्री ने जैनेश्वरी छुल्लक दीक्षा दी है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


खातेगांव देवास,के ब्र.फूलचंद लुहाड़िया क्षुल्लक स्वाध्याय सागर, ब्र. शांतिलाल बांसबाड़ा राजस्थान क्षुल्लक प्रशांत सागर, मंडीबामोरा सागर के ब्र. ताराचंद क्षुल्लक मौन सागर, रेबाड़ी हरियाणा के ब्र. सतेन्द्र क्षुल्लक चिंतन सागर, अशोक पांड्या बानापुरा होशगाबाद, क्षुल्लक अगम्य सागर, ब्र. राजेश जैसीनगर, क्षुल्लक अटल सागर,भागचंद जी किशनगढ़ राजस्थान क्षुल्लक वैराग्य सागर,संतोष पांड्या इंदौर क्षुल्लक निकट सागर, बसंत जी बागीदौरा राजस्थान,क्षुल्लक परीत सागर जी है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

"आजादी का अमृत महोत्सव" ★ इतिहास लेखन के लिए हमें गांव की ओर जाना होगा जहां असंख्य अनाम शहीद है:डॉ सुधांशु झा ★ बुद्धिज्म पर जल्द ही ऑनलाईन कोर्स भी-कुलपति प्रो. आशा शुक्ला

"आजादी का अमृत महोत्सव"

★ इतिहास लेखन के लिए हमें गांव की ओर जाना होगा जहां असंख्य अनाम शहीद है:डॉ सुधांशु झा

★ बुद्धिज्म पर जल्द ही ऑनलाईन कोर्स भी-कुलपति प्रो. आशा शुक्ला

महू (इंदौर)। 'भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमृत महोत्सव के अवसर पर आजादी के नायकों का और सम्पूर्ण आजादी का स्मरण करना हम सबके लिए गौवर की बात है. हमारी आजादी क इतिहास उस आमजन, ग्रामीण और किसान के उत्सर्ग का स्मरण किए बिना पूरा नहीं हो सकता जिन्होंने देश की आजादी के लिये अपने प्राणों का न्योछावर कर दिया।' यह बात केन्द्रीय विश्वद्यिालय साउथ बिहार में सेंटर फॉर हिस्टोरिकल एवं आर्कालॉजिकल विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु कुमार झा ने भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का नवीन परिप्रेक्ष्य : ग्रामीण बिहार प्रतिबिंब' को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इतिहास लेखन के लिए हमें गांव की ओर जाना होगा जहां असंख्य अनाम शहीद हैं जिनके बारे में हम जानते भी नहीं हैं. दुनिया भर में भारत का स्वाधीनता आंदोलन अतुलनीय है. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन अहिंसक था लेकिन अंग्रेजी शासक ने अहिंसा का जवाब हिंसा से दिया.  
लार्ड बुद्धा चेयर बीआर अम्बेडकर यूर्निवसिटी ऑफ सोशल साइंस एवं हेरीटेज सोसायटी पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वेबीनार संगोष्ठी में डॉ. झा ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में ऐसी कई घटनाएं हैं जब अंग्रेजों ने निहत्थे अहिंसक आंदोलनकारियों पर गोलियां चलाकर उन्हें शहीद कर दिया. ग्रामीण भारत की चर्चा करते हुए डॉ. झा ने कहा कि महात्मा गांधी का आंदोलन चम्पारण से शुरू होता है. गांधीजी का सविनय अवज्ञा आंदोलन बिहार से ही आरंभ होता है. उन्होंने इतिहास लेखन की चर्चा करते हुए इस बात की चिंता जाहिर की कि इतिहास लेखन में कई धाराओं ने कार्य किया लेकिन दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने कुछेक नेताओं तक ही स्वाधीनता संग्राम को केन्द्रित कर दिया. उन्होंने कहा कि स्वाधीनता संग्राम के लिए लडऩे वाले नेताओं के योगदान को ना तो कम किया जा सकता है और ना ही विस्मृत लेकिन नए भारत में इतिहास लेखन में ग्रामीण समाज के योगदान को रेखांकित किया जाना चाहिए.।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


डॉ झा ने अपनी चर्चा में स्वाधीनता संग्राम में मध्यप्रदेश के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शहीद चंद्रशेखर की जन्मस्थली और कार्यस्थली रही है. उन्होंने गुंडादाई, बेया बाई, बिरजू गोंड जैसे शहीदों का उल्लेख करते हुए कहा कि घास काटते निहत्थे लोगों को अंग्रेजी पुलिस ने अपनी गोली का शिकार बना दिया. बैतूल जंगल सत्याग्रह का उल्लेख करते हुए डॉ. झा ने कहा गुंजन सिंह के नेतृत्व में जंगल सत्याग्रह में कौमा गोंड पुलिस गोली का शिकार होकर शहीद हो गए. ऐसे अनेक नाम है जिन्हें तलाश कर स्वाधीनता संग्राम के दस्तावेज का हिस्सा बनाना है. उन्होंने बिहार के मुंगेर का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां भी पुलिस ने निहत्थे 17 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. जब सवाल उठा तो कहा गया कि चार हजार की भीड़ थाने पर हमला करने आयी थी जबकि सच्चाई यह है कि आज भी उस जगह पर चार हजार लोग इक_ा नहीं हो सकते हैं. उन्होंने अंत में कहा कि ग्रामीण भारत के योगदान को रेखांकित कर अमृत महोत्सव को गौरवशाली बनाया जा सकता है.
कार्यक्रम के आरंभ में अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशा शुक्ला ने कहा कि नई पीढ़ी को यह बताना होगा कि आजादी के लिए हमें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. आजादी ऐसे ही नहीं मिल गई है. नई पीढ़ी को हमारे शहीद पुरखों से परिचय कराना होगा और इसके लिए इतिहास लेखन की आवश्यकता है. उन्होंने आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय पुस्तकाकार में विद्वान लेखकों के विचारों का प्रकाशन करेगा. कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय एवं आभार प्रदर्शन हेरिटेज सोसायटी, पटना के महानिदेशक अनंतआशुतोष द्विवेदी ने दिया और कार्यक्रम का संचालन ब्राउज के डॉ. अजय दुबे ने किया. विशेष सहयोग प्रोफेसर डीके वर्मा, डीन सोशल साइंस एवं रजिस्ट्रार श्री अजय वर्मा का रहा.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

नर्सेस कर्मचारियों का मांगो को लेकर होगा 10 जून से आंदोलन ,गेट मीटिंग में आंदोलन की तैयारी

नर्सेस कर्मचारियों का मांगो को लेकर होगा 10 जून से आंदोलन ,गेट मीटिंग में  आंदोलन की तैयारी

साग़र। नर्सेस कर्मचारियो की बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर  में अपनी वर्षो से लंबित  8 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु गेट मीटिंग हुई । मांगो के सम्बंध में समस्त  नर्सेस कर्मचारियों को  जानकारी दी गई, सभी ने सहमति देते हुए विभाग,शासन से मांग की है कि शीघ्र हमारी मांगो का चर्चा के माध्यम से निराकरण किया जाबे।  जो आदेश है और संघ के साथ पूर्व में हुई चर्चा अनुसार जिसमे  सम्बन्धित  शासन,विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों  द्वारा मांगों पर जो सहमति दी गई थी।  उस  कार्यवाही विबरण के अनुसार कार्यवाही कर आदेश जारी करे, अन्यथा प्रदेश के  स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के नर्सेज कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों को लेकर 10 जून 2021 से चरणबद्ध आंदोलन प्रारम्भ किया जाएगा। प्रदेश के समस्त जिला स्तर पर इसी प्रकार बैठकें आयोजित कर आंदोलन की तैयारी की जा रही है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


ये है मुख्य मांगे 

(1)--नर्सेस कर्मचारियों का केंद्र एवं अन्य प्रदेशों की भांति नाम परिवर्तित किया जावे स्टाफ नर्स को नर्सिंग ऑफिसर एबं नर्सिंग सिस्टर को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर बनाया जाय  ,
(2 )---डिप्लोमा एवं डिग्री धारी नर्सेस कर्मचारियों को तीन एवं चार विशेष वेतन वृद्धि चिकित्सा महाविद्यालय  एवं रीवा मैं दी गई है, जबकि प्रदेश में ही अन्य चिकित्सा महाविद्यालय मैं कार्यरत नर्सेज कर्मचारियों को नही दी जा रही विभाग द्वारा  सौतेला व्यवहार कर वेतन वृद्धि का लाभ आज दिनांक तक नहीं दिया गया  शेष चिकित्सा महाविद्यालयों के नर्सेज कर्मचारियों को तीन एवं चार वेतन वृद्धि का लाभ दिया जावे ।
(3)--अन्य प्रदेशों की  प्रदेश के नर्सेस कर्मचारियों को ग्रेड 2 का दर्जा दिया जाए व  वेतनमान 9300--- 4600--- 34800 दिया जाए 
(4)---स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की भांति स्वास्थ्य एबम चिकित्सा शिक्षा विभाग,आयुष  के समस्त नर्सेज कर्मचारियों ,पैरामेडिकल तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आकस्मिक रात्रि कालीन चिकित्सा भत्ता दिया जाएगा 
(5)--- जिन नर्सिंग सम्बर्ग को  अस्पताल प्रबंधन का विभागीय कोर्स शासन द्वारा नई दिल्ली एवं मुंबई में कराया गया है उन्हें सहायक अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी जिस स्थान पर पदस्थ है उन्हें वहां पर ही सहायक अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी दी जावे
 (6)---मेल नर्सों की भर्ती की जावे 
(7)---समस्त मेडिकल कॉलेज मैं जीपीएफ काटा जा रहा है मगर आज दिनांक तक ना तो पी आर ए एन नंबर दिए गए और ना ही एनपीएस में जमा किया गया अतः उक्त पैसों को नियमानुसार एनपीएस में जमा कर कर्मचारियों को लाभ दिया जाए आदि विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया जावेगा 
(8)--- स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में संचालनालय स्तर पर सहायक संचालक नर्सिंग के पद पर नर्सिंग संवर्ग से ही सहायक संचालक नर्सिंग बनाया जाए अन्य किसी भी केडर से नहीं ।

गेट मीटिंग में  प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष  श्रीमती दीप्ति पाण्डे संभागीय अध्यक्ष श्रीमति शिरीन अहिरवार, सभागीय उपाध्यक्ष श्री सुनील बेनीवाल वरिष्ठ संभागीय उपाध्यक्ष  देवेन्द्र मित्तल श्रीमति मधु खरे ,जिला सचिव नरेंद्र सिंह राजपूत ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष  ब्रजकिशोर प्रजापति जिला सह सचिव श्री अरुण पी आर कोषाध्यक्ष , बबलेश अग्रवाल ,कार्यकारिणी सदस्य सुश्री गौरी चार्वे, सुश्री सपना नायक,  राहुल कुशवाहा, श्गदीश कुशवाह  रामानंद चतुर्वेदी श्री जितेन्द्र प्रजापति श्री जितेन्द्र सिंह वह अन्य उपस्थित हुए।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

बीना में निर्माणाधीन 1000 बेड का कोविड अस्पताल का 200 बेड का एक ब्लॉक हुआ लगभग तैयार : कलेक्टर

बीना में निर्माणाधीन 1000 बेड का  कोविड अस्पताल का 200 बेड का एक ब्लॉक हुआ लगभग तैयार  :  कलेक्टर  

सागर .। बीना आगासोद रिफाइनरी के पास स्थित ग्राम चक्क में निर्माणाधीन 1000 बिस्तरों के अस्पताल का  जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की मंशानुरूप इस महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत 200 बेड के 1 ब्लॉक का निर्माणकार्य लगभग पूर्ण होने पर है।टायलेट्स, वॉटर सप्लाई, इलेक्ट्रिक सप्लाई, ऑक्सीजन सप्लाई, पहुंच मार्ग सहित सड़क निर्माण आदि कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। हॉस्पिटल पहुंच मार्ग का डामरीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। पानी सप्लाई हेतु पाइपलाइन बिछाने के साथ ही टंकियों के माध्यम से टायलेट्स तक पानी पहुंचाने का कार्य किया चुका हैं। यहां बनाये जा रहे टायलेट्स में आधुनिक कम्बोड सीट सहित सभी सुविधाएं दी गई हैं। टायलेट्स की स्वच्छ्ता हेतु सीवरेज सिस्टम के साथ सफाई कर्मी आदि का विशेष प्रबंध किया गया है। हॉस्पिटल डोम को वातानुकूलित रखने हेतु कूलर आदि लगाए गये हैं। बीओआरएल के ऑक्सीजन प्लांट से हॉस्पिटल डोम में मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने हेतु पाइपलाइन आदि बेड के पास पॉइंट्स पर इंस्ट्रूमेंट्स लगाये जा चुके हैं। डोम के अंदर 30-30 बेडेड 7 ब्लॉक बनाये गए हैं। जिनमें मरीजों हेतु बेड्स लगाए गये हैं। नर्स स्टॉफ ब्लॉक, फीवर क्लिनिक, हेल्प डेस्क आदि भी बनाये गये हैं। आने जाने हेतु गलियारा तैयार किया गया है। फ्लोरिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया हैं ताकि स्ट्रेचर व व्हील चेयर आदि से मरीजों को लाने ले जाने में समस्या न हो।

कलेक्टर  ने कहा की जल्दी ही शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के साथ यहां कोरोना मरीजों का उपचार प्रारंभ किया जायेगा। यह वर्तमान में तो उपयोगी है ही, इसका निर्माण आगामी समय में आशंकित कोविड -19 की तीसरी लहर को ध्यान में रख कर किया गया है। यहां ब्लॉक के अंदर मरीजों हेतु गर्म पानी जैसी अन्य महत्वपूर्ण आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए सारी व्यवस्था करें। 1000 विस्तरो की अस्पताल बन जाने के कारण सागर जिला सहित रायसेन ,विदिशा, अशोक नगर आदि जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को भी शीघ्रता एवं सुगमता से इलाज मिल सकेगा और वे शीघ्रता से स्वस्थ हो सकेंगे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में एक वैक्सीनेशन सेंटर भी बनायें जहाँ आस पास के नागरिकों के साथ ही बीओआरएल के कर्मचारियों एवं अन्य का वैक्सीनेशन किया जा सके।  इसके साथ ही जगह जगह दिशा सूचक एवं शाइनबोर्ड आदि लगाएं ताकि मरीजों को आने जाने में भटकना न पड़े। वे सुगमता से व समय पर हॉस्पिटल तक पहुंच सकें और बेहतर उपचार पा कर शीघ्र स्वस्थ हो।
हॉस्पिटल डोम सहित एडमिन ब्लॉक, स्टोरेज ब्लॉक, मरीजों के परिजनों हेतु अटेंडर ब्लॉक, अक्षय फाउंडेशन के लिए खाना बनाने एवं पैकिंग हेतु किचिन सहित ब्लॉक, यहां आने वालों को रिफ्रेशमेंट जैसे चाय बिस्किट, फल, दूध आदि हेतु कन्वेनियन्स शॉपिंग ब्लॉक सहित पार्किंग की अच्छी व्यबस्था हेतु तेजी से चल रहा  निर्माणकार्य अपने अंतिम चरण में हैं। यहां जल्दी ही ऑक्सीजन बोटलिंग प्लांट हेतु चयनित स्थल पर बोटलिंग प्लांट लगाया जायेगा जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति आवश्यकता अनुसार प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में भी किया जा सकेगा।
इस अवसर बीना विधायक श्री महेश राय ,अनुविभागीय अधिकारी  प्रकाश नायक, तहसीलदार श संजय जैन , हरिशंकर जयसवाल , भारत ओमान रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारी  सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 
Share:

SAGAR : बाइक और रुपये लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

SAGAR : बाइक और रुपये लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार



साग़र। केंट थाना पुलिस को बाइक और रुपये लूटने वाले तीनो आरोपियों को घटना के 14 घण्टो के भीतर पकड़ने में सफलता मिली है। 
पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक फरियादी भगवान सिंह पिता बदी यादव उम्र 30 साल निवासी पिपरिया खगार सागर थाना नरयावली जिला सागर ने न्यू बालाजी ट्रासपोर्ट से धर्मेन्द यादव की मोटर साईकिल एम0पी0 40 बीबी 7628 सीटी 100 लाल कलर की लेकर अपने घर जा रहा था । होण्डा शो रुम से सामने करीब 04.30 बजे शाम को पहचा था कि दो अज्ञात लड़के मोटर साईकिल को रोका और बोले की भगवानगंज तक छोड दो । भगवान सिंह ने बोला कि चैकिंग चल रहा है तीन व्यक्ति नही जा सकते है। तो दोनो व्यक्तियों ने भगवान सिंह से मारपीट कर जेब में रखे पर्स निकाल लिये जिसमें 5000 रुपये नगद, ड्राईविग लायसेंस, आधार कार्ड, मोबाईल फोन एवं मोटर साईकिल लूट कर भाग गये।

रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों कि विरुद्ध थाना केंट ने 394 ताहि का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी केंट, थाना प्रभारी निरीक्षक मोतीनगर एवं थाना के स्टाफ के साथ घटित घटना के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा अज्ञात आरोपीगणो की शीघ्र गिरप्तारी हेतु निदेशित किया गया ।
थाना प्रभारी केन्ट समरजीत सिह के नेतत्व में एक टीम का गठन कर अज्ञात
आरोपीयो की तलाश पतासाजी की गयी घटना स्थल से लगे क्षेत्र के आस-पास पूछतांछ की गई एवं सीसीटीव्ही केमरो की फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों के संबंध में पूछताछ हुलिये के आधार पर आविद खान एवं संतोष पटेल की तलाश कर मिलने पर पूछताछ की गयी ।आविद खान एवं संतोष पटैल ने बताया कि दिनांक 07.06.21 के करीवन 02.00 बजे दोपहर को शहजाद खान निवासी गुरुगोविन्द्र सिंह वार्ड  सागर के दवारा आविद खान एवं संतोष पटेल के साथ भगवानगंज की देशी शराब दकान से शराब लेकर नाले के किनारे बैठ कर शराब पिये और शराब पीने के लिये पैसा न होने से शहजाद खान द्वारा आविद खान एंव संतोष पटैल को बोला की तुम दोनों मैन रोड पर जाकर किसी आने वाले सिंगल व्यक्ति को रोककर गाडी एवं पैसा लूट लो गाडी बैचकर पैसा आपस में वितरण कर लेगे तो आविद खान एवं संतोष पटैल दोनों होण्डा शोरुम के पास खड़े होकर राहतगढ की ओर से आ रहे भगवान सिंह यादव को रोककर मारपीट कर मोटर साईकिल, पर्स,मोबाईल
फोन, पर्स में रखे नगद 5000 रुपये, ड्राईविग लायसेस, आधार कार्ड लूट कर आविद खान द्वारा मोटर साईकिल पीछे संतोष पटैल को बैठाकर भागवानगंज चौराहा आये । जहां शहजाद खान मिला जो शहजाद खान ने मोटर साईकिल में तीनों बैठकर अपने घर ले गया और मोटर साईकिल अपने घर में रख लिये और लूटा हुआ पर्स नगदी आधार कार्ड, ड्राईविग लायसेस अपने पास रख लिया और मोबाईल फोन संतोष पटेल को दे दिया जो लूट का माल तीनों आरोपियों से मोटर साईकिल, पर्स,मोबाईल फोन, पर्स
में रखे नगद 3200 रुपये,ड्राईविंग लायसेस, आधार कार्ड बरामद किया गया। मामले में आरोपी शहजाद
खान के द्वारा षडयंत्र रच कर आविद खान एवं संतोष पटैल से लूट की घटना की गयी।
प्रकरण में आज  आरोपी (01) आविद खान पिता पीर मोहम्मद मुसलमान उम्र 31 साल निवासी गुरुगोविन्द्र सिंह वार्ड सागर थाना केट जिला सागर (02) संतोष पिता लालचंद पटैल उम्र 19 साल निवासी गाधी वार्ड देवरी थाना देवरी जिला सागर (03) शहजाद खान पिता
इकबाल खान उम्र 31 साल निवासी गुरु गोविन्द्र सिंह वार्ड सागर थाना केंट जिला सागर को गिरफ्तार किया गया। जो उक्त आरोपीगणों को  न्यायालय पेश किया। 
इस कार्यवाई में  सराहनीय योगदान
निरीक्षक समरजीत सिंह परिहार, थाना प्रभारी थाना केंट निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी थाना मोतीनगर, उपनिरी0 जे0जे0 चौधरी, प्र0आर0 भवानीशकर व्यास, आर आशीष सिंह गौतम
आर मनीश तिवारी, लखन सिंह रहा। 

Share:

निर्माण कार्यों से बिगड़ी साग़र की यातायात व्यवस्था

निर्माण कार्यों से बिगड़ी साग़र की यातायात व्यवस्था 

सागर ।  नगर में चल रहे निर्माण कार्यों और अनलॉक के बाद आज सोमवार को जैसे ही बाजार खुले तो यातायात व्यवस्था बिगड़ गई. दिनभर में एक दो बार तो पुलिस कर्मियों ने बिगड़ैल यातायात व्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया मगर पूरी सडक़ बंद होने से स्थिति नहीं सुधर सकी. निर्माण कार्य कर रही एंजेसियों द्वारा प्रशासन तक को सूचना नहीं दी गई जिससे रोड डायवर्ड किया जा सके.
 कटरा जय स्तंभ स्थित डीडी कॉम्पलेक्स वाली सडक़ पर 24&7 पेयजल पाईप लाईन योजना के तहत कंपनी द्वारा आज सुबह सडक़ पर गिट्टी, रेता और सीमेंट बड़ी मात्रा में पटक दी गई और संबंधित कंपनी के द्वारा पाईप लाईन डालकर सीसी कार्य शुरू किया गया. जो कि राधा तिराहा माल गोदाम रोड कार्नर तक एक साथ कराया जाना है. संबंधित कंपनी द्वारा न तो जिला प्रशासन को सूचना दी गई और न ही पुलिस प्रशासन को. इसके साथ ही मार्ग परिवर्तन हेतु भी विधिवत रूप से अनुमति नहीं ली गई. भले ही कंपनी के पास पूरे शहर में पाईप लाईन बिछाने की अनुमति है. दोपहर 12 बजे के बाद से बाजार में एक साईड की दुकानों पर खरीददारी के लिए लोग निकल पड़े तो वहीं निर्माणाधीन कंपनी की जेसीबी मशीन दूसरी ओर की सडक़ पर खड़ी हो गई जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ गई. 
  जय स्तंभ से निगम मार्केट तक वाहनों की कतारें लग गई तब कहीं पुलिस बल ने आकर व्यवस्था को सुधारा.बिगड़ैल यातायात व्यवस्था की सूचना निगमायुक्त को मिली तो उन्होने एमपीडीयूसी के प्रोजेक्ट मैनेजर और इंजीनियर को मौके पर भेजा. इस संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष पारे से जानकारी ली तो उन्होने बताया कि हर हाल में आज रात में सीसी का काम पूरा कर लिया जायेगा और कल सुबह सडक़ खोल दी जायेगी.
  वहीं सिविल लाईन चौराहे से तिली तिराहा तक बन रही स्मार्ट रोड के तहत सिविल लाईन में आज दिन में बड़ी-बड़ी मशीनों से काम कराया जा रहा था जिससे उपरोक्त क्षेत्र में भी दिन भर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं और मार्ग परिवर्तन जैसी अनुमति कंपनी द्वारा नहीं ली गई.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र नगर निगम क्षेत्र में तेजी से घटे, कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस

साग़र नगर निगम क्षेत्र में तेजी से घटे, कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस


सागर।  नगर निगम क्षेत्र के 7 जून के पिछले 10 दिनों में 48 वार्डो में से 24 वार्ड ऐसे है जिनमें एक भी एक्टिव केस नहीं है और ये सभी वार्ड ग्रीन जोन में शामिल हो गये है जबकि 24 वार्ड ऐसे है जो भी येलो जोन में यानि उनमें 10 से कम एक्टिव केष है इस प्रकार 7 जून की स्थिति में नगर निगम के इन 24 वार्डो में कुल 40 एक्टिव केष शेष बचे है।
इन 24 वार्ड जिनमें एक्टिव केष है उनपर गौर करें तो अभी भी तिली वार्ड में 6 बाघराज वार्ड में 4 मधुकरषाह वार्ड में 3 सिविल लाईन में 3 तथा विठ्ठलनगर वार्ड में 2 , रविषंकर 2, गोपालगंज 2 में, षिवाजीनगर वार्ड में 2 तथा तिलकगंज वार्ड 1, शास्त्री वार्ड 1, गौरनगर 1, शनिचरी 1, परकोटा 1, गुरूगोविंदसिंह 1, सुभाषनगर 1, तुलसीनगर 1, संतरविदास 1, मोतीनगर 1, जवाहरगंज 1, नरयावली नाका 1, लक्ष्मीपुरा 1, पंतनगर 1, अम्बेडकर 1, काकागंज 1 में एक-एक एक्टिव केष है।
गौर करें तो षिवाजीनगर वार्ड और तिली, मधुकरषाह एवं तिलकगंज वार्ड ऐसे वार्ड थे जिनमें केषों की संख्या ज्यादा थी और वह कोेरोना के हाट स्पाट बन गये थे।

 लेकिन इन वाार्डो में कलेक्टर श दीपकसिंह के निर्देषानुसार एवं नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार के मार्गदर्षन में कोरोना नियंत्रण पर प्रभारी कदम उठाते हुये इन वार्डो में संक्रमण रोकने के उपाय किये गये और जो लोग संक्रमित थे उन्हें तत्काल उपचार दिया गया इस कार्य में नगर निगम द्वारा बनाये गये कोविड फीवर क्लीनिक, घर-घर जांच और दवा वितरण, सैंपलिंग एवं कोविड सहायता केन्द्र बनाये जिससे नागरिकों की प्रारंभ में ही जांच हो गई और लक्षण पाये जाने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया और उनके निवास के पूरे क्षेत्र में कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया ताकि बाहर और अंदर आने जाने वालों को रोक दिया गया जिससे संक्रमण आगे नहीं बढ़ गया।
जबकि ग्रीन जोनों के वार्डो पर नजर डाले तो पिछले 10 दिनों की स्थिति में निगम के 24 वार्ड ग्रीन जोन में शामिल हो गये जिनमें केषों की संख्या शून्य है ।जबकि यह वार्ड शहर की घनी आबादी वाले और विशेषकर व्यवसायिक क्षेत्र है लेकिन वह ग्रीन जोन में है इसका मुख्य कारण है कि जनता ने प्रषासन और कोविड नियमों का पालन किया,शासन द्वारा चलाये गये जांच और किल कोरोना अभियान में सहयोगी नहीं बल्कि अन्यों को भी प्रेरित किया और जरा से लक्ष्य होने पर उन्हें छुपाया नहीं बल्कि उनकी जांच कराये और सेंसटेटिव पाये जाने पर ट्रिपल सी. में भर्ती हो गये या सख्त होम कोरंनटाईन रहे जिससे कोरोना संकमण फैलने की चैन टूट गयी। लेकिन भले ही वार्ड ग्रीन में जोन में आ गये है और शेष बचे वार्ड भी जल्दी ही ग्रीन जोन में आ जायेगे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR : वैक्सीन लगवाए,मिलेगा पौधा कलेक्टर दीपक सिंह की पहल

SAGAR : वैक्सीन लगवाए,मिलेगा पौधा
कलेक्टर दीपक सिंह की पहल

★ टीकाकरण के बाद लोग घर में पौधा रोपेंगे और उसकी देखभाल भी करेंगे

सागर ।संपूर्ण प्रदेश में अंकुर अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर सम्पूर्ण राज्य में अंकुर अभियान के माध्यम से वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वस्थ बनाने की प्रक्रिया जारी है।
इस क्रम में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने भी एक अभिनव पहल की है जिसके अंतर्गत कोरोना का टीका लगवाने आए व्यक्तियों को टीकाकरण के पश्चात पौधा दिया जा रहा है, और उनसे आग्रह किया जा रहा है कि, वे अपने घर, बगीचे अथवा आस-पास के क्षेत्र में पौधा रोपें एवं उसकी संपूर्ण देखभाल करें।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, ज़िले में संचालित समस्त टीकाकरण केंद्रों पर वन विभाग, उद्यानिकी विभाग और नर्सरी के माध्यम से पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं और समस्त केंद्रों पर टीकाकृत हुए व्यक्तियों को पौधा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, इस अभियान के लिए नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत और जनपद पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि, वे टीकाकरण केंद्रों पर पौधे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


मंगलवार को महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में टीका लगवाने पहुँचे व्यक्तियों को कलेक्टर श्री दीपक सिंह नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार ने पौधे भेंट किये। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने लोगों से पूछा कि, उनके घर में जगह है? जिन व्यक्तियों ने बताया कि, उनके घर या आस पास बग़ीचे में जगह है और वे चाहते हैं कि पौधा रोपकर वे उसका ज़िम्मेदारी पूर्वक ध्यान रखें, उन्हें पौधा दिया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि, सागर ज़िले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखकर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही प्लांटेशन के माध्यम से प्रकृति को स्वस्थ और पर्यावरण को स्वच्छ भी बनाया जा रहा है।
स्वच्छ पर्यावरण और प्राणवायु के स्रोत के तरफ बढ़ाए गए ये क़दम सराहनीय हैं। इस अवसर पर प्राचार्य श्री यसवंत सिंह राजपूत, श्री सचिन मशीह, श्री अरविंद जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive