Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अंधकार में प्रकाश करता सेवादल का सेवा अभियान

अंधकार में प्रकाश करता सेवादल का सेवा अभियानसागर।कांग्रेस सेवादल देश में आयी इस प्रतिकूल परिस्थित मे निसहाय जनों की मदद कर उनकी तकलीफ कम करने का प्रयास लगातार करता आ रहा है।इसी श्रृंखला मे आज भी रविशंकर स्कूल में वैक्सीनेशन केन्द्र पर लोगों को वैक्सीन का लाभ दिलाने मे सहयोग किया।तकनीकी समस्या और कोविशील्ड के दूसरे डोज में बढे अतंराल में भ्रमित लोगों का भ्रम दूर करने में सहयोग भी सेवादल करता आ रहा है।वैक्सीनेशन केन्द्र पर बैठने की व्यवस्था, पीने के...
Share:

बीएमसी की वायरोलॉजी लैब की उपलब्धि, प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक जांच की, एम्स की लैब भी पीछे

 बीएमसी की वायरोलॉजी लैब की उपलब्धि, प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक जांच की, एम्स की लैब भी पीछे-★ जगह, मशीनरी, संसाधनों व स्टाफ की कमी के बावजूद बेहतर काम कर दिखाया। ★एक दिन में 3000 सैम्पल से अधिक की जांच की है। 24 घण्टे का कर रही बीएमसी की वायरोलॉजी लैब। ★ चैतन्य सोनीसागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब   कोरोनाकाल में प्रदेश की दशकों पुराने और अत्याधुनिक वायरोलॉजी लैब को पीछे छोड़ बेहतर परफार्मेंस कर रही है।...
Share:

डिस्चार्ज होने के बाद 14 दिनों तक होम क्वारटाईन रहें ★ कंटेनमेंट क्षेत्रों पर निगरानी होगी सी.सी.टी.व्ही कैमरों से : कलेक्टर

डिस्चार्ज होने के बाद 14 दिनों तक होम क्वारटाईन रहें★ कंटेनमेंट क्षेत्रों पर निगरानी होगी सी.सी.टी.व्ही कैमरों से : कलेक्टर  सागर। कोरोना के संक्रमण पर नियत्रंण हेतु जरूरी है कि जो मरीज अस्पताल या कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज होकर घर लौट रहे है तो कम से कम 14 दिनों तक घर में आईसोलेट रहे और उनकी मॉनीटिरिंग की जाय।यह निर्देश कलेक्टर श्री दीपकसिंह ने वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से ली गई कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले के समस्त...
Share:

संक्रमित व्यक्तियों को विधायक की मौजूदगी में कलेक्टर -एसपी ने भेजा अस्पताल

संक्रमित व्यक्तियों को विधायक की मौजूदगी में कलेक्टर -एसपी ने  भेजा अस्पतालसागर ।नरयावली विधायक प्रदीप लारिया की मौजूदगी में नरयावली विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में कोरोना संकेत व्यक्तियों को कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ आज सागर में निकले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उनके घरों से अस्पताल भेजने की कार्यवाही की गई ।कलेक्टर श्री  दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने गुरुवार को मकरोनिया क्षेत्र...
Share:

पं.नेहरू की पुण्यतिथि पर राशन सेवा अभियान के साथ याद किया सेवादल ने

 पं.नेहरू की पुण्यतिथि पर राशन सेवा अभियान के साथ याद किया सेवादल नेसाग़र। हर दिन के साथ हर नई तारीख अपने आप में कोई न कोई किस्सा जरूर अपने साथ लेकर आती है. आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि है. पंडित नेहरू आजाद भारत के निर्माण में एक बड़ा योगदान रखते हैं.  नेहरू जी16 साल 9 महीने और 12 दिन भारत के प्रधानमंत्री रहे है।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने भारतरत्न प्रथम प्रधानमंत्री को याद करते हुये कहा कि पंडित जवाहरलाल...
Share:

कलेक्टर की फेंक फेसबुकआईडी बनाई और मांगे लोगो से पैसे, ★ कलेक्टर दीपक सिंह ने सतर्क रहने की अपील की और साईबर सेल में सौंपा मामला

कलेक्टर की फेंक फेसबुकआईडी बनाई और मांगे लोगो से पैसे, ★ कलेक्टर दीपक सिंह  ने सतर्क रहने की अपील की और साईबर सेल में सौंपा मामलासाग़र। ( तीनबत्ती न्यूज़)  । फेसबुक आईडी हैक करके पैसे मांगने की घटनाएं खूब हो रही है। ऐसा ही एक मामला साग़र जिले के कलेक्टर दीपक सिंह का सामने आया। किसी ने उनकी निजी फेंक फेसबुक आईडी बनाकर लोगो से पैसे मांगने शुरू कर दिया। कलेक्टर दीपक सिंह के जैसे ही आता चला तो तत्काल साईबर सेल को मामला सौंपा और...
Share:

SAGAR: बढ़ता कोरोना संक्रमण, नगर निगम सागर , छावनी बोर्ड केंट , जनपद पंचायत सागर एवं नगरीय पालिका बीना में एक जून तक बढा कर्फ्यू, छूट हुई खत्म, ★ अस्थायी थोक फल सब्जी मंडी बन्द, ★ प्रशासन हुआ सख्त, कलेक्टर-एसपी और विधायक उतरे सड़को पर

SAGAR: बढ़ता कोरोना संक्रमण,नगर निगम सागर , छावनी बोर्ड केंट , जनपद पंचायत सागर एवं नगरीय पालिका बीना में एक जून तक बढा कर्फ्यू, छूट हुई खत्म,★ अस्थायी  थोक फल सब्जी मंडी बन्द,★ प्रशासन हुआ सख्त, कलेक्टर-एसपी और विधायक उतरे सड़को परसागर। साग़र जिले के कुछ क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के नियन्त्रण  के लिए आज प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए। कोरोना कर्फ्यू की सख्ती तो बढाई वही वार्डवार क्राईसेइस मैनेजमेंट की बैठक हुई। अधिकारि कोविड मरीजो...
Share:

SAGAR: कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन, एक शासकीय बैंक एवं दो निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालयों को किया सील किया

SAGAR: कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन,  एक शासकीय बैंक एवं दो निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालयों को किया सील कियासागर। कलेक्टर  दीपकसिंह के निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी सी.एल.वर्मा, सी.एस.पी.श्री अजय कुमार बट्टी, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, जिला प्रशसन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु बड़ी कार्यवाही करते हुये सेंट्रल बैंक शाखा गोपालगंज,...
Share:

कंटेनमेंट क्षेत्र में बरती लापरवाही , प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक निलंबित

कंटेनमेंट क्षेत्र में बरती लापरवाही , प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक निलंबितसागर।  नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार द्वारा कोविड-19 जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण आशुतोष सोलंकी प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक जोन क्रमांक 8 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।27 मई को कलेक्टर श्री दीपकसिंह के द्वारा जोन क्रमंाक 8 अंतर्गत बाघराज वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के तहत् जो कंटेनमेंट बनाये गये है । तीनबत्ती...
Share:

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स में देरी पर नोटिस दे, यदि काम मे नही आया सुधार तो निर्माण एजेंसी को टर्मिनेट करे, ★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने की समीक्षा

  स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स में देरी पर नोटिस दे, यदि काम मे नही आया सुधार तो निर्माण एजेंसी को टर्मिनेट करे,★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने की समीक्षासागर।  साग़र स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कराए जा रहे कई सेकड़ो करोड़ रुपये के निर्माण कार्यो में काम काज की गति धीमी होने और गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने का कारण जमकर आलोचना हो रही है । इसके चलते आज नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने भ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कामों की समीक्षा की। ...
Share:

लगातार तीन दिन से बंद वैक्सीनेशन केन्द्र पर जनाक्रोश को संभाला सेवादल ने

लगातार तीन दिन से बंद वैक्सीनेशन केन्द्र पर जनाक्रोश को संभाला सेवादल नेसागर। सरकार पर लगातार हमलावर रहना ही विपक्ष का काम होता है लेकिन कोरोना महामारी से जूझ रही जनता जब नाराज होकर सरकार के खिलाफ हंगामा करने पर उतारू हुई तो  विपक्ष ने इस मौके को भुनाने की जगह मिशाल कायम करते हुए जनता को समझाइश देकर हंगामा शांत करवाया दरअसल सागर के रविशंकर स्कूल में बनाया गया वैक्सीनेशन सेंटर लगातार तीन दिन से बंद है जिससे कारण बैक्सीनेशन कराने आ रहे लोगो को...
Share:

MP: चार जिलों में खेलो इण्डिया सेंटर के लिए 40 लाख रुपए की मंजूरी, साग़र में बनेगा हॉकी का सेंटर

MP:  चार जिलों में खेलो इण्डिया सेंटर के लिए 40 लाख रुपए की मंजूरी, साग़र में बनेगा हॉकी का सेंटर★ प्रदेश को छह खेलो इण्डिया सेंटर की मिल चुकी है स्वीकृतिभोपाल प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा खेलों के विकास में ली जा रही रूचि और सतत प्रयासों के परिणाम स्वरूप भारत सरकार के युवा कार्यक्रम, खेल मंत्रालय, नई दिल्‍ली द्वारा मध्य प्रदेश को चार जिलों में खेलो इण्डिया सेंटर बनाने के लिए 40  लाख रुपयों की मंजूरी...
Share:

MP: इंदौर, भोपाल और साग़र सहित सात जिलो का पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा सीएम शिवराज सिंह ने पूछा " सागर की पॉजिटिविटी क्यों बढ़ रही है ?

MP: इंदौर, भोपाल और साग़र सहित सात जिलो का पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादासीएम शिवराज सिंह ने पूछा " सागर की पॉजिटिविटी क्यों बढ़ रही है ? "भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरणों में तेजी से गिरावट आ रही है। अब प्रदेश के 45 जिलों में कोरोना संक्रमण 5% से कम है। संक्रमण की दृष्टि से प्रदेश का देश में 19 वाँ स्थान है। आगामी 31 मई तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण शून्य करने के प्रयास किए जा रहे...
Share:

साग़र नगर निगम के छह वार्ड रेड झोंन में और 32 वार्ड ऑरेंज झोन में बाकी ग्रीन में

साग़र नगर निगम के छह वार्ड रेड झोंन में और 32 वार्ड ऑरेंज झोन में बाकी ग्रीन मेंसाग़र।( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम )। साग़र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगातार प्रयास जारी है। कुछ हद तक नियंत्रण हुआ है। नगर निगम ने वार्ड वार एक सूची बनाई है जिसमे कोरोना मरीजो के अनुसार उनको रेड, ऑरेंज और ग्रीन झोंन में बांटा है।  निगम आयुक्त आर पी अहिरवार के अनुसार रोजाना सूची अपडेट हो रही है। कोरोना संक्रमण रोकने निगम प्रशासन,वार्ड क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटीइयो...
Share:

SAGAR: कोविड 19 टीकाकरण 27 से 31 मई तक इन केंद्रों पर होगा

SAGAR: कोविड 19 टीकाकरण 27 से 31 मई तक इन केंद्रों पर होगासागर । जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि दिनाकं 27,28.29.एवं 31 मई 2021 को कोविड 19 वैक्सीनेषन, सागर षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र हितग्राहियों का वैक्सीनेशन निम्नानुसार स्थानों पर किया जावेगा।  शहरी क्षेत्र सागर में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के हितग्राहियों का वेक्सीनेशन ।1. महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्टेंड के पास।2.पी.टी.सी. ग्राडंड (ड्राईव...
Share:

आयुष्मान कार्ड साग़र जिले में अब तक 357 व्यक्तियों का इलाज संपन्न और 267 उपचार रत

आयुष्मान कार्ड साग़र जिले में अब तक 357 व्यक्तियों का इलाज संपन्न और 267 उपचार रतसागर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार ज़िले में आयुष्मान कार्डधारी पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस क्रम में ज़िले में अब तक 357 व्यक्तियों का इलाज किया जा चुका है, 267 व्यक्ति उपचार रत हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभ पा रहे ऐसे व्यक्तियों पर 32, लाख 11 हज़ार पाँच सौ रुपये की राशि इलाज पर ख़र्च की जा चुकी है।कलेक्टर श्री...
Share:

SAGAR: मकरोनिया में एक जून तक बढा कोरोना कर्फ्यू, सभी छूट की गई खत्म

SAGAR: मकरोनिया में एक जून तक बढा कोरोना कर्फ्यू, सभी छूट की गई खत्म साग़र। जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर दीपक सिंह ने साग़र जिले के मकरोनिया क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक जून की सुबह 6 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू बढा दिया है।  इसके आदेश जारी कर दिए है। मकरोनिया में कोरोना कर्फ्यू में दी गई छूटो को खत्म कर दिया गया है। इस क्षेत्र में सख्ती बढाई जाईगी।---------------------------- www.teenbattinews.comतीनबत्ती न्यूज़....
Share:

बीएमसी को लेकर लॉन्ग टर्म प्लानिग की जरूरत, बनाये कार्ययोजना ; मुख्यमंत्री श्री चौहान ★ साग़र, बीना और मकरोनिया में कोरोना संक्रमण ज्यादा, सतर्कता की जरूरत: मन्त्री गोपाल भार्गव

बीएमसी को लेकर लॉन्ग टर्म प्लानिग की जरूरत, बनाये कार्ययोजना ; मुख्यमंत्री श्री चौहान ★ साग़र, बीना और मकरोनिया में कोरोना संक्रमण ज्यादा, सतर्कता की जरूरत: मन्त्री गोपाल भार्गवसागर। बुधवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर ज़िले की कोरोना समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सागर ज़िले को कोरोना मुक्त करने के लिए सभी मिलकर कार्य करें उन्होंने कहा कि सागर एक बड़ा क्षेत्र है। यहाँ जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठन...
Share:

बीएमसी में बच्चों के लिए आईसीयू सहित एक वार्ड होगा तैयार : कमिश्न

बीएमसी में बच्चों के लिए आईसीयू सहित एक वार्ड होगा तैयार : कमिश्नरसागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर एवं बच्चों की कोरोना संक्रमित होने के मददेनजर एक आईसीयू एवं एक 30 बिस्तर का वार्ड तैयार किया जाए। उक्त निर्देश संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में दिए ।इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।संभागायुक्त श्री...
Share:

रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान शिविर का आयोजन         सागर । किसी जरूरतमंद को रक्तदान करना जीवन दान देने के बराबर होता है इसी के विचार के अंतर्गत सागर की 3 संस्थाओं इंसानियत इक राह फाउंडेशन,सागर के रक्तदाता और TOGETHER for humanity  संस्थाओं के तत्वाधान में रक्त केंद्र जिला चिकित्सालय की टीम  निगरानी में जिन्नत गार्डन तिलक गंज वार्ड में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करते हुए 20 से अधिक युवाओं...
Share:

खग्रास चंद्रग्रहण कल, दिखेगा सुपर फ्लावर ब्लड मून, बुध का भी होगा गोचर @ प्रीति द्विवेदी

खग्रास चंद्रग्रहण कल, दिखेगा सुपर फ्लावर ब्लड मून, बुध का भी होगा गोचर@ प्रीति द्विवेदीभोपाल। 26 मई का दिन कई मायनों में खास होने वाला है। इस दिन कई विशेष योग बन रहे हैं। कल यानि बुधवार को वैशाख पूर्णिमा के साथ—साथ बुध राशि का परिवर्तन भी होने जा रहा है। बुध, वृष राशि से अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश करेंगे। इसी दिन खग्रास चंद्रग्रहण भी है। जिसमें खगोलीय घटना सुपर फ्लावर ब्लड मून भी दिखाई देगा। परन्तु यह चंद्रमा पूर्वी क्षितिज के नीचे रहने से देश...
Share:

www.Teenbattinews.com