
अंधकार में प्रकाश करता सेवादल का सेवा अभियानसागर।कांग्रेस सेवादल देश में आयी इस प्रतिकूल परिस्थित मे निसहाय जनों की मदद कर उनकी तकलीफ कम करने का प्रयास लगातार करता आ रहा है।इसी श्रृंखला मे आज भी रविशंकर स्कूल में वैक्सीनेशन केन्द्र पर लोगों को वैक्सीन का लाभ दिलाने मे सहयोग किया।तकनीकी समस्या और कोविशील्ड के दूसरे डोज में बढे अतंराल में भ्रमित लोगों का भ्रम दूर करने में सहयोग भी सेवादल करता आ रहा है।वैक्सीनेशन केन्द्र पर बैठने की व्यवस्था, पीने के...