
18- प्लस में साग़र जिले में दूसरे जिलो के लोगो वेक्सीनेशन , मन्त्री गोपाल भार्गव बोले इस सम्बंध में सीएम से चर्चा करेंगे★ अभी पहला डोज वाले सवा तीन लाख से अधिक लोगसागर । कोरोना संक्रमण से बचाव में कारगर वेक्सीनेशन साग़र जिले में तेजी चल रहा है। 18 प्लस के लिए वैक्सीन कग रही है। इसके आन लाईन स्लाट बुंकिंग चल रही है। वेक्सीनेसन को लेकर कुछ विसंगतिया भी सामने आ रही है। इस दौरान कुछ केंद्रों पर साग़र जिले के बाहर के लोगो के वैक्सीन लगवाने...