
एक टेंकर से दूसरे में भर रहे थे ऑक्सीजन, विधायक शैलेन्द्र जैन ने पकड़ा, गोलमोल जवाब, सीईओ ने फोन तक नहीं उठाया ,ऑक्सीजन चोरी की आशंकासागर। शनिवार को धर्मश्री से गुजरते वक्त विधायक शैलेन्द्र जैन को दो ऑक्सिजन टैंकर दिखाई दिए थे। जिनमें एक टैंकर में भरी ऑक्सीजन दूसरे टैंकर में भरी जा रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक जैन ने गाड़ी रोक कर पूछताछ की पूछा कि धर्मश्री इलाके में ऑक्सीजन टेंकर कहां से लाये हो और एक से दूसरे टैंकर में क्यों ऑक्सीजन...