Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एक टेंकर से दूसरे में भर रहे थे ऑक्सीजन, विधायक शैलेन्द्र जैन ने पकड़ा, गोलमोल जवाब, सीईओ ने फोन तक नहीं उठाया ,ऑक्सीजन चोरी की आशंका

एक टेंकर से दूसरे में भर रहे थे ऑक्सीजन, विधायक शैलेन्द्र जैन ने पकड़ा, गोलमोल जवाब, सीईओ ने फोन तक नहीं उठाया ,ऑक्सीजन चोरी की आशंकासागर। शनिवार को धर्मश्री से गुजरते वक्त विधायक शैलेन्द्र जैन को दो ऑक्सिजन टैंकर दिखाई दिए थे। जिनमें एक टैंकर में भरी ऑक्सीजन दूसरे टैंकर में भरी जा रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक जैन ने गाड़ी रोक कर पूछताछ की पूछा कि धर्मश्री इलाके में ऑक्सीजन टेंकर कहां से लाये हो और एक से दूसरे टैंकर में क्यों ऑक्सीजन...
Share:

मदद : प्रशासन के पास दवा का संदेश वृद्ध दंपति के घर स्वयं पहुँचे दवाई लेकर तहसीलदार

मदद : प्रशासन के पास दवा का संदेश वृद्ध दंपति के घर स्वयं पहुँचे दवाई लेकर तहसीलदारसागर । कोरोना संक्रमण के दौर में जहाँ एक ओर संक्रमण पर क़ाबू पाने समस्त जनसामान्य से कर्फ्यू का पालन करने की अपील की गई है वहीं दूसरी ओर जनता की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से घर पहुँच सेवा के द्वारा आम जनता की बुनियादी ज़रूरतें पूरी की जा रही है।गत दिवस का ही वाक़या लें जब कलेक्टर श्री दीपक सिंह के पास एक वृद्ध दम्पती का मैसेज पहुँचा जिसमें...
Share:

SAGAR: चार निजी हॉस्पिटलों में मिली खामियां,इलाज नाम पर मनमानी वसूली तो कही स्टाफ की कमी, जमकर दिखी भीड़भाड़, कलेक्टर ने कराई जांच, मिलेंगे नोटिस

SAGAR: चार निजी हॉस्पिटलों में मिली खामियां,इलाज  नाम पर मनमानी वसूली तो कही स्टाफ की कमी, जमकर दिखी  भीड़भाड़, कलेक्टर ने कराई जांच, मिलेंगे नोटिससागर। निजी चिकित्सालयों द्वारा गाइडलाइन के अनुसार इलाज ना करने की शिकायतें प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कलेक्टर  दीपक सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में एक दल बनाकर जाँच कराई। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि शहर के कुछ निजी चिकित्सालयों द्वारा निर्धारित...
Share:

SAGAR: सैनिटाइजर से शराब बनाने और बेचने वाले पर रासुका की कार्यवाई

SAGAR: सैनिटाइजर से शराब बनाने  और बेचने वाले पर रासुका की कार्यवाईसाग़र। कोरोना काल में सैनेटाइजर को जहरीली शराब के रूप में बेचने वाले एक युवक पर रासुका के तहत कार्यवाई की गई है। पुलिस ने सेनेताईजर जब्त ब्यहि किया है। प्राप्त जानकारी के मूताबिक थाना मोतीनगर अंतर्गत  सिंधी कालोनी में एक व्यक्ति के सैनेटाइजर को जहरीली शराब के रूप में मानव सेवन हेतू बेचे जाने की सूचना पर रेड कार्यवाही की गई । यहां  आरोपी सूरज पिता सोमनदास पंजवानी...
Share:

ग्रामीण इलाकों में बढ़ते संक्रमण के इलाज में उपयोगी साबित होगा बीना में बन रहा अस्थायी 1000 बेड का हॉस्पिटल ★ पलंग तक ऑक्सेजन सप्लाई आधारित प्रदेश का पहला अस्थायी हॉस्पिटल ★ भोपाल के चिरायु हास्पिटल का मेडिकल मैनेजमेंट रहेगा इसमे ★ चार जिलो विदिशा, साग़र, गुना अशोकनगर के लोगो को फायदा होगा, लोकार्पण 20 मई तक : मन्त्री भूपेंद्र सिंह

ग्रामीण इलाकों में बढ़ते संक्रमण के इलाज में उपयोगी साबित होगा बीना में बन रहा अस्थायी 1000 बेड का हॉस्पिटल★ पलंग तक ऑक्सेजन सप्लाई आधारित प्रदेश का पहला अस्थायी हॉस्पिटल★ भोपाल के चिरायु हास्पिटल का मेडिकल मैनेजमेंट रहेगा इसमे★ चार जिलो विदिशा, साग़र, गुना अशोकनगर के लोगो को फायदा होगा, लोकार्पण 20 मई तक : मन्त्री भूपेंद्र सिंहसाग़र। (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम )। एमपी में कोरोना संक्रमण अब गांवों में तेजी से पैर पसार रहा है। साग़र जिले में पिछले कुछ दिनों...
Share:

सेवादल के संस्थापक डॉ हर्डीकर की जन्मजयंती मनाई कांग्रेस सेवादल ने

सेवादल के संस्थापक डॉ हर्डीकर की जन्मजयंती मनाई कांग्रेस सेवादल नेसागर। शहर जिला कांग्रेस सेवादल ने सेवादल के संस्थापक  डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की जयंती मनाई। शुरुआत में सेवादल ने रविशंकर स्कूल के वैक्सीनेशन केन्द्र पर लोगो को वैक्सीन लगवाने में प्रशासन की मदद की तत्पश्चात रामबाग मंदिर प्रांगण पर हार्डिकर के जीवन पर आधारित प्रमुख बातों पर प्रकाश डाला। हार्डिकर जी की जन्मजयंती पर शहर कांग्रेस सेवादल ने रामबाग मंदिर प्रांगण पर  मजदूर...
Share:

राजघाट के पानी में कोरोना की आशंका, वायरोलॉजी लैब में कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट निगेटिव, पानी सुरक्षित ★ विधायक शैलेन्द्र जैन और अधिकारियों ने जताई थी आशंका। ★ बीएमसी की वायरोलॉजी लैब भेजे गए थे सैम्पल। ★ पालतू जानवरों के स्वाब सैम्पल भी लेकर वायरोलॉजी लैब में कराये जा सकते हैं टेस्ट। @ चैतन्य सोनी

राजघाट के पानी में कोरोना की आशंका, वायरोलॉजी लैब में कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट निगेटिव, पानी सुरक्षित ★ विधायक शैलेन्द्र जैन और अधिकारियों ने जताई थी आशंका। ★ बीएमसी की वायरोलॉजी लैब भेजे गए थे सैम्पल। ★ पालतू जानवरों के स्वाब सैम्पल भी लेकर वायरोलॉजी लैब में कराये जा सकते हैं टेस्ट। @ चैतन्य सोनीसागर। कोरोना के आउटब्रेक के बाद सागर में अपनी तरह का पहला मामला सामने आया है। शहर को सप्लाई होने वाले नल के पानी और राजघाट बांध के फिल्टर...
Share:

महाराष्ट्र, राजस्थान, छग एवं उप्र के लिए बसों का संचालन 15 मई तक स्थगित

महाराष्ट्र, राजस्थान, छग एवं उप्र के लिए बसों का संचालन 15 मई तक स्थगितभोपाल। प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया की राज्य में कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण पर  प्रभावी रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए  लोकहित के लिए महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की ओर जाने और वहां से आने वाली बसों का संचालन पूर्ण रूप से 15 मई तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थगन की अवधि 7 मई से बढ़ा कर 15 मई 2021 तक कर...
Share:

जयंत मलैया को नोटिस , सिद्धार्थ मलैया समेत पांच मंडल अध्यक्ष भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित

जयंत मलैया को नोटिस , सिद्धार्थ मलैया समेत पांच मंडल अध्यक्ष भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबितभोपाल। दमोह उपचुनाव में भाजपा की करारी हार की गाज गिरना शुरू हो गई है। सबसे पहले पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया और उनका परिवार  निशाना बना। पराजित भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह ने पराजय के बाद मतगणना स्थल पर ही पार्टी की भितरघात और जयंत मलैया के परिवार को हार का कारण बताया था। आज पार्टी हाईकमान ने एक्शन लिया। भाजपा ने दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान...
Share:

SAGAR: 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढा ★पूर्व से निर्धारित विवाह और निकाह घर पर ही 10 लोगों की उपस्थिति में हो सकेंगें ★ समस्त किराना दुकान बंद रहेंगी, होम डिलीवरी करने वालो का कोविड टेस्ट जरूरी

 SAGAR: 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढा★पूर्व से निर्धारित विवाह और निकाह घर पर ही 10 लोगों की उपस्थिति में हो सकेंगें  ★ समस्त किराना दुकान बंद रहेंगी, होम डिलीवरी करने वालो का कोविड टेस्ट जरूरी किराना व्यापारी आर्डर पर अधिकतम 20 रूपये के चार्ज पर किराना सामग्री होम सप्लाई कर सकेंगेसागर  ।न्यायालय जिला दण्डाधिकारी के आदेश द्वारा कोरोना कर्फ्यू  8 मई को प्रातः 6 बजे तक के लिए प्रभावशील किया गया था । जिले में कोविड -19 के...
Share:

SAGAR: 9 निजी अस्पतालों में फ्री इलाज आयुष्मान कार्डधारी कोरोना संक्रमितो का

SAGAR:  9 निजी अस्पतालों में फ्री इलाज  आयुष्मान कार्डधारी कोरोना संक्रमितो का ★ निजी चिकित्सालय परिसर में भी बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड अपर कलेक्टर श्री जैन होंगे नोडल अधिकारीसागर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए कोरोना संक्रमण होने पर निशुल्क इलाज कराने की योजना के तहत सागर की 9 निजी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज किया जाएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने...
Share:

पृथ्वीपुर : शादी खाना परोसता रहा कोरोना पाजिटिव युवक, तीन दर्जन हुए संक्रमित, गांव रेड झोंन में

पृथ्वीपुर : शादी खाना परोसता रहा कोरोना पाजिटिव युवक, तीन दर्जन हुए संक्रमित, गांव रेड झोंन मेंपृथ्वीपुर। कोरोना काल मे शादी विवाह या अन्य आयोजन कितने खतरनाक हो सकते है। इसका उदाहरण  निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर जनपद पंचायत में देखने मिला। यहां एक गांव में संक्रमित युवक ने खाना परोसा और आयोजन में हिस्सा लिया। नतीजतन तीन दर्जन लोग संक्रमित हुए। प्रशासन रेड झों घोषित कर दिया है। पृथ्वीपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लुहरगुवा गांव...
Share:

MP: स्टेट प्लेन की क्रैश लेंडिंग, रेमडीसीवर ला रहा विमान ग्वालियर रनवे पर फिसला, तीन घायल

MP: स्टेट प्लेन की क्रैश लेंडिंग, रेमडीसीवर ला रहा विमान ग्वालियर रनवे पर फिसला, तीन घायल                                      ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार का विमान कल  गुरुवार की रात में ग्वालियर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लैंडिंग के दौरान इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण स्टेट प्लेन पलटगया। हादसे में सीनियर पायलट कैप्टनसईद माजिद अख्तर,...
Share:

SAGAR : घर में पिता,छोटे भाई और बेटा पाजिटिव, नहीं रुके कलेक्टर जिम्मेदारी निभाने में

SAGAR : घर में पिता,छोटे भाई और बेटा पाजिटिव, नहीं रुके कलेक्टर जिम्मेदारी निभाने में सागर।  कोरोना संक्रमणकाल में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो संक्रमण के प्रभाव से बचा हो। कोरोना संक्रमण ने हर एक व्यक्ति को किसी न किसी रूप में प्रभावित किया है। ऐसा ही सागर कलेक्टर  दीपक सिंह के साथ हुआ जब उनके पिताजी, छोटे भाई एवं बेटा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। कलेक्टर  दीपक सिंह ने तत्काल आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श लेकर गाइडलाइन के...
Share:

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में , कई परियोजनाओं को मंजूरी★ चार विधुत शवदाह गृह बनेंगे, दो नए शव वाहन आएंगे

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में , कई परियोजनाओं को मंजूरी★ चार विधुत शवदाह गृह बनेंगे, दो नए शव वाहन आएंगेसागर।  सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 20वीं बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं की डीपीआर एवं आरएफपी की समीक्षा कर...
Share:

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बंडा, शाहगढ़ के कोविड केयर सैंटर का किया निरीक्षण

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बंडा, शाहगढ़ के कोविड केयर सैंटर का किया निरीक्षणसागर । वैक्सीन के प्रति फैले भ्रम को हमें स्वयं सेवी संस्थाओं एवं युवा वर्ग के माध्यम से दूर करना होगा। बंडा , शाहगढ़ में संचालित हो रहे कोविड केअर सेंटरों में आवश्यक समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उक्त विचार केंद्रीय संस्कृति राज्य  मंत्री श्री पहलाद पटेल ने  बंडा शाहगढ़ के कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किये।मंत्री...
Share:

सागर की बिटिया वैष्णवी का होगा इलाज, 7 मई को सागर श्री में होगी भर्ती : विधायक शैलेंद्र जैन

सागर की बिटिया वैष्णवी का होगा  इलाज, 7 मई को सागर श्री में होगी भर्ती : विधायक शैलेंद्र जैनसाग़र। विधायक शैलेंद्र जैन आज बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी निवासी बिटिया वैष्णवी सोनी जो कि  किडनी की गंभीर बीमारी (पायलोनेफ्राइटिस) से पीड़ित के निवास पर पहुंचे और उसकी संपूर्ण स्वास्थ की जानकारी ली बिटिया के पिता एक ऑटो चालक है।विधायक श्री जैन ने बताया कि कल प्रातः 12:00 बजे बिटिया को उसके जांचो के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जाएगा ।उल्लेखनीय...
Share:

आत्मविश्वास से भरे बीएमसी के असिस्टेट प्रो सत्येंद्र मिश्रा की अस्पताल से हुई छुट्टी

आत्मविश्वास से भरे बीएमसी के असिस्टेट प्रो  सत्येंद्र मिश्रा की अस्पताल से हुई छुट्टीसागर । कहते हैं जब हौसला बहुत मजबूत होता है.... तो बड़े-बड़े लक्ष्य छोटे दिखाई देते हैं पूरे विश्व में फैली कोरोना महामारी में सागर का एक ऐसा शख्स जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक करने में पूरे समर्पण से जुटा हुआ था और कोरोना वायरस ने उसे जकड़ लिया.... स्थिति ऐसी आई कि चारों ओर से आवाज निकली कि सागर के प्रसिद्ध चेस्ट विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र मिश्रा का इलाज विश्वप्रसिद्ध...
Share:

युवाओं की टोली बनी सहारा, कोविड केयर हेल्प ग्रुप रहली ने ऑक्सीजन कैंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य मशीनें की दान

युवाओं की टोली बनी सहारा, कोविड केयर हेल्प ग्रुप रहली ने ऑक्सीजन कैंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य मशीनें की दानसागर । साग़र जिले के  रहली नगर के जागरूक युवाओं की टोली जिसमें प्राध्यापक  इरफान खान, शिक्षक  गोविंद सिंह ठाकुर, शिक्षा विभाग में लिपिक शिवशंकर रैकवार एवं पत्रकार पंकज शर्मा शामिल हैं, द्वारा सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया गया। इस ग्रुप में एक ही दिन में 400 से अधिक लोगों को जोड़कर एक लाख रूपये की राशि एकत्रित की। इस सहयोग...
Share:

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में ग्रह, नक्षत्र और राशि वाटिका' की स्थापना, कुलपति प्रो. आर पी तिवारी ने किया उद्घाटन किया

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में ग्रह, नक्षत्र और राशि वाटिका' की स्थापना, कुलपति प्रो. आर पी  तिवारी ने किया उद्घाटन कियाबठिंडा।  पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा (सीयूपीबी) के घुद्दा परिसर में  कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी के संरक्षण में "ग्रह, नक्षत्र और राशि वाटिका" की स्थापना हेतु वृक्षारोपण अभियान काआयोजन किया गया।कार्यक्रम के आरंभ में कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने सीयूपीबी घुद्दा परिसर में अतिथि गृह के...
Share:

15 मई तक सब कुछ बंद कर दें, संक्रमण की चेन तोड़ दें ,कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन करें, शादी विवाह आगे बढ़ा दे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ★ पात्रता पर्ची नहीं है तब भी मिलेगा नि:शुल्क राशन

15 मई तक सब कुछ बंद कर दें, संक्रमण की चेन तोड़ दें ,कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन करें, शादी विवाह आगे बढ़ा दे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान★ पात्रता पर्ची नहीं है तब भी मिलेगा नि:शुल्क राशनभोपाल। मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने प्रदेश की जनता का किया आह्वान, सभी से सहयोग का आग्रह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना मानवता पर बड़ा संकट है। कोरोना को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय संक्रमण...
Share:

टीका करण केंद्र पर समर्पण के साथ सेवा में लगा सेवादल

टीकाकरण केंद्र पर समर्पण के साथ सेवा में लगा सेवादलसागर  । कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराने के साथ ही इस बीमारी से बचाव के सबसे कारगर उपाय वेक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने के कार्य में शहर कांग्रेस सेवादल पूरे समर्पण के साथ लगा हुआ है । वेक्सीनेशन की शुरुआत से ही बड़ा बाजार स्थित पॉली क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग में लगी सेवादल की टीम ने स्थान बदलने के बाद अब रविशंकर स्कूल में मोर्चा संभाल लिया है...
Share:

SAGAR : 10 हजार से अधिक व्यक्तियों ने कोरोना से जंग जीती, रिकवरी रेट 82 96 और पॉजिटिव रेट 16.81

SAGAR : 10 हजार  से अधिक व्यक्तियों ने कोरोना से जंग जीती, रिकवरी रेट 82 96 और  पॉजिटिव रेट 16.81सागर । अपने आत्म बल और मनोबल से आज दिनांक तक सागर जिले में 10000 से अधिक व्यक्तियों ने कोरोना संक्रमण को परास्त करते हुये जीत हासिल की है। सागर सहित मध्य प्रदेश एवं पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां लॉक डाउन एवं अन्य प्रकार के प्रतिबंध लगाई जा रहे हैं ।वहीं यह सिद्ध हो रहा है कि यदि व्यक्ति अपना आत्मबल...
Share:

मीडिया कर्मियों का वैक्सीनेशन शुरू, परिवहन मंत्री की मौजूदगी में, कुल 74 को लगे टीके, 6 मई को भी जारी रहेगा

मीडिया कर्मियों का वैक्सीनेशन शुरू, परिवहन मंत्री की मौजूदगी में, कुल 74 को लगे टीके, 6 मई को भी जारी रहेगासागर । मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन  शिवराज सिंह चौहान  के ऐलान के बाद मध्य प्रदेश के समस्त अधिमान्य पत्रकारों को कोरोना के संदर्भ में फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशनुसार आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में समस्त पत्रकार बंधुओं को उनके परिवार सहित वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध  कराई गई।  मंत्री-राजस्व...
Share:

www.Teenbattinews.com