
SAGAR: संधिग्ध कोविड मरीज की मौत , मुस्लिम समाज के लोगो की मदद से हुआ अंतिम संस्कार ★ पीपीई किट पहनी मुस्लिमो ने और घर से श्मशान घाट तक पहुचाने में की मदद★शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज साग़र के कर्मचारी की हुआ निधनसाग़र। (तीनबत्ती न्यूज़) ।कोरोना आपदा में सामाजिक सदभाव की मिसाल भी सामने आ रही है। हिन्दू और मुसलमान का भेद तोड़कर लोग एक दूसरे की मदद के लिए सामने आ रहे है। साग़र शहर के रामपुरा वार्ड निवासी शासकीय इंजीनियरिंग...