
दसवें दिन भी पाली क्लीनिक पर जारी रहा सेवादल का सेवा अभियानसाग़र। पाली क्लीनिक पर कांग्रेस सेवादल ने आज लगातार दसवें दिन भी व्यवस्थाएं संभाली और वैक्सीन लगवाने में लोगो की और प्रशासन की मदद की साथ ही साथ लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिये भी प्रेरित किया।पाली क्लीनिक पर पात्र लोगो के साथ उनके परिजन भी आ रहे है इस दौरान सोशल डिस्टेंस के साथ बैठने की व्यवस्था,लोगो से मास्क लगाने की अपील की जा रही है,वैक्सीन प्रक्रिया में आने वाली परेशानियों को भी...