Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दसवें दिन भी पाली क्लीनिक पर जारी रहा सेवादल का सेवा अभियान

दसवें दिन भी पाली क्लीनिक पर जारी रहा सेवादल का सेवा अभियानसाग़र। पाली क्लीनिक पर कांग्रेस सेवादल ने आज लगातार दसवें दिन भी व्यवस्थाएं संभाली और वैक्सीन लगवाने में लोगो की और प्रशासन की मदद की साथ ही साथ लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिये भी प्रेरित किया।पाली क्लीनिक पर पात्र लोगो के साथ उनके परिजन भी आ रहे है इस दौरान सोशल डिस्टेंस के साथ बैठने  की व्यवस्था,लोगो से मास्क लगाने की अपील की जा रही है,वैक्सीन प्रक्रिया में आने वाली परेशानियों को भी...
Share:

खतरा: सागर में आज सामने आए 172 संक्रमितों में 161 मरीज 15 से 39 साल के हैं ,महज 11 मरीज 50 साल से ऊपर के हैं, ★ पूर्व विधायक सुधा जैन की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव ★ इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बंद, स्ट्रेचर की रॉड खराब @चैतन्य सोनी

खतरा: सागर में आज सामने आए 172 संक्रमितों में 161 मरीज 15 से 39 साल के हैं ,महज 11 मरीज 50 साल से ऊपर के हैं,★ पूर्व विधायक सुधा जैन की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव ★ इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बंद, स्ट्रेचर की रॉड खराब@चैतन्य सोनीसागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। आज शनिवार को 172 मरीज संक्रमित निकले। कोरोना संक्रमण से चार  की मौत हो गई। वही 30 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज...
Share:

बीएमसी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सत्येंद्र मिश्रा की कोविड 19 से हालत बिगड़ी ★ फेफड़े ट्रांसप्लांट के लिए हैदराबाद ले जाने की तैयारी ★ मुख्यमंत्री से हुई चर्चा, विधायक शेलेन्द्र जैन की, पूर्व महापौर अभय दरे ने दिए एक लाख रुपये

बीएमसी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सत्येंद्र मिश्रा की कोविड 19  से हालत बिगड़ी★ फेफड़े ट्रांसप्लांट के लिए हैदराबाद ले जाने की तैयारी★ मुख्यमंत्री से हुई चर्चा, विधायक शेलेन्द्र जैन की, पूर्व महापौर अभय दरे ने दिए एक लाख रुपये@विंनोद आर्यसाग़र। (तीनबत्ती न्यूज़) । साग़र में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। इसका शिकार मेडिकल कालेज के डॉक्टर्स और स्टाफ भी होता जा रहा है।  शासकीय बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय  के एक और चिकित्सक...
Share:

कोरोना कर्फ्यू : शहर में पसरा रहा सन्नाटा ,बेवजह घूमने वालों पर पुलिस पुलिस की सख्ती,150 पहुचे खुली जेल,रोको टोको अभियान में 823 लोगों पर कार्यवाही , 32 हजार रूपये वसूले

कोरोना कर्फ्यू : शहर में पसरा रहा सन्नाटा ,बेवजह घूमने वालों पर पुलिस पुलिस की सख्ती,150 पहुचे खुली जेल,रोको टोको अभियान में  823 लोगों पर कार्यवाही , 32 हजार  रूपये वसूलेसागर । कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की ।कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश के तत्काल पश्चात पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न चैराहों  एवं रास्तो पर बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई...
Share:

आईपीएल का सट्टा खिलाने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया , साग़र से लेकर हरियाणा दिल्ली तक जुड़े तार, बेबसाईट्स के जरिये दिल्ली से खिला रहे थे सट्टा

आईपीएल का सट्टा खिलाने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया , साग़र से लेकर हरियाणा दिल्ली तक जुड़े तार, बेबसाईट्स के जरिये दिल्ली से खिला रहे थे सट्टासाग़र। आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा इन दिनों तेजी से खिलाया जा रहा है। पुलिस की भूमिका पर भी सन्देह  बना है। सागर के पुराने खिलाड़ी फिर मैदान में है। इस दफा पकड़े सट्टा में इनको भी पकड़ा गया है। सट्टा खिलाने वाली वेबसाईट्स की आईडी लेकर इसे खिलाया जा रहा था। थाना मोतीनगर पुलिस ने  आई.पी.एल. क्रिकेट...
Share:

SAGAR : जिला अस्पताल के में 1800 रू में करा सकेंगे लंग्स का सी टी स्कैन

SAGAR : जिला अस्पताल के में 1800 रू में करा सकेंगे लंग्स का सी टी स्कैनसागर । कोविड - 19 संक्रमण की रोकथामध्बचाव हेतु जिला चिकित्सालय तिली सागर में की गई व्यवस्थाओं का जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने कोरोना मरीजों हेतु उपलब्ध आईसीयू, एसडीयू बेड्स की संख्या, ऑक्सीजन एवं आवश्यक मेडिसिन्स की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। पश्चात जिला चिकित्सालय के महिला मेडिसिन वार्ड एवं पुरुष मेडिसिन वार्ड का निरीक्षण कर दोनों...
Share:

SAGAR : कोरोना कर्फ्यू के बीच निकले 324 नए केस, 25 हुए डिस्चार्ज, एक कि मौत ★ बीएमसी कोविड अस्पताल के गेट पर डीन ने लगवाया ताला, बिना अनुमति कोई मरीज भर्ती नहीं होगा @चैतन्य सोनी

SAGAR : कोरोना कर्फ्यू के बीच निकले 324 नए केस, 25 हुए डिस्चार्ज, एक कि मौत ★ बीएमसी कोविड अस्पताल के गेट पर डीन ने लगवाया ताला, बिना अनुमति कोई मरीज भर्ती नहीं होगा @चैतन्य सोनीसागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। आज शुक्रवार को 324  मरीज संक्रमित निकले। एक लोग की मौत हो गई। वही 25 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए।  अब तक सबसे जयादा केस शुक्रवार को...
Share:

पन्ना की गुन्नौर जनपद पंचायत के सहायक यंत्री निलंबित

पन्ना की गुन्नौर जनपद पंचायत के सहायक यंत्री निलंबितसागर ।  सागर संभाग कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने पन्ना जिले की गुन्नौर जनपद पंचायत  के सहायक यंत्री श्री बीके रिछारिया को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य विमुखता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्रवाई मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण अधिनियम के अंतर्गत की है।ंनिलंबन अवधि में श्री रिछारिया का मुख्यालय कार्यालय...
Share:

मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने किया गाड़ी और कमरों के नोट होने के आरोपो का खंडन ★ दमोह में हार के डर से बौखलाई कांग्रेस का स्टंट है, SST की जांच में कुछ नही निकला

मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने किया गाड़ी और कमरों के नोट होने के आरोपो का खंडन★ दमोह में हार के डर से बौखलाई कांग्रेस का स्टंट है, SST की जांच में कुछ नही निकलासाग़र। दमोह उपचुनाव में मतदान एक दिन पहले  जीत - हार के दावों के बीच कांग्रेस ने दमोह जिले के प्रभारी और नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह के सरकारी वाहन और एक होटल के कमरे में करोड़ो रुपये  होने और चुनाव में बटने के आरोप लगाए और जमकर हंगामा होटल के बाहर किया। उधर नगरीय प्रशासन मन्त्री...
Share:

SAGAR: हरिद्वार कुंभ से जिले में लौट रहे लोगो को थाने में सूचना देना होगी ★ वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई ★ कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी रूप से कराएं पालन ★ कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन , 58 को भेजा खुली जेल : कलेक्टर श्री सिंह

 SAGAR:  हरिद्वार कुंभ से जिले में  लौट रहे लोगो को  थाने में सूचना देना होगी★ वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई★ कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी रूप से कराएं पालन★ कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन , 58 को भेजा खुली जेल: कलेक्टर श्री सिंहसागर । जिले में कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को वर्चुअल कान्फ्रेंस...
Share:

सागर : जिले में लगा कोरोना कर्फ्यू 15 अप्रैल की रात से 21 अप्रैल की सुबह 06 बजे तक ★ सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्रो के अलावा कुछ थाना क्षेत्रों और तहसील क्षेत्र में भी बढाया कोरोना कर्फ्यू

सागर : जिले में लगा कोरोना कर्फ्यू15 अप्रैल की रात से  21 अप्रैल की सुबह 06 बजे तक ★ सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्रो के अलावा कुछ थाना क्षेत्रों और तहसील क्षेत्र में भी बढाया कोरोना कर्फ्यूसाग़र। साग़र जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्टर दीपक सिंह ने आज 15 अप्रैल से 21 अप्रैल की सुबह तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू किया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए है। कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा जारी आदेश के मूताबिक  कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम...
Share:

SAGAR : कोरोना विस्फोट, 278 नए केस मिले, तीन को मौत

SAGAR : कोरोना विस्फोट, 278 नए केस मिले, तीन को मौतसागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। आज गुरुवार को  को 278 मरीज संक्रमित निकले। तीन लोगों की मौत हो गई। अब तक सबसे जयादा केस गुरुवार को मिले हैै। बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ सुमित रावत के अनुसार आज गुरुवार को  278 नए केस डिक्लेयर किये हैं।  नए केस को मिलाकर अब 7669 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके...
Share:

SAGAR : कोरोना विस्फोट, 278 नए केस मिले, तीन को मौत

SAGAR : कोरोना विस्फोट, 278 नए केस मिले, तीन को मौतसागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। आज गुरुवार को  को 278 मरीज संक्रमित निकले। तीन लोगों की मौत हो गई। अब तक सबसे जयादा केस गुरुवार को मिले हैै। बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ सुमित रावत के अनुसार आज गुरुवार को  278 नए केस डिक्लेयर किये हैं।  नए केस को मिलाकर अब 7669 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अधिकृत रूप से अब तक 164 की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना...
Share:

अस्पताल में पारदर्शिता रखने के लिए सीसीटीवी एवं स्क्रीन लगाई जाएगी ★ लॉक डाउन से नही आत्मनियंत्रण से ही कोराना होगा परास्त ★ प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने ली कोविड समीक्षा बैठक, बीएमसी का किया निरीक्षण

अस्पताल में पारदर्शिता रखने के लिए सीसीटीवी एवं स्क्रीन लगाई जाएगी★ लॉक डाउन से नही आत्मनियंत्रण से ही कोराना होगा परास्त★ प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने ली कोविड समीक्षा बैठक,  बीएमसी का किया निरीक्षणसागर । कोरोना के इलाज के लिए अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी एवं इलाज में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी। साथ ही कोविड अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा एवं स्क्रीन लगाई जाएगी। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री एवं सागर जिले...
Share:

SAGAR : कोरोना लहर 168 नए केस मिले, 11 हुए डिस्चार्ज, कलेक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई

SAGAR : कोरोना लहर 168  नए केस मिले, 11 हुए डिस्चार्ज,कलेक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आईसागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। आज बुधवार को 168 मरीज संक्रमित निकले। वहीं 11 मरीज सवस्घ्य होकर घर गए। उधर कलेक्टर दीपक सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वे काम पर वापिस लौटे। बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ सुमित रावत के अनुसार आज बुधवार को  168 नए केस डिक्लेयर...
Share:

कोविड वार्ड में व्यवस्थाओं के काम की गति धीमी, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

कोविड वार्ड में व्यवस्थाओं के काम की गति धीमी, कलेक्टर ने जताई नाराजगी ★ कलेक्टर जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षणसागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुधवार की दोपहर जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय स्थित कोविड वार्ड एवं आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं 24 घंटे के अंदर सुनिश्चित की जाएं ।कलेक्टर श्री सिंह ने जिला...
Share:

सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा, काम की गति बढाने के निर्देश

सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा,  काम की गति बढाने के निर्देशसागर । लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेंट, स्मार्ट रोड काॅरीडोर एवं स्टाॅर्म वाॅटर एंड ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्टों के प्रगतिशील कार्यों की नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में संबंधित अधिकारीयों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली।  विधायक श्री जैन ने लेक ऐजेंसी...
Share:

SAFAR : एटीएम से छेड़छाड़ कर भाग रहे दो ,अंतर्राज्यीय ठग पकड़े, कई बैंक धोखाधड़ी का खुलासा

SAFAR : एटीएम से छेड़छाड़ कर भाग रहे दो ,अंतर्राज्यीय ठग पकड़े, कई बैंक धोखाधड़ी का खुलासा★आरोपियों पर साग़र, जबलपुर और राजस्थान के जिलो में दिया वारदातों को अंजाम साग़र। साग़र पुलिस ने सिविल लाईन थाना क्षेत्र में ATM से छेड़छाड़ करके भाग रहे दो आरोपियों को पकड़ा है। इनसे  साग़र ,जबलपुर और राजस्थान के जिलो में बैंक धोखाधड़ी के मामलो का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एटीएम , नगद राशि और औजार आदि जब्त किए है। आरोपी हरियाणा के है। पुलिस प्रेस नोट जे अनुसार ...
Share:

SAGAR : सोशल मीडिया पर गलत खबरें या सूचनाएं , होगी कार्यवाही आदेश जारी

SAGAR : सोशल मीडिया पर गलत खबरें या सूचनाएं , होगी कार्यवाही आदेश जारीसागर ।  वर्तमान समय में कोरोना महामारी के चलते समय - समय पर अनेक कदम उठाए गए है व यह प्रयास किया गया है कि संक्रमण के फैलाव को कम किया जाए व जो लोग संक्रमित है उन्हें अस्पतालों में यथोचित स्वास्थ लाभ मिल सकें किन्तु यह संज्ञान में आया है कि कभी - कभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मस जैसे ट्विटर , फेसबुक , वाट्सएप , इन्स्टाग्राम, टिकटॉक इत्यादि पर भ्रामक खबरे, गलत खबरे व झूठी आपत्तिजनक...
Share:

पाली क्लिनिक पर वैक्सीनेशन स्थल पर सेवादल लगा व्यवस्था बनाने में

पाली क्लिनिक वैक्सीनेशन स्थल पर सेवादल लगा व्यवस्था बनाने मेंसाग़र। पाली क्लीनिक बडा बाजार के वैक्सीनेशन स्थल पर लोगो की सुविधा के लिये कांग्रेस सेवादल ने अपनी सेवाएं दी और वही अंबेडकर जयंती पर डा.अंबेडकर जी को याद किया और उनके बताये पथ पर चलने का संकल्प लिया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने डा. अंबेडकर को स्मरण करते हुये कहा किवे एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे अनन्य कोटि के...
Share:

SAGAR : बेकाबू कोरोना, 218 नए केस मिले, 9 हुए डिस्चार्ज, दो की मौत

SAGAR : बेकाबू कोरोना,  218   नए केस मिले, 9 हुए डिस्चार्ज, दो की मौत सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। आज  मंगलवार को 218 मरीज संक्रमित निकले। अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा कोरोना संक्रमण का है। वहीं 9 मरीज सवस्घ्य होकर घर गए।  साग़र के दो  लोगो की मौत हो गई। सागर में कोरोना विस्फोट हुआ है। बीएमसी ने आज 218 नए केस डिक्लेयर किये हैं।...
Share:

नव संवत के उपलक्ष्य में पुजारी पुरोहितों ने किया पंचांग पूजन

नव संवत के उपलक्ष्य में पुजारी पुरोहितों ने किया पंचांग पूजनसागर।  भारतीय नववर्ष के प्रारंभ पर कल मंगलवार को मंदिरों में गोरी,गणेश,विष्णु,सूर्यादि पंच देव पूजन और नव संवत्सर2078 के पंचांग के पूजन किया गया।  कल 13 अप्रैल से ही पुजारी संघ द्वारा तैयार किया गया  बुंदेलखंड का संकटमोचन पंचांग प्रारम्भ हो गया है। अब तिथिभ्रम,त्योहारों पर असमंजस समाप्त हुआ अब इस नवीन पंचांग से ही मुहूर्त देखे जाएंगे इसी के आधार पर पूरे बुंदेलखंड में त्योहार...
Share:

www.Teenbattinews.com