
SAGAR : लॉक डाउन के पहले दिन कोरोना विस्फोट, अब तक के सबसे अधिक 95 केस निकले, ज्यादातर 50 साल से ऊपर के , एक कोरोना मरीज की मौत★ जिले में कुल 6714 कोरोना के मामले दर्ज, 158 मौत। ★ रेमडीसीवीर इंजेक्शन के लिए सैकड़ो परेशान, 4 गुने दाम पर भी नहीं मिल रहे। सागर। जिले में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। शनिवार को लॉक डाउन का पहला दिन था, और 95 नए केस के साथ कोरोना विस्फोट हो गए। वहीं एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है। सागर...