Editor: Vinod Arya | 94244 37885

तीन दिवसीय वेबीनार: " मानवाधिकारों के संरक्षण में पुलिस की भूमिका " विषय पर

तीन दिवसीय वेबीनार: " मानवाधिकारों के संरक्षण में पुलिस की भूमिका " विषय पर सागर। प्रभारी पुलिस अधीक्षक पीटीएस श्री एम.के. शुक्ला्ा  ने  बताया कि पुलिस प्रशिक्षण  सागर में "मानवाधिकारों के संरक्षण में पुलिस की भूमिका" विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें उद्घाटन कार्यक्रम में प्रशिक्षण व्याख्यान दिनांक 1 अप्रैल 2021 को डॉ मोना पुरोहित (डीन लॉ कॉलेज) बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा दिया गया।जिसमें...
Share:

लघु फिल्म "घुटन समाज की " का हुआ प्रमोशन

लघु फिल्म "घुटन समाज की " का हुआ प्रमोशन साग़र। द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ इंडिया की बहु प्रांतीय वर्चुअल बैठक में प्रांत 323 जी 2 की प्रांताध्यक्ष डॉ वंदना गुप्ता द्वारा एक लघु फिल्म "घुटन समाज की "का प्रमोशन किया गया।यह फिल्म  वैचारिक स्वच्छता संकल्प अभियान के अंतर्गत सामाजिक घुटन -मां बहन बेटी की गालियों पर आधारित है व स्वस्थ समाज की स्थापना के संकल्प का संदेश देती है ।इस फिल्म की प्रोड्यूसर एवं कहानीकार डॉ वंदना गुप्ता स्वयं है तथा ओम...
Share:

पूर्व महापौर अभय दरे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, 4 दिन दबाये रहा स्वास्थ्य विभाग ★ आज एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई, शाम को 30 मार्च की रिपोर्ट जारी कर दी। ★जनसम्पर्क विभाग की सहायक संचालक सहित 43 की रिपार्ट आई पॉजिटिव , 9 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज

पूर्व महापौर अभय दरे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट,  4 दिन दबाये रहा स्वास्थ्य विभाग★ आज एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई, शाम को 30 मार्च की रिपोर्ट जारी कर दी। ★जनसम्पर्क विभाग की सहायक संचालक सहित 43 की रिपार्ट आई पॉजिटिव , 9 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज★  रिपोर्ट रोककर सभी को खतरे में डाल रहे जिम्मेदार। सागर। कोरोना मामले में आये दिन केस दबाने और कम मामले घोषित करने का मामला जब-तब सामने आ रहा है। अब तो सागर स्वास्थ्य विभाग ने अति कर...
Share:

रोको टोको अभियान अंतर्गत 844 लोगों पर कार्यवाही कर, 41740 रूपये के काटे चालान

रोको टोको अभियान अंतर्गत 844 लोगों पर कार्यवाही कर, 41740 रूपये के काटे चालानसागर : कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर जिले में चलाए जा रहे रोको टोको अभियान अंतर्गत गत दिवस 844 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 41740 रूपये वसूल किए गए। कोविड संक्रमण को रोकने में मास्क एक कारगर उपाय है। रोको टोको अभियान के तहत मास्क न लगाने वालों को रोक कर उन्हें मास्क लगाने के प्रति सचेत किया जाता है और चालानी कार्यवाही की जाती है।उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में 100...
Share:

स्वास्थ्य मंत्री डा. चौधरी ने साग़र जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बात कर जाना हालचाल

स्वास्थ्य मंत्री डा. चौधरी ने साग़र जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बात कर जाना हालचालसागर । प लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जिला चिकित्सालय स्थित डफरिन अस्पताल में भर्ती प्रसूति महिलाओं एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों के अभिभावकों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल जाना। इस अवसर पर सीएमएचओ डा. सुरेष बौद्ध, सिविल सर्जन डा. एमपी गायकवाड़, डा. मधु जैन, डा. ज्योति चौहान...
Share:

साग़र: 27 लाख की शासकीय भूमि से अतिक्रमण कराया मुक्त , पत्नियों के नाम पर पट्टा, बना था ढाबा

साग़र: 27 लाख की शासकीय भूमि से अतिक्रमण कराया मुक्त , पत्नियों के नाम पर पट्टा, बना था ढाबासागर । कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देश पर राहतगढ़ एसडीएम श्री रमेश पांडे द्वारा राहतगढ़ अनु विभाग के अंतर्गत बेरखेड़ी मुख्य हाईवे रोड पर 27 लाख  से अधिक की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया ।अनुविभागीय अधिकारी श्री रमेश पांडे ने बताया कि बेरखेड़ी सड़क तहसील राहतगढ़ की आबादी भूमि खसरा नंबर 221 वटे एक रखवा 3 दशमलव 40 हेक्टेयर रखवा 900  900 इस...
Share:

SAGAR : परिवहन मंत्री के स्टाफ , भाजपा नेता और मेडिकल कालेज के डॉक्टर सहित 38 निकले कोरोना पॉजिटिव ★आईसोलेट पति पत्नी मिले बाहर घूमते, FIR दर्ज ★ फ्लाइंग स्क्वाड दलों द्वारा कार्रवाई कर 73 लोगों पर की चालानी कार्रवाई ★ कंट्रोल कमांड सेंटर से होम आइसोलेट व्यक्तियों की हो रही है निगरानी

SAGAR : परिवहन मंत्री के स्टाफ , भाजपा नेता और मेडिकल कालेज के डॉक्टर सहित 38 निकले कोरोना पॉजिटिव ★आईसोलेट पति पत्नी मिले बाहर घूमते, FIR दर्ज  ★ फ्लाइंग स्क्वाड दलों द्वारा  कार्रवाई कर  73 लोगों पर की चालानी कार्रवाई★ कंट्रोल कमांड सेंटर से होम आइसोलेट व्यक्तियों की हो रही है निगरानी सागर ।  (तीनबत्ती न्यूज़) । साग़र जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज शुक्रवार  को 38  लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वही...
Share:

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा, झील का काम वर्षा के पहले हो, तिली से सिविल लाईन सड़क 31 मई तक पूरी करे, नालों से अतिक्रमण हटाये :विधायक शेलेन्द्र जैन

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा, झील का काम वर्षा के पहले हो, तिली से सिविल लाईन सड़क 31 मई  तक पूरी करे, नालों से अतिक्रमण हटाये :विधायक शेलेन्द्र जैन ★ लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेंट, स्मार्ट रोड काॅरीडोर एवं स्टाॅर्म वाॅटर एंड ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्टों की समीक्षा पश्चात दिये गति लाने के निर्देशसागर ।  लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेंट, स्मार्ट रोड काॅरीडोर एवं स्टाॅर्म वाॅटर एंड ड्रेनेज सिस्टम...
Share:

11 हजार 374 लोगों ने वैक्सीनेशन करा कर किया छुट्टी का सदुपयोग,, पात्र व्यक्ति कराएं वैक्सीनेशन- कलेक्टर

11 हजार 374 लोगों ने वैक्सीनेशन करा कर किया छुट्टी का सदुपयोग,, पात्र व्यक्ति कराएं वैक्सीनेशन- कलेक्टर सागर ।  11 हजार 374  लोगों ने रंग पंचमी, गुड फ्राइडे के सार्वजनिक अवकाश के दिन वैक्सीनेशन करा कर न केवल छुट्टी का सदुपयोग की किया बल्कि अपनी जागरूकता का भी परिचय दिया । अब समस्त छुट्टियों के दिनों में भी वैक्सीनेशन का कार्य समस्त वैक्सीनेशन केंद्रों पर किया जाएगा।कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि...
Share:

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत और उनकी पत्नी सविता सिंह सहित 31 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव ★ कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु फ्लाइंग स्क्वाड गठित

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत और उनकी पत्नी सविता सिंह सहित 31 व्यक्ति  कोरोना पॉजिटिव ★ कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु फ्लाइंग स्क्वाड गठितसागर ।  साग़र जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज गुरुवार को 31 लोगो की रिपोर्ट  पॉजिटिव आई। वही इनमे दो व्यक्ति सवस्घ्य होकर घर वापिस गए। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत और उनकी पत्नी श्री मति सविता सिंह  की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कोरोना की...
Share:

परिवहन विभाग ने लक्ष्य से 100 करोड़ रू. अधिक का राजस्व किया अर्जित, परिवहन मंत्री ने उपलब्धि को बताया टीम वर्क

परिवहन विभाग ने लक्ष्य से 100 करोड़ रू. अधिक का राजस्व किया अर्जित, परिवहन मंत्री ने उपलब्धि को बताया टीम वर्क भोपाल। परिवहन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में राजस्व प्राप्ति के लिए निर्धारित लक्ष्य 2640 करोड़ रूपये के विरूद्ध 2745 करोड़ रूपये की राशि राजस्व के रूप में अर्जित की गई, जो निर्धारित लक्ष्य से 105 करोड़ रूपये अधिक है। परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि विभाग ने निर्धारित लक्ष्य 2640 करोड़ रूपये 23 मार्च 2021 को...
Share:

नगरीय निकायों में उपभोक्ता प्रभार की दरों में वृद्धि स्थगित , इन्दोर सहित अनेक स्थानों पर हुआ था विरोध

नगरीय निकायों में उपभोक्ता प्रभार की दरों में वृद्धि स्थगित , इन्दोर सहित अनेक स्थानों पर हुआ था विरोधभोपाल।  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मध्यप्रदेश नगरपालिका (जल प्रदाय, मल-जल तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सेवाओं के लिए उपभोक्ता प्रभार) नियम के अंतर्गत उपभोक्ता प्रभार की दरों में किसी भी प्रकार की वृद्धि को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।यहां...
Share:

दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण में जिला पंचायत सागर प्रथम

दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण में जिला पंचायत सागर प्रथमसागर । नेशनल पंचायत अवार्ड-2021 अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार की श्रेणी में जिला पंचायत सागर ने पुरुस्कार की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला पंचायत सागर के प्रथम स्थान आने पर कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले सहित समस्त जिला पंचायत परिवार को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। ---------------------------- www.teenbattinews.comतीनबत्ती...
Share:

कमिश्नर ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया , चिकित्सकों की बैठक ली

कमिश्नर ने  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया , चिकित्सकों की बैठक लीसागर । कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने कोविड उपचार की व्यवस्थाओं के मददेनजर बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड इलाज के वार्डों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाएं एवं गर्म पानी की उपलब्धता भी देखी। उन्होंने आईसीयू, एचडीयू एवं अन्य वार्डां का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान मेडीकल कॉलेज के डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. एसके...
Share:

उर्जा मंत्री श्री तोमर मकरोनिया स्थित श्रम कल्याण केन्द्र पहुंचे, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया

उर्जा मंत्री श्री तोमर मकरोनिया स्थित श्रम कल्याण केन्द्र पहुंचे, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय का निरीक्षण कियासागर। ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि.कं.लिमि. सागर के मकरोनिया स्थित श्रम कल्याण केन्द्र में पहुंचे। जहां पर महिलाओं का सम्मान किया एवं छोटे बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया। ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्रीय कार्यालय मुख्य अभियंता, सागर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री तोमर...
Share:

लोक अभियोजन के.के. सक्‍सेना की सेवानिव़ृत्ति पर भावभीनी विदाई

लोक अभियोजन  के.के. सक्‍सेना की सेवानिव़ृत्ति पर भावभीनी विदाईभोपाल।  वरिष्‍ठ उपसंचालक अभियोजन भोपाल  के.के. सक्‍सेना दिनांक 31.03.2021 को 37 वर्षो की गौरवमयी राजकीय सेवा उपरांत सेवानिवृत्‍त हुए । सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई कार्यक्रम का आयोजन कोविड -19 के सदंर्भ में जारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय की अध्‍यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि सयुंक्‍त संचालक माननीय...
Share:

डीपीओ भोपाल श्री राजेन्द्र उपाध्याय को मिला पुलिस सम्मान

डीपीओ भोपाल श्री राजेन्द्र उपाध्याय को मिला पुलिस सम्मानभोपाल । सिमी आतंकवादियो को सजा कराने एवं कोरोना काल में पुलिस अधिकारियों को अपार सहयोग प्रदान करने हेतु पुलिस सम्मान  प्रदान किया गया ।  जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल  राजेन्द्र उपाध्याय को एक कार्यक्रम में पुलिस सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि गृह मंत्री  नरोत्ताम मिश्रा , संचालक खेल एवं कल्यामण एडीजी  पवन जैन , एडीजी भोपाल जोन श ए.साई...
Share:

एसबीआई ने सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के अंतर्गत आशा निकेतन स्कूल को सहयोग राशि प्रदान की

                     एसबीआई ने सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के अंतर्गत आशा निकेतन स्कूल को सहयोग राशि प्रदान कीभोपाल । अपनी सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के तहत भारतीय स्टेट बैंक  समाज के विभिन्न वर्गों के सशक्तिकरण तथा उनके स्वावलंबन के लिए समय समय पर पहल करता रहा है। इसी तारतम्य में एसबीआई भोपाल मण्डल के मुख्यमहाप्रबंधक श्री उमेश कुमार पाण्डे ने रु. 4,98,000/- ...
Share:

अध्यापन तथा महाविद्यालय के विकास के महत्वपूर्ण सूत्रधार रहे हैं श्याम मनोहर : डॉ. गोस्वामी

अध्यापन तथा महाविद्यालय के विकास के महत्वपूर्ण सूत्रधार रहे हैं श्याम मनोहर : डॉ. गोस्वामी★ डॉ. श्याम मनोहर पचौरी का सेवानिवृत्ति समारोह हुआ, प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने सुनाए संस्मरण सागर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा के प्राचार्य डॉ श्याम मनोहर पचौरी का सेवानिवृत्ति समारोह गढ़ाकोटा के नटराज ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग सागर संभाग सागर के अतिरिक्त संचालक डॉ.एल.एल.कोरी थे।...
Share:

MP: परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत निकले कोरोना पॉजिटिव

MP: परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत निकले कोरोना पॉजिटिवसाग़र। सागर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आज प्रदेश के राजस्व एवम परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत कोरोना संक्रमित पाए गए। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। मन्त्री राजपूत ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि  मेने कल सेम्पलिंग कराई थी। आज रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। मेरे सम्पर्क में आये लोग अपनी जांच कराए और सतर्क रहें। मन्त्री 30 मार्च को दमोह उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ...
Share:

साग़र : कोरोना संक्रमण के 34 नए केस सामने आये,12 डिस्चार्ज, बिना मास्क वालो से वसूले 26 हजार से अधिक की राशि

साग़र : कोरोना संक्रमण के  34 नए केस सामने आये,12 डिस्चार्ज, बिना मास्क वालो से वसूले 26 हजार से अधिक की  राशिसागर। (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) । साग़र में कोरोना का वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है।  आज बुुुधवार को 34 नए केस सामने आए। वही 12 मरोज सवस्घ्य होकर घर वापिस गए। जिले मेंं कोरोना संक्रमण साग़र शहर के बाद ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ने लगा है। बीते एक साल के अंदर पॉजिटिवों की संख्या 6224 के पार हो गई है। कोरोना अब तक 154 को लील...
Share:

आग या प्राकतिक आपदा में किसानो के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी ,सभी कलेक्टरो को पत्र भेजने के दिए निर्देश,राजस्व मंत्री गोविंद राजपूूूत ने

आग या प्राकतिक आपदा में किसानो के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी ,सभी कलेक्टरो को  पत्र भेजने के दिए निर्देश,राजस्व मंत्री गोविंद राजपूूूत नेसागर। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि आग या प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान होने पर किसान बिल्कुल भी चिंता न करें। क्षतिग्रस्त फसल के एक-एक दाने की भरपाई सरकार करेगी प्रदेश सरकार किसानों कि हर मुसीबत में उनके साथ है। उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए प्रदेश के समस्त...
Share:

साग़र जिले के 23 थानो मे बनी ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क

साग़र जिले के 23 थानो मे बनी ऊर्जा महिला हेल्प डेस्कसाग़र। महिला अपराध पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे महिलाओंके प्रति अपराध जागरूकता के अभियान के अंतर्गत आज  संपूर्ण मध्यप्रदेश में कुल 700 ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन न्यायाधिपति श्री प्रकाश श्रीवास्तव  के द्वारा एन.आइ.सी. के माध्यम से किया गया। उक्त कार्यक्रम मे सागर जिले से  अनिल शर्मा पुलिस महानिरीक्षक सागर जोनसागर,  रविशंकर डेहरिया, उप पुलिस महानिरीक्षक सागर...
Share:

SAGAR : सांसद/विधायक जनसंपर्क निधि-मंत्री अनुदान राशि अंतरित

SAGAR : सांसद/विधायक जनसंपर्क निधि-मंत्री अनुदान राशि अंतरितसागर ।  मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु जनसंपर्क निधि के अंतर्गत सांसदों एवं विधायकों की अनुशंसा पर राशि जारी करने के अधिकार संबंधित जिला कलेक्टर को सौंपे गये हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सागर ज़िले के अंतर्गत सागर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, जिनके अंतर्गत पाँच विधानसभा क्षेत्र आते हैं, को 75,000 रुपये प्रति विधानसभा...
Share:

रचना बुधौलिया होंगी महिला बाल विकास विभाग सागर की कार्यक्रम अधिकारी,भारत सिंह का तबादला

रचना बुधौलिया होंगी महिला बाल विकास विभाग सागर की कार्यक्रम अधिकारी,भारत सिंह का तबादलाभोपाल । महिला एवं बाल विकास विभाग संचालनालय भोपाल की उपसंचालक रचना बुधौलिया सागर की जिला कार्यक्रम अधिकारी होंगी। सागर के प्रभारी  जिला अधिकारी भारत सिंह राजपूत  का उमरिया तबादला किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की अवर सचिव स्वाति मीणा नायक ने इसके आज  आदेश जारी कर दिए है।---------------------------- www.teenbattinews.comतीनबत्ती...
Share:

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जन-जागरूकता अभियान आवश्यक ★ सभी जिलों में कोरोना उपचार के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए ★ प्रदेश में केवल रविवार को ही रहेगा लॉकडाउन ★मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जन-जागरूकता अभियान आवश्यक★ सभी जिलों में कोरोना उपचार के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए★ प्रदेश में केवल रविवार को ही रहेगा लॉकडाउन★मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सभी धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों, समुदायों, राजनीतिक दलों, जन अभियान परिषद, एनसीसी, एनएसएस आदि...
Share:

www.Teenbattinews.com