Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विश्व रंगमंच दिवस पर हुई अन्वेषण की प्रस्तुति

विश्व रंगमंच दिवस पर हुई अन्वेषण की प्रस्तुतिसागर।  27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर अन्वेषण थिएटर ग्रुप द्वारा स्थानीय रविंद्र भवन में शाम 7:00 बजे से कुत्ते नामक नाटक का मंचन किया गया | नाटक में दिखाया गया कि किस तरह एक आदमी जानवर बनकर वहशी हो जाता है | विकृत मानसिकता का आदमी इस हालत में पहुंचता है कि वह किसी स्त्री को स्त्री न समझ कर उसे मात्र एक भोग की वस्तु समझता है | इसी विषय वस्तु के माध्यम से नाटक ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर...
Share:

साग़र: कोरोना के 35 नए केस मिले, 6 मरीज हुए डिस्चार्ज

साग़र: कोरोना के 35 नए केस मिले, 6 मरीज हुए डिस्चार्जसागर। (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) । साग़र में कोरोना का वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। बीते एक साल के अंदर पॉजिटिवों की संख्या 6,000 के पार हो गई है।शनिवार को  35 नए केस सामने आए हैं। वही 6 लोग सवस्घ्य होकर घर वापिस हुए। इनको मिलाकर अब तक 6087 केस दर्ज हो चुके हैं। कोरोना अब तक 154 को लील गया, हालांकि 5581 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी एक्टिव केस होम कवरन्टीन, अस्पतालों में हैं।उधर कलेक्टर...
Share:

भूमिहीन आदिवासी को बताया किसान, फर्जी बिजली कनेक्शन के बिल बसूली का भेजा नोटिस ★ पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने विधुत मण्डल के सी.ई. को लिखा पत्र

भूमिहीन आदिवासी को बताया किसान,फर्जी बिजली कनेक्शन के बिल बसूली का भेजा नोटिस★ पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने विधुत मण्डल के सी.ई. को लिखा पत्रसागर ।  विधुत मण्डल नरयावली द्वारा भूमिहीन आदिवासी को किसान बताकर फर्जी बिजली बिल का नोटिस जारी करने का मामला सामने आया है। जहां विद्युत मण्डल नरयावली के सहायक / कनिष्ठ यंत्री के हस्ताक्षर से मान सिंह पिता दुर्ग सिंह आदिवासी निवासी ग्राम मारा थाना नरयावली के नाम 48 हजार 599 रुपये  का 5 हार्श...
Share:

मई माह में प्रारंभ होंगी स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाएँ ★ स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएँ ओपन बुक पद्धति : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव

मई माह में प्रारंभ होंगी स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाएँ★ स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएँ ओपन बुक पद्धति: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव  भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में आयोजित होने वाली सभी प्रकार की परीक्षाएँ अब मई माह में प्रारंभ होंगी। स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर...
Share:

SAGAR : बुआ-भतीजे की मौत पर अदालत ने 24 लाख का अवार्ड पारित किया

SAGAR  : बुआ-भतीजे की मौत पर अदालत ने 24 लाख का अवार्ड पारित कियासागर । न्यायाधीश श्रीमती दीपाली शर्मा ने सडक़ दुर्घटना में मृत युवक सौरभ जैन की माँ वंदना जैन को 20 लाख 90 हजार 40 रूपए तथा बुआ मालती के परिजनों को 3 लाख 13 रूपए का अवार्ड पारित किया है.सवा दो साल पहले सौरभ अपनी माँ वंदना व बुआ मालती को मोटर साईकिल पर लेकर केरबना जिला दमोह रिश्तेदारी में जा रहा था कि प्रहलादपुरा घटिया के पास बस क्रमांक सीजी 04 जीए 9786 के चालक ने लापरवाही पूर्वक...
Share:

कृति तेल के नाम को कॉपी कर मिलता जुलता और नकली तेल बेचने वाली कंपनी पर कार्यवाही

कृति तेल के नाम को कॉपी कर मिलता जुलता और नकली तेल बेचने वाली कंपनी पर  कार्यवाही भोपाल। कृति नुट्रिएंट्स लिमिटेड के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्तवाओ अंकुर तिवारी और विश्वजीत अहिरवार और आईपीआर एडवाइज़र विजय सोनी, नम्रता जैन, प्रतीक केशरी द्वारा नक़ल कर रही तेल की कंपनी पर शनिवार को बड़ी कार्यवाही की गई । कंपनी को लगातार शिकायत मिल रही थी की भोपाल की एक कंपनी के द्वारा नव कीर्ति के नाम से तेल बेचा जा रहा है जो की हूबहू कृति के तरह...
Share:

पन्ना टाईगर रिजर्व : बाघिन पी-6 बनी 10 साल की उम्र में छठवीं बार माँ

पन्ना टाईगर रिजर्व : बाघिन पी-6 बनी 10 साल की उम्र में छठवीं बार माँ@ दिलीप शर्मापन्ना । पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-6 ने 10 साल की उम्र में छठवीं बार शावकों को जन्म दिया है। इस बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है जिन्हें बाघिन के साथ घास के मैदान में अठखेलियां करते हुए देखा गया है। इस संबंध में पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया किपन्ना में बाघों को पुनः बसाने की योजना अंतर्गत वर्ष 2014 में...
Share:

साग़र: छात्र से मारपीट , अतिथि शिक्षक को पद से हटाया

साग़र: छात्र से मारपीट , अतिथि शिक्षक को पद से हटायासागर । छात्र से मारपीट करने के मामले में अतिथि शिक्षक  सरनाम सिंह लोधी को तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्रवाई की गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर ने बताया कि गत दिवस मालथोन विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल बीकोर कला में पदस्थ अतिथि शिक्षक श्री सरनाम सिंह लोधी द्वारा कक्षा नौवीं के छात्र बलराम अहिरवार के साथ स्कूल न आने पर मारपीट की शिकायत प्राप्त हुई थी ।शिकायत के पश्चात जाँच...
Share:

गौकाष्ठ एवं कंडों के उपयोग से करें इकोफ्रैंडली होलिका दहन

गौकाष्ठ एवं कंडों के उपयोग से करें इकोफ्रैंडली होलिका दहनसाग़र।  पशु चिकित्सालय आगासौद की प्रभारी डॉ सोनल श्रीवास्तव एवं श्री योगेंद्र कुमार माथुर द्वारा  श्री श्याम लक्ष्मी गौशाला लखाहर में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर  ग्राम सिरचौंपी के सरपंच  थान सिंह ठाकुर ने कहा कि गाय का गोबर हमेशा से ही भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है एवं गौशाला के आत्मनिर्भर संचालन हेतु यह एक बहुत ही अच्छी शुरुआत है। वे प्रारम्भ से ही...
Share:

सागर: 32 नए केस, छह हजार पार कोरोना का आंकड़ा ★ बढ़ते कोरोना संक्रमण , स्व अनुशासन बनाए रखना अनिवार्य : विधायक : शैलेंद्र जैन ★ कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता फैलाना जरूरी :विधायक श्री तरवर सिंह लोधी

सागर: 32 नए केस, छह हजार पार कोरोना का आंकड़ा★ बढ़ते कोरोना संक्रमण , स्व अनुशासन बनाए रखना अनिवार्य : विधायक : शैलेंद्र जैन★ कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता फैलाना जरूरी  :विधायक श्री तरवर सिंह लोधी  ★ हमाई होली-हमाओ घर स्लोगन के तहत मनाएं होली त्यौहार :कलेक्टर दीपक सिंह ★जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्नसागर। (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) । साग़र में कोरोना का वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। बीते एक साल के अंदर पॉजिटिवों की...
Share:

क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठकें कर जिलेवार रणनीति बनाएँ ,कोरोना की रोकथाम एवं उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री ★ विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, सौंसर में भी रविवार को लॉक डाउन ★ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठकें कर जिलेवार रणनीति बनाएँ ,कोरोना की रोकथाम एवं उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री ★ विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, सौंसर में भी रविवार को लॉक डाउन★ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम एवं उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी ज़िले क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठकें कर जिलावार रणनीति बनाएँ।...
Share:

SAGAR: बढ़ता कोरोना संक्रमण, स्विमिंग पूल,सिनेमाघर,जिम आदि बन्द, आयोजनों में सदस्यों की संख्या होगी सीमित,कलेक्टर ने जारी किए नए निर्देश

SAGAR: बढ़ता कोरोना संक्रमण, स्विमिंग पूल,सिनेमाघर,जिम आदि बन्द, आयोजनों में सदस्यों की संख्या होगी सीमित,कलेक्टर ने जारी किए नए निर्देशसाग़र। (तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम ) । साग़र जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्टर दीपक सिंह ने धारा 144 के तहत नई गाईड लाईनों के अनुरूप नए दिशा निर्देश जारी किए है। इसके मूताबिक अब आयोजनों को लेकर अनुमति लेना जरूरी होगा। वही इनमे शामिल होने वाले सदस्यों की संख्या सीमित रहेगी।  शादी समारोह में 50 तथा शव यात्रा...
Share:

इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड 2021 में निर्भया सागर ऐप नवाचार हेतु सागर को मिला सेफ सिटी अवार्ड

इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड 2021 में निर्भया सागर ऐप नवाचार हेतु सागर को मिला सेफ सिटी अवार्ड सागर: । भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) और एग्जीवीशन इंडिया ग्रुप द्वारा प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 24-26 मार्च 2021 तक 6वा स्मार्ट सिटीज इंडीया 2021 एक्सपो का आयोजन किया गया। देश की विभिन्न स्मार्ट सिटीज के साथ ही सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने भी इसमें हिस्सा लिया। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर शहर में लिवेविलिटी, सस्टेनेविलिटी व इकाॅनामिक...
Share:

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बने ड्राइवर, चलाई बस ★ जैसीनगर -भोपाल बस का किया शुभारंभ

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बने ड्राइवर, चलाई बस★ जैसीनगर -भोपाल बस का किया शुभारंभ@ ब्रजेन्द्र रैकवार साग़र । मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को आप तस्वीरो मे ड्राइवर के रूप में बस चलाते हुए देख रहे होंगे दरअसल यह तस्वीरें सुरखी  विधानसभा के जैसीनगर की है जहां जैसीनगर के लोगो की मांग  शुक्रवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूरी की, । इस मौके पर परिव्हनमंत्री गोविंद राजपूत ने खुद कुछ दूरी तक बस चलाई। दरअसल...
Share:

खजुराहो को पुनः कला और संस्कृति के अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र के रूप में स्थापित करेंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहान खजुराहो के प्राचीन वैभव को वापस लाना ही मेरा प्रयास : केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ★ महाराजा छत्रसाल की पवित्र धरा पर छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का हुआ उद्घाटन

खजुराहो को पुनः कला और संस्कृति के अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र के रूप में स्थापित करेंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहानखजुराहो के प्राचीन वैभव को वापस लाना ही मेरा प्रयास : केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल★ महाराजा छत्रसाल की पवित्र धरा पर छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का हुआ उद्घाटनसागर ।  "छत्ता तेरे राज में,धक-धक धरती होय।जित-जित घोड़ा पग धरे,तित-तित हीरा होय......".इन पंक्तियों के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराजा छत्रसाल की गरिमा...
Share:

साग़र: बढ़ता संक्रमण ,44 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 17 स्वस्थ्य होकर घर वापिस

साग़र:  बढ़ता संक्रमण ,44 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 17 स्वस्थ्य होकर घर वापिससाग़र। साग़र जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आज गुरुवार को 44 नए केस सामने आए। दो दिन में आंकड़ा 100 के पार हुआ। वही आज 17 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस गए। आज आंकड़ा छह हजार के पार हो गया।तीनबत्ती न्यूज़. कॉमके फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करेhttps://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/ट्वीटर  फॉलो करेंhttps://twitter.com/TeenBattiNews?s=09वेबसाईटwww.teenbattinews.comकोरोना...
Share:

लोकायुक्त पुलिस का छापा, रोजगार सहायक के पास ढाई से तीन करोड़ की संपति का खुलासा ★ नौ हजार रूपए प्रतिमाह मिलता था वेतन ,आठ साल से है रोजगार सहायक @ प्रीतिश अग्रवाल,विदिशा से

लोकायुक्त पुलिस का छापा,रोजगार सहायक के पास ढाई से तीन करोड़ की संपति का खुलासा★ नौ हजार रूपए प्रतिमाह मिलता था वेतन ,आठ साल से है रोजगार सहायक @ प्रीतिश अग्रवाल,विदिशा सेविदिशा। विदिशा की लटेरी तहसील  की ग्राम पंचायत तिलोनी में पदस्थ रोजगार सहायक करोड़ो का आसामी निकला.है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज लोकायुक्त पुलिस की दो टीम ने अलग-अलग जगह कार्यवाई करते हुए ढाई से तीन करोङ रुपए की संपत्ति का खुलासा किया है। रोजगार सहायक राजन...
Share:

कोविड-19 के रोकथाम हेतु धारा 144 का उल्लंघन करने पर सागर पुलिस ने की कार्यवाई, कोतवाली में 5 मामले दर्ज

कोविड-19 के रोकथाम हेतु धारा 144 का उल्लंघन करने पर सागर पुलिस ने की कार्यवाई, कोतवाली में 5 मामले दर्ज साग़र। कोविड-19 के रोकथाम हेतु एवं धारा 144 का पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक सागर  अतुल सिंह द्वारा सागर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेसिग वाले गोले बनाये जाने एवं प्रतिष्ठनों पर व्यापारी द्वारा मास्क लगाकर बैठने तथा सेनेटाईजर का प्रयोग कर संक्रमण से बचाव हेतु प्लास्टिक...
Share:

SAGAR: होम आयसोलेटेड व्यक्ति के घर से बाहर पाए जाने पर होगी पुलिस कार्रवाई , गाईडलाइन का पालन न करने पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान होंगे सील,:कलेक्टर ★ मास्क न लागने और सोशल डिस्टेंस के गोले न बनाने पर 4 दुकानें सील

SAGAR: होम आयसोलेटेड व्यक्ति के घर से बाहर पाए जाने पर होगी पुलिस कार्रवाई , गाईडलाइन का पालन न करने पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान होंगे सील,:कलेक्टर★ मास्क न लागने और सोशल डिस्टेंस के गोले न बनाने पर 4 दुकानें सीलसागर। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार होती वृद्धि और लोगों की लापरवाही के चलते जिला प्रशासन अब सख््त रुख अपना रहा है। गुरुवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज आयोजित हुई कोविड की समीक्षा बैठक में निर्देश...
Share:

विधि अध्ययन क्षेत्र में आगे बढ़ती सागर की बेटियां ★ प्रतिष्ठित लॉ रिव्यू में सागर के लेखन को स्थान मिला

विधि अध्ययन क्षेत्र में आगे बढ़ती सागर की बेटियां★ प्रतिष्ठित लॉ रिव्यू में सागर के लेखन को स्थान मिलाविधि अध्ययन के क्षेत्र में सफलता की ओर सधे हुए कदम : आयुषी सेलटसागर । कु.आयुषी सेलट, सागर के सुनील भाई और श्रीमती विनीता सेलट की,डॉ. हरी सिंह गौर विश्वविध्यालय  से  बी.ए.,एलएल.बी.(ऑनर्स)  में अध्ययनरत 22 वर्षीय होनहार बिटिया हैं ।आयुषी विधि शास्त्र का अध्ययन संजीदगी से कर रही हैं । सधे हुए कदमों से व्यावसायिक  सफलता की ओर बढ़ रही...
Share:

श्री सराफा एसोसियेशन एवं क्षत्रिय स्वर्णकार संघ के चुनाव के बाद नगर कार्यकारिणी ने इस्तीफा दिया

श्री सराफा एसोसियेशन एवं क्षत्रिय स्वर्णकार संघ के चुनाव के बाद नगर कार्यकारिणी ने इस्तीफा दियासाग़र। श्री सराफा एसोसियेशन एवं क्षत्रिय स्वर्णकार संघ के चुनाव के बाद पुरानी कार्यकारिणी ने इस्तीफा  दे दिया है। सराफा के नगर अध्यक्ष राजू सोनी बम सचिव महेश सोनी और कोषाध्यक्ष संजय दिवाकर सहित अन्य पदाधिकारियों ने आज मीडिया के सामने यह जानकारी दी और नई कार्यकारिणी के लिए  बधाई देते हुए  उज्जवल भविष्य की कामना की । राजू सोनी बंम...
Share:

SAGAR : कोरोना विस्फोट 61 निकले संक्रमित, एक की मौत प्रशासन ने हॉटस्पॉट गोपाल गंज में बनाये कन्टेनमेंट क्षेत्र, ★ स्वीमिंग पूल,सिनेमाघर, जिम आदि बन्द होंगे, आयोजनों में शामिल होने वाले सदस्यों की संख्या होगी सीमित ★ कोरोना संक्रमितो का विस्फोट प्रशासन सतर्क ,जिम्मेदार अधिकारी मौके पर जाकर बना रहे हैं कंटेनमेंट जोन

SAGAR :  कोरोना विस्फोट 61 निकले संक्रमित, एक की मौत प्रशासन ने हॉटस्पॉट गोपाल गंज में बनाये कन्टेनमेंट क्षेत्र,★ स्वीमिंग पूल,सिनेमाघर, जिम आदि बन्द होंगे, आयोजनों में शामिल होने वाले सदस्यों की संख्या होगी सीमित★ कोरोना संक्रमितो का विस्फोट प्रशासन सतर्क ,जिम्मेदार अधिकारी  मौके पर जाकर बना रहे हैं कंटेनमेंट जोन★ कोरोना के आंकड़े छुपा रहा स्वास्थ्य विभाग, करीब 13 केस कल रोक लिए थे★ मंगलवार को 49 केस थे, डिक्लेयर मात्र 36 केस किये थे घोषित।...
Share:

www.Teenbattinews.com