
पूर्व मंत्री जाटव ने किया ओला प्रभावित क्षेत्रों का मुआयनागुना। पूर्व राज्यमंत्री और गुना विधायक गोपीलाल जाटव द्वारा ग्राम वरखेड़ा हाट में वेक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिया। इसके साथ ही गुना विधानसभा क्षेत्र में ओला वारिश से प्रभावित खेतो का मौका मुआयना कियान। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया हर परिस्थिति में सरकार किसानों के साथ खड़ी है । किसानों के नुकसान की भरपाई होगी। ---------------------------- www.teenbattinews.comतीनबत्ती...