Editor: Vinod Arya | 94244 37885

चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को बांट नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने पुरस्कार

चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को बांट नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने पुरस्कार



साग़र। बाल चित्रकला प्रतियोगिता का समापन आज रविशंकर वार्ड में महाकाली तिराहा पर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह  द्वारा पुरूस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने की ।
इस चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजक अजय तिवारी देवलचौरी थे। जिन्होने बताया कि करीब 650 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा निखारना था,इस प्रतियोगिता मे करीब 7 वार्डों के बच्चों ने भाग लिया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें

https://twitter.com/TeenBattiNews?s=09

वेबसाईट
www.teenbattinews.com


प्रथम पुरूस्कार के रूप मे एल ई डी टीवी धारणी राजपूत रविशंकर वार्ड को,द्वितीय पुरूस्कार के रूप में सायकल तनिष सोनी मोहन नगर वार्ड,तृतीय पुरूस्कार के रूप में स्मार्टफोन आलोक ततंवाय रविशंकर वार्ड को प्राप्त हुआ साथ साथ पांच सांत्वना पुरूस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और टिफिन बाक्स का वितरण किया गया। मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी ने कार्यक्रम की बडी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभाएं निखरती है। कार्यक्रम मे पूर्व निगम अध्यक्ष प्रदीप पाठक,विनोद तिवारी, प्रदीप गुप्ता, पप्पू फुसकेले , अर्पित पांडे आदि उपस्थित थे । 

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------- 
Share:

चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को बांट नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने पुरस्कार

चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को बांट नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने पुरस्कार



साग़र। बाल चित्रकला प्रतियोगिता का समापन आज रविशंकर वार्ड में महाकाली तिराहा पर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह  द्वारा पुरूस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने की ।
इस चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजक अजय तिवारी देवलचौरी थे। जिन्होने बताया कि करीब 650 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा निखारना था,इस प्रतियोगिता मे करीब 7 वार्डों के बच्चों ने भाग लिया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


प्रथम पुरूस्कार के रूप मे एल ई डी टीवी धारणी राजपूत रविशंकर वार्ड को,द्वितीय पुरूस्कार के रूप में सायकल तनिष सोनी मोहन नगर वार्ड,तृतीय पुरूस्कार के रूप में स्मार्टफोन आलोक ततंवाय रविशंकर वार्ड को प्राप्त हुआ साथ साथ पांच सांत्वना पुरूस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और टिफिन बाक्स का वितरण किया गया। मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी ने कार्यक्रम की बडी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभाएं निखरती है। कार्यक्रम मे पूर्व निगम अध्यक्ष प्रदीप पाठक,विनोद तिवारी, प्रदीप गुप्ता, पप्पू फुसकेले , अर्पित पांडे आदि उपस्थित थे । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मन्त्री कप : 12 मार्च को सुरखी में होगा फाइनल मैच, कार्तिकेय चौहान आएंगे समापन में

मन्त्री कप : 12 मार्च को सुरखी में होगा फाइनल मैच, कार्तिकेय चौहान आएंगे समापन में


सागर। क्रिकेट महाकुंभ मंत्री ट्राफी प्रतियोगिता में पांचों मंडल, सुरखी, बिलहरा, जैसीनगर, राहतगढ़ व सीहोरा में फाइनल मैचों के परिणामों के बाद आगामी महासंग्राम की रूपरेखा तय कर ली गई है। शनिवार को किला कोठी राॅयल पैलेस में हुई बैठक के दौरान राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मौजूदगी में बनाई रणनीति के अनुसार 12 मार्च को सुरखी ग्राउंड में फाइनल मैच होगा। समापन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सुपुत्र कार्तिकेय चौहान की मुख्य आसंदी के मद्देनजर तमाम व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने प्रभारियों को कमान भी सौंपी गई है। 
 मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह आयोजक कमेटी के सदस्यों की अथक मेहनत का फल है कि इतना बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक संचालित हुआ है। आयोजकों के दमखम से इस मंत्री ट्राफी प्रतियोगिता ने देश में नाम रोशन किया है। कई लोग इससे प्रेरणा लेकर ऐसे ही टूर्नामेंट के आयोजन का मन बना रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि सुरखी में स्टेडियम बना हुआ है, इस दृष्टि से वहां फाइनल मैच का आनंद अच्छा रहेगा। राहतगढ़ व जैसीनगर में जल्दी ही नए स्टेडियम बन जाएंगें। दोनों जगह 2-2 करोड़ की राशि मंजूर कर दी है। अगले वर्ष मंत्री ट्राफी का आयोजन वहीं होगा। 
आयोजक आकाश राजपूत ने आयोजन कमेटी एवं खिलाड़ियों को टी-शर्ट भेंट करते हुए, कहा कि सभी का स्नेह है जो सुरखी के खेल मैदानों पर बरसा है। उम्मीद से भी ज्यादा सहयोग सुरखी वासियों ने किया है,।उन्होंने कहा कि आगामी रणनीति के अनुसार 8,9 व 10 मार्च को मंडलों से विजेता व उपविजेता टीमों के बीच मुकाबले होंगें। 12 को फाइनल मुकाबला होगा। समापन पर कार्तिकेय  चैहान के द्वारा पुरूस्कार वितरण किये जायेंगें। 
बैठक में सुरखी विधानसभा के चार मंडलों के मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, कमल पटैल, जितेंद्र सिंह जैसीनगर, अमित राय व आयोजक समिति से बंटू ओसवाल, दिनेश मिश्रा, संजय मासाब, अरविंद सिंह टिंकू राजा, मूरत सिंह, ज्वाला खटीक, रानू राजपूत, अनिल पीपरा, डब्बू आठिया, कल्याण सिंह, भगवान ंिसंह, राकेश राजपूत, अनुराग पाठक, ओमकार सिंह, महाराज सिंह, भगवान सिंह राजपूत, अंकू चैरसिया, मनोज शुक्ला, संजय मोटी यादव आदि उपस्थित रहे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र: सचिन गुप्ता हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

साग़र: सचिन गुप्ता हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

 

सागर। न्यायालय-श्रीमान पंकज यादव चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश सागर के न्यायालय द्वारा आरोपी आषीष सिंह पिता सुरेन्द्र कुमार जाट उम्र 30 वर्ष निवासी शांति विहार काॅलोनी थाना मकरोनिया जिला सागर को दोषी पाते हुए धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 10000 रूप्ये के अर्थदण्ड, धारा 201 भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रूपए के अर्थदण्ड, धारा 25(1-बी) आम्र्स एक्ट में 02 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 रूपए अर्थदण्ड और धारा 27 आम्र्स एक्ट में 03 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। राज्य शासन की ओर से उप-संचालक(अभियोजन) श्री अनिल कटारे ने शासन का पक्ष रखा।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.11.2018 को शांम करीब 07 बजे थाना केन्ट को फोन से सूचना प्राप्त हुई कि रेल्वे स्टेषन रोड टपरियों के पास सफेद रंग की कार खडी है जिसमें सीटों के बीच एक व्यक्ति फसा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु बताये स्थान पर थाना केन्ट स्टाफ पहुंचा और कार मालिक को सूचना दी जो मालिक द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान संकेत उर्फ सचिन गुप्ता पिता निहालचंद गुप्ता उम्र 23 साल के रूप में की। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जिसे वहां डाॅक्टर ने मृत होना बताया एवं पी.एम. रिपोर्ट में गन शाॅट से आई चोट के कारण मृत्यू कारित होना बताया। थाना केन्ट ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध धारा 302, 201, भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान परिजनों ने मृतक सचिन गुप्ता का आरोपी आषीष कुमार सिंह के साथ भोपाल जाना बताया। संदेही आषीष कुमार की तलास की जो दस्तयाव हुआ जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि पैसे के लेन-देन पर से अपनी पिस्टलनुमा हथियार से मृतक सचिन गुप्ता को गोली मार कर हत्या की एवं साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को गाडी की दोनों सीटों में छिपा देना बताया गया। मामले की विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलित की गयी जिसमें सी.सी.टी.व्ही. फुटेज, चैक की डिटेल, मोबाइल बिल, काॅल डिटेल, साक्षीगणों के कथन एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित की गयी मामले की विवेचना उपरांत आरोपी आषीष सिंह के विरूद्ध अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में उप-संचालक (अभियोजन) श्री अनिल कटारे ने 30 अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया और मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत कियें। बचाव पक्ष द्वारा भी अपने साक्षियों को परीक्षित कराया गया। उप-संचालक (अभियोजन) द्वारा उभय पक्ष की वहस के दौरान अभियोजन की ओर से महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये एवं प्रकरण को अभियुक्त के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित कराया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी आषीष सिंह पिता सुरेन्द्र कुमार जाट उम्र 30 वर्ष निवासी शांति विहार काॅलोनी थाना मकरोनिया जिला सागर को दोषी पाते हुए धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 10000 रूप्ये के अर्थदण्ड, धारा 201 भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रूपए के अर्थदण्ड, धारा 25(1-बी) आम्र्स एक्ट में 02 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 रूपए अर्थदण्ड और धारा 27 आम्र्स एक्ट में 03 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

साग़र: बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही जारी, सोमवार को कटेंगे 600 कनेक्शन

साग़र: बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही जारी, सोमवार को कटेंगे 600 कनेक्शन

साग़र। बिजली विभाग के सागर सिटी डिवीजन ने ने मास्स डिस्कोननेक्शन 2.0 की तयारी पूरी कर ली है। सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि नगर संभाग सागर के अंतुर्गत सिटी में महाडिस्कोननेक्शन 2.0 जो की सोमवार से   होना  है। उसके लिए सिटी में चीफ इंजीनियर के एल वर्मा  के निर्देश पर 600 टॉप बकायदारों की लिस्ट कार्यपालन अभियंता सिन्हा ने तैयार कर ली है।  सोमवार को इन टॉप 600 डिफॉल्टर्स उपभोक्ताओं के कनेक्शन 10 टीम जो की महाडिस्कोननेक्शन को अंजाम देगी ।  अभियंता एस के  सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को सिटी ऑफिस बिजली विभाग में समस्या निवारण शिविर लगाया गया जिसमें जिसके प्राप्त 41 शिकायतों में से 32 का समाधान मोके पर ही कर दिया गया। सिन्हा ने बताया कि उपभोक्ता को बिल में कोई समस्या है तो ऑफिस में आकर समस्या की निराकरण कराये  और  बिजली बिल समय पर जमा करे। बिना बिजली का बिल जमा किए और बिना समस्या निवारण शिविर में समस्या बताये बिना और बिल जमा न किए बिना अब काम नहीं चलेगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


डायरेक्ट बिजली केबल में कट लगाकर चल रहा था ,शफी होटल में  किचिन
कुमारी मीनल पंत के नेतृत्व में 
शफी होटल में छापा मारा गया। यह  डायरेक्ट कट लगाकर हीटर पर चिकन फ्राई किया जा रहा था । तभी  बिजली विभाग की टीम ने वहां छापा मारते हुए धारा 135 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है,।कनिष्ठ अभियंता मीनल पंत द्वारा 9 चोरी के केस सनीचरी और कटारा में मीटर टेम्पर और डायरेक्ट किघट  केस बनाये है।  इसके साथ ही कार्यपालन अभियंता सिन्हा ने बताया कि बिजली कंपनी अब फिर से बैंक के अकाउंट सीज़ करने की तैयारी कर ली बहुत जल्दी ही इन बड़े बकयदारो के नाम पेपर में भी पब्लिश किए जाएंगे।

शानिवार को लगेगा सायंकालीन कैंप

कार्पलं अभियंता सिन्हा ने बताया कि शनिवार को उपभोक्ता की समस्या के लिए कैंप लगाया जाएगा जिसमे उपभोक्ता की शिकायत का निवारण किया जाएगा,। मास्स डिस्कोननेक्शन की कार्यवाही सोमवार को होनी है।  जिसकी वजह से कल रविवार को भी टीम उपभोक्ताओ से संपर्क के साथ साथ लाइन काटने की कार्यवाही करेंगी और सभी अधिकारी कर्मचारि भी फील्ड पर रहेंगे। उपभोक्ताओं से बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे,रविवार के।दिन भी कोई भी अवकाश पर नहीं रहेगा। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अदालतों में लंबित मामलों को निपटाने के लिए प्रशिक्षण का दायर बढ़ाया जाए :राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद ★ "भारत के न्यायालय"( अतीत से वर्तमान) पुस्तक का विमोचन , हिंदी में अनुवाद किया जज गंगाचरण दुबे ने ★ राष्ट्रपति 7 मार्च को दमोह के सिंग्रामपुर में जनजातीय सम्मेलन में भाग लेंगे

अदालतों में लंबित मामलों को निपटाने के लिए प्रशिक्षण का दायर बढ़ाया जाए :राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद

★ "भारत के न्यायालय"( अतीत से वर्तमान) पुस्तक का विमोचन , हिंदी में अनुवाद किया जज गंगाचरण दुबे ने 

★ राष्ट्रपति 7 मार्च को दमोह के सिंग्रामपुर में जनजातीय सम्मेलन में भाग लेंगे



जबलपुर.। जबलपुर में शनिवार को ज्यूडिशियल एकेडमी डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, CJI शरद अरविंद बोबडे, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई मंत्री, विधायक और अधिकारी शामिल हुए.
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि  देश की अदालतों में लंबित मामलों को निपटाने के लिए प्रशिक्षण का दायर बढ़ाया जाए. निर्णय की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए भी चर्चा की जा सकती है. जल्द न्याय के लिए किताबी ज्ञान के साथ व्याहारिक ज्ञान भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि न्याय में युक्ति विवेक का भी सहारा लिया जाना चाहिए. न्यायायिक एकेडमी में भविष्य के न्यायाधीश बनाए जाते हैं. इसलिए सभी परिस्थितियों से निपटने की जरूरत होती है. न्यायाधीश को किसी व्यक्ति, संस्था के विचार से मुक्त होना चाहिए.उन्होंने कहा कि भाषाई सीमाओं के कारण लोगों को संघर्ष करना पड़ता है. मैं खुश हूं कि मेरे निवेदन पर 9 भाषाओं में फैसले सुनाए जाते हैं. मेरे निवेदन है कि सभी हाईकोर्ट अपनी स्थानीय भाषाओं में फैसले जारी करें. 

कार्यक्रम में CJI शरद अरविंद बोबड़े ने कहा कि संवाद नए आयाम स्थापित करता है. न्याय एक अनोखी प्रक्रिया है. हमारे लिए सामाजिक परिवेश, आर्थिक स्थिति, राजनैतिक स्थिति समझना जरूरी है. हमें समय के साथ विकसित हो रही न्याय व्ययस्था को भी समझना जरूरी है. आज की ये रिट्रीट बेहतर संवाद स्थापित करेगी. सीजेआई ने पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम को भी याद किया. 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बात के प्रयास करने होंगे कि आम आदमी को कैसे सुखी रखा जाए. जब किसी को न्याय मिलता है तो आत्मा सुखी हो जाती है. भारत की न्यायपालिका को वो प्रतिष्ठा प्राप्त है, जिसमें हर आदमी को भरोसा है. न्यायपालिका पर आम आदमी पूरा-पूरा भरोसा करता है.

पुस्तक का विमोचन

भारत के राष्ट्रपति श्री  रामनाथ कोविंद 
माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री शरद अरविंद बोबडे, 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  ,सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधिपति श्री एन वी रमनना ,न्यायाधिपति श्री अशोक भूषण एवं  न्यायाधिपति श्री हेमंत गुप्ता,मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री मोहम्मद रफीक एवं प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री प्रकाश श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं मध्य प्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया स्टेट ज्यूडिशल अकैडमी डायरेक्टर रिट्रीट कार्यक्रम में,   "कोट्स  आफ इंडिया पास्ट टू प्रेजेंट" नामक पुस्तक   के हिन्दी अनुवाद  "भारत के न्यायालय"( अतीत से वर्तमान) का मानस भवन जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विमोचन किया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पति मोहम्मद रफीक द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया।

भारत के न्यायालय"( अतीत से वर्तमान) के बारे में ,हिंदी में अनुवाद किया गंगाचरण दुबे ने

यह ग्रंथ भारतीय न्यायपालिका के 69 वर्षीय  गौरवशाली इतिहास  का वर्णन करता है।
ज्ञातवय है कि भारतीय  न्यायालयों के गौरवशाली इतिहास को परिलक्षित करने वाली इस पुस्तक का संपादन स्वयं भारत के मुख्य  न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे ने उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायमूर्ति गण न्यायमूर्ति रोहिंटन नरीमन न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित न्यायमूर्ति रवींद्र भट्ट न्यायमूर्ति प्रतीक जालान न्यायमूर्ति रविंद्र मैथानी के साथ किया तथा संपादकीय अनुवाद सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अशोक भूषण एवं मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एवं खंडपीठ इंदौर के प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री सुजाॅय पाल द्वारा किया गया।

यह पुस्तक भारतीय संविधान की अनुसूची में वर्णित सभी क्षेत्रीय भाषाओं में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रकाशित कराई जा रही है।भारत के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीशों के संपादक मंडल के मार्गदर्शन में प्रकाशित इस गौरवशाली पुस्तक का हिंदी अनुवाद  गंगाचरण दुबे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवास द्वारा किया गया है।
 इस पुस्तक को न्यायपालिका के इतिहास को वर्णित करने वाला मील का पत्थर मान्य किया जा रहा है। पुस्तक में पुनर्विलोकक के रूप में वीणा सिन्हा एवं संगीता यादव,जबलपुर ने विषय विशेषज्ञ की भूमिका निभाई है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


नर्मदा महाआरती में हुए शामिल

President of India श्री रामनाथ कोविंद जबलपुर, ग्वारीघाट पर नर्मदा महाआरती में शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती Anandiben Patel , सीजेआई न्यायमूर्ति श्री शरद अरविंद बोबडे, केंद्रीय मंत्री श्री Prahlad Singh Patel , सीएम श्री Shivraj Singh Chouhan उपस्थित रहे।

राज्यपाल-सीएम सहित कई ने की अगवानी
कार्यक्रम शुरू होने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जबलपुर के डुमना विमानतल पर सुबह 9:40 पर आगमन हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आगवानी और स्वागत करने  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक समेत अन्य मंत्री, विधायक और उच्च न्यायालय के तमाम न्यायाधीश पहुंचे. 


राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द 7 मार्च को दमोह के सिंग्रामपुर में जनजातीय सम्मेलन में भाग लेंगे

सागर । राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द 7 मार्च को पूर्वान्ह 11.30 बजे दमोह जिले के ग्राम सिंग्रामपुर में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य-स्तरीय जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति एवं पर्यटन श्री प्रहलाद सिंह पटेल, केन्द्रीय राज्य मंत्री इस्पात मंत्रालय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस मौके पर राष्ट्रपति सिंगौरगढ़ किले के संरक्षण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश शासन संयुक्त रूप से कर रहा है।

ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित करती फिल्म का होगा प्रदर्शन

कार्यक्रम में सिंग्रामपुर की ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित करती वीडियो फिल्म का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही रानी दुर्गावती की वीरगाथा पर एकलव्य विद्यालयों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर जनजातीय विभाग की पुस्तिका 'बानगी' का विमोचन और जनजातीय कलाकारों द्वारा कला प्रशिक्षण वर्चुअल क्लास के पोर्टल 'आदिरंग डॉट कॉम' का शुभारंभ भी राष्ट्रपति करेंगे। पोर्टल का निर्माण वन्या प्रकाशन द्वारा किया गया है।

जनजातीय वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण

राष्ट्रपति इस मौके पर जनजातीय वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शंकरशाह और रानी दुर्गावती पुरस्कार से पुरस्कृत करेंगे। सिंग्रामपुर पहुँचने के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द रानी दुर्गावती की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र : विद्युत शिकायत निवारण शिविर आयोजित

साग़र : विद्युत शिकायत निवारण शिविर आयोजित 

साग़र।  नगर संभाग सागर में पावर हाउस स्थित कार्यालय में विधुत शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अभियंता के एल वर्मा, अधीक्षण अभियंता वाय के सिंघई द्वारा शिविर में पहुँचकर उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई कर शिकायतों का निराकरण किया गया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
 कार्यपालन अभियंता एस के  सिन्हा  द्वारा बताया गया कि शिविर में 41 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमे 32 शिकायतों का निराकरण मोके पर ही किया गया ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

टीकमगढ : प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को पांच-पांच साल की सजा

टीकमगढ : प्राणघातक हमला  करने वाले आरोपियों  को पांच-पांच साल की सजा



टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन. पी. पटेल ने बताया कि दिनांक 16.07.2015 को शाम 06:15 बजे फरियादी अरविंद पिता मोहनलाल के खेत में विद्युतलाईन टूटकर गिर गई थी जिसे जोड़ने को लेकर हुए विवाद पर से राजेश अहिरवार ने लोहे की सरिया, सुरेन्‍द्र अहिरवार ने कुल्‍हाड़ी से फरियादी के भाई भुवनेश्‍वर को जान से मारने की नियत से मारपीट कर दी। कुल्‍हाड़ी और सरिया से भुवनेश्‍वर के सिर में चोंटे आयीं। श्‍यामलाल ने डण्‍डे से अरविंद की मारपीट की एवं उसकी मॉ मानकुंवर बचाने आयी तो राधे ने मानकुंवर की डण्‍डे से मारपीट कर दी। सभी अभियुक्‍तण फरियादी एवं अन्‍य आहतगण को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। फरियादी अरविंद की सूचना पर थाना पलेरा में अपराध क्रमांक 900/2015 अंतर्गत धारा 147,149,324,307,506बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्‍त अपराध की विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया जिससे उद्भुत प्रकरण क्रमांक एसटी 263/2015 में विचारण उपरांत माननीय न्‍यायालय जतारा द्वारा अभियुक्‍तगण श्‍यामलाल अहिरवार, सुरेन्‍द्र अहिरवार, राधेलाल अहिरवार, सुटिया उर्फ दशरथ अहिरवार एवं राजेश अहिरवार को दोषी पाते हुए धारा 307 भादवि में 5-5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000-2000/- रूपये का अर्थदण्‍ड एवं धारा 148 भादवि में 2-2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500-500/- रूपये का अर्थदण्‍ड एवं धारा 323 भादवि में तीन-तीन माह का सश्रम कारावास एवं 500-500/- रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया।
Share:

भोपाल : नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा

भोपाल : नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म के आरोपी को  20 साल की  सजा


भोपाल ।  न्‍यायालय श्रीमती वंदना जैन के न्‍यायालय ने नाबालिग बालिका के साथ गलत काम करने वाले आरोपी प्रदीप उर्फ बब्‍लू प्रजापति उम्र 22 वर्ष को धारा 363, 366ए, 376 भादवि एवं ¾ पाक्‍सो एक्‍ट में दोषी पाते हुये सजा सुनाई । आरोपी प्रदीप उर्फ बब्‍लू प्रजापति को धारा 376 में 20 वर्ष सश्रम कारावास और 2000रू अर्थदंड एवं धारा 366 ए भादवि में 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000रू अर्थदंड एवं धारा 363 भादवि में 3 वर्ष सश्रम कारावास एवं 500 रू अर्थदंड से दंडित किया गया।    
शासन की ओर से अभियोजन का संचालन अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती अनिता सिंह एवं एडीपीओ श्रीमती सीमा अहिरवार ने किया। 

मीडिया प्रभारी सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला ने बताया कि दिनांक 27.01.2019 को रात करीब 8:30 बजे पीडिता ने अपनी मॉं सेदुकान से पेन लाने का कहकर घर से दुकान चली गई। जब वह रात करीब 10 बजे तक घर वापस नहीं आई तब पीडिता के रिश्‍तेदारों ने उसकी तलाश की। पीडिता का पता न चलने पर पीडिता की मॉं फरियादिया ने दिनांक 28.01.2019 को पीडिता के गुम होने तथा अज्ञात व्‍यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। विवेचना के दौरान पीडिता को दिनांक 29.01.19 को दस्‍तायव किया गया, तब पीडिता ने बताया कि आरोपी प्रदीप उर्फ बब्‍लू प्रजापति उसे बहला-फुसलाकर अशोका गार्डन की एक मेडिकल दुकान में ले गया जहां उस दुकान में उस समय कोई नहीं था, तब रात में आरोपी प्रदीप उर्फ बब्‍लू प्रजापति ने उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद आरोपी प्रदीप उर्फ बब्‍लू प्रजापति उसे घुमाता रहा  जब वह उसे खजूरी सडक की ओर ले जा रहा था  तभी पुलिस वालो ने आरोपी प्रदीप उर्फ बब्‍लू प्रजापति को पकड लिया। न्‍यायालय में मामला पेश किया गया जिसमें आरोपी को दोषी पाते हुये दोषसिद्ध किया गया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मानव नहीं महामानव थे साहित्याचार्य डॉ पन्नालाल जैन : शास्त्री

मानव नहीं महामानव थे साहित्याचार्य डॉ पन्नालाल जैन : शास्त्री


★ डॉ पंडित पन्नालाल जैन साहित्याचार्य की जन्म जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन 


सागर । डॉ पंडित पन्नालाल जैन साहित्याचार्य की 110 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में कटरा नमक मंडी स्थित कीर्ति स्तंभ के समक्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों ने पंडित जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए. 
जैन भ्रात संघ सागर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पं.राजकुमार शास्त्री ने कहा कि मैंने पंडित जी के साथ जिया और परखा तथा उनका मुझ पर वरदहस्त रहा है. पंडित जी मानव नहीं महामानव थे. साधारण परिवार में आसाधारण व्यक्ति का होना महान होता है. वे दिव्य पुरूष थे. राष्ट्रपति से पुरूस्कृत पंडित जी तो मेरे अनुसार राष्ट्रपति बनने योग्य थे. इस अवसर पर ब्र. डी राकेश भैया ने पंडित जी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में विवि के सेवानिवृत प्रो. डॉ सुरेश आचार्य ने भारत का सांस्कृतिक वैभव पर व्याख्यान दिया.  सेवानिवृत न्यायाधीश डॉ सुभाष जैन ने नागरिको के मूल कर्तव्य पर प्रकाश डाला. 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

 कार्यक्रम को दिगंबर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष महेश बिलहरा, जैन भ्रात संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत मलैया, गोला पूर्व महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जैन घड़ी, पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन अशोक पिडरूआ ने किया. मंचासीन अतिथियों का परिचय डॉ राजेश जैन ने दिया. मंचासीन अतिथियों का स्वागत महेश जैन, अशोक जैन, राकेश जैन ने किया. कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीवनलाल जैन, डॉ अरूण सराफ, डॉ प्रमोद गोदरे, डॉ सुबोध जैन, डॉ महेंद्र जैन, डॉ जेएल जैन, राजीव जैन मानक चौक, कपिल मलैया, डॉ सुखदेव वाजपेई पूर्व पार्षद नरेश यादव,  दिलीप राधेलिया, गुलजारी जैन, पदमचंद जैन, पंडित उदयचंद शास्त्री, अशोक शाह, अशोक फुसकेले, संतोष बैटरी, डॉ अमर जैन अजीत सराफ, प्रभात जैन, सुरेंद्र खुरदेलिया, अनिल नैनधरा, हेमचंद्र जैन, बसंत जैन, दिलीप जैन, डॉ आनंद जैन आदि उपस्थित रहे. जयंती के उपलक्ष्य में सायंकाल गौरबाई दिगंबर जैन मंदिर में ब्र. विनोद भैया आधारताल जबलपुर की भजन संध्या हुई.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्यप्रदेश में लगभग 135 लाख मैट्रिक टन किया जाएगा गेंहू उपार्जित -खाद्य, नागरिक आपूर्ति प्रमुख सचिव श्री किदवई ★ सीमावर्ती राज्यों में उपार्जन परिवहन पर नजर रखी जाए

मध्यप्रदेश में लगभग 135 लाख मैट्रिक टन किया जाएगा गेंहू उपार्जित
 -खाद्य, नागरिक आपूर्ति प्रमुख सचिव श्री किदवई
 
★ सीमावर्ती राज्यों में उपार्जन परिवहन पर नजर रखी जाए



सागर । मध्यप्रदेष में रबी उपार्जन 20-21 में लगभग 135 लाख मैट्रिक टन गेंहू उपार्जित किया जाएगा एवं कम से कम दस प्रतिषत उपार्जन केन्द्र स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित कराएं। साथ ही सीमावर्ती राज्यों में उपार्जन परिवहन पर नजर रखी जाए। उक्त निर्देष  प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री फैज अहमद किदवई ने आज शुक्रवार को कलेक्टर सभाकक्ष में रबी उपार्जन 2020-21 की समीक्षा बैठक के दौरान के दौरान दिए।
इस अवसर पर संचालक खाद्य श्री तरुण पिथोड़े, प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम श्री अभिजीत अग्रवाल, महाप्रबंधक उपार्जन नागरिक आपूर्ति निगम श्री केके श्रीवास्तव, रीजनल मैनेजर नागरिक आपूर्ति श्री पवन अरमोती, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, सागर कलेक्टर श्री दीपक सिंह सहित समस्त जिलों के कलेक्टर एवं खाद्य अधिकारी मौजूद थे।
प्रमुख सचिव श्री किदवई ने निर्देष दिए कि राजस्व एवं कृषि अमले द्वारा पंजीकृत रकबे का सटीक सत्यापन किया जाए। रकबे के साथ साथ पंजीकृत फसल का भी सत्यापन कराएं। सत्यापन का रेंडमली क्रास वेरीफिकेशन किया जाए। सत्यापित रकबे की सूची ग्राम पंचायतवार चस्पा की जाए तथा इसका बी-1 की तरह वाचन किया जाए। सत्यापन के बाद ही पंजीकृत किसान से उपज की खरीदी की जाए।  
    उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों की संख्या खरीफ उपार्जन के दौरान बनाए गए केन्द्रों के समान ही रहेगी। लॉक डाउन अवधि में बनाए गए केन्द्रों की संख्या में परिवर्तन नहीं किया जाएगा। किसी वजह से कोई केन्द्र बंद करना पड़े तो अन्य एजेंसी उपार्जन का कार्य करेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां तक हो गोडाउन स्तर पर ही उपार्जन किया जाए एवं साइलो बेग की अपेक्षा गोडाउन में ही भंडारण को प्राथमिकता दी जाए। गोडाउन स्तर पर उपार्जन होने से ट्रांसपोर्टेशन का व्यय एवं होने वाली क्षति से बचत हो सके।
   श्री किदवई ने नई नीति के तहत रबी उपार्जन के अंतर्गत किसानों का पंजीयन, रकबा सत्यापन सहित भंडारण, परिवहन आदि की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसान द्वारा बताई गई तीन दिनांकों में से ही किसी तिथि पर एसएमएस किया जाएगा। एसएमएस में दिनांक, विक्रय योग्य मात्रा, उपार्जन केन्द्र का कोड एवं नाम की जानकारी रहेगी। एसएमएस तीन से पांच दिन पूर्व भेजा जाएगा। उपार्जन केन्द्रों पर सभी दिन नियमित रूप से उपार्जन किया जाए ताकि किसी दिन भीड़- किसी दिन खाली रहने की नौबत न  आए। उपार्जन का कार्य सहकारी समिति के अतिरिक्त कम से कम 10 प्रतिषत राज्य आजीविका मिषन के स्वसहायता समूह, एफपीओ एवं गोदाम संचालकों से भी करवाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्र स्थल का निर्धारण जिला उपार्जन समिति द्वारा कलेक्टर अनुमोदन के पष्चात किया जाए। जिसमें सामान्यतः गोदाम परिसर पर खोला जायेगा। केन्द्र पर पूर्ण पंचायत का ही टैग की जाये। प्रत्येक तहसील में कम से कम एक केन्द्र खोला जाये। कृषकों की संख्या 200 से 750 तक रखी जाये । संचालक खाद्य, कृषक संख्या में 50 प्रतिशत तक कमी अथवा वृद्धि कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि सामान्यतः केन्द्र पर  3000 से 5000 मैट्रिक टन मात्रा का उपार्जन किया जाये, जिसमें 50 प्रतिशत तक की कमी अथवा वृद्धि संचालक खाद्य द्वारा की जा सकेगी । यथासंभव मैप किये गये उपार्जन केन्द्र पंचायतों के केन्द्र में हो जिससे कृषकों को सामान्यतः 25 कि0 मी0 से अधिक दूरी तय ना करना पडे़। जिन जिलों में गेहूं का पंजीयन कम हुआ हो वहां मण्डी स्तर पर कम से कम एक केन्द्र खोला जाये , जिसमें न्यूनतम किसान संख्या तथा दूरी का बंधन नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि जिला उपार्जन समिति द्वारा सुनिश्चित किया जाये कि केन्द्र पर न्यूनतम 3000 मैट्रिक टन गेहूं का उपार्जन हो। इससे कम उपार्जन की संभावना होने पर आय-व्यय आंकलित कर केन्द्र प्रस्तावित हो। किसी भी केन्द्र का समानान्तर उपकेन्द्र नहीं खोला जाये ।
संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने संभाग की जानकारी देते हुए बताया कि रबी उपार्जन-2020-2021 के गिरदावरी की जानकारी के गेंहू 1268027, चना 401903, मसूर 127735, सरसों 49475 हेक्टेयर रकबें फसल बोई गईं हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकृत किसानों की संख्या 359703 एवं रकवा 629882 हेक्टेयर, उपार्जन केन्दों में इस वर्ष कुल 625 केन्द्र बनाये गए एवं गोदाम 219 बनाये गए।

किसानों को उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध हों समस्त मूलभूत सुविधाएं

प्रमुख सचिव श्री किदवई ने सभी कलेक्टरों से कहा कि उपार्जन के पूर्व ही किसानों तक इस संदेश का व्यापक प्रचार किया जाए कि उपयुक्त गुणवत्ता का अनाज ही लाएं, एफएक्यू के अलावा निम्न गुणवत्ता की उपज का उपार्जन नहीं किया जाएगा। उपज को पर्याप्त सूखा हुआ मिट्टी विहीन साफ होना चाहिए। साथ ही केन्द्रों पर उपज की सुरक्षा के लिए तिरपाल, कवर, अग्निशमन यंत्र, रेत, बाल्टी, फर्स्ट एड बॉक्स आदि की सुविधाएं सुनिश्चित हों। उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को पर्याप्त एवं बेहतर सुविधा सुनिश्चित की जाए। किसानों के बैठने के लिए टैबिल, कुर्सी या दरी, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था हो साथ ही उपार्जन के लिए पर्याप्त तौल कांटे, सिलाई मशीन, छलने आदि का इंतजाम रहे।
   उन्होंने कहा कि सभी उपार्जन केन्द्र निर्धारित संख्या में बारदाने का स्टाक रखें। किसान द्वारा नॉन एफएक्यू का अनाज लाने पर एंट्री न की जाए। परिवहन के दौरान होने वाली उपज की क्षति को कम करने के सभी कारगर उपाय किए जाएं। किसानों से सहकारी बैंकों के खाता नंबर लिए जाएं ताकि समय पर भुगतान किया जा सके।

पूर्व वेयर हाउसिंग भण्डारण की समीक्षा की

गोदाम में पूर्व से रखे हुए अनाज की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव श्री किदवई ने कहा कि किसी भी स्थिति में बहुत पुराना अमानक अनाज उचित मूल्य दुकानों पर न जाने पाए। अन्यथा  संबंधित अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। गोदाम में रखे हुए अनाज का एफसीआई से तुरंत उठाव के लिए प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जेड यू शेख को रिश्वत के मामले में पांच साल की सजा, वही क्लर्क को हुई चार साल की सजा

राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जेड यू शेख को रिश्वत के मामले में पांच साल की सजा, वही क्लर्क को हुई चार साल की सजा



भोपाल । मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के वरिष्ठ अधिकारी और शिवपुरी जिले  के तत्कालीन अपर कलेक्टर जेड यू शेख को सजा दी गई है। एडीजे कोर्ट ने तत्कालीन अपर कलेक्टर जेड यू शेख को 5 साल की सजा सुनाई है, लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।
यह मामला आज से 5 साल पुराना है, 7 नबम्बर 2015 को तत्कालीन अपर कलेक्टर जेड यू शेख को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था, वर्तमान में शेख भोपाल के पशुपालन विभाग में पदस्थ हैं।
जेडयू शेख रिश्वतखोरी के मामले में दोषी पाए गए हैं। कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोप में जेडयू शेख को 5 साल जेल की सजा सुनाई है। जेडयू शेख को लोकायुक्त पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी में एक छापामार कार्रवाई के दौरान रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इसमे साथी क्लर्क  रामगोपाल राठौर को चार साल की सजा सुनाई गई है। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधाकिशन मालवीय ने सजा सुनाई।
शिवपुरी के  तत्कालीन एडीएम जेडीयू शेख के लिए रिश्वत की डील करने वाले क्लर्क राम गोपाल राठौर को भी 4 साल की सजा सुनाई गई है। राम गोपाल राठौर ने खदान संचालक दिवाकर अग्रवाल से कुल ₹20000 की मांग की थी। इसमें से ₹10000 एडीएम को दिए गए, ₹5000 राम गोपाल राठौर ने रख लिए और शेष ₹5000 ऑफिस के बाकी स्टाफ में बांटने के लिए बोल दिया था। 


IAS अवार्ड मिलने से पहले ही भ्रष्टाचार का मामला दर्ज हो गया था 

1988 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जेडयू शेख को 5 साल पहले IAS अवार्ड होने वाला था। शिवपुरी ADM खान का नाम DPC के लिए प्रस्तावित था। जिस समय उन्हें रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया सीनियर अफसर का वेतनमान उन्हें मिल रहा था। पद, प्रतिष्ठा और वेतन में कोई कमी नहीं थी।

दिवाकर अग्रवाल ने शिवपुरी कलेक्ट्रेट में एक खदान की लीज के लिए आवेदन किया था। इसके लिए खनिज सेक्शन के क्लर्क गोपाल राठौर ने रिश्वत मांगी थी। दिवाकर को बताया गया था कि इसके लिए ADM जेडयू खान को भी हिस्सा देना होगा। गोपाल ने दिवाकर की बात भी ADM खान से करा दी। दिवाकर ने मामले की शिकायत लोकायुक्त को कर दी। शिकायत की तस्दीक के लिए लोकायुक्त की टीम ने दिवाकर से ADM और क्लर्क की टेलीफोनिक बातचीत रिकार्ड कराई। शिकायत सच पाई गई तो, लोकायुक्त टीम ने सारी रणनीति बना कर रिश्वत की पहली किस्त 15 हजार रुपए के केमिकल युक्त नोट दिवाकर के जरिए ADM खान को भेजे। ADM खान ने जैसे ही रकम हाथ में ली, इशारा पाकर लोगायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हातों पकड़ कर मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद क्लर्क गोपाल को भी हिरासत में ले लिया गया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

विधानसभा में अतिथि शिक्षकों को शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता देने की मांग की, विधायक शेलेन्द्र जैन ने

विधानसभा में अतिथि शिक्षकों को शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता देने की मांग की, विधायक शेलेन्द्र जैन ने 


भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने बजट भाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि हमारी सरकार ने इस बजट में प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा है चाहे नगरीय क्षेत्रों ग्रामीण क्षेत्रों किसान हो या मध्यम वर्गीय परिवार हो या गरीब परिवार या कर्मचारी वर्ग हो उन्होंने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश की 7 करोड़ जनता की ओर से उनका धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही उन्होंने सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज मैक्स सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं जैसे कार्डियोलॉजी न्यूरोलॉजी नेफ्रोलॉजीशुरू करने की मांग मान्य मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग में होने वाली लगभग 24000 शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता देने की मांग की है इसी तरह उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि विद्वानों को एक निश्चित मानदेय पर कार्य करने की उनकी मांग को सदन में रखा है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह को पुण्यतिथि पर किया स्मरण



पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह को पुण्यतिथि पर किया स्मरण


साग़र। शहर कांग्रेस सेवादल ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हे श्रद्धांजलि देकर उनका पुण्य स्मरण किया ।
इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने स्व.अर्जुन सिंह जी को याद करते हुये कहा कि देश और प्रदेश के विकास मे इनकी विशेष भूमिका रही, सागर विश्वविधालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने में विशेष भूमिका रही।
प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अमित दुबे रामजी ने कहा कि दाऊ साहब ने हमेशा आम और गरीब तबके के हितों की चिंता की है और उन्हे उनके अधिकार दिलाने के लिये लडाई लडी है,हम सब उनके दिखाये रास्ते पर चलने का प्रयास करेगें यही दाऊ साहब के लिये हम सबकी सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर नितिन पचौरी,रामगोपाल यादव,पवन घोषी,सूर्या यादव,रवि जैन ,तरूण सैनी,राहुल ताम्रकार,निशांत साहू,जयदीप यादव,अब्बू घोषी,राकेश गुप्ता,नलिन जैन,नीरज चौधरी आदि जन उपस्थित थे।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाया गया निर्भया ऐप ,पुलिस अधीक्षक की पहल पर स्मार्ट सिटी द्वारा

महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाया गया निर्भया ऐप ,पुलिस अधीक्षक की पहल पर स्मार्ट सिटी द्वारा

साग़र। पुलिस अधीक्षक सागर  अतुल सिंह के मार्गदर्शन में महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न नवाचार किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में उनकी पहल पर व कलेक्टर सागर श्री दीपक सिंह के निर्देशन में स्मार्ट सिटी सागर द्वारा एक निर्भया ऐप बनाया गया है ।जिसका लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व में उनके सागर प्रवास के दौरान किया गया था । जिसको अपग्रेड करके आज पुनः लॉन्च किया गया है उक्त ऐप को कोई भी महिला या व्यक्ति अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सकता है ।डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत आसान है। दी गई लिंक पर क्लिक करके या गूगल प्ले स्टोर से इसको डाउनलोड कर सकते हैं एक बार डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन के उपरांत इसमें आप किसी समस्या के समय किस किस को मैसेज भेजना चाहते हैं उनके नंबर ऐड कर सकते हैं ऐप में दिख रहे s.o.s. बटन को जैसे ही आप क्लिक करते हैं उन सभी को आपका लोकेशन एवं परेशानी की जानकारी हो जावेगी जिनका नंबर आपने रजिस्टर कर रखा है ऐसी स्थिति में पुलिस एवं आपके परिजन आपको तुरंत मदद पहुंचा पाएंगे । पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा सभी से अपील की गई है कृपया आप स्वयं एंव अपने बच्चों को भी इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करवाएं एवं आवश्यक नंबर रजिस्टर कर ले जिससे किसी भी इमरजेंसी परिस्थितियों में आप समय रहते सूचना पहुंचा कर सहायता प्राप्त कर सकें नीचे दी गई लिक से भी आप निर्भया सागर एप्प डाउनलोड कर सकते है
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर ऐप डाउनलोड करें। 


एप्प डाउनलोड करने एंव रजिस्ट्रेशन करने के बाद इस s.o.s. बटन पर सिर्फ एक बार क्लिक करते ही सभी को मैसेज पहुंच जाते हैं इस ऐप की सबसे खास विशेषता यह है कि इसमें एक से अधिक कई लोगों के नंबर रजिस्टर कर सकते हैं जिसमें पुलिस आप के परिजन या आप जिस को उचित समझें उनके नंबर रजिस्टर कर सकते हैं s.o.s. बटन पर क्लिक करते ही सभी को एक साथ आपके खतरे में होने की सूचना एवं आपका लोकेशन तत्काल पहुंचेगा जिससे समय रहते रजिस्टर सभी माध्यमों से आपको तुरन्त सहायता मिल सकेगी ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बुंदेलखंड की गौरव कु . सारिका को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद करेंगे सम्मानित

बुंदेलखंड की गौरव  कु . सारिका को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद करेंगे सम्मानित

सागर । बुंदेलखंड की गौरव एवं सागर जिले की रहली विकासखंड की छात्रा कुमारी सारिका ठाकुर को महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 7 मार्च को दमोह जिले के सिंग्रामपुर  में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे। मध्यप्रदेश शासन की मेधावी योजना
शंकर शाह ध् रानी दुर्गावती योजना अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा मे मेरिट के प्रथम 03 स्थान पर आने पर राज्य स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन पश्चात जिले से छात्रा कु सारिका ठाकुर का चयन महामहिम राष्ट्रपति भारत शासन द्वारा प्रदान किये जाने हेतु किया है । राष्ट्पति श्री रामनाथ कोविंद मेधावी छात्रा कुमारी सारिका ठाकुर को 51000 रूपये की राशि से सम्मानित करेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


छात्रा कु सारिका ठाकुर आत्मज श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर  निवासी पुलिस लाईन रहली को ग्राम सिंग्रामपुर तह.जबेरा , जिला दमोह मे होने वाले महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में सम्मिलित कराये जाने हेतु छात्रा को जाने - आने की व्यस्था के लिए  कर्मचारियो को अधिकृत किया गया  । जिसमें श्रीमती रीता मेकलिन, अधीक्षिका अ.जा उत्कृष्ट कन्या छात्रावास रहली जिला सागर, श्री राधेलाल बंसल,अधीक्षक अ.जा सीनियर बालक छात्रावास रहली को दायित्व सौंपा गया है ।


  ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

ईज ऑफ लिविंग सर्वे में सागर स्मार्ट सिटी को मिली प्रदेश में प्रथम रैंक


ईज ऑफ लिविंग सर्वे में सागर स्मार्ट सिटी को मिली प्रदेश में प्रथम रैंक


★ ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में एक मिलियन से कम जनसंख्या वाले शहरों में सागर स्मार्ट सिटी को मिली देश में 25वी और प्रदेश में प्रथम रैंक

★  प्रदेश में प्रथम स्थान आने पर कमिश्नर श्री शुक्ला कलेक्टर श्री सिंह ने दी बधाई

सागर । भारत सरकार के मंत्रालय-आवास एवं नगरीय विकास विभाग द्वारा देश के शहरों की दो कैटेगरी क्रमशः 1 मिलियन से कम जनसंख्या वाले शहरों एवं 1 मिलियन से ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों की म्युनिसिपल रैंकिग व ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिग 4 मार्च 2021 को जारी की गई। सागर स्मार्ट सिटी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1 मिलियन से कम जनसंख्या वाले शहरों में देश में 25वी रैंक के साथ ही प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल की। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कराए गए  ईज आॅफ लिविंग इंडेक्स (जीवन सुधार मानक) सर्वे अनुसार नागरिकों को रहने के लिए सागर एक उत्तम शहर के रूप में विकसित हो रहा है, सागर स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा सागर शहर विकास के किए जा रहे सतत प्रयाशों से सागर ने देश प्रदेश में यह मुकाम हासिल किया है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


सागर स्मार्ट सिटी का प्रदेश में प्रथम स्थान आने एवं देश में 25 में स्थान पर रहने पर सागर संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री मुकेश शुक्ला ,कलेक्टर श्री दीपक सिंह ,नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने बधाई दी है ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जन्म-दिन सहित अन्य शुभ अवसरों पर पौधा लगायें : मुख्यमंत्री


जन्म-दिन सहित अन्य शुभ अवसरों पर पौधा लगायें : मुख्यमंत्री
 


★ मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने अपने जन्म-दिन के पूर्व प्रदेशवासियों से की अपील
 
भोपाल : मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान ने अपने जन्म-दिन के पूर्व प्रदेश के सभी नागरिक भाईयों, बहनों और प्रिय भांजे-भांजियों को जारी संदेश में पौधा लगाने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि 5 मार्च को मेरा जन्म-दिन है। हमेशा संकल्प यही रहता है कि जीवन का हर क्षण सार्थक हो, अपने लिए नहीं, हम अपनों के काम आयें और अपनी है प्रदेश की जनता।

मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि सरकार के माध्यम से हम सार्थक काम कर ही रहे हैं, लेकिन मन में यह भाव भी आया कि जन्म-दिन के अवसर को भी उद्देश्यपूर्ण बनाया जाये। धरती हमारी माँ है। माँ हमें सब कुछ देती है, लेकिन हमें भी माँ को कुछ देना है। इसी उद्देश्य से मैंने एक साल तक रोज एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है।

मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण बिगड़ रहा है। धरती की सतह का तापमान लगातार बढ़ रहा है और ऐसा अनुमान है कि वर्ष 2050 तक ये 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ जायेगा। तब स्थितियाँ भविष्य के लिए ऐसी बनेंगी कि धरती पर मानव और जीव-जंतुओं का अस्तित्व ही एक समय संकट में पड़ जायेगा। हम आने वाले इस संकट को पहचानते हुए आज से ही पर्यावरण बचाने का सार्थक प्रयास करें। पेड़ों से धरती माँ का श्रृंगार करना पर्यावरण बचाने का प्रभावी माध्यम है। मेरी सभी से प्रार्थना है कि आप किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएँ। प्रसन्नता की बात है कि मध्यप्रदेश में वन क्षेत्र लगातार बढ़ा है। वन क्षेत्र को और अधिक बढ़ाने का प्रयास करें। हम पेड़ लगाएंगे तो अपने लिए ही नहीं, बल्कि प्रदेश, देश और दुनिया के लिए भी लगाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि मेरे इस जन्म-दिन की खुशी फूलमाला और बुके से स्वागत करके न मनाएँ, इसके बजाय एक पेड़ लगाएँ। जरूरी नहीं है कि मेरे जन्म-दिन पर ही लगाएँ। आप अपने जीवन के किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएँ। पेड़ है तो ऑक्सीजन है, ऑक्सीजन है तो जीवन है। इसलिए वृक्ष भी जीवन है। मैं अपना जन्म-दिन पेड़ लगाकर ही मनाऊंगा। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

स्व भुवन भूषण देवलिया स्मृति राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान इस वर्ष पत्रकार विनोद आर्य को

स्व भुवन भूषण देवलिया स्मृति राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान इस वर्ष पत्रकार विनोद आर्य को      

भोपाल 4 मार्च,2021।
प्रदेश के प्रख्यात पत्रकार स्व भुवनभूषण देवलिया की स्मृति में स्थापित  
राज्य स्तरीय सम्मान   पत्रकारिता सम्मान इस वर्ष सागर के वरिष्ठ पत्रकार विनोद आर्य को प्रदान किया जाएगा।विनोद गत पच्चीस वर्ष से सक्रिय पत्रकारिता से जुड़े हैं,वर्तमान में सागर में निवास करते हैं। वर्तमान में एबीपी न्यूज़, आकाशवाणी और स्वराज एक्सप्रेस के सवाददाता और तीनबत्ती न्यूज़. कॉम के एडिटर है। 

स्व भुवन भूषण देवलिया स्मृति व्यख्यानमाला समिति,भोपाल द्वारा
 यह अलंकरण 7 मार्च को भोपाल में  समिति के दसवें  समारोह में  दिया जाएगा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.जी. सुरेश  इसके मुख्य अतिथि होगे। इस अवसर पर ' पत्रकारिता का लोक दायित्व' विषय पर विमर्श भी होगा।  कोरोना से बचाव के  मद्देनजर आयोजन से आनलाइन माध्यम से जुडा जा सकेगा। भुवनभूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान माला समिति भोपाल के  इस विमर्श में प्रो. के.जी. सुरेश, अमर उजाला डिजिटल के संपादक  श्री जयदीप कर्णिक तथा भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी  प्रमुख वक्ता होंगे। माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर  कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार श्री शिव अनुराग पटेरिया विषय प्रवर्तन करेंगे। कार्यक्रम संचालन भोपाल दूरदर्शन के युवा एंकर आदित्य  श्रीवास्तव करेंगे। समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकार मित्रों,साहित्य प्रेमियों और आम जन से कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह किया है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

संजोग का दो दिवसीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन 6 मार्च से

संजोग का दो दिवसीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन 6 मार्च से 

सागर । संजोग समिति सागर के तत्वावधान में अखिल भारतीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन 6 और 7 मार्च को आदर्श गार्डन सागर में किया जा रहा है । 

सम्मेलन का उद्घाटन सुनील कुमार जैन छाया एजेंसी और ध्वजारोहण अरविंद कुमार जैन तथा दीप प्रज्वलन डॉ मनीष जैन द्वारा किया जावेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह , सांसद राज बहादुर सिंह और नगर विधायक शैलेंद्र जैन होगे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैद्यता अवधि अब होगी 7 वर्ष : राज्य मंत्री श्री परमार

सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैद्यता अवधि अब होगी 7 वर्ष : राज्य मंत्री श्री परमार


सागर । स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैद्यता अवधि को 4 वर्ष से बढ़ाकर अब 7 वर्ष किया जा रहा है। श्री परमार मंत्रालय में सीपीसीटी परीक्षा संचालन संबंधी समीक्षा बैठक ले रहे थे। श्री परमार ने कहा कि इससे प्रदेश में सहायक ग्रेड-3, स्टेनो, डाटाएंट्री ऑपरेटर और आई.टी. ऑपरेटर जैसे पदों की भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्रों को लाभ होगा।
राज्य मंत्री श्री परमार ने कहाकि वर्तमान कोरोना काल की परिस्थितियों और परीक्षार्थियों की सहुलियत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। श्री परमार ने निर्देश दिये कि सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेशन की व्यवस्था इस तरह बनाएँ कि परीक्षार्थियों का स्कोर कार्ड दूसरे राज्यों की परीक्षाओं में भी मान्य हो। परीक्षाओं के संचालन की रीयल टाइम मॉनिटरिंग और त्वरित परीक्षा परिणाम जारी करने के लिये आधुनिक प्रौद्योगिकी और तकनीक को अपनाया जाये। परीक्षाओं के संचालन संबंधी सूचनाएँ परीक्षार्थियों को प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों पर उपलब्ध कराएँ।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार, सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री एम. सेलवेन्द्रन, निदेशक राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड श्री प्रभातराज तिवारी और उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्रीमती दिशा नागवंशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साग़र : बिजली बिल के बकायादारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, 219 कनेक्शन कटे

साग़र : बिजली बिल के बकायादारों के  खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, 219 कनेक्शन कटे

साग़र। बिजली कंपनी सिटी सागर ने बाकयदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध हल्ला बोल करते हुए उनके कनेक्शन का विछेदन कर दिया गया ।सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि कार्यपालन अभियंता एस के सिन्हा  की अगुवाई में शहर भर में 10 टीम सहायक अभियंता शैलेश सुमन ,रोहित सोलंकी,आयुषी जैन के नेतृत्व में राधा तिराहा , अबमेड़कर वार्ड,शास्त्री चौक में,सिविल लाइन जोन इंचार्ज सीमा कोल ,मकरोनिया में,je शैलेंद्र चौबे सदर में ,जेइ सोनी सिविल लाइन में,सहायक अभियंता cs पटेल विठलनगर ,कुंदन कुमार और je मीनल पन्त कटरा में बड़े उओभोक्ताओ के कनेक्शन को पोल से डिसकनेक्ट करवाये,कार्यपालन अभियंता सिन्हा ने बताया कि टोटल 219 कनेक्शन को काटने की कार्यवाही दिनभर में की गयी है । इन काटे कनेक्शन का पेमेंट क़िस्त में भी दिनभर में जमा नहीं किया है,लाइन काटने के बाद किसी भी प्रकार की क़िस्त में पेमेंट जमा नही किया जाएग।इसके साथ ही सिन्हा ने बताया कि सभी काटे हुए कनेक्शन के 200रुपये रेकनेक्शन डिडकांनेक्शन चार्ज की लिया जाएगा।सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि आज डिस्कनेक्शन  के बीच में कुछ डिफाल्टर उपभोक्ताओं द्वारा टीम कोलाइन काटने से रोकने पर अधिकारियो द्वारा पुलिस की मदद लेकर उन सभी उपभोक्ताओं पर शासकीय कार्य में बाधा डालने से बचने के निदेश दिए और कनेक्शन भी काट दिए गए। 
कार्पलन अभियंता सिन्हा ने बताया कि 5 तारिक को चीफ इंजीनियर सागर  के एल वर्मा  के निर्देश पर उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए कार्यालय परिसर म सुबह 11 से 2 बजे तक कैंप लगाया जाएगा जिनमे उपभोक्ता अपने बिल में कोई भी समस्या हो तो ऑफिस आकर बता सकते है। 

दिन में  काटे हुए कनेक्शन होंगे वेरीफाई 

सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि दिन काटे गए सभी कनेक्शन रात म वेरीफाई किए जाएंगे और अगर बिना पेमेंट के लिबे जुडी पाये जाने पर विद्युत् अधिनियम धारा 138 के तहत उन उपभोक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जन अभियान बनाएं : जिला सत्र न्यायाधीश ★ जिले में 15 लाख 82 हजार से अधिक कार्ड बनाने का लक्ष्य, अभी तक 6 लाख 44 कार्ड बने

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जन अभियान बनाएं : जिला सत्र न्यायाधीश 

★ जिले में 15 लाख 82 हजार से अधिक कार्ड बनाने का लक्ष्य, अभी   तक 6 लाख 44 कार्ड बने

★ निःशुल्क आयुष्मान कार्ड का लाभ समाज के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे : कलेक्टर श्री दीपक सिंह

 



सागर । निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूरे जिले में जन अभियान के रूप में कार्य किया जाए। उक्त विचार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी आर पाटिल ने आपके द्वार आयुष्मान बाइक रैली के समापन अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, विधिक सेवा के सचिव श्री विवेक शर्मा, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरएस वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी गायकवाड, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे, श्री राजेश मिश्रा सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
आपके द्वार आयुष्मान बाइक रैली का आयोजन शासन की गाइड लाइन के अनुसार किया गया। जिसका शुभारंभ जिला न्यायालय परिसर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी आर पाटिल, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, सचिव विधिक सेवा श्री विवेक शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला न्यायालय से होती हुई सिविल लाइन , तहसील, तिली चौराहा ,होती हुई बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में संपन्न हुई । आपके आयुष्मान कार्ड बाइक रैली के समापन अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी आर पाटिल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अधिवक्ताओं एवं आमजन के माध्यम से जन अभियान बनाकर कार्य शत-प्रतिशत किया जाएगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


उन्होंने कहा कि इसको सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से अन्य कार्यक्रम भी शीघ्र ही आयोजित किए जाएंगे । 
कलेक्टर  दीपक सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ समाज के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए जिले में समस्त विकास खंडों, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर इसका जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर भी लगाए जाएंगे । कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासन ने निःशुल्क कार्ड बनाने का जो अभूतपूर्व निर्णय लिया है । इससे लाखों  करोड़ों लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त पात्र हितग्राही 31 मार्च तक निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाएं । कलेक्टर श्री सिंह ने  कहा कि जिले में 15 लाख 82 हजार से अधिक कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके परिपेक्ष में आज दिनांक तक 6 लाख 44 हजार  से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं ।शीघ्र ही जल्दी से जल्दी शेष रहे कार्डो को शिविर एवं अभियान चलाकर पूर्ण किया जाएगा ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी   इच्छित गढ़पाले  ने बताया कि शासन की निर्देशानुसार आज आपके द्वार आयुष्मान कार्ड बाइक रैली का आयोजन किया गया ,शीघ्र ही अन्य कार्यक्रम आयोजित कर के जिले  को प्राप्त लक्ष्य को शत-प्रतिशत किया जाएगा ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र सराफा एसोशिएशन के तीन पदों के लिए चुनाव की घोषणा, 23 मार्च को वोटिंग

साग़र सराफा एसोशिएशन के तीन पदों के लिए चुनाव की घोषणा, 23 मार्च को वोटिंग

★ 23 मार्च को मतदान के बाद होगी मतगणना, 1657 सदस्य भाग लेगें

सागर । प्रदेश के  सराफा एसोशिएसन एवम क्षत्रिय स्वर्णकार संघ सागर  के तीन प्रमुख पदों के लिए चुनाव की घोषणा आज साधारण सभा की बैठक के साथ कर दी गई. चुनाव 23 मार्च को होगें. सागर के सराफा एसोशिएसन की गिनती प्रदेश के प्रमुख सराफा संगठनों में होती है। लंबे अंतराल के बाद मतदान से चुनाव होंगे। 

चुनाव अधिकारी डॉ केके सराफ, पवन जडिय़ा एवं हरगोविंद सोनी ने बताया कि एसोशिएसन के 25 सदस्यों से अध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव कराए जायेगें. 7 मार्च से फार्म वितरण शुरू होगा जो कि 10 मार्च तक चलेगा. 11 मार्च को नामांकन पत्रों की जाँच होगी. 12 मार्च को नाम वापिसी रहेगी. 23 मार्च को तीन प्रमुख पदों के लिए मतदान कराया जायेगा । जो कि सुबह 9 बजे से 5 बजे तक बीएस जैन धर्मशाला में होगा. 1 घंटे के अंतराल के बाद वहीं पर मतगणना करायी जायेगी. 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 सराफा एसोशिएसन के 1657 मतदाता चुनाव की प्रक्रिया में भाग लेगें. बताया गया कि एसो. में 25 सदस्य होते है जिनमें से चार सदस्य मनोनीत किए जाते है. 21 प्रबंध कारिणी सदस्य रहते है. निर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्ष का रहेगा. चुनाव अधिकारी ने कोरोना महामारी को देखते हुए प्रत्याशियों से प्रचार और खुशी का इजहार शांति पूर्वक करने की अपील की है. इस अवसर पर सुनील बड़ोन्या, गोपाल सोनी, राजू बम, महेश सोनी, संजीव दिवाकर, विनोद जडिय़ा, द्वारका आदि मौजूद रहे.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: अनियंत्रित डंपर कच्चे मकान में घुसा , पति पत्नी सहित तीन की मौत

SAGAR : अनियंत्रित डंपर कच्चे मकान में घुसा , पति पत्नी सहित तीन की मौत



सागर। सागर जिले के जरुवाखेड़ा पुलिस चौकी अंतर्गत र्बांदरी रोड पर एक डंपर अनियंत्रित होकर कच्चे मकान में जा घुसा, जिसमें एक कि मौके पर मौत।  वहीँ  मौके से दो लोगों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय हुई मौत हो गई। 
मामला बांदरी रोड ग्राम मूडरा का है जहां मोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसा, मौके की जानकारी के अनुसार जरूआखेड़ा पुलिस को खबर लगते ही मौके पर डायल हंड्रेड ने पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया। इस दौरान मौके पर लोगों की काफी भीड़ का जमावड़ा लगा गया। घर मे घुसे डंपर को जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला। इस हादसे में  मरने वालों में रामकिशन पटैल उम्र 45 वर्ष, मृतक पत्नी ,उम्र कमला बाई 40 वर्ष, मृतक बारेलाल उम्र 37 वर्ष है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डंपर अपनी रफ्तार से अधिक था । जो जरुआखेड़ा से बांदरी की ओर जा रहा था।  रफ्तार अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर पटैल के मकान में जा घुसा। 
ASP विक्रम सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति ने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था, वहीं दो व्यक्ति जिन्हें गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल रैफर किया गया है।  उन्होंने अस्पताल पहुँचने के पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। डंपर को जब्त  कर लिया  गया है। ट्रक चालक को पकड़ लिया है। वैधानिक कार्यवाई की जा रही है। 
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र : बकायादारों के बिजली कनेक्शन कटे, बड़े पैमाने ओर कार्यवाई जारी,सुबह से 85 कनेक्शन काटे

साग़र : बकायादारों के बिजली कनेक्शन कटे, बड़े पैमाने ओर कार्यवाई जारी,सुबह से 85 कनेक्शन काटे

साग़र। सागर शहर में बिजली के बकाया बिलो की वसूली को लेकर बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटने महाअभियान चल रहा है। इस कार्यवाही से हड़कम्प मचा हुआ है। आज दफ्तर पूरा खाली है। अधिकांश अधिकारी कर्मचारी मैदान में है।वही बिल भरने लोगो  की कतार भी लगी है। आनलाईन भी बिल भरे जा रहे है। 

नगर संभाग सागर  ने कल मंगलवार को ब को बिजली विभाग की टीमो ने पूरे शहर में बकायदारो के कनेक्शन पुरे दल बल के साथ काटने की तैयारी शुरू की थी।  सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि मास्स डिस्कोननेक्शन अधीक्षण अभियंता वाय के सिंघई  के नेतृत्व में 10 टीम बना कर जिसमे प्रत्येक टीम में 25 से 30 लोग रहेंगे जिनके साथ मअधिकारीगण भी टीम की कमान सँभालते हुए सभी बकायदारों के कनेक्शन विछेदित करा रहे है ।  ए जिन बाकयदारो के कनेक्शन काटे जाएंगे उनका नाम भी स्पीकर के माध्य्म से बोला जा रहा है । अभी तक 85 बकायादारों के कनेक्शनन काटे गए है। 
आज  बिजली विभाग का  महाडिस्कोननेक्शन अभियान जारी है। कार्यपालन अभियंता स्वयं  मैदान में उतरे है। सभी बकायेदारो में खलबली मच गयी है। बिजली विभाग की इस प्रकार की कार्यवाही में सिटी डिवीज़न के 135 अधिकारी कर्मचारी मैदान में  गश्त दे रहे। है। यह जानकारी सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने दी ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सभी जिला प्रमुख जनसुनवाई में मौजूद रहें, नहीं तो होगी कार्यवाही : कलेक्टर दीपक सिंह

सभी जिला प्रमुख जनसुनवाई में मौजूद रहें, नहीं तो होगी कार्यवाही
: कलेक्टर दीपक सिंह


★ जनसुनवाई में आए 111 प्रकरण,  कलेक्टर ने की सुनवाई
★ जनसुनवाई स्थल पर प्रत्येक मंगलवार को बनाए जाएंगे निःषुल्क आयुष्मान कार्ड

सागर ।राज्य शासन के निर्देषानुसार आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई आयोजित की जाती है। मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आए आम नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देष दिए। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं के 111 प्रकरण आए।   कलेक्टर द्वारा आम नागरिकों की सुविधा के लिए एक और नई पहल प्रारंभ कर अब जनसुनवाई स्थल पर प्रत्येक मंगलवार को पात्र नागरिकों के निःषुल्क आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे।  
जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा, नगर दण्डाधिकारी श्री सीएल वर्मा, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री राजेष पटैरिया सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि जनसुनवाई स्थल पर आवेदन लिखने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएं। कम से कम 5 कर्मचारी आवेदन लिखने के लिए तैनात करें। उन्होंने आने वाले आवेदकों को बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सी रखने के भी निर्देष दिए। कलेक्टर ने जिला प्रबंधक लोकसेवा और ई-गवर्नेंस को निर्देष दिए कि प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनसुनवाई स्थल पर मौजूद रहें। आवेदनों की स्कैनिंग करवाएं।  
कलेक्टर ने सभी जिला प्रमुखों को निर्देष दिए हैं कि आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसनुवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। अन्यथा की स्थिति में अनुषासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।   

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive