
साप्ताहिक राशिफल : 1 फरवरी से 7 फरवरी 2021 तक ★ पं अनिल पांडेयशक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी से माघ कृष्ण पक्ष की एकादशी तक का यह सप्ताहिक राशिफल है ।जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। साप्ताहिक राशिफल बताने के पहले मैं आपको इस सप्ताह ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दे रहा हूं।इस सप्ताह चंद्रमा 1 तारीख को 8:51 तक सिंह राशि...