कांग्रेस ने कृषि कानूनों के खिलाफ किया ,प्रदर्शन अर्धनग्न होकर तो कही ट्रैक्टरों और बैलगाड़ियों पर
सागर । केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए तीन किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सागर जिले में कांग्रेसियों ने जोरदार धरना प्रदर्शन और सत्याग्रह किया। कही अर्धनग्न होकर सत्याग्रह था। तो बेलागडियो और ट्रैक्टरों पर सवार होकर प्रदर्शन हुआ। इस दौरान आंदोलनकर्ताओं और पुलिस में हल्कीफ़ुल्की झड़प भी हुई।
अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
स्थानीय भैंसा पहाड़ी पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया।जहां कांग्रसजनो ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए सड़क सत्याग्रह कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन मौके पर मौजूद थाना प्रभारी श्री परिहार को सौंप कर किसान विरोधी काले कानून वापस लेने की पुरजोर मांग उठाई। अर्धनग्न प्रदर्शन और सड़क सत्याग्रह के पूर्व कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन के साथ एकत्रित होकर हाथों में तिरंगे झंडे और ढोल धमाकों के साथ देश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसान विरोधी काले कानून वापस लेने की पुरजोर माँग करते हुए भाजपा सरकार को जमकर घेरा। अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि केन्द्र की भा.ज.पा. सरकार द्वारा कोरोना काल में जल्दबाजी में संसदीय परंपराओं को ताक में रखकर संसद से बहुमत की तानाशाही का इस्तेमाल कर अन्न दाता किसान विरोधी काले कानूनो को पास कराया गया है।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुनील जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरजीतसिंह अहलुवालिया,नीरज मुखारया, विजय साहू, मुकुल पुरोहित, रामकुमार पचौरी,सिंटू कटारे,राशिद खान,अशरफ खान, देवेन्द्र कुर्मी,मुकेश खटीक, आर. आर. पारासर, एम.आई. खान, हरप्रसाद अहिरवार,आर.आर. पारासर,अनिल कुर्मी,अबरार सौदागर, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी, निर्वाण सिंह, मुल्ले चौधरी, अम्बुज चौहान,मोनू राजपूत, निशान्त आठया,रोहित वर्मा, संजय रोहिदास, राजेश श्रीवास,रशीद खान, गंगाराम केमले, आदि कांग्रेसजन शामिल हुए।
बैलगाड़ी पर निकलकर किया सड़क सत्याग्रह
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण, नरयावली एवं नगर कांग्रेस कर्रापुर के तत्वाधान में कांग्रसजनो ने विभिन्न स्थानों पर सड़क सत्याग्रह कर किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन प्राशासन को सौंप कर किसान विरोधी काले कानून वापस लेने की पुरजोर मांग उठाई।कृषि कानूनों के खिलाफ तथा किसानों के समर्थन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में पूर्व मन्त्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में ग्राम सानोधा में बैलगाड़ी पर निकलकर सड़क सत्याग्रह किया।
जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चावड़ा, बद्री शुक्ला, नारायण सिंह, विजेंद्र सिंह ,जब्बार भाई ,अभिजीत सिंंह, रोहित तिवारी, महेश तिवारी, रविकेश तिवारी, साहब अली, फारुख भाई, अफजल खान आदि ने किसान विरोधी काले कानूनों को वापस लेने की पुरजोर माँग उठाई ।
कर्रापुर बाजार में जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र पटैल,पुष्पेंद्र सिंह,युवा कांग्रेस अध्यक्षअक्षय दुबे,सरफराज पठान,विशाल सिंह, मोहन अहिरवार, रवि पटैल,देवेन्द्र अहिरवार आदि कांग्रेस जनों ने किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ सड़क सत्याग्रह किया । इसके साथ ही ब्लॉक कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में बांदरी रोड मेहर में ब्लॉक अध्यक्ष ठा.लगन सिंह, रामजी सिंह, ब्रजेश सिंह,बलराम सिंह,त्रिलोक सिंह, उदम सिंह, गुलाब सिंह, मनीष राय, अनूप तिवारी,लोकेश राय आदि के साथ ही नरयावली ब्लॉक मुख्यालय पर मण्डलम अध्यक्ष शिवपाल यादव,धर्मेन्द्र यादव कोमल सोनी, आकाश साहू, अब्बास खान, मोहन विश्वकर्मा, बिट्टू टोंटे सहित बस स्टैण्ड जरुआखेड़ा में मण्डलम कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सतीश कुमार, मोहित प्रजापति, सचिन अहिरवार लक्की नामदेव, आशीष ठाकुर, सुन्दर प्रजापति संजय बंसल, कुलदीप प्रजापति, राघवेन्द्र अहिरवार, रितिक यादव, कपिल नामदेव, मयंक, अजय अहिरवार, मुकेश अहिरवार, दीपक अहिरवार, मोती अहिरवार, भगवान दास अहिरवार,दोलत अहिरवार द्वारा सड़क सत्याग्रह किया।
कांग्रेसजनों ने मकरोनिया चौराहे पर सड़क सत्याग्रह कर रास्ता रोका
संभागीय मुख्यालय सागर के मकरोनिया चौराहे पर सड़क सत्याग्रह द्वारा रास्ता रोका और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की। इस दौरान क्षेत्रीय किसानों ने ट्रैक्टर के काफिले के साथ पहुंच कर सत्याग्रह को अपना समर्थन दिया। प्रदर्शन के दौरान कई बार पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस और नोकझोक भी हुई।
सड़क सत्याग्रह को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार कृषि कानूनों के माध्यम से ना सिर्फ अन्नदाता किसानों बल्कि देश की पूरी जनता को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से फिरंगीयों ने देश की जनता को आर्थिक और मानसिक गुलाम बनाया था। उसी की तर्ज पर भाजपा की मोदी सरकार संविधान और लोकतंत्र का गला घोंटकर चंद पूंजीपतियों के हाथों देश की जनता को आर्थिक और मानसिक रूप गुलाम बना रही है। प्रदेश कांग्रेस सचिव संदीप गौतम , वरिष्ठ नेता लक्ष्मीनारायण सोनी , प्रदेश महासचिव रमाकांत यादव, प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने धन सिंह वकील महेश जाटव अमोल सिंह राजपूत अतुल नेमा निखिल चौकसे अरविंद मछंदर उत्तमराव तावडे आदि ने संबोधित कर किसान विरोधी काले कानूनों को रद्द करने की मांग की।आभार प्रदर्शन जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक दुबे ने किया
सड़क सत्याग्रह एवं रास्ता रोको कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील जैन वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे त्रिलोकीनाथ कटारे जतिन चौकसे जितेंद्र खटीक गणेश पटेल कमलेश साहू नीरज मुखारिया वीरेंद्र गौतम अजय अहिरवार जगन्नाथ विश्वकर्मा दीपू ठाकुर नरेंद्र ठाकुर जितेंद्र रोहन भैयन पटेल वीरेंद्र राजे शिवकुमार अहिरवार किरण मिश्रा शरद पुरोहित ओंकार साहू दीनदयाल तिवारी ताहिर खान रूबी खान रजिया खान फिरदोस कुरेशी बिल्ली रजक मोनू खान धर्मेंद्र चौधरी अभिषेक पाठक अमित यादव विशाल अहिरवार जुबेर खान काशीदास दुबे शुभम उपाध्याय कल्लू गोविंद पटेल गोविंद राय रमाकांत चौबे दिलीप यादव रेवाराम लोकेश तिवारी राहुल सेन सुधीर यादव अमित अहिरवार विमल यादव अनु अहिरवार चेतन सैनी नंदू सैनी दीपेश सेन शुभम सेन मयंक रैकवार किशोर अहिरवार चंदू अहिरवार मोहित विश्वकर्मा सुनील ठेकेदार अनिल अहिरवार कमलेश अहिरवार सुरेंद्र बंसल बड़तूमा नरेश वाल्मीकि आदिल राईन हरिश्चंद्र सोनवार चक्रेश सिन्घई जाहिद ठेकेदार दीपक सिंघई राहुल सेन गोविंद राय मिथुन घारू नाथूराम चौधरी गंगाराम अहिरवार लीलाधर सूर्यवंशी प्रदीप जैन कुल्फी ऋषभ जैन रोशनी वसीम खान चैतन्य पांडे फैसल कुरेशी शाहबाज कुरेशी अनु यादव विनोद कोरी रशीद राइन साजिद राईन आशीष वाल्मीकि सौरव अहिरवार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों और किसानों ने रास्ता रोककर सड़क सत्याग्रह करते हुए किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग की।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------