Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दमोह: अपहरण और दुष्कर्म का फरार चार हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दमोह: अपहरण और दुष्कर्म का फरार चार  हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तारदमोह। दमोह जिले के बटियागढ़ पुलिस ने चार हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने  में सफलता मिली है। आरोपी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद फरार था।पुलिस अधीक्षक  हेमंत चौहान,एएसपी  शिवकुमारसिंह,एस.डी.ओ.पी.पथरिया श उपाध्याय के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी बीरेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में विगत 3 वर्ष से फरार चल रहे देवी उर्फ अनिल पिता संतोष उर्फ फुक्का अठ्या निवासी उजयारपुरा...
Share:

एमपी और राजनीति में युवाओं का भविष्य सफल , मै अपना भविष्य कार्यकर्ता के तौर पर देखता हूँ : कार्तिकेय सिंह चौहान, सीएम शिवराज सिंह के बेटे

एमपी  और राजनीति में युवाओं का भविष्य सफल , मै अपना भविष्य कार्यकर्ता के तौर पर देखता हूँ : कार्तिकेय सिंह चौहान,सीएम शिवराज सिंह के बेटेसागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) ।  एमपी में दिग्गज नेताओं के बेटे किसी न किसी जरिये राजनीति के प्लेटफार्म पर  तेजी से सक्रिय हो रहे है।  खासतौर से भाजपा में। इसकी वजह है भाजपा में नई पीढ़ी को तवज्जो मिलना। संगठन में जिला और मंडल स्तर में अधिकांश जगह यह प्रयोग हुआ है। सीएम शिवराज सिंह के बेटे...
Share:

उप संचालक ने हाई स्कूल का किया निरीक्षण,प्राचार्य सहित शिक्षकों को दिया कारण बताओ नोटिस

उप संचालक ने हाई स्कूल का किया निरीक्षण,प्राचार्य सहित शिक्षकों को दिया कारण बताओ नोटिससागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की महत्वकांक्षी योजना शासकीय विद्यालयों में अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके जिसके परिपेक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग में विभिन्न दलों का गठन कर शासकीय शालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत उप संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री प्राचीश जैन सहायक संचालक...
Share:

सागर सिलवानी स्टेट हाईवे पर शराब से भरी कार बिजली के खंभे से टकराई, एक की मौत एक गंभीर घायल

सागर सिलवानी स्टेट हाईवे पर  शराब से भरी  कार बिजली के खंभे से टकराई, एक की मौत एक गंभीर घायल @ब्रजेन्द्र रैकवारसागर। सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत सागर- सिलवानी स्टेट हाईवे जैसीनगर के पास तड़के सुबह 4:00 बजे रायसेन जिले के सुल्तानगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार इंडिगो कार बिजली के खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और कार मे रखी शराब की बोतले  इधर-उधर बिखर गई ...
Share:

कांग्रेस ने 181 सी.एम. हेल्प लाइन की निकाली शवयात्रा ,पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हुई तीखी झड़प

कांग्रेस ने 181 सी.एम. हेल्प लाइन की निकाली शवयात्रा ,पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हुई तीखी झड़पसागर : सागर जिले में आमजनों की विभिन्न विभागों के अन्तर्गत दर्ज कराई गई 181 सी एम हेल्प लाइन की शिकायतों पर कार्यवाही न कर शिकायतों को जबरिया बंद कराने की घटित घटनाओं तथा लंबित हजारों शिकायतों का निराकरण न होने से गुस्साये कांग्रेसियों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में स्थानीय तीनबत्ती...
Share:

भाजपा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने किया मंत्री ट्राफी के विजेताओं को पुरस्कृत ★ अगले साल तक मालथौन के एमसीसी मैदान पर बनेगा स्टेडियमः भूपेन्द्र सिंह

भाजपा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने किया मंत्री ट्राफी के विजेताओं को पुरस्कृत ★ अगले साल तक मालथौन के एमसीसी मैदान पर बनेगा स्टेडियमः भूपेन्द्र सिंहसागर। भाजपा के युवा नेता कार्तिकेय सिंह चोहान ने मंत्री ट्राफी के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, युवाओं के पास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। हम युवाओं को हर संभव प्रयास करना है, कि घर-घर में अपने गांव, शहर, देश में निर्मित सामान...
Share:

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत की फिसली जुबान, दो दफा भाजपा की जगह कांग्रेस बोल गए,फिर बोले आदत है धीरे धीरे बदल जाएगी

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत की फिसली जुबान, दो दफा भाजपा की जगह कांग्रेस  बोल गए,फिर बोले  आदत है धीरे धीरे बदल जाएगी सागर। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये सिंधिया समर्थक मन्त्री विद्यायकों की  जुबान  पर अभी भी  कांग्रेस ही चढ़ी है ।ताजा मामला इसी हफ्ते मन्त्री बने गोविंद राजपूत का है। मन्त्री बनने के बाद आज उनका ऐतिहासिक स्वागत हुआ। एक सभा का आयोजन भी हुआ। मन्त्री राजपूत  जब सभा  को सबोधित कर रहे थे और मंच...
Share:

मन्त्री गोविंद राजपूत का भव्य स्वागत, तीनो मन्त्री बोले मिलकर करेंगे सागर जिले का विकास

मन्त्री गोविंद राजपूत का भव्य स्वागत, तीनो मन्त्री बोले मिलकर करेंगे सागर जिले का विकास★ शिवराज सरकार में दुबारा मन्त्री बनकर अपने गृह जिला सागर पहुचे मन्त्री  राजपूत का जगह जगह स्वागत,  बेनर पोस्टरों  और स्वागत द्वारों से पटा सड़क मार्ग,★भोपाल से सागर पहुचने पर जिले की सीमा से लेकर शहर तक 40 किलो मीटर तक के रास्ते के स्वागत का मिनिट टू मिनिट हुआ कार्यक्रम जारीसागर। शिवराज सिंह सरकार में  गोविंद राजपूत पुनः मन्त्री बनने के बाद...
Share:

मुख्यमंत्री के संभावित सागर आगमन को लेकर , प्रशासन ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री के संभावित सागर आगमन को लेकर , प्रशासन ने किया निरीक्षणसागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की संभावित सागर भ्रमण के मद्देनजर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ सभा स्थल पीटीसी ग्राउंड एवं  पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की नगर भ्रमण के संभावित...
Share:

गांजा तस्कर बदमाश का मकान किया जमींदोज’

गांजा तस्कर बदमाश का मकान किया जमींदोज'सागर।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की माफिया मुक्त मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर गांजा माफिया वैभव पता राम कुमार श्रीवास्तव की बरारू ग्राम तहसील सागर का मकान जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन वारिया, उपायुक्त नगर निगम डॉक्टर प्रणय कमल खर,े तहसीलदार सोनम पांडे एडीशनल एसपी श्री विक्रम सिंह कुशवाहा अतिक्रमण प्रभारी श्री संजय सोनी कैंट थाना...
Share:

सागर : धोखाधड़ी करने वाले आरोपियो को तीन साल का सश्रम कारावास

सागर : धोखाधड़ी करने वाले आरोपियो को तीन साल  का सश्रम कारावास सागर। न्यायालय- संतोष कुमार तिवारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बीना के न्यायालय में आरोपी हरीराम प्रजापति एवं नरेन्द्र खटीक दोनों निवासी प्रताप वार्ड बीना जिला सागर धारा 420 सहपठित धारा 34 भा.द.वि. में दोषी पाते हुए 03-03 साल का सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्री सुनील कुमार बरूआ, बीना ने...
Share:

कुल्हाड़ी से मारपीट करने वाले आरोपी को एक वर्ष का कठोर कारावास

कुल्हाड़ी से मारपीट करने वाले आरोपी को एक वर्ष का कठोर कारावासनिवाड़ी/टीकमगढ़। मामले में शासन का पक्ष रख रहे सहायक जिला अभियोजन अधिकारी निवाडी पंकज द्विवेदी ने बताया कि दिनांक 19.03.2014 को फरियादी पुष्पेन्द्र अपने खेत पर पानी लगाकर मोटर बंद कर रहा था तभी अभियुक्त राहुल व राकेश उसको मॉ वहिन की गालियाँ देते हुये वहां आये और फरियादी को बोले की उसने अभियुक्तगण की मोटर की डोरी निकाल दी है। फरियादी ने उक्त बात से मना किया तब अभियुक्त राहुल ने फरियादी...
Share:

शाजापुर: नाबालिग से बलात्कार करने वाले को 12 वर्ष की सजा

शाजापुर: नाबालिग से बलात्कार करने वाले को 12 वर्ष की सजाशाजापुर । न्यायालय द्वतीय अपर सत्र न्यायाधीश शुजालपुर द्वारा  आरोपी विष्णु मालवीय पिता गंगाराम मालवीय निवासी चुना भट्टी शिव मंदिर के पास शाहपुरा भोपाल को धारा 5 एन/6 पॉक्सो एक्ट में दोषी पाते हुए 12 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹3000 के अर्थदंड से दंडित किया गया| सहायक जिला मीडिया प्रभारी  संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, पीड़िता अपने माता पिता के साथ थी। दिनांक 8-7-2019 ...
Share:

मन्त्री बनने के बाद गोविंद राजपूत का प्रथम आगमन 8 जनवरी को,भव्य स्वागत की तैयारियां

मन्त्री बनने के बाद गोविंद राजपूत का प्रथम आगमन 8 जनवरी को,भव्य स्वागत की तैयारियांसागर। शिवराज  सरकार में  गोविंद सिंह राजपूत को पुनः केबिनैट मन्त्री बनाये जाने के बाद 8 जनवरी को सागर आयेंगे। शपथ ग्रहण के बाद प्रथम नगर आगमन पर राजस्व व परिवहन मंत्री श्री राजपूत के भव्य स्वागत की तैयारियां की गईं हैं। आगमन को उत्सव के रूप में मनाने के लिये कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में जबरदस्त जोष है। भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं वरिष्ठ नेता हीरा...
Share:

लोकायुक्त पुलिस सागर ने यांत्रिकी सहायक को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस सागर  ने  यांत्रिकी सहायक को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ासागर। लोकायुक्त पुलिस  कृषि अभियन्त्रिकी विभाग के बीहड़ कृषि करण योजना के   यांत्रिकी सहायक को 25 हजार रुपये कि रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  कृषि  उपकरणों की सब्सिडी दिलाने   के एवज में रिश्वत मांगी थी।लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव  के अनुसार राज सिंह यांत्रिकी सहायक  कार्यालय कार्यपालन यंत्री...
Share:

किसानों के हित में अधिकारी पुनर्वास का अच्छे से अच्छा कार्य करे : मंत्री भूपेंद्र सिंह

किसानों के हित में अधिकारी पुनर्वास का अच्छे से अच्छा कार्य करे : मंत्री भूपेंद्र सिंह★ हनौता सिंचाई परियोजना अंतर्गत पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन समिति की बैठक संपन्न सागर । जल संसाधन विभाग की हनौता सिंचाई परियोजना अंतर्गत पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन समिति की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि किसानों के हित में पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन का अच्छे...
Share:

सागर पुलिस ने डेढ़ सौ किलो गांजा पकड़ा, पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

 सागर पुलिस ने डेढ़ सौ किलो गांजा पकड़ा, पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तारसागर। सागर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (गाजा)के विरूध्द  की वडी कार्यवाही तीन आरोपियो सहित 150 किलोग्राम गाजा जप्त किया है। Asp विक्रम सिंह के अनुसार म.प्र शासन के निर्देशानुसार माफिया एव अवैध मादक पदार्थ नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सागर  अतुल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व्दारा नगर पुलिस अधीक्षक सागर व्दारा एव जिले के समस्त थानो को कार्यवाही करने हेतु...
Share:

कॉलेजों का होगा युक्तियुक्तकरण, पीएससी के माध्यम से 10 हजार प्राध्यापकों के पद भरे जाएंगे, अतिथि शिक्षकों को मिलेगा मौका : उच्च शिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव

कॉलेजों का होगा युक्तियुक्तकरण, पीएससी के माध्यम से 10 हजार प्राध्यापकों के पद भरे जाएंगे, अतिथि शिक्षकों को मिलेगा मौका: उच्च शिक्षा मंत्री  डा.मोहन यादवसागर। मध्यप्रदेष शासन षिक्षा के क्षेत्र में सागर के गौरव को आंच नहीं आने देगा। कॉलेजों का युक्तियुक्तकरण होगा तथा पीएससी के माध्यम से 10 हजार प्राध्यापकों के पद भरे जाएंगे। जिसमें अतिथि षिक्षकों को भी मौका मिलेगा। उक्त विचार प्रदेष के उच्च षिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने पंडित...
Share:

सागर : पुलिस उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर तक के बड़े पैमाने पर तबादले

सागर : पुलिस उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर तक के बड़े पैमाने पर तबादले सागर। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने सागर जिला पुलिस बल में बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किए है। इनमे उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर तक के ट्रांसफर हुए है। ...
Share:

सागर : पुलिस उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर तक बडे पैमाने पर तबादले

सागर : पुलिस उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर तक बडे पैमाने पर तबादले सागर। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने सागर जिला पुलिस बल में बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किए है। इनमे उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर तक के ट्रांसफर हुए है। ...
Share:

खुरई नगर पालिका को पीएम आवास योजना में प्रथम स्थान दिलाने पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह का हुआ नागरिक अभिनंदन

खुरई नगर पालिका को पीएम आवास योजना में प्रथम स्थान दिलाने पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह का हुआ नागरिक अभिनंदन★ खुरई में स्वानिधि संवाद कार्यक्रम का आयोजन ,विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को मिला लाभसागर। प्रधानमंत्री आवास योजना के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुरई नगर पालिका को प्रदेश में प्रथम स्थान एवं राष्ट्रीय स्तर पर पांचवा स्थान प्राप्त होने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बुधवार को खुरई में आयोजित स्वानिधि संवाद कार्यक्रम में खुरई विधायक और प्रदेश के नगरीय विकास...
Share:

ABVP ने किया डॉ गौर विवि में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

ABVP  ने किया डॉ गौर विवि में प्रदर्शन कर  सौंपा ज्ञापनसागर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सागर विश्वविद्यालय के कार्यकर्ताओं द्वारा.अल्टीमेटम देने के  बाद भीडॉ गौर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की मांग को पूरा नहीं किया ।जिससे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश मैं आकर विश्वविद्यालय प्रशासन भवन के सामने 4 घंटे से भी अधिक विश्वविद्यालय के कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। Abvp...
Share:

नगरीय निकाय चुनाव और किसान सम्मेलन को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और मनीषा दुबे ने ली कांग्रेस की बैठक ★ नगर निगम प्रशासन की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दिया ज्ञापन

नगरीय निकाय चुनाव और किसान सम्मेलन को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और मनीषा दुबे ने ली कांग्रेस की बैठक ★ नगर निगम प्रशासन की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दिया ज्ञापनसागर। कांग्रेस ने नगर निगम प्रशासन की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन कर 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस की ओर से सागर प्रभारी श्री पी सी शर्मा तथा सह प्रभारी मनीषा...
Share:

Pwd मन्त्री गोपाल भार्गव के निजी बंगला का अतिक्रमण तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल ★ मन्त्री गोपाल भार्गव के बंगले का अतिक्रमण हटाना भाजपा की गुटबाजी का नतीजा : पूर्व मन्त्री पीसी शर्मा ★ कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का ट्वीट यह मन्त्री की छवि बिगाड़ने का काम

Pwd मन्त्री गोपाल भार्गव के निजी बंगला का अतिक्रमण तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल★ मन्त्री गोपाल भार्गव के बंगले का अतिक्रमण हटाना भाजपा की गुटबाजी का नतीजा : पूर्व मन्त्री पीसी शर्मा★ कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा  का ट्वीट यह मन्त्री की छवि बिगाड़ने का कामसागर।(  तीनबत्ती न्यूज़ ) । एमपी के PWD मन्त्री गोपाल भार्गव के उनके गृहनगर सागर जिले के गढाकोटा स्थित बंगला के बाहर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।  कांग्रेस...
Share:

www.Teenbattinews.com