Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : कांग्रेस सांसदों के निलंबन के खिलाफ, लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने निकाला पैदल मार्च

SAGAR : कांग्रेस सांसदों के निलंबन के खिलाफ,  लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने निकाला पैदल मार्च


★तमिलनाडु विमान हादसे   में शहीद हुये सी.डी.एस  विपिन रावत सहित वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

सागर ।  कांग्रेस सांसदों के निलंबन के खिलाफ, लोकतंत्र की रक्षा के लिए, 700 से अधिक शहीद किसानो को श्रद्धांजलि तथा MSP की गारंटी को लेकर म.प्र. कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग  के प्रदेश व्यापी आव्हान पर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के तत्वाधान में कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकाल कर विरोध व्यक्त किया गया।म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की मुख्य उपस्थिति में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष शरद राजा सेन, शहर अध्यक्ष एड. घनश्याम पटेल द्वारा निकाला गया   पैदल मार्च भगवान गंज स्थित गौड़ बब्बा मंदिर से प्रारम्भ होकर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुआ। ततपश्चात महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संवोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार श्री आर. पी.सिंह को सौंपा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये म.प्र.कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसानों की आवाज़ उठाने के कारण राज्य सभा सांसद श्री राजमणि पटेल जी सहित अन्य कांग्रेस  सांसदों का निलंबन भाजपा सरकार की तानाशाही की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि  सदन में बिना चर्चा के किसान कानून लाया गया और बिना किसी चर्चा के किसान कानून रद्द कर दिया गया, किसान कानून को जबरन पास कराने तथा फिर वापस लेने से यह साबित हो गया की मोदी सरकार की कथनी और करनी अलग अलग है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष शरद राजा सेन, शहर अध्यक्ष एड. घनश्याम पटेल ने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस सांसदों को निलंबित करके विपक्ष पर दबाब बनाना चाहती है क्योकि जब सरकार अपने ही लाये कानून को वापस ले रही है तो फिर विपक्षी सांसदों के उपर निलंबन की कार्यवाही करने का क्या कारण है।
कार्यक्रम के अंत मे तमिलनाडु विमान हादसे में शहीद हुये सी.डी.एस विपिन रावत सहित वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेन्द्र सिंह चावला, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, सेवादल नेता विजय साहू, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव, अशरफ खान, ऋषभ जैन, धर्मेन्द्र चौधरी, बलराम साहू, अनिल कुर्मी, अबरार सौदागर, मुकेश खटीक, हरप्रसाद अहिरवार, एम.आई. खान, कमल जैन, राजा बुन्देला, सन्दीप चौधरी, इंजी. संजय रोहिदास, रोहित वर्मा, रजिया खान, प्रियंका तिवारी, संध्या राजपूत, मनोज सोनवार, समीर मकरानी,पवन जाटव, दीपक कुर्मी,जित्तू अहिरवार, चंदन रेदास, धर्मेन्द्र रजक,हर्षवर्धन कुर्मी,कृष्णा केशव सेन, अंकुर यादव, संजय रायकवार, एड.नरेश पवार, एड. भगवानदास, एड.अनिल रायकवार, अजय चौधरी,आशुतोष दुबे,नीलेश पटेल आदि कांग्रेसजन मोजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive