SAGAR : सूदखोरों के विरुद्ध विशेष अभियान ,चलित सहायता केन्द्र को पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी

SAGAR : सूदखोरों के विरुद्ध विशेष अभियान ,चलित सहायता केन्द्र को पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी 

सागर।  मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश स्तर पर
सूदखोरो (अवैध साहूकारो) के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक सागर  तरूण नायक के निर्देशन में जिला
सागर में दिनांक एक दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सूदखोरो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जाना है। जिसके तहत जिला स्तर पर एक चलित वाहन के माध्यम से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में विशेष शिविर लगाकर सूदखोरो व अपंजीकृत साहूकारों एवं संस्थाओं के विरुद्ध शिकायते व सूचना आपेक्षित है। उक्त शिविर के माध्यम से अवैध साहूकारों एवं ऋण माफियाओं के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाया जाकर जनसामीन्य को जानकारी दी जावेगी। 





अभियान के दौरान-1-अवैध व अपंजीकृत साहकारो के विरुद्ध आवेदन 2-अवैध व अनियमित वसूली के विरुद्ध आवेदन लिये जावेगे।
3-क्षेत्र के अंतर्गत अवैध साहूकारी/ वसूली करने वालो की जानकारी एकत्रित की जावेगी। 
यदि कोई व्यक्ति अवैध सूदखोरों के विरुद्ध शिकायत करना चाहता है तो वह चलित मोबाईल या निकट के थानों में जाकर शिकायत दर्ज करवा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें