SAGAR : लहसुन की बोरियों के बीच ला रहे थे देशी अवैध शराब, 5 लाख की शराब जप्त

SAGAR : लहसुन की बोरियों के बीच ला रहे थे देशी अवैध शराब, 5 लाख की शराब जप्त


सागर । सागर जिले के   बहेरिया थाना पुलिस ने एक पिकप वाहन से कार में अवैध शराब की पलटी करते हुए भारी मात्रा में शराब पकड़ी। पुलिस ने 5 लाख की शराब और दो वाहनों को जब्त किया। आरोपी लहसुन की बोरियो के बीच शारब छिपाए थे। 
पुलिस के अनुसार  पुलिस अधीक्षक तरूण नायक द्वारा जिले के समस्‍त थाना प्रभारियों को अवैध जुआ, सट़टा, हथियार एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्‍य मे थाना  बहेरिया पुलिस को मुखबिर द्धारा सूचना प्राप्त हुई कि द्वारा सूचना मिली की सत्यम ढाबा फोर लाईन चौराहा से बडकुआ रोड पर एक सफेद रंग की पिकप से अल्टो कार में अवैध शराब पलटी की जा रही है। तत्‍काल पुलिस द्वारा रवाना होकर सत्यम चौराहा फोर लाईन से बडकुआ रोड मुखविर के बताये स्थान पर पहुचे देखे कि पिकप गाडी फोर लाईन तरफ मुह किये हुये एवं उसके पीछे अल्टो कार की डिगी खुली खड़ी हुई थी पिकप से अल्टो कार में अवैध शराब कुछ लोग पलटी कर रहे थे घेराबदी कर रेड किया जो पलटी करने वाले व्यक्ति पुलिस को देखकर अंधेरा का फायदा उठा कर भाग निकले जिन्हे पकड़ने का प्रयास किया परंतु पकडे नही जा सके अंधेरे का फायदा उठा कर खेतों की ओर दौड लगाकर भाग निकले, वाहनो के पास पहचकर देखा तो अल्टो गाडी क्र एमपी 15 सीसी 6172 की डिग्गी मे 22 पेटी खाकी कार्टम मे जो प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव लाल मसाला देशी शील बंद शराब कीमती करीब 110000 रु की पाई गयी एवं अल्टो पुरानी इस्तमाली 200000 रु की एवं 1 पिकप क्र एम 30 जी 1220 की तलासी लेने पर 80 पेटी खाकी कार्टन मे जो प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव लाल मसाला देशी शील बंद शराब कीमती करीबन 400000 रु की मिली एवं 25 वोरी लहसुन कीमती करीव 35000 रु का जो पिकप पुरानी इस्तमाली कीमत करीब 150000 रु., अवैध शराब का परिवहन लहशुन की बोरियो से ढक कर करना पाये जाने पर अल्टो कार क MP15 CC 6172 एवं पिकप क्र MP 30 G 1220 के चालक एवं अन्‍य साथियो के द्वारा अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्‍ट एक्ट के तहत दण्दनीय पाये जाने से अवैध शराब कुल 102 पेटी एवं दोनो वाहन कुल कीमती 895000 रू का जप्‍त कर कब्‍जा पुलिस लिया गया प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्‍त रेड कार्यवाही में उनि0 दिव्‍य प्रकाश त्रिपाठी, सउनि बी पी अहिरवार, प्रआर रविन्‍द्र, प्रआर0 राजेश तिवारी, आर0 दिनेश राजपूत, दिनेश कुर्मी, का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें