Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : लोक अदालत में 48 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए गए 2282 प्रकरण ★ मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में क्षतिपूर्ति राशि 3,88,58,500 रूपये पीड़ित पक्षकारों को दी गई

SAGAR : लोक अदालत में 48 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए गए 2282 प्रकरण

★ मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में क्षतिपूर्ति राशि 3,88,58,500 रूपये पीड़ित पक्षकारों को दी गई


सागर 11 दिसम्बर 2021। 
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्रीमान् डी.एन. मिश्र के मार्गदर्शन में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन जिला मुख्यालय सागर एवं सभी तहसील न्यायालयों में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री डी.एन. मिश्र, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,के द्वारा किया गया।
शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत हेतु संपूर्ण जिले में 48 खण्डपीठों का गठन किया गया, जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 885 प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन के 1397 प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें मोटर दुर्घटना के 143 प्रकरणों का निराकरण कर क्षतिपूर्ति राशि रूपये 3,88,58,500/- अंकन- तीन करोड़ अठासी लाख अन्ठावन हजार पॉच सौ रूपये के अवार्ड पारित किए गए, चैक बाउंस के 266 प्रकरणों के निराकरण में कुल राशि रूपये 7,28,21,996/- अंकन सात करोड़ अठ्ठाईस लाख इक्कीस हजार नौ सो छियानवे रूपये परिवादी पक्ष द्वारा प्राप्त किये गए। आपराधिक प्रकृति के शमन योग्य 166 प्रकरण, विद्युत के 67 प्रकरण, पारिवारिक विवाद के 100 प्रकरण तथा दीवानी एवं अन्य प्रकृति के 143 प्रकरणों का निराकरण किया गया। विभिन्न बैंकों के 181 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, विद्युत विभाग के 332 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, नगर निगम के 402 प्री-लिटिगेशन प्रकरण एवं अन्य 482 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी इस अवसर पर हुआ जिसमें राशि रूपये 1,68,50,188/- अंकन एक करोड़ अड़सठ लाख पचास हजार एक सौ अठासी रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।                                          
नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष श्रीमान् श्री डी.एन. मिश्र, एवं अन्य न्यायाधीशगण, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विवेक शर्मा, अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ, सागर श्री अंकलेश्वर दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, अधिवक्तागण, बीमा कंपनियों के अधिकारीगण, बैंक, विद्युत, नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर फलदार वृक्षों का वितरण भी राजीनामा करने वाले पक्षकारों को न्याय वृक्ष के प्रतीक के रूप में प्रदान किया गया।

विशेष प्रकरण के रूप मेंः-
01. न्यायिक मजिस्ट््रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री साक्षी मसीह की खण्डपीठ के द्वारा ग्राम भैंसा, विवेक नगर वार्ड, पुलिस थाना, केण्ट अंतर्गत निवासी महिला आवेदिका द्वारा वर्ष 2018 में उसके पति के विरूद्ध भरण-पोषण प्राप्ति हेतु प्रकरण प्रस्तुत किया गया था, जिसमें उभयपक्षों के मध्य सुलह कार्यवाही कराई गई फलस्वरूप पति-पत्नि ने पुनः साथ में रहने का निश्चय किया तथा आपसी सहमति से प्रकरण का निराकरण हुआ।

02. न्यायिक मजिस्ट््रेट प्रथम श्रेणी, श्री कर्नल सिंह श्याम की खण्डपीठ के समक्ष 01 प्रकरण जो कि प्रख्यात दैनिक समाचार पत्र के द्वारा पी.के. यूनिवर्सिटी तहसील करेरा, जिला शिवपुरी के विरूद्ध राशि रूपये 1050000/- का चेक बाउंस का प्रकरण वर्ष-2020 में लगाया था जिसमें उभयपक्षों के मध्य सुलह की कार्यवाही कराई गई फलस्वरूप आपसी सहमति से प्रकरण का निराकरण हुआ।

03. लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु श्री विवेक शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्री एच.एस. जायसवाल, कार्यपालन यंत्री (लो.नि.वि.), की खण्डपीठ में श्री सुरेन्द्र गुप्ता, नगर पालिका परिषद, मकरोनिया के द्वारा दीनदयाल वार्ड नं0 03 में स्थित एम.आई.जी. द्वितीय 170 से एम.आई.जी. 175 के सामने स्थित पार्क से मिट्टी एवं गिट्टी हटवाने हेतु एवं 01 अन्य प्रकरण जो श्री सुरेन्द्र गुप्ता द्वारा ही वार्ड नं. 05 में एल.आई.जी. 85 के सामने बने पार्क के आस-पास से मिट्टी, गिट्टी, पत्थर हटवाने एवं गेट के 01 पिलर की मरम्मत तथा उचित साफ-सफाई के लिए प्रस्तुत किये गए थे, में सुलह कार्यवाही की गई जिसके फलस्वरूप नगर पालिका परिषद्, मकरोनिया द्वारा पार्क के पास से गिट्टी एवं मिट्टी हटाकर के साफ-सफाई एवं आवश्यक मरम्मत कराई गई जिसके आधार पर आपसी सहमति से पूर्ण संतुष्टि में प्रकरणों का निराकरण किया गया।
  
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive