Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : कोरोना से मृत 47 लोगों के परिजनों को 50-50 हजार की अनुग्रह राशि जारी


SAGAR : कोरोना से मृत 47 लोगों के परिजनों को 50-50 हजार  की अनुग्रह राशि जारी



★ अन्य व्यक्ति अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में जमा करें आवेदन : कलेक्टर श्री आर्य


सागर ।  सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मध्यप्रदेश शासन ने कोरोना में मृत हुए व्यक्तियों को 50 -50 हजार की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 47 व्यक्तियों के परिजनों को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए उनके परिजनों के खाते में 50 -50  हजार की राशि हस्तांतरित की गई। अपर कलेक्टर श्री अखिलेश  जैन ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर यह कार्यवाही की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि अभी प्रारंभिक तौर पर 47 कोरोना संक्रमण से निधन हुए व्यक्तियों के परिजनों के खाते में यह राशि हस्तांतरित की गई है ।
उन्होंने बताया कि जिले में जितने भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण के कारण आज हमारे बीच नहीं है उनके परिजनों के बैंक खातों में भी यह 50  हजार की अनुग्रह राशि दी जाएगी ।
सभी संबंधित परिजन अपने  अपने अपने अुनविभागीय अधिकारी कार्यालयों में जाकर कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, एवं बैंक पासबुक के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करें जिससे उनके खातों में राशि हस्तांतरित की जा सके।
अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बताया कि जिन कोरोना संक्रमण से मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों को यह राशि प्रदान की गई हैं। 

इनको मिली राशि

उनमें राजेष कुमार खूचंदानी, विकास सोनी, सुनील जैन, मोहम्मद जीलानी, मोहम्मद जुवेर, डालचंद पटेल, राजेष कुमार विष्वकर्मा, राजेष कुमार दुबे, दीपक रैकवार, विष्णु प्रसाद अहिरवार, राधा सिंह, संजय तिवारी, भागवती बाई पटेल, अनबर खान, तुलसीराम साहू, राजेष सैनी, लक्ष्मीनारायण पटेल, दयाराम पटैल, षिवनारायण तिवारी, राकेष कुमार जैन, दीपक तिवारी, आषीष शर्मा, जीवनलाल कोरी, मनीष सोनी, घनष्याम दास पंजवानी, प्रदीप तिवारी, कलावती मेहरा, सुरेन्द्र नाथ दुबे, रामस्वरूप बसोर, मूरत कुमार अहिरवार, रेवाषंकर दुबे, बलराम उर्फ बल्ली अहिरवार, राधाबाई, सहोद्रा उपाध्याय, इषाक खान, श्याम अहिरवार, महेन्द्र कुमार मिश्रा, लाल सिंह लोधी, श्रीकांत दुबे, सुन्दर बाई, भुवानी बाई, कमलेष खटीक, धर्मेन्द्र कुमार साहू, कड़ोरी विष्वकर्मा, नीलम जैन एवं मुकेष अहिरवार शामिल है।   
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive