Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : कंटेनर से 4 करोड के मोबाईल फोन चुराने वाला कंटेनर का चालक चढा पुलिस के हत्थे

SAGAR : कंटेनर से 4 करोड के मोबाईल फोन चुराने वाला कंटेनर का चालक चढा पुलिस के हत्थे


सागर।  पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री तरूण नायक के मार्गदशन एवं  अति0 पुलिस अधीक्षक  विकम सिंह कुशवाहा, एसडीओपी  अनुराग पांडेय के निर्देशन मे थाना प्रभारी सरखी के नेतत्व मे थाना सुरखी अपराध कमांक 286/2021 धारा 406.407 ताहि के आरोपी इरशाद पिता खान मोहम्मद निवासी अलीमेव थाना वहीन जिला पलवल हरियाणा के द्वारा कंटेनर से करीब 04 करोड 07 लाख रूपये के
इलेक्ट्रानिक सामग्री अमेजॉन कंपनी का माल चेन्नई से गुडगाँव जाते समय सुरखी थाना अंतर्गत फोर लाईन मेवाती ढाबा के पास कटिंग करने पर करीब छ: माह पहले थाना सुरखी पुलिस द्वारा आरोपी इरशाद पिता खान मोहम्मद निवासीअलीमेव थाना वहीन जिला पलवल हरियाणा के विरूद्ध पंजीबद्ध किया।  आरोपी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर के द्वारा 2000 रू0 का ईनाम उद्घोषित किया गया।  प्रकरण में लगातार सक्रीयता दिखाते हुये आरोपी एवं गये माल मशरूका की पतारसी हेत् सकिय मुखबिर सक्रीय किये गये।
उक्त प्रकरण मे सागर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मशक्कत
एवं सक्रियता से आरोपी इरशाद पिता खान मोहम्मद निवासी अलीमेव थाना वहीन जिला पलवल हरियाणा को उसके रहवासी स्थान से गिरफ्तार किया एवं तत्परता पूर्वक आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछतांछ की गई जिसने अपने अन्य छ: साथीयो के साथ मिलकर
घटना को अंजाम देना बताया। उक्त प्रकरण मे आरोपी की गिरफ्तारी मे सागर पुलिस टीम उपनिरी0 सुनील शर्मा थाना केंट, उपनिरी0 सत्यव्रत धाकड चौकी प्रभारी ढाना थाना सुरखी, कार्य. प्रआर. राजबब्बर, आर0 लखन, थाना सुरखी आर0 1 प्रवीण जाट की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive