Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : मालगाड़ी से दो क्विंटल गांजा जप्त हुआ,26 लाख की कीमत का

SAGAR : मालगाड़ी से दो क्विंटल गांजा जप्त हुआ,26 लाख की कीमत का

सागर 9 दिसंबर. जीआरपी थाना पुलिस ने पथरिया यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से दो क्विंटल से अधिक गांजा जप्त किया है. गांजे की कीमत 26 लाख रूपए से अधिक बताई जा रही है. गाड़ी सतना से चलकर पथरिया रेलवे यार्ड पहुंची थी. 
जीआरपी थाना प्रभारी पीके अहिरवार ने बताया कि पथरिया रेलवे यार्ड में खड़ी मालगाड़ी में गेंहू की लोडिंग की जा रही थी. हम्मालों द्वारा लोडिंग के लिए मालगाड़ी की बोरियों की सफाई शुरू की तो एक बोगी में करीब 11 बोरियां रखी मिली. जिनमें गांजा होने के संदेह पर जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई. जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर बोरियां खुलवाईं तो उसमें से दो क्विंटल छह किलो चार सौ ग्राम गांजा कीमती करीब 26 लाख 40 हजार रूपए जप्त किया गया. गांजा लावारिस हालत में मिला है. उक्त गांजा मालगाड़ी की बोगी में कहां से चढ़ा था इसकी जाँच की जा रही है. जीआरपी थाना प्रभारी श्री अहिरवार के अनुसार मालगाड़ी कहाँ से चली थी और किन-किन स्टेशनों पर कितनी देर रूकी इन सबकी जानकारी निकाली जा रही है. फिलहाल जीआरपी पुलिस ने गांजा जप्त कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.सागर रेलवे स्टेशन पर पहले भी लावारसी में गांजा मिला चुका है। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive