SAGAR : आयुष्मान कार्ड बनाने का झांसा देकर बुजुर्ग के बैंक खाते से 10 हजार रूपये निकाले


SAGAR : आयुष्मान कार्ड बनाने का झांसा देकर बुजुर्ग के बैंक खाते से 10 हजार रूपये निकाले 

सागर। सागर जिले के देवरी नगर के तिलक वार्ड में एक वृद्ध को आयुष्मान कार्ड बनाने का झांसा देकर उसके
खाते से 10 हजार रूपये चोरी किये जाने का मामला सामने आया है। मामले के पीड़ित ने देवरी थाना में शिकायती आवेदन देकर घटना की जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित भुवानी प्रसाद पिता शोभालाल विश्वकर्मा तिलक वार्ड देवरी के निवासी है।  जिनका खाता एसबीआई की क्योस्क शाखा में है। विगत 10 दिसम्बर को उनके द्वारा अपने खाते की जांच करवाई गई तो उसमें से 10 हजार 200 रूपये कम पाये गये। जानकारी करने पर उन्होने पाया कि उक्त राशि की 2 बार निकासी दिनांक 30 नवम्बर 2021 को की गई है। जो उनके आधार कार्ड एवं अंगूठे के स्केन के जरिये निकाले गये है। पीड़ित ने बताया कि विगत 30 नवम्बर को उनके घर एक व्यक्ति आया था जो आयुष्मान कार्ड बनाने की बात कह रहा था।  उसे उनके द्वारा अपना आधार कार्ड दिया गया था साथ ही उसके द्वारा उनका अंगूठा भी स्केन किया गया था। जिसके बाद वह चला गया उन्हे आज इस घटना की जानकारी हुई जिसके बाद वह थाने में रिर्पोट दर्ज कराने आये है। विदित हो कि देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में आयुष्मान योजना, के कार्ड, आधार कार्ड बनवाने सहित बैंक खाते खोलने एवं रोजगार गांरंटी के खातो से निकासी के लिए कई अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा लेपटॉप के जरिये ऐसे कामों को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके संबंध में कई शिकायते संबंधित कार्यालयो में भी की गई है। परंतु मामले पेचीदे होने एवं हितग्राहियों द्वारा पैसे वापिस मिलने की प्रत्याशा में राजीनामा कर लिया जाता है।  जिसके कारण कोई कार्रवाई संभव नही होती जिसके चलते ऐसी कारगुजारिया निरंतर जारी है। पुलिस द्वारा वृद्ध से संबंधित इस मामले में शिकायत पत्र प्राप्त कर प्रकरण संज्ञान में लिया गया है । पुलिस मामले में आहरण के लिए इस्तेमाल की गई आईडी एवं संबंधित व्यक्तियों की तलाश पर कार्रवाई आरंभ कर रही है।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive