सागर झील : समय-सीमा में काम नहीं हुए तो निर्माण एजेन्सी भी भुगतेगी अधिकारी भी : सीएम शिवराज सिंह
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भोपाल में हुई स्मार्ट सिटी मिशन की समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह ने सागर तालाब के कामो की धीमी गति को लेकर नाराजगी जताई थी। इसके साथ ही स्वयं जाकर कामो की समीक्षा करने की बात कही थी। उसी तारतम्य में आज सीएम सागर आये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सागर देष का अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक नगर है। नगर की सारी आवष्यकताओं को पूरी करते हुए शहर को आधुनिक रूप देने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत लगभग 1000 करोड़ रूपये के विकास कार्य कराए जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह संतोष का विषय है कि कॉरिडोर का निर्माण कार्य समय-सीमा से पहले से चल रहा है। कॉरिडोर के निर्माण से सागर के लोगों को आने-जाने की सुविधा मिलेगी और ट्रेफिक समस्या का समाधान होगा। इसके आगे विस्तार की योजना मेडिकल कॉलेज तक है।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह , राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत , सांसद श्री राज बहादुर सिंह , विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, जिला एवं पुलिस प्रषासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें