Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में बी.टी.आई.आर.टी. ने लहराया परचम


एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में बी.टी.आई.आर.टी. ने लहराया परचम

सागर। शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में संपन्न हुई नोडल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में बी.टी. इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्र/छात्राओं ने एक बार फिर से बाजी मारी। 100 मी. की रेस में छात्रा वर्ग में इशिका केशरवानी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। 200 मी. की रेस में छात्रा वर्ग में इका के रवानी ने ही ब्रांज मेडल हासिल किया। 400 मी. की रेस में संस्था की छात्रा संध्या पटैल ने ब्रांज मेडल हासिल किया, एवं हाईजंप में यासिर खान ने ब्रांज मेडल हासिल किया।
अब ये छात्राएं 17 दिसंबर को होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता
जो कि एस.ए.टी.आई. विदिशा कॉलेज में होनी है।  उसमें सागर नोडल का
प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर बी.टी.आई.आर.टी. कॉलेज के डायरेक्टर श्री सत्येन्द्र जैन ने छात्राओं का हौसला बढाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बी.टी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीरेश फुस्केले ने छात्राओं द्वारा दिखाए गए ।प्रदर्शन की सराहना की तथा उन्हें आगे होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए
प्रोत्साहित किया।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive