Editor: Vinod Arya | 94244 37885

देवर ने बेटे के साथ मिलकर भाभी की हत्या की, भतीजा घायल


देवर ने बेटे के साथ मिलकर भाभी की हत्या की, भतीजा घायल

★ कुल्हाड़ी व बका से हत्या करने के लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आए
,पिछोर के भौंती थाने का मामला




शिवपुरी। शिवपुरी के भौंती कस्बे में गुरुवार को दोपहर एक ह्रदय विदारक घटना देखने में आई। पारिवारिक विवाद के चलते देवर राजकुमार भार्गव ने अपने लड़के राधाशरण के साथ भाभी और भतीजे पर धारदार हथियार से हमला किया। देवर राजकुमार ने पहले भतीजे गिर्राज पर हमला किया। भतीजा बाजार की ओर भागा। भाभी अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़ी। तभी देवर  और उसके बेटे ने 45 वर्षीय भाभी मंजू भार्गव पर भीड़ भरे बाजार में कुल्हाड़ी और बका मार मारकर निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी। भतीजे गिर्राज पर भी हमला किया। भतीजा गंभीर रूप से हुआ घायल है, जिसे जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर किया गया है। दूसरे बेटे विनय भार्गव की रिपोर्ट पर भौंती थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जघन्य व निष्ठुर हत्या सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है। इस मामले में थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि का राजकुमार ने अपनी भाभी को कुल्हाड़ी और बका से बेटे के साथ मिलकर मारा है। बेटा घायल है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच शुरू कर दी है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive