शिक्षकों की सात सूत्रीय मांगो को लेकर म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन
सागर । म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ ने शिक्षक,अध्यापक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर संभागीय अध्यक्ष मोहन अग्रवाल,जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र द्विवेदी के नेतृत्व मे जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह को ज्ञापन सौंपा |
ज्ञापन मे प्रमुख रूप से (1)शिक्षक व अध्यापको की दिसम्बर2021 की स्थिति मे प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय क्रमोन्नति के संकुल स्तर से प्रस्ताव मंगाकर पात्र शिक्षकों के क्रमोन्नत आदेश जारी करने,(2)विकास खंड स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर आयोजित कर स्थानीय स्तर पर ही उनका निदान करने | (3) शिक्षक लिपिक एवं भृत्य संवर्ग के कर्मचारियों के जीपीएफ अहारण एवं अन्य वित्तीय प्रकरणो के निराकरण मे समय सीमा निर्धारित करने (4) दिव्यांग शिक्षक अध्यापक एवं गैर शैक्षणिक संवर्ग के कर्मचारियों को वेतन के साथ शासन द्वारा निर्धारित दिव्यांग भत्ता प्रदान करने | (5) शिक्षकों की सेवानिवृति से पूर्व उनके वित्तीय प्रकरणो का निराकरण कर सेवानिवृति दिवस पर ही समस्त देयको का भुगतान करने | (6) मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघो से विभागीय परामर्श दात्री समिति की प्रत्येक तीन माह में पुनः आयोजित करना एवं संघ के एजेन्डे का पालन प्रतिवेदन सुनिश्चित करना | (7) पिछले माह आई एफ एम आई एस तकनीकी खामी से अध्यापक संवर्ग की वेतन बिना डीए के विलंब से मिलने की खामी मे सुधार कर प्रत्येक माह के प्रथम द्वितीय दिवस पर वेतन का भुगतान करने की मांग की गई | जिला शिक्षा अधिकारी ने मांगों का उचित निराकरण का आश्वासन दिया |
ज्ञापन सौंपने वालों में श्री राजेंद्र नागार्च जिला सचिव, जिला उपाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी, जिला कोषाध्यक्ष दीपेश दुबे, बलराम त्रिपाठी दीपक दीक्षित, नितेश साहू चंद्रहास श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें