Editor: Vinod Arya | 94244 37885

उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरयावली का निरीक्षण, व्यवस्थाएं सही मिली

 उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरयावली का निरीक्षण, व्यवस्थाएं सही मिली



सागर। संयुक्त लोक शिक्षण सागर संभाग सागर डॉ.मनीष वर्मा द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय नरयावली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया 50% के मान से 362 विद्यार्थी अर्थात 91% उपस्थित में निरीक्षण के समय समस्त कक्षायें विधिवत संचालित पाई गई। संयुक्त संचालक शिक्षा ने प्रत्येक कक्षा का सूक्षमता से अकादमिक निरीक्षण किया एवं शिक्षकों व विद्यार्थियों से वार्षिक परीक्षा, कैरियर मार्गदर्शन, कोविड नियमों के पालन गृहकार्य की उत्तरपुस्तिकाएं अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकायें छात्रों को दिखाये जाने के समय छात्रों को सर्वाधिक अंक प्राप्त/होशियार विद्यार्थियों की प्रत्यक्ष विषय को उत्तर पुस्तिका अवश्य अवलोकन करने के सुझाव दिए। निरीक्षण के समय समय विभाग चक्रानुसार कक्षायें संचालित पाई गई एवं समस्त कक्षों के शिक्षक अध्यायन करते पाये गए निरीक्षण के समय अध्यापन कक्ष, कार्यालय परिसर प्रयोग शाला का भी निरीक्षण किया जो साफ सुथरे एवं स्वच्छ संचालित पाये गए। निरीक्षण के समय उपस्थित विद्यार्थी गणवेश में पाये गए एवं बैठक व्यवस्था उपयुक्त पाई गई सभी विद्यार्थी मास्क लगाये हुए थे। प्राचार्य डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी द्वारा शिक्षकों की डायरी का नियमित संधारण के साथ अवलोकन कर हस्ताक्षर दर्ज कराना पाया गया। शास. उत्कृष्ट विद्यालय सी.एम.राईज के अन्तर्गत संचालित है जिसका प्राचार्य द्वारा प्रभारी संचालन किया जा रहा है।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive