केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
★ मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में विकास के नए द्वार खुलेंगे : सीएम शिवराज सिंह
भोपाल। केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट को मंजूरी आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी है। 44,605 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले केन बेतवा नदियों को जोड़ने वाली इस परियोजना को 8 वर्ष में पूरा किया जाएगा। इस राष्ट्रीय परियोजना में केंद्र सरकार का योगदान 90% होगा । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज यह जानकारी दी।
इस सम्बंध में सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना की स्वीकृति मिलने से मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में विकास के नए द्वार खुलेंगे। 44 हजार 605 करोड़ की इस महात्वकांक्षी परियोजना के पूर्ण होने पर क्षेत्र में कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलने के साथ ही जलसंकट से मुक्ति मिलेगी।
इन जिलों को होगा फ़ायदा
केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से मध्यप्रदेश के पन्ना, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी और दतिया जिले को सिंचाई और पेयजल के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें