Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अन्तरमहाविद्यालय बॉलीबाल (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन


अन्तरमहाविद्यालय बॉलीबाल (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन 

सागर ।  डॉ हरीसिंह गौर विश्व विद्यालय सागर से सम्बद्ध अन्तरमहाविद्यालय बॉलीबाल (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन बी टी इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस महाविद्यालय, मकरोनिया, सागर द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह डॉ हरीसिंह गौर विश्व विद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता  के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
अध्यक्षता संचालक बी टी आई आर टी के संचालक श्री सतेंद्र जैन ने की ।  विशिष्ट अतिथि प्रो. सुबोध जैन एवं संदीप जैन रहे । प्रो. नीलिमा गुप्ता जी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उपस्थित सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं ।
प्रतियोगिता में टाइम्स कालेज दमोह, यू टी डी सागर, बी टी आई ई सागर, ठाकुर फेरन सिंह कालेज शाहपुर, राजीव लोचनाचार्य कालेज खुरई की टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता का फायनल मैच बी टी आई ई कालेज सागर एवं यू टी ड़ी के मध्य खेला गया जिसमे यू टी डी  सागर 3-1 सेट से बी टी आई ई सागर कालेज को शिकस्त देकर विजयी रही ।
प्रतियोगिता का का समापन समारोह कुलसचिव डॉ हरीसिंह गौर विश्व विद्यालय सागर श्री संतोष सोहगौरा जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सुबोध जैन ने की ।
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यू टी डी के सूरज सिंह रहे । प्रतियोगिता के निर्णायक मुन्ना लाल कारपेंटर, मज़ीद खान रहे ।
संचालन डॉ राजू टंडन एवं आभार अनिल पाठक ने माना । इस अवसर पर खेल विशेषज्ञ डॉ दीपक गुप्ता, संचालक प्रतिनिधि महेंद्र कुमार बाथम, अनवर खान, आकाश लिटोरिया, डॉ महेश कठल, गौरव भट्ट, भूपेंद्र पांडेय, साबिर आज़ाद, अंजली गुप्ता, विभूति दांगी, जूली जैन एवं समस्त बिटीआईई स्टाफ उपस्थित रहा ।

                      
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive