Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीटीआईई कॉलेज सागर ने जीती फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता


बीटीआईई कॉलेज सागर ने जीती फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता 


सागर। शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ हरीसिंह गौर विश्व विद्यालय सागर द्वारा आयोजित अन्तरमहाविद्यालय फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का फायनल मैच यू टी ड़ी सागर एवं बिटीआईई सागर के बीच खेला गया जिसमें बीटीआईई सागर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत अर्जित की । जिसमे पहला गोल  26 मिनिट में रोनाल्डो जोसफ़ एवं दूसरा  गोल 70 वे मिनिट में पेनल्टी शूट में गोविंद ने दागा।
मैच के निर्णायक विजय देव (पिंका), राजकुमार रजक, राजेन्द्र नाथ थे ।
मैच उपरांत प्राचार्य बीटीआईई  डॉ राजू टंडन के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ सुशील कासव की अध्यक्षता  में विजेता, उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदत्त की गई ।
प्रतियोगिता के संगठन सचिव विनय शुक्ला । संचालन महेंद्र कुमार बाथम ने किया ।
इस अवसर डॉ सुमन पटेल, श्री करामत खान, मनोज जैन, अनवर खान  क्षितिज विशाल स्वरूप, आकाश लिटोरिया ।

                     
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive