Editor: Vinod Arya | 94244 37885

यू टी.डी ने बीटीआईई को हराकर कब्बड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता जीती

यू टी.डी ने  बीटीआईई को हराकर कब्बड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता जीती


सागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय  सागर से संबद्ध अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन  बी टी इंस्टीट्यूट आफ एक्सीलेंस महाविद्यालय मकरोनिया  सागर द्वारा किया गया ।
 प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के  निदेशक प्रोफेसर रत्नेश दास,डॉ. सुशील काशव, बी टी आई ई  के निदेशक संदीप जैन एवं प्राचार्य डॉ राजू टंडन  के द्वारा किया गया।  प्रतियोगिता में बीटीआई  कॉलेज मकरोनिया यूटीडी सागर  टाइम्स कॉलेज दमोह राजीव लोचनाचार्य खुरई एवं  बीकेपी मालथौन  टीमों ने भाग लिया  प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीटीआई कॉलेज  मकरोनिया एवं यूटीडी सागर के बीच खेला गया  जिसमें यूटीडी सागर की टीम ने बीटीआई मकरोनिया की टीम को कड़े मुकाबले में 55 - 51 से  शिकस्त देकर  यूटीडी सागर की टीम विजय रही ।
 प्रतियोगिता का समापन समारोह  डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर  के  महाविद्यालयीन विकास परिषद के पूर्व निदेशक प्रोफेसर  सुबोध जैन  श्री संदीप जैन बीटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्सीलेंस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर टंडन के आतिथ्य में संपन्न हुआ  प्रतियोगिता के निर्णायक श्री शैलेंद्र सिंह एवं इंद्रपाल  सिंह ,  जितेंद्र यादव मैच रेफरी   कमलेश कोरी  रहे  इस अवसर पर खेल विशेषज्ञ श्री भरत साहू  आकाश लिटोरिया। डॉक्टर महेश पटेल डॉक्टर संतोष चौबे डॉ सुरेश कोरी सर  साबिर आजाद  भूपेंद्र पांडे राकेश सेन  समस्त महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा हैं। मंच का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर टंडन  के द्वारा किया गया।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive