Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महिला उत्पीड़न को लेकर म.प्र.कांग्रेस का दल पहुँचा सागर, दोषियों पर कार्यवाही व पीड़िता को न्याय दिलाने की उठाई माँग

महिला उत्पीड़न को लेकर म.प्र.कांग्रेस का दल पहुँचा सागर, दोषियों पर कार्यवाही व पीड़िता को न्याय दिलाने की उठाई माँग 

सागर ।  गत दिवस थाना केन्ट क्षेत्र अन्तर्गत भगवान गंज वार्ड निवासी अनु. जाति वर्ग की महिला द्वारा  सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश काँग्रेस कमेटी द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रीमति प्रियंका किरार के साथ कांग्रेस का दल सागर भेजा।दल प्रमुख श्रीमती प्रियंका किरार ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय श्रीमती प्रमिला सिंह राजपूत, उमा नवैया आदि के साथ ने पीड़ित महिला के भगवानगंज स्थित निवास पर पहुँच कर संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए महिला उत्पीड़न की घटना को लेकर पीड़ित महिला के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह से मुलाकात कर उत्पीड़न के दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग उठाई।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एड. शिवराज लड़िया, सुरेन्द्र सिंह राजपूत,किरणलता सोनी, पुष्पा रैकवार, मनीषा दुबे, अशरफ खान,निखिल चौकसे, मुकेश खटीक, सन्दीप चौधरी, रोहित सिंह, अबरार सौदागर आदि काँग्रेसजन उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive