Editor: Vinod Arya | 94244 37885

तारण तरण जयंती पर निकली जिनवाणी विमान पालकी शोभायात्रा

तारण तरण जयंती पर निकली जिनवाणी विमान पालकी शोभायात्रा।
सागर. संत तारण तरण जयंती के उपलक्ष्य में आज गांधी चौक वार्ड स्थित चैत्यालय से जिनवाणी विमान पालकी शोभायात्रा निकाली गई जिसका नगर के प्रमुख मार्गों से होकर वापिस चैत्यालय में ही समापन हुआ.  कटरा नमकमंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर परिसर में ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों द्वारा  शोभायात्रा में शामिल लोगो का स्वागत किया गया। जयंती पर आज सुबह  चैत्यालय में नगर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा दर्शन कर धर्मलाभ लिया । जयंती पर प्रभात फेरी निकाली गई। चैत्यालय में तारण ध्वज वंदना, जिनवाणी जी की सामूहिक भाव पूजा, मंदिर जी प्रभावना के बाद पात्र भावना संपन्न हुई। शोभायात्रा में समाज के महिला-पुरूष, युवक-युवती बच्चे शामिल हुए. पालकी शोभायात्रा की आरती उतारी गई. शोभायात्रा में बच्चों का दिव्य घोष आर्कषण का केंद्र रहा. जयंती के अवसर पर कल 11 दिसंबर को गुरू महाराज केे चौदह ग्रंथों पर चैत्यालय मंदिर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया हैं। जिसके बाद पाठशाला के बच्चों का पुरूस्कार वितरण समारोह रखा गया हैं। साथ ही सुबह वर्णी भवन मोराजी और महिलाश्रम में समाज द्वारा आहारदान किया जावेगा। शोभायात्रा में श्रीमंत सेठ सुरेश जैन, स्वदेशचंद जैन, ऋषभ समैया,मुकेश समैया,नीलेश समैया,राकेश समैया, नैवी जैन  अभिनय जैन सहित बड़ी संख्या में साधर्मी बंधु शामिल हुए.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive