Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संभावित तीसरी लहर को देखते हुए चाक-चौबंद रहें सभी तैयारियां : मुख्यमंत्री श्री चौहान

संभावित तीसरी लहर को देखते हुए चाक-चौबंद रहें सभी तैयारियां : मुख्यमंत्री श्री चौहान

★ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बीएमसी के कोविड आईसीयू और एसएनसीयू वार्ड की देखी व्यवस्थाएं
सागर 10 दिसम्बर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को सागर पहुंचते ही सर्वप्रथम बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) के एसएनसीयू (स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) वार्ड का निरीक्षण किया। तत्पष्चात वे कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बचने और आवश्यकता पड़ने पर जिले वासियों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सकीय सुविधाएं मिलें, यह सुनिश्चित करने के लिए कोविड आईसीयू वार्ड भी पहुंचे।
उन्होंने यहां मेडिकल उपकरणों, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन पाइप लाइन एवं ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना के इलाज से संबंधित समस्त आवश्यक दवाइयों, इंजेक्शनों, मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन पाइप लाइन, ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर जैसी समस्त मूलभूत व्यवस्थाओं को लगातार चाक-चौबंद रखना सुनिश्चित करें।

आवश्यकता पड़ने पर बीएमसी में 571 ऑक्सीजन बेड हैं तैयार
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड आईसीयू वार्ड के निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि, यहां 88 आईसीयू बेड तैयार हैं। इसी प्रकार 72 वेंटिलेटर, 130 कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन पाइप लाइन आदि सभी ठीक से कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, यहां 571 ऑक्सीजन बेड पूर्ण रूप से तैयार हैं साथ ही बच्चों के लिए 14 वार्ड तैयार हैं तथा भविष्य में 42 बेड तैयार करने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि, वर्तमान में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के पास 26 केएल क्षमता के ऑक्सीजन कैप्सूल हैं। जबकि, पिछली लहर के दौरान यहां अधिकतम 8 केएल क्षमता वाले कैप्सूल की आवश्यकता देखी गई थी।

3000 जंबो सिलेंडर की होगी प्रतिदिन आपूर्ति


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि, बीना रिफायनरी के सहयोग से तैयार किया गया ऑक्सीजन बॉटलिंग एंड रिफिलिंग प्लांट भी दिसंबर अंत तक शुरू हो जाएगा इससे 3 हजार जंबो सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन की प्रतिदिन आपूर्ति हो सकेगी।

वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश लगातार चला रहा अभियान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में मध्य प्रदेश लगातार अभियान चलाते हुए 75 प्रतिषत  से भी अधिक सेकंड डोज लगा चुका है। इसी प्रकार 94 प्रतिषत  प्रथम डोज भी लग चुके है। लेकिन हमें कोई संभावना ना छोड़ते हुए पूरी तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य एवं प्रभारी मंत्री जिले में व्यवस्थाएं देख रहे हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से भी सभी से सहयोग की अपील की।

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत , सांसद श्री राज बहादुर सिंह , विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य,  पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत सहित जिला एवं पुलिस प्रषासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive