Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आर्मी ऑफिसर्स ने देखा लाखा बंजारा झील का प्लान ,आर्मी एक्वा नोड के संबंध में सुझाव भी दिए

आर्मी ऑफिसर्स ने देखा लाखा बंजारा झील का प्लान ,आर्मी एक्वा नोड के संबंध में सुझाव भी दिए

सागर। लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना में होने वाले कार्यों के संबंध में बुधवार को आर्मी अधिकारियों ने विस्तार से जाना। इस दौरान झील में संजय ड्राइव रोड किनारे बने आर्मी एक्वा नोड के नए स्वरूप के संबंध में भी उन्होंने विस्तार से चर्चा की। बुधवार को कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में आर्मी अधिकारियों के साथ सागर स्मार्ट सिटी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सागर मिलिट्री स्टेशन के एडम कमांडेंट कर्नल ए. आचार्य, ब्रिगेडियर रवीन्द्र कुमार, कर्नल पल्लव सूद, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर श्री अजय शर्मा और संबंधित अधिकारी, इंजीनियर्स मौजूद थे। 
आर्मी अधिकारियों ने बताया कि झील किनारे बने एक्वा नोड से आर्मी जवानों को कई तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। यहां पर जल से जुडे खेल, बोटिंग आदि गतिविधियों का संचालन भी होता है। परियोजना से जुडे अधिकारियों ने बताया कि लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना में कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। अधिकारियों को पूरा प्लान दिखाया गया और बताया गया कि काम पूरा होने के बाद आर्मी को और अधिक सुविधाएं मिल जाएंगी। संजय ड्राइव रोड पर ही बोटिंग जेटी का निर्माण भी कराया जाएगा। आर्मी अधिकारियों ने इस परियोजना का पूरा प्लान समझा और किए जा रहे कार्य की सराहना की।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive