Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जनता एवं मोराजी उ.मा. शाला के एन.सी.सी. केडिट द्वारा केण्डल मार्च का आयोजन


जनता एवं मोराजी उ.मा. शाला के एन.सी.सी. केडिट द्वारा केण्डल मार्च का आयोजन
सागर । 3 एमपी सिंग्नल कंपनी एनसीसी सागर के कमाण्डेंट ऑफीसर कर्नल आर जर्नादन के निर्देश पर चीफ ऑफीसर सुधीर सोनी एवं सेकेण्ड ऑफीसर संजय द्विवेदी के निर्देशन में जनता उ.मा.शाला एवं शासकीय मोराजी उ.मा.शाला, सागर के एन.सी.सी. केडिटों द्वारा सी.डी.एस. विपिन रावत जी एवं अन्य सार्थियों की
तमिलनाडु में हेलीकाप्टर केश दुर्घटना में हुई मृत्यु पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के
लिये एक कैंडल मार्च का आयोजन किया। 





शालाओं से प्रारंभ होकर पुरव्याऊ काली तिगड्डा पर एक श्रद्धांजलि सभा के रूप में परिवर्तित हुआ। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व एनसीसी अधिकारी श्री एल.बी.सेठ, समाज सेवी आशाराम चौरसिया, समाज सेवी देवेन्द्र चौरसिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दिवंगतों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं दुर्घटना में घायल हुये जवानों के शीघ स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।
.

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive