डॉ महेंद्र को मिला लाइब्रेरी साइंस का 'टीचर ऑफ़ द ईयर' सम्मान
सागर.15 दिसंबर. डॉ.हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. महेंद्र कुमार को उनके शोध एवं शैक्षिणिक उपलब्धियों एवं योगदान के लिए मध्यप्रदेश पुस्तकालय संघ द्वारा 'एल.आई.एस. टीचर ऑफ़ द ईयर' 2021 से सम्मानित किया गया. मध्य प्रदेश शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने डॉ. कुमार को भोपाल में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया. इस अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. के जी सुरेश, माध्यम मध्य प्रदेश के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह और मध्य प्रदेश पुस्तकालय संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रभात पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही. इसके पहले भी डॉ महेंद्र को अंतरर्राष्ट्रीय शोध संघ, लंदन द्वारा इन्डियन टीचर अवार्ड 2021 एवं भी मिल चुका है. कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता, कुलसचिव संतोष सोहगौरा, विभागाध्यक्ष ललित मोहन एवं अन्य विभागीय शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.
3 एम पी सिग्नल कम्पनी के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली कैण्डल मार्च
सीडीएस विपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सभी जवानों की याद में एनसीसी कैडेट्स ने पुलिस लाईन्स ग्राऊण्ड से कालीचरण चौराहा तक कैण्डल मार्च निकाला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें