Editor: Vinod Arya | 94244 37885

थायराइड एवं डायबिटीज पर आई एम ए का सेमिनार

थायराइड एवं डायबिटीज पर आई एम ए का सेमिनार


सागर । थायराइड एवं गर्भावस्था में डॉयबिटीज की बीमारी में महिलाओं को  क्या क्या सावधानियां और इलाज लेना चाहिए एवं इस बीमारी से बच्चों में क्या नुक़सान हो सकता है ..इस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन आई एम ए सागर द्वारा रविवार शाम को किया गया..….इन बीमारियों से होने वाली परेशानियों को कैसे कम किया जा सकता है….बीमारी होने पर मरीज़ एवं  डॉक्टर को क्या सावधानियाँ रखनी चाहिये …माँ एवं गर्भावस्था में पलने वाले बच्चे को कैसे सुरक्षित रखा जाये..इस पर भी चर्चा हुई..
भोपाल से आये डॉक्टर मयूर अग्रवाल ने थायरायड से होने वाली परेशानियों पर व्याख्यान दिया।स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्मिता दुबे ने गर्भावस्था के दौरान डॉयबिटीज को कैसे नियंत्रित करना चाहिये..क्या क्या सावधानियाँ लेने की आवश्यकता है , इस पर ज़ोर दिया..
कार्यक्रम के अगले सत्र में डॉ एस एम सिरोठिया को सेंट्रल वर्किंग कमेटी में सदस्य एवम डॉ शैलेंद्र सिंह को जोनल चेयरपर्सन नियुक्त किए जाने पर सागर IMA द्वारा सम्मानित किया गया।। इसके बाद "WORLD DIABETES DAY " के आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी डॉक्टर, MR Union ,  रविंद्र भवन ट्रस्ट, ओजस्वनी नर्सिंग कोलेज को डॉ चउदा द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेन्द्र चउदा ने की एवं डॉ सर्वेश जैन ने मँच संचालन किया. इस सेमिनार में मुख्य रूप से डॉ नीना गिडियन डॉ संजीव मुखारया डॉ संज्योत महेश्वरी डॉ राकेश जैन डॉ आनंद सिंघई डॉ ईशान दुबे डॉ प्रवीण खरे डॉ जितेंद्र सराफ डॉ अंजली पटेल डॉ पिंकेश गेहलोतहलोत सहित शहर के अनेक डॉक्टर उपस्थित थे।।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive