पं. संत श्री कमल किशोर नागर जीकी
पटकुई बरारू में श्रीमद ज्ञान गंगा भागवत कथा 27 दिसम्बर से
सागर 23 दिसंबर. पटकुई बरारू वृदंावन धाम में 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक श्रीमद ज्ञान गंगा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा का वाचन पं. संत श्री कमल किशोर नागर द्वारा किया जायेगा.
कथा की तैयारियों को लेकर आज मुख्य यजमान श्रीमती रामश्री श्याम बाबू केशरवानी के परिजनों द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ वीरेंद्र पाठक ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रखी गई है. कथा स्थल पर विशाल पंडाल तैयार कराया गया है. कथा स्थल पर व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न समितियों का गठन भी किया जा रहा है. राजेश केशरवानी ने बताया कि संत श्री नागर का आगमन 26 दिसंबर को सागर में होने जा रहा है. कथा स्थल के समीप ही संत श्री की कुटिया तैयार कराई गई है. वार्ता में डॉ सुशील तिवारी, जगदीश गुरू, आनंद चौहान, योगेश जैन, मोहन केशरवानी मौजूद रहे.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें