Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रख्यात संत कमलकिशोर नागर की कथा 27 दिसम्बर से , ग्राम परकुई बरारु स्थित वृंदावन धाम कालोनी मे ★ पूरी हुई तैयारियां 5 एकड़ भूमि पर बना पंडाल पार्किंग की भी करी गई व्यवस्था

प्रख्यात संत कमलकिशोर नागर की कथा 27 दिसम्बर से , ग्राम परकुई बरारु स्थित वृंदावन धाम कालोनी मे

★ पूरी हुई तैयारियां 5 एकड़ भूमि पर बना पंडाल पार्किंग की भी करी गई व्यवस्था

सागर | शहर से लगे ग्राम परकुई बरारु स्थित वृंदावन धाम कालोनी में  27 दिसम्बर से संत पं . कमल किशोर नागर  की श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हो रहा है । कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी । कथा आयोजन समिति  सदस्य राजेश केशरवानी एवं मोहन केशरवानी ने बताया कि कथा के प्रथम दिवस 27 दिसम्बर को सुबह 10:30 बजे कलश यात्रा हरिहर रेस्टोरेंट मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर पटकई के प्रमुख मार्गों से होती हुई कथा स्थल पहुंचेगी । कलश यात्रा में मुख्य यजमान श्रीमती राम श्री एवं श्याम बाबू केशरवानी श्रीमद भागवत जी की पोथी एवं महिलाएं कलश लेकर चलेंगी । तत्पश्चात संत कमल किशोर नागर  की कथा का शुभारंभ होगा । 
कथा स्थल पर श्रद्धालुओं को बैठने के लिए लगभग पांच एकड़ में  पंडाल बनाया गया है। साथ ही आकर्षक मंच का निर्माण किया गया है । ग्राम बाछलोन रोड , ग्राम जिंदा रोड एवं पटफुई रोड पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई । संत नागर जी के लिए मंच के पास ही आकर्षक कुटिया का निर्माण किया गया है । कथा स्थल पर कोराना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा । श्रद्धालुओं से भी मास्क लगाकर आने की अपील की गई है । संत श्री नागर  के श्रीमुख से कथा श्रवण कर धर्मलाभ लेने की अपील राजेश केशरवानी , मोहन , सोहन , अभिनेष , स्वपनिल आकाश केशरवानी , कृष्ण मोहन माहेश्वरी खुरई , मदन यादव बीना , जगदीश गुरु , प्रकाश गुरु , कलेक्टर सिंह केरबना , सुशील तिवारी , आनंद चौहान , कमलेश सोनी आदि ने की है ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive